Sanchar Saathi Portal CEIR (गुम या चोरी मोबाइल को घर बैठे Track करें), पोर्टल के लाभ, लॉगिन कैसे करे, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन की स्थिति, मोबाइल को ब्लॉक कैसे करे, अनब्लॉक कैसे करे (Sanchar Saathi Portal CEIR in Hindi) ( How To Login, Required Documents, Official Website, Helpline Number, Application Status, How to Block Mobile, How to Unblock Mobile, Find IMEI No.)
Sanchar Saathi Portal (CEIR) क्या है ?
Sanchar Saathi Portal (CEIR) को केंद्र सरकार के दूरसंचार मंत्री अश्विनी मिश्रा ने 2023 मे लांच किया था। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने गुम या चोरी मोबाइल को घर बैठे ब्लॉक या ट्रैक कर सकता है। इसके साथ ही हर व्यक्ति यह भी जानकारी हासिल कर सकता है कि आपके नाम की आधार ID पर कितने सिम दर्ज है।
अब संचार साथी पोर्टल का उपयोग देश का हर व्यक्ति कर सकता है। इस Portal के द्वारा गुम या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए आपके पास IMEI नंबर होना आवश्यक होगा। आप इस पोर्टल के द्वारा अपने गुम या चोरी हुए फोन को ट्रैक तो कर ही सकते हैं साथ ही आप अपने फोन को तुरंत ब्लॉक भी कर सकते हैं। साथ ही यह पोर्टल आपकी आधार ID पर कितनी सिम चल रहे है इससे जुड़ी भी जानकारी उपलब्ध कराएगा। एप्पल कंपनी के फाइंड माय फोन की तर्ज पर अब संचार साथी पोर्टल पर आप अपना एंड्रॉयड फोन तलाश कर सकते है।
अगर आप Sanchar Saathi Portal (CEIR) का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: लॉगिन कैसे करे, मोबाइल Track करें,अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन की स्थिति, मोबाइल को ब्लॉक कैसे करे, अनब्लॉक कैसे करे, आवश्यक दस्तावेज आदि ।
इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
Sanchar Saathi Portal Key Points
Name Of The Portal | Sanchar Saathi Portal (CEIR) |
Purpose of the Portal | आपके गुम या चोरी मोबाइल को घर बैठे ब्लॉक या ट्रैक करना तथा आपके आधार ID पर कितने सिम चल रहे है इसकी भी जानकारी उपलब्ध करना। |
Start of The Portal | 2023 |
Sector of The Portal | Cental Government |
Ministry of Portal | Department of Telecommunications, Ministry of Communications |
Current Status | Active |
Beneficiary of Portal | सभी भारतीय नागरिक। |
Apply Process | Online |
Official Website | https://ceir.sancharsaathi.gov.in/ |
Download App | जल्द जारी की जाएगी । |
Helpline No | 14422 |
Sanchar Saathi Portal (CEIR) के लाभ / Benefits
संचार साथी पोर्टल CEIR के द्वारा अपने गुम या चोरी हुए फोन को ट्रैक तो कर ही सकते हैं साथ ही आप अपने फोन को तुरंत ब्लॉक भी कर सकते हैं। साथ ही यह पोर्टल आधार ID पर कितने सिम चल रहे है इससे जुड़ी भी जानकारी भी उपलब्ध कराएगा। एप्पल कंपनी के फाइंड माय फोन की तर्ज पर अब संचार साथी पोर्टल पर आप अपना एंड्रॉयड फोन तलाश कर सकते है। अब संचार साथी पोर्टल का लाभ देश का हर व्यक्ति ले सकता है।
Sanchar Saathi Portal (CEIR) आवश्यक दस्तावेज / Required Documents
- मोबाइल नंबर
- मोबाइल खरीद की रसीद
- मोबाइल गुम या चोरी की FIR की कॉपी
- मोबाइल का IMEI नंबर
Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)
SOME USEFUL IMPORTANT LINKS
Sanchar Saathi Portal (CEIR) Login | CLICK HERE |
Sanchar Saathi Portal (CEIR) Block Mobile | CLICK HERE |
CEIR Portal Unblock Found Mobile | CLICK HERE |
Lost/Stolen Mobile Request Status | CLICK HERE |
Sanchar Saathi Portal (CEIR) Official Website | CLICK HERE |
Sanchar Sathi Portal APP | COMING SOON |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | CLICK HERE |
संचार साथी पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे? / How to Login
- सबसे पहले आप Sanchar Saathi Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाए ।
- होम पेज पर आपको टॉप Right साइड मे Login का ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक कर दे ।
- क्लिक करते ही आपके सामने Login का पेज खुल जाएगा।
- अब आपको इस पेज पर अपना Username और Password डालना होगा।
- इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड fill करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप संचार साथी पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कैसे करे / How to Block
- सबसे पहले आप Sanchar Saathi Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाए ।
- होम पेज पर आपको आपको Block Stolen/Lost Mobile के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आप उस पर क्लिक कर दे ।
