Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

TAFCOP Portal | टेफ्कॉप पोर्टल | आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in

TAFCOP Portal | टैफकॉप पोर्टल | आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in

4.3/5 - (194 votes)

टैफकॉप पोर्टल, पोर्टल के लाभ, लॉगिन कैसे करे, अधिकारिक वेबसाइट, TAFCOP पोर्टल पर प्रदान की जाने वाली सेवाएँ,TAFCOP पोर्टल पर सक्रिय सिम स्थिति की जाँच करने की प्रक्रिया, स्टेटस चेक कैसे करें, हेल्पलाइन नंबर (TAFCOP Portal in Hindi) Portal Benefits, Tafcip, Tafcip Portal, How to Login, Official Website, Services Provided on TAFCOP Portal, Process to Check Active SIM Status on TAFCOP Portal, How to Check Status, Helpline Numbers

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

TAFCOP Portal क्या है?

दूरसंचार विभाग (DoT) ने भारतीय दूरसंचार उपभोक्ताओं के लिए TAFCOP PORTAL को 2023 मे लॉन्च किया था। इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता यह पता कर सकता है की उसके नाम के आधार पर कितने सिम एक्टिव है और कुछ गड़बड़ी होने पर उन्हें तत्काल बंद भी कर सकते है।

लोगो के आधार कार्ड की जानकारी गलत हाथो मे लगने से कुछ लोग उस पर गलत तरीके से सिम कार्ड ले लेते है। इस प्रकार की धोखाधड़ी को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग ने यह पोर्टल लांच किया था। अब इस टैफकॉप पोर्टल द्वारा आप पता कर सकते है की आपके नाम के आधार पर कितने सिम एक्टिव है तथा कुछ गड़बड़ी होने पर उन अनचाहे नम्बरों को अपने मोबाइल से तत्काल बंद भी कर सकते है। वर्तमान मे दूरसंचार विभाग के तहत व्यक्तिगत मोबाइल ग्राहकों को अपने नाम पर अधिकतम 9 मोबाइल कनेक्शन पंजीकृत करने की अनुमति है।

यदि आप TAFCOP PORTAL द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: How To Login, TAFCOP Official Website, Check Active Sim Status, स्टेटस चेक कैसे करें, TAFCOP पोर्टल पर प्रदान की जाने वाली सेवाएँ, पोर्टल के लाभ आदि ।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 

Note: भारत सरकार ने TAFCOP Portal की सभी सेवाओं को संचार सारथी पोर्टल के साथ मिला दिया है। अब आप संचार सारथी पोर्टल @tafcop.dgtelecom.gov के माध्यम से TAFCOP का लाभ उठा सकते हैं। संचार सारथी पोर्टल के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे SOME USEFUL IMPORTANT LINKS सेक्शन मे Sanchar Sathi Official Website के Link पर क्लिक करें।

Also Read: संचार साथी पोर्टल CEIR (गुम या चोरी मोबाइल को घर बैठे Track करें), जाने पूरी प्रक्रिया | CEIR Mobile Tracker | CEIR Portal | Helpline No. | Registration| Ceir.Gov.In

TAFCOP Portal Key Points

Name Of The PortalTAFCOP Portal
Full Form of TAFCOPTelecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection
Purpose of the Portalआपके नाम पर कितने सिम एक्टिव है चेक करना और कुछ गड़बड़ी होने पर उन्हें तत्काल बंद भी करना । 
Start of The Portal2023
Sector of The PortalCental Government
Ministry of PortalDepartment of Telecommunications, Ministry of Communications
Current StatusActive
Beneficiary of Portalसभी भारतीय दूरसंचार उपभोक्ता
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://sancharsaathi.gov.in/
Download Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.cdot.KYM&pli=1
Helpline No14422

9 से ज्यादा सिम रखे तो लगेगा 2 लाख तक का जुर्माना

भारत मे नई दूरसंचार नीति के तहत अब एक व्यक्ति 9 से ज्यादा सिम नहीं रख सकता। जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के निवासियों के लिए यह सीमा 6 सिम की है। अब इससे अधिक सिम कार्ड रखने पर पहली बार मे 50 हजार रुपए और दूसरी बार मे 2 लाख रूपए का जुर्माना देना होगा।

