Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

Bihar Hari Khad Yojana 2024 | बिहार हरी खाद योजना: मूंग और ढेंचा की खेती पर सरकार दे रही है 90% तक सब्सिड, यहाँ से करें आवेदन

Bihar Hari Khad Yojana 2024 | बिहार हरी खाद योजना: मूंग और ढेंचा की खेती पर सरकार दे रही है 90% तक सब्सिडी, यहाँ से करें आवेदन

4.5/5 - (17 votes)

बिहार हरी खाद योजना, हरी खाद योजना, ऑनलाइन आवेदन, योजना के लाभ, Form PDF, आवेदन कैसे करें? अधिकारिक वेबसाइट? हेल्पलाइन नंबर (Bihar Hari Khad Yojana 2024, Hari Khad Yojana, Online Apply, Yojana Benefits, Yojana Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

बिहार हरी खाद योजना 2024 क्या है?

बिहार हरी खाद योजना की शुरुआत बिहार सरकार ने अपने राज्य में मूंग और ढ़ैंचा जैसी हरी खाद वाली फसलों को बढ़ावा देने के लिए की है। इस योजना के माध्यम से किसानों को मूंग और ढैंचा के बीज पर 80% से 90% तक की सब्सिडी उपलब्ध करायी जाएगी। अर्थात यदि कोई मूंग और ढैंचा की खेती करना चाहता तो उसको बीज खरीद पर खर्च किए गए कुल रुपयों का 10% ही देना होगा।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य खेती की गुणवत्ता में वृद्धि करना, जैविक खेती को बढ़ावा देना और किसानों को दलहनी फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना है। वैसे यह कोई नई योजना नहीं है बल्कि इससे पहले भी इसको लागू किया जा चुका है, लेकिन कुछ कारणों के चलते बाद में इसे बंद कर दिया गया था। अब सरकार ने राज्य बीज निगम के सहायता से फिर से इस योजना को शुरू किया है। इसमें किसान 1 हेक्टेयर जमीन के हिसाब से अधिकतम 20 किलो ग्राम बीज प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप भी Bihar Hari Khad Yojana 2024 मे आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 

Also Read: लखपति दीदी योजना 2024 | Lakhpati Didi Yojana: देश की 3 करोड़ महिलाओं को सरकार बनाएगी लखपति दीदी । यहाँ से करें आवेदन

Bihar Hari Khad Yojana 2024 Key Points

Name Of The YojanaBihar Hari Khad Yojana 2024
Purpose of the Yojanaखेती की गुणवत्