Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

महतारी वंदन योजना

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ 2024 | Mahtari Vandan Yojana Chhattisgarh | अब छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाएं को मिलेंगे 12000/- रुपये

4/5 - (2 votes)

महतारी वंदन योजना, महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़, महतारी वंदन योजना क़िस्त, योजना के लाभ, लाभार्थी सूची, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें? हेल्पलाइन नंबर (Mahtari Vandan Yojana in Hindi) Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana, First Instalment, Second Instalment, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

महतारी वंदन योजना 2024 क्या है?

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की शुरुआत वर्ष मार्च 2024 को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गयी थी। जबकि इसके लिए पहली क़िस्त 10 मार्च 2024 को जारी कर दी गयी है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार उन महिलाओं को प्रति माह 1000/- रुपये प्रदान करेगी जो विवाहित, विधवा और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से आती हैं। इस योजना की खास बात यह है की इसके लिए विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं भी पात्र होंगी।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए यह कदम उठाया गया है। महतारी वंदन योजना का मुख्य उद्देश्य समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करके उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करना तथा उनको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के लिए 1000/- रुपये की पहली क़िस्त 10 मार्च 2024 को 70 लाख 12 हजार 800 महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई।

यदि आप भी महतारी वंदन योजना 2024 मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें?, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Mahtari Vandan Yojana 2024 Key Points

Name Of The Yojanaमहतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ 2024
Purpose of the Yojanaविवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं को 1000/- रुपये प्रति माह देना।
Income Support 1000/- रुपये प्रति
First Installment10-मार्च-2024
Start of Yojanaमार्च 2024
Ministry Of The Yojanaमहिला एवं बाल विकास विभाग
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaछत्तीसगढ़ की आर्थिक रूप से कमजोर विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त महिलाएं।
Apply ProcessOnline/Offline
Official Websitehttps://mahtarivandan.cgstate.gov.in/
Download AppUpdated Soon
Helpline No0771-2220006 
0771-6637711

महतारी वंदन योजना के लाभ एवं विशेषताएं / Benefits

  1. यह योजना राज्य की पात्र विवाहित महिलाओं को हर साल 12000/- देने का प्रावधान करती है।
  2. हर महीने की राशि महिलाओं के खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से भेजी जाएगी।
  3. योजना से लगभग 70 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी।
  4. योजना से मिलने वाली राशि का उपयोग महिलाए अपने स्वास्थ, निजी खर्च तथा लघु उपयोग के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है।
  5. यह योजना परिवार स्तर पर निर्णय लेने में महिलओं की प्रभावी भूमिका निर्धारित करेगी।
  6. इसमें आप घर बैठे अपने पंजीकृत मोबाइल के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति भी चेक कर सकती है।
  7. इसके अलावा अगर आपके फॉर्म में कोई गलती हुई है या स्वीकार नहीं किया गया है तो आप अपनी आपत्ति दर्ज कर अपने फॉर्म को सही कर सकती हैं।

Also Read: स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना छत्तीसगढ़ 2023 | CG Swami Atmanand Coaching Yojana | सरकार करा रही JEE, NEET की फ्री कोचिंग

महतारी वंदन योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. महिला की उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आवेदक विवाहित या विधवा होना चाहिए। साथ ही तलाकशुदा, परित्यक्त महिलाएं भी योजना के लिए पात्र होंगी।
  4. आवेदक महिला की पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

नोट: जिस महिला के परिवार में कोई सदस्य गवर्नमेंट सर्विस या फिर हर वर्ष इनकम टैक्स भरता हो या फिर वर्तमान में अथवा भूतपूर्व सांसद या विधायक रहा हो या फिर भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मंडल में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष रहा हो, वे महिलाये इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।

Also Read: छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना 2023 | Griha Laxmi Yojana Chattisgarh | कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को मिलेंगे 15000/- रुपए प्रतिवर्ष

महतारी वंदन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. राशन कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  7. सम्बंधित महिला का बैंक खता