भारत की संसद मे दिसंबर 2023 मे पारित दूरसंचार नीति 26-jun-2024 को लागू हो गयी। अब यह नई नीति के तहत, धोखाधड़ी से सिम कार्ड लेने व किसी और के दस्तावेज का उपयोग करने पर 3 साल तक की कैद या 50 लाख का जुर्माना या दोनों सजाएं एक साथ हो सकती है।

टैफकॉप पोर्टल के लाभ / Benefits

  1. टैफकॉप पोर्टल पर आप पता कर सकते है की आपके नाम के आधार पर कितने मोबाइल सिम एक्टिव है।
  2. अगर आपके नाम पर धोखाधड़ी करके कोई सिम चला रहा है तो उन अनचाहे नम्बरों को तत्काल बंद भी कर सकते है।
  3. जिन मोबाइल ग्राहकों के पास 9 से अधिक सिम कनेक्शन हैं, उन्हें SMS सूचनाएं भेजी जाएंगी। आप Tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट पर जाकर इस्तेमाल में न रहने वाले सिम को बंद कर सकते है।

Also Read: विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल 2023 | Vidyasaarathi Scholarship Portal | देश के छात्रों को सरकार दे रही है 40000/- रुपए की स्कॉलरशिप: यहाँ से करें आवेदन

TAFCOP Portal आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  • आधार कार्ड
  • एक्टिव मोबाइल नंबर(आधार से जुड़ा )

Also Read: पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना 2024 | PM Suryaghar Muft Bijli Yojana 2024 | मुफ्त 300 यूनिट बिजली और 78000/- रूपए

नए मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए सत्यापन के दिशा निर्देश

इस पत्र में WP(C) संख्या 285/2010 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले और DOT (TAFCOP) में एक संयुक्त विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर नए मोबाइल ग्राहकों के आवश्यक सत्यापन के संबंध में अंतिम निर्देश शामिल हैं। आप ट्राई पोर्टल का उपयोग करके इन निर्देशों को देख सकते हैं।

  1. सिम बिक्री केंद्र में जमा करते समय सीएएफ फॉर्म के साथ एक फोटो, पहचान का प्रमाण (पीओआई), और पते का प्रमाण (पीओए) शामिल किया जाना चाहिए।
  2. लेन-देन स्वीकार करने के लिए ग्राहक का नाम, जारी करने की तारीख, उनका सेल नंबर, पीओआई, पीओए और पीओएस स्टैम्प प्रदान करें।
  3. फॉर्म की फोटो की तुलना वास्तविक पहचान और पते के प्रमाण दस्तावेजों से करते समय, सिम बिक्री केंद्र प्रतिनिधि यह सत्यापित करेगा कि ग्राहक की फोटो फाइल पर मौजूद फोटो से मेल खाती है।
  4. लाइसेंस जारी करने वाले नेटवर्क कर्मचारी द्वारा डेटाबेस में सभी क्लाइंट डेटा को अपडेट करने और यह इंगित करने के बाद कि सभी दस्तावेज़ों की समीक्षा की गई है और उन्हें वहां सहेजा गया है, नया सिम सक्षम हो जाएगा।
  5. बिक्री स्थल पर काम करने वाले कर्मचारी को डेटाबेस में मोबाइल सिम की बिक्री और कमीशनिंग की तारीख दर्ज करने के अलावा ग्राहक के हस्ताक्षर को सत्यापित करना होगा।
  6. एक बार जब आप अपना मोबाइल नंबर सक्रिय कर लेते हैं, तो टेली-सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ग्राहक सेवा को फोन पर अपना पता और पहचान का प्रमाण दें।
  7. कृपया ध्यान रखें कि सक्रिय सिम कार्ड बेचने पर सिम बंद हो जाएगी और 50,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।
  8. प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में कनवर्ट करते समय दिशानिर्देशों का पालन करें।
  9. चूंकि पीओएस स्टाफ यह सत्यापित करेगा कि प्रदान किए गए सहायक दस्तावेज के आधार पर सभी डेटा सटीक और वैध है, सुनिश्चित करें कि सीएएफ फॉर्म त्रुटि मुक्त है क्योंकि नेटवर्क प्रदाता इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

Also Read: बुक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट | Book High Security Registration Number Plate (HSRP) Online Registration And Order 2023 | Online Apply

