Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

बाल आधार कार्ड

बाल आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Baal Aadhar Card: Online Application Form

5/5 - (2 votes)

बाल आधार कार्ड, बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बाल आधार कार्ड अपडेट, बाल आधार कार्ड के लाभ, बाल आधार कार्ड फॉर्म pdf, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Baal Aadhar Card Online Registration in Hindi) Baal aadhar Card Online, Baal aadhar Card Colour, Baal aadhar Card Minimum Age, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

बाल आधार कार्ड क्या है?

आधार कार्ड के सामान ही बाल आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह एक नीले रंग का आधार कार्ड है जिसकी शुरुआत UIDAI द्वारा की गयी है ताकि 5 साल या उससे कम उम्र के बच्चो को आधार पहचान से जोड़ा जा सके।
बच्चे की उम्र 5 साल से ऊपर होने के बाद बाल आधार कार्ड अवैध (अमान्य) हो जाएंगे और तब बच्चे का नया आधार कार्ड बनवाया जाएगा। जिसके लिए बायोमेट्रिक अपडेशन करवाना होगा।

UIDAI (Unique Identification Authority of India) द्वारा शुरू की गयी इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बैंक सम्बन्धी काम काज में बिना आधार कार्ड के होने वाली परेशानियों तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आने वाली दिक्कतों को दूर करना है। क्योंकि आधार कार्ड देश के हर नागरिक के लिए एक महत्वपूण दस्तावेज़ है और इसका उपयोग बैंक के साथ-साथ केंद्र और राज्य की कई सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए किया जाने लगा है। ऐसे में Baal Aadhar Card के जरिए बच्चो को भी सरकार की योजनाओ और सेवाओं का लाभ दिया जायेगा।

यदि आप भी अपने बच्चों का बाल आधार कार्ड बनवाकर सभी सम्बंधित योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Baal Aadhar Card Key Points

Name Of The CardBaal Aadhar Card
Purpose of Card5 साल और उससे कम उम्र के बच्चों को आधार कार्ड पहचान पत्र से जोड़ना।
Start of The Card2023
Maximum Age Limit5 साल
Sector of The YojanaCentral Government
Department Of The YojanaUIDAI
Ministry of CardMinistry of Electronics and Information Technology (MeitY)
Current StatusActive
Beneficiary of Card5 साल से कम उम्र के देश के सभी बच्चे।
Apply ProcessOnline & Offline
Official Websitehttps://www.uidai.gov.in/
Download Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.mAadhaarPlus&hl=en_IN&gl=US
Helpline No1947

बाल आधार कार्ड के लाभ एवं विशेषताएं / Benefits

  1. यूआईडीएआई (UIDAI) के अनुसार 5 साल से कम उम्र के बच्‍चों का आधार कार्ड बनाने पर कोई भी शुल्‍क नहीं लिया जाता है।
  2. इसके लिए न तो बच्‍चों की बायोमेट्रिक ली जाती है और न ही रेटिना स्‍कैन होता है। क्योंकि छोटे शिशुओं का बायोमेट्रिक विकसित नहीं हो पाते हैं।
  3. बाल आधार कार्ड के लिए केवल बच्चे की तस्वीर ली जाती है, साथ ही बच्‍चे के माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड देना अनिवार्य है।
  4. बाल आधार बन जाने के बाद इसको दो बार अपडेट कराना पड़ता है। पहली बार 5 साल की आयु के बाद और दूसरी बार 15 साल की उम्र के बाद।
  5. जब बच्‍चा 5 साल की उम्र से अधिक का हो जाए तो फिर उसका नया आधार कार्ड बनवाना होगा। इसके लिए उसका फोटो, उंगलियों और आईरिस स्‍कैन का बायोमैट्रिक डेटा देना होगा।
  6. इसके बाद जब वह 15 साल का होगा, तो फिर एक बार फिर से आधार नामाकंन की प्रक्रिया दोहराई जाएगी।
  7. इसके लिए इंडिया पोस्‍ट की डोर स्‍टेप सर्विस भी है जिसमें नजदीकी पोस्‍ट आफिस का कर्मचारी घर आकर बाल आधार कार्ड बनाएगा।

Also Read: फार्म मशीनरी बैंक योजना FMBY 2023 । Farm Machinery Bank Yojana 2023 । कृषि उपकरण योजना 2023 । गांव का कोई भी व्यक्ति खोल सकता है अपना फार्म मशीनरी बैंक। यहाँ से करे अप्लाई

बाल आधार कार्ड के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  2. बच्चे की आयु 5 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।

