Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र०

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० 2023 | Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP | इलेक्ट्रिक सोलर फेंसिंग तारबाड़ लगाने के लिए मिलेगा अनुदान

4/5 - (6 votes)

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० 2023, सीएम खेत सुरक्षा योजना, योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, हेल्पलाइन नंबर (Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP in Hindi, Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP,CM Khet Suraksha Yojana in Hindi) ( How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० 2023 क्या है?

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० की घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 2023 में की गयी है। इस योजना में फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक सौर बाड़ लगाने हेतु किसानों को प्रति हेक्टेयर ₹1.43 लाख का अनुदान दिया जाएगा।

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP के तहत, फसलों को जानवरों से बचाने के लिए केवल 12 वोल्ट के इलेक्ट्रिक करंट से चलने वाली एक सौर बाड़ लगाई जाएगी। सौर बाड़ को छूने से जानवरों को हल्का झटका लगेगा, जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन वे फसलों से दूर रहेंगे। जैसे ही कोई जानवर बाड़ को छूएगा तब एक सायरन भी बजेगा और जानवर को हल्का झटका लगेगा। इससे जानवरों को खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने से रोका जा सकेगा। सरकार द्वारा छोटे और सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर 1.43 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया जायेगा।

योजना का प्रारूप कृषि विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद योजना को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए बजट को ₹75 करोड़ से बढ़ाकर ₹350 करोड़ करने का भी प्रस्ताव दिया है। अगर आप CM Khet Suraksha Yojana 2023 मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, योजना के उद्देश्य, सीएम खेत सुरक्षा योजना में कितना पैसा मिलेगा आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP 2023 Key Points

Name Of The Yojanaमुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० 2023
Purpose of the Yojanaखेत के चारो ओर इलेक्ट्रिक सौर बाड़ लगाकर फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए राज्य के किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
Start of Yojana2023
Sector of YojanaState Government (UP)
Income Supportराज्य के सभी छोटे और सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत का 60% या 1.43 लाख रूपए का अनुदान दिया जायेगा।
Department of Yojanaकृषि विभाग।
Current StatusActive होने वाली है
Beneficiary of YojanaUP राज्य के सभी छोटे और सीमांत किसान।
Apply ProcessOnline and Offline
Official Websiteजल्द जारी की जाएगी।
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline Noजल्द जारी किया जाएगा ।

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० 2023 के लाभ / Benefits

  1. Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP का लाभ उत्तर प्रदेश के किसानो को मिलेगा।
  2. इस योजना में छोटे, लघु, सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत का 60% या 1.43 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
  3. इस योजना के माध्यम से फसलों को जानवरों से बचाने के लिए केवल 12 वोल्ट करंट लगने वाली सौर इलेक्ट्रिक बाड़ लगाई जाएगी।
  4. इससे तमाम जंगली जानवारों जैसे – नीलगाय, बंदर, सूअर/जंगली सूअर आदि को खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने से रोका जा सकेगा।
  5. सौर बाड़ से जानवरों को हल्का इलेक्ट्रिक झटका लगेगा, जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन वे फसलों से दूर रहेंगे।
  6. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त करने के लिए प्रदेश के सभी किसान पात्र होंगे।
  7. मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के माध्यम से किसानों की फसलें सुरक्षित रहेंगी जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी।

Also Read: उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023 | UP Matra Bhumi Yojana|Apply Online | लाभ | पात्रता व कार्यान्वयन | Official Website

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए ।
  • राज्य के लघु एवं सीमांत किसान ही योजना में आवेदन के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक किसान के नाम पर भूमि का होना अनिवार्य है।
  • आवेदक किसान के पास आधार कार्ड से लिंक एक बैंक खाता होना चाहिए।

Also Read: UP EV Subsidy Portal | यू० पी० इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सब्सिडी पोर्टल | यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार देगी 1 लाख तक की सब्सिडी

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जमीन के दस्तावेज
  5. बैंक खाता विवरण जो आधार से लिंक हो
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP Official WebsiteCOMING SOON
Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP Apply onlineCOMING SOON
Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP APPCOMING SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० में आवेदन कैसे करें / How To Apply

यदि आप Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana में आवेदन करना चाहते हैं तो अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि सरकार द्वारा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नही की गयी है। प्रारंभ में इस योजना को राज्य के केवल बुन्देलखण्ड क्षेत्र में लागू करने की योजना थी लेकिन अब इसे पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है।

राज्य सरकार लोकसभा चुनाव से पहले पशुओं से फसलों की सुरक्षा का मुद्दा खत्म करना चाहती है। योजना का प्रारूप कृषि विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद योजना को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा और शीघ्र ही योजना के लिए आवेदन शुरू कर दिए जायेंगे।

जैसे ही CM Khet Suraksha Yojana मे आवेदन शुरू किये जायेंगे तब हमारे द्वारा इसकी पूरी प्रक्रिया इसी लेख में बता दी जाएगी। आप समय समय पर हमारी साइट yojanasarkar.in पर विजिट करते रहें।

Also Read: Sahara Refund Portal (सहारा रिफंड पोर्टल): ऐसे करें आवेदन सबको मिलेगा फॅसा जमा पैसा घर बैठे

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP के उद्देश्य

• किसानो की फसल की रक्षा कर उनकी आय में ब्रद्धि करना ।
• छोटे, लघु, सीमांत किसानों को नयी तकनीक अपनाने में आर्थिक मदद प्रदान करना।
• फसल उत्पादन में राज्य को सशक्त बनाकर अग्रणी राज्य का दर्जा प्राप्त करना
• किसानो को आत्मनिर्भर बनाना।

Also Read: कोशवाणी पोर्टल यू० पी०, Koshvani Portal UP Employee Salary Slip, पोर्टल के लाभ, लॉगिन कैसे करे,अधिकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, सैलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें

FAQ

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना क्या है?

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना में खेतो के चारो ओर सौर इलेक्ट्रिक बाड़ेबंदी कर फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए किसानो को आर्थिंक सहायत प्रदान की जाएगी।

सीएम खेत सुरक्षा योजना में आवेदन कैसे करें?

योजना में आवेदन करने के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। जैसे ही आवेदन शुरू किये जायेंगे तब हमारे द्वारा इसकी पूरी प्रक्रिया इसी लेख में बता दी जाएगी। आप समय समय पर हमारी साइट yojanasarkar.in पर विजिट करते रहें।

सीएम खेत सुरक्षा योजना में कितनी राशि मिलेगी?

इस योजना में लघु एवं सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत का 60% या 1.43 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

CM Khet Suraksha Yojana के संचालन हेतु कितने रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है?

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के संचालन हेतु 350 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है।

CM Khet Suraksha Yojana कब शुरू की जाएगी?

योजना का प्रारूप कृषि विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद योजना को पूरे राज्य में लागू हो जाएगी।

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media