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

TAFCOP Official WebsiteCLICK HERE
TAFCOP Portal Login CLICK HERE
Check Active Sim StatusCLICK HERE
Sanchar Saathi Official WebsiteCLICK HERE
Download Sanchar Sathi Portal Android AppCLICK HERE
Sanchar Sathi Portal Apple AppCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

TAFCOP Portal पर Active Sim Status कैसे चेक करें?/ Checking Active SIM Status Online 

Step-1 : सबसे पहले आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर Check Active Sim Status के सामने दिए गए Link पर Click करना होगा।

tafcop portal check active sim status

Step-2 : क्लिक करते ही आपके सामने Logging in using your mobile number का पेज खुल जायेगा ।

Step-3 : अपना Active Mobile No. दर्ज करें।

Step-4 : Capcha दर्ज करें फिर Validate Captcha पर क्लिक करें।

Step-5 : OTP वेरिफाई करने के बाद आगे बढ़े।

Step-6 : आपके नाम से एक्टिव मोबाइल नंबर्स की लिस्ट दिखेगी ।

Step-7 : दिख रही नम्बरों की लिस्ट मे से अगर कोई नंबर आपका नहीं है तो उस नंबर को सेलेक्ट करके Not my Number को क्लिक करके Report पर क्लिक करके उस नंबर को बंद कर सकते है ।

Step-8 : प्रत्येक मोबाइल नंबर के आगे (जो आपके लिए आयश्यक हो) Not my Number, Not Required या Required में से एक चुने।

Step-9 : TAFCOP Report Status पता करने के लिए आपको एक Reference Number मिलेगा, जिससे TAFCOP Report Status Check के द्वारा अपने सिम की स्थिति का पता कर सकेंगे।

Step-10 : अंत में प्राप्त रेफेरेंस नंबर को सुरक्षित रखें जिससे भविष्य में आपके सिम की स्थिति का पता कर सकेंगे।

Also Read: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Ration Card Aadhar Link Online | Ration Card Aadhar Link Check | Ration Card Aadhar Link Status

TAFCOP Portal पर LOG-IN कैसे करें? / How to Login

TAFCOP Portal में Login करने के लिए, उपयोगकर्ता को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:

  1. सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर TAFCOP Portal Login के सामने दिए गए Link पर Click करना होगा।
  1. वेबसाइट का Login स्क्रीन पर खुल जाएगा
  2. अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें
  3. Capcha दर्ज करें फिर Validate Captcha पर Click करें।
  4. OTP वेरिफाई करने के बाद आगे बढ़े।
  5. अंत में, Login करने के लिए Login बटन पर क्लिक करें

Also Read: लखपति दीदी योजना 2024 | Lakhpati Didi Yojana: देश की 3 करोड़ महिलाओं को सरकार बनाएगी लखपति दीदी । यहाँ से करें आवेदन

How to Download the TAFCOP App

  1. ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन मे जाकर Download Sanchar Sathi Portal Android App के सामने दिए गए Link पर Click करके TAFCOP APP Download Link चुनें।
  2. इसके बाद, बस इंस्टॉल बटन दबाएं, और ऐप आपके डिवाइस पर सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाएगा।
  3. या आप सीधे Google Play Store पर Sanchar Sathi Portal Android App ऐप खोज सकते हैं।

अगर आपके पास 9 से ज़्यादा SIM कनेक्शन हैं तो क्या करें?

अगर किसी सब्सक्राइबर के पास 9 से ज़्यादा कनेक्शन हैं तो उसे ये कदम उठाने चाहिए:

  1. सबसे पहले आप संचार साथी आधिकारिक वेबसाइट पर पर जाएँ- https://tafcop.dgtelecom.gov.in
  2. पोर्टल की साइट पर अपना मोबाइल नंबर डालें।
  3. अब जब आप रिक्वेस्ट OTP बटन को टच करेंगे तो आपको अपने मोबाइल डिवाइस पर एक OTP मिलेगा।
  4. सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा दर्ज किया गया मोबाइल नंबर असली है।
  5. अपने फ़ोन पर SMS सेक्शन में जाकर पोर्टल के बताए गए हिस्से पर OTP का इस्तेमाल करें।
  6. इसके बाद वैलिडेट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  7. अब आप स्क्रीन पर अपने नाम के Active सभी नंबर देख सकते हैं।
  8. किसी दिए गए नंबर के लिए ज़रूरी कार्रवाई करने के लिए, उस खास नंबर के पहले मौजूद “ज़रूरी कार्रवाई करें” लेबल वाले बटन पर क्लिक करें।
  9. अब आपको बस स्क्रीन को फॉलो करके अनचाहे नंबर्स को बंद कर सकते है।