Also Read: यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना 2023। UP Krishi Yantra Subsidy Yojana । कृषि उपकरण योजना । कृषि यन्त्र खरीदने पर भारी सब्सिडी दे रही सरकार । यहाँ से करे अप्लाई

बाल आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ / Required Documents

  1. बच्चे के माता या पिता का आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट
  2. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र (पते का प्रमाण)
  4. मोबाइल नंबर
  5. बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो

नोट- अगर आपके पास बच्‍चे का जन्‍म प्रमाण पत्र भी नहीं है तो अस्‍पताल से जारी किया गया डिस्‍चार्ज सर्टिफिकेट या स्‍कूल का आईडी कार्ड होना चाहिए।

Also Read: आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023 | How To Check Aadhar Card Status

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

UIDAI Official WebsiteCLICK HERE
Baal aadhar Card Apply OnlineCLICK HERE
Check Aadhar StatusCLICK HERE
Download Aadhar CardCLICK HERE
My Aadhar Mobile APPCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? / How To Apply Online

  1. इसके लिए आपको ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Baal aadhar Card Apply Online के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. CLICK करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको यहाँ पर अपने राज्य, जिले का चयन करके आधार केंद्र का चयन करना है और अपनी अपॉइंटमेंट बुक करनी है।
  3. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर और ओटीपी वेरीफ़ाई करके अपॉइंटमेंट की तारीख को बुक करना है।
  4. अब आपको खुद से अपॉइंटमेंट वाले दिन अपने बच्चे को आधार केंद्र लेकर जाना होगा। वहाँ जाकर आपके बच्चे का बाल आधार कार्ड बन जायेगा। इसके लिए कोई पैसा नहीं देना है।

Also Read: TAFCOP Portal | आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें

Baal Aadhar Card के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? / How To Apply Offline

  1. Baal Aadhar Card के लिए आपको आधार केंद्र में अपने और अपने बच्चे के दस्तावेज़ को लेकर जाना होगा।
  2. आधार केंद्र से बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर उसमे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे बच्चे का नाम ,माता या पिता का आधार नंबर ,आदि जानकारियों को भरना होगा।
  3. फॉर्म को भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर दें।
  4. इसके बाद आवेदन फॉर्म वहीँ जमा करना होगा। आवेदन फॉर्म जमा करने पर आपको एक रसीद प्राप्त होगी।
  5. इसके बाद सब कुछ वेरीफाई होने के पश्चात 2 माह के अन्दर ही आपको अपने बच्चे का आधार कार्ड प्राप्त हो जायेगा।

Also Read: कोशवाणी पोर्टल यू० पी०, Koshvani Portal UP Employee Salary Slip, पोर्टल के लाभ, लॉगिन कैसे करे,अधिकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, सैलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें

अपने आधार की स्थिति की जाँच करें?/ Check Aadhar Status

  1. इसके लिए आपको ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Check Aadhar Status के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. इस पेज पर आपको अपनी नामांकन आईडी (ईआईडी) और नामांकन का समय दर्ज करना होगा। और फिर कैप्चा कोड आदि को भरना होगा।
  3. इसके बाद आपको Check Status के बटन पर CLICK करना होगा। इसके बाद आपके सामने आपके आधार की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

Also Read: संचार साथी पोर्टल CEIR (गुम या चोरी मोबाइल को घर बैठे Track करें), जाने पूरी प्रक्रिया | CEIR Mobile Tracker | CEIR Portal | Helpline No. | Registration| Ceir.Gov.In

बाल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे? / Download Baal Aadhar Card

  1. इसके लिए आपको ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Download Aadhar Card के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी में से किसी एक का चयन करने उसे दर्ज करना होगा।
  3. इसके बाद आपको कैप्चा कोड आदि भरना होगा और फिर Send OTP के बटन पर CLICK करना होगा।
  4. अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा। आपको इस OTP को Enter the OTP के बॉक्स में भरना होगा। इसके बाद आपके सामने आधार की डिटेल्स खुल जाएगी आप यहाँ से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Also Read: इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 | Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Rajasthan | 10 अगस्त से महिलाओं को मिलेंगे फ्री स्मार्टफोन

FAQ

Q. बाल आधार कार्ड क्या है?

यह 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड है जो नीले रंग का होगा। इस आधार कार्ड में न तो बच्‍चों की बायोमेट्रिक ली जाती है और न ही रेटिना स्‍कैन होता है।

Q. बाल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Download Aadhar Card के सामने दिए गए LINK पर CLICK करके आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में दे दी गयी है।

Q. बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इसके लिए आपको ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Baal aadhar Card Apply Online के सामने दिए गए LINK पर CLICK करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में दे दी गयी है।

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media