- क्लिक करते ही आपके सामने Block Stolen/Lost Mobile का पेज खुल जाएगा।
- अब इस पेज पर मोबाइल से संबंधित मांगी गई सभी जानकारी को fill करना होगा।
- पहले आपको(Device Information) मोबाइल की जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे: मोबाइल नंबर, IMEI, मोबाइल कंपनी, मोबाइल मॉडल और मोबाइल खरीद रशीद की रशीद को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको(Lost Information) मोबाइल खोने से संबंधित जानकारी को दर्ज करना होगा। जैसे: मोबाइल खोने का स्थान स्थान, तारीख, राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, जिले का चयन, पुलिस स्टेशन का चयन, पुलिस शिकायत संख्या और पुलिस शिकायत प्रति को अपलोड करना होगा।
- अब आपको (Mobile Owner Personal Information)मोबाइल मालिक की व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे: मोबाइल मालिक का नाम, पता, पहचान पत्र को अपलोड करना, पहचान संख्या, ईमेल आईडी और अंत में दिया गया कैप्चा कोड तथा ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर fill करना होगा।
- सभी जानकारी fill करने के बाद आपको ओटीपी प्राप्त करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आपके द्वारा fill किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में fill करना होगा।
- इस तरह आप अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कर सकते है।
बरामद/पाये हुए मोबाइल को अनब्लॉक कैसे करे / How to Unlock
- सबसे पहले आप दूरसंचार विभाग CEIR की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाए ।
- होम पेज पर आपको Unblock Found Mobile के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने Unblock Found Mobile का पेज खुल जाएगा।
- अब आपको इस पेज पर मोबाइल से संबंधित मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करना होगा।
- जैसे Request ID, मोबाइल नंबर(जिसे ब्लॉक करते समय ओटीपी/नोटिफिकेशन के लिए उपलब्ध कराया गया था) , Reason for Un-blocking ,फिर कैप्चा फिल करके, Mobile number for OTP मे नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक कर दे।
Sanchar Saathi Portal (CEIR) पर आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें? / Check Request Status
- सबसे पहले आप दूरसंचार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाए ।
- होम पेज पर आपको Check Request Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको इस पेज पर वह Request आईडी दर्ज करनी होगी जो आपको गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने की प्रक्रिया के समय प्राप्त हुई थी।
- Request ID डालने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल की Request स्टेटस को चेक कर सकते है।
FAQ
Sanchar Saathi Portal (CEIR) क्या है?
Sanchar Saathi Portal (CEIR) को केंद्र सरकार के दूरसंचार मंत्री अश्विनी मिश्रा ने 2023 मे लांच किया था। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने गुम या चोरी मोबाइल को घर बैठे ब्लॉक या ट्रैक कर सकता है। इसके साथ ही हर व्यक्ति यह भी जानकारी हासिल कर सकता है कि आपके नाम की गवर्नमेंट ID पर कितने सिम दर्ज है।
संचार साथी पोर्टल कब शुरू हुआ ?
२०२३ मे
Sanchar Saathi Portal (CEIR) पर लॉगिन कैसे करे?
आप Sanchar Saathi Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर आए फिर होम पेज पर आपको टॉप Right साइड मे Login का ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन कर सकते है।
गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कैसे करे?
आप Sanchar Saathi Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर आए फिर होम पेज पर Block Stolen/Lost Mobile के ऑप्शन पर क्लिक करके मोबाइल से संबंधित मांगी गई सभी जानकारी को fill करके मोबाइल ब्लॉक कर सकते है।
बरामद/पाये हुए मोबाइल को अनब्लॉक कैसे करे?
आप Sanchar Saathi Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर आए फिर होम पेज पर Unblock Found Mobile के ऑप्शन पर क्लिक करके मोबाइल ब्लॉक करते समय संबंधित मांगी गई सभी जानकारी को fill करके मोबाइल को अनब्लॉक कर सकते है।
आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?
आप Sanchar Saathi Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर आए फिर होम पेज पर Check Request Status के ऑप्शन पर क्लिक करके Request आईडी डालकर मोबाइल की Request स्टेटस को चेक कर सकते है।
1 thought on “संचार साथी पोर्टल CEIR (गुम या चोरी मोबाइल को घर बैठे Track करें), जाने पूरी प्रक्रिया | Sanchar Saathi Portal | CEIR Mobile Tracker | CEIR Portal | Registration | ceir.gov.in”
म मेरे आधार पर कितने सिम कार्ड है