कैसे जांचें कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है या नहीं / Check Mob No linked with Aaadhar Card

यह जांचने के लिए कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है या नहीं, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  1. सबसे पहले ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS सेक्शन मे Sanchar Sathi Official Website के Link पर पर क्लिक करें।
  2. वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा
  3. अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें
  4. इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और सेंड OTP बटन पर Click करें
  5. यदि आपका मोबाइल नंबर और आधार लिंक है तो आपको एक OTP प्राप्त होगा। अपने मोबाइल नंबर की पुष्टि करने के लिए प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
  6. यदि आपका फ़ोन नंबर आपके आधार से लिंक नहीं है, तो आपको अधिसूचना प्राप्त होगी; आपका मोबाइल नंबर हमारे रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है.

Also Read: आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023 | How To Check Aadhar Card Status

अपने फ़ोन नंबर को आधार से कैसे जोड़ें? / How to Link Aadhar with Mobile Number

उपयोगकर्ता को अपने आधार और मोबाइल नंबर को लिंक करने के लिए नीचे सूचीबद्ध कार्य करने होंगे:

  1. आप आधार अपडेट/सुधार फॉर्म को यूआईडीएआई वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या अपने पड़ोस के आधार केंद्र से ले सकते हैं।
  2. आवश्यक विवरण के साथ फॉर्म भरें, और अपने आधार कार्ड की एक प्रति और एक चित्र आईडी (पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता आईडी, आदि) संलग्न करें।
  3. आधार केंद्र पर, फॉर्म पूरा करें ताकि आपकी बायोमेट्रिक्स और जनसांख्यिकीय जानकारी सत्यापित की जा सके।
  4. आपको एक पावती पर्ची(Receipt) प्राप्त होगी और कुछ दिनों में आपका सेलफोन नंबर आधार से लिंक हो जाएगा।
  5. वैकल्पिक रूप से, दूरसंचार सेवा प्रदाता के स्टोर पर जाएं, अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर प्रदान करें, और बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके खुद को प्रमाणित करें।
  6. एक बार सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाने पर, आपको एक OTP प्राप्त होगा, जिसे प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको सबमिट करना होगा।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

FAQ

TAFCOP Portal क्या है और कब लॉन्च किया?

दूरसंचार विभाग (DoT) ने भारतीय दूरसंचार उपभोक्ताओं के लिए TAFCOP PORTAL को 2023 मे लॉन्च किया था ।इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता यह पता कर सकता है की उसके नाम के आधार पर कितने सिम एक्टिव है और कुछ गड़बड़ी होने पर उन्हें तत्काल बंद भी कर सकता है।

टैफकॉप पोर्टल से किसे लाभ मिलेगा?

टैफकॉप पोर्टल का लाभ भारतीय दूरसंचार उपभोक्ताओं को होगा ।

Tafcop Portal Aadhar Card के द्वारा अन्य मोबाईल नम्बर को ट्रेस किया जा सकता है?

आप पता कर सकते है की आपके नाम के आधार पर कितने सिम एक्टिव है।

क्या TAFCOP PORTAL एक सरकारी साइट है?

हाँ TAFCOP Portal एक सरकारी साइट है।

टैफकॉप PORTAL पर लॉगिन कैसे करे?

आप TAFCOP PORTAL की आधिकारिक वेबसाइट पर आए फिर होम पेज पर आपको टॉप Right साइड मे Login का ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन कर सकते है।

TAFCOP Portal पर Active Sim Status कैसे चेक करें?

आप टैफकॉप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर आए फिर होम पेज पर जाकर आपको KNOW YOUR MOBILE CONNECTION का ऑप्शन पर क्लिक करकेआप Status चेक कर सकते है।

Related Post

33 thoughts on “TAFCOP Portal | टैफकॉप पोर्टल | आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in”

Leave a Comment

Follow us on Social Media