Also Read: पीएम सूर्योदय योजना 2024 | PM Suryoday Yojana 2024: सरकार दे रही है मुफ्त में सोलर पैनल 1 करोड़ घरों के लिए | यहाँ से करे आवेदन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Mahtari Vandan Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Mahtari Vandan Yojana Apply OnlineCLICK HERE
Status CheckCLICK HERE
Mahtari Vandan Yojana Form PDFCLICK HERE
Mahtari Vandan Yojana Chek ListCLICK HERE
Mahtari Vandan Yojana NotificationCLICK HERE
Mahtari Vandan Yojana Mobile APPUpdated Soon
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

Mahtari Vandan Yojana Chhattisgarh में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?/Apply Online

  1. इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में Mahtari Vandan Yojana Apply Online के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. अब आपके सामने योजना का pdf फॉर्म खुल जायेगा जिसे डाउनलोड करके उसमे मांगी गयी सभी जानकारी को भरना होगा।
  3. अब इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना होगा। (आवश्यक दस्तावेज को स्व-सत्यापित होने चाहिए)
  4. अब ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको पब्लिक लॉगइन का ऑप्शन दिखाए देगा। यहां आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। यहीं पर आपको फॉर्म भी ऑनलाइन स्कैन करके सब्मिट करना होगा।
  5. अगर एप्लीकेशन सब्मिट नहीं हो पाता है या फिर लॉग इन करने में कोई परेशानी होती है तो आप अपना फॉर्म ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय या आंगनबाड़ी में जाकर भी दे सकते हैं।

Also Read: मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 | My Bill My Adhikar Yojana 2023 | खरीदे गए सामान का बिल अपलोड करके जीत सकते हैं 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज

महतारी वंदन योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?/Apply Offline

  1. इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी आगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, वार्ड, महिला एवं बाल विकास ब्लॉक में जाना होगा।
  2. इनमे से किसी भी जगह जाकर संबंधित अधिकारी से महतारी वंदन योजना के बारे में बात करें और योजना के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  3. आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी जैसे अपना नाम, पति का नाम, गांव, ब्लॉक को सावधानीपूर्वक भरें।
  4. अब सभी आवश्यक दस्तावेज को स्व-सत्यापित करें तथा इस आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  5. अपने भरे हुए आवेदन पत्र के साथ दस्तावेजों को जमा कर दें।
  6. जमा करने के बाद आपको एक पर्ची प्राप्त होगी जिसे संभल कर रखें।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

महतारी वंदन योजना PDF फॉर्म

ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में Mahtari Vandan Yojana Form PDF के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना करें। अब आपके सामने योजना का pdf फॉर्म खुल जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read: बाल आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Baal Aadhar Card: Online Application Form

महतारी वंदन योजना में आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

  1. ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में Status Check के सामने दिए गए LINK पर CLICK करें।
  2. CLICK करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  3. अब इस पेज आपको पर अपना मोबाइल नंबर और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  4. इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर CLICK करना होगा।
  5. CLICK करते ही आपके सामने हितग्राही की जानकारी आ जाएगी।

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

Mahtari Vandan Yojana Chhattisgarh 2024 में अपना नाम कैसे चेक करें?

  1. ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में Mahtari Vandan Yojana Chek List के सामने दिए गए LINK पर CLICK करें।
  2. CLICK करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  3. आपको इस पेज पर अपने जिला, ब्लाक और गांव के नाम, आदि का चयन करना होगा।
  4. चयन करने के बाद आपके सामने लिस्ट आ जाएगी।

Also Read: संचार साथी पोर्टल CEIR (गुम या चोरी मोबाइल को घर बैठे Track करें), जाने पूरी प्रक्रिया | CEIR Mobile Tracker | CEIR Portal | Helpline No. | Registration| Ceir.Gov.In

FAQ

Q. महतारी वंदन योजना क्या है?

इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार उन महिलाओं को प्रति माह 1000/- रुपये प्रदान करेगी जो विवाहित, विधवा और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से आती हैं।

Q. Mahtari Vandana Yojana को किस राज्य में शुरू किया गया है?

छत्तीसगढ़ राज्य में।

Q. महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त कब जारी की गई?

पहली किस्त 10 मार्च 2024 को महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी।

Q. Mahtari Vandana Yojana 2nd Instalment कब जारी की जाएगी?

अप्रैल माह में

Q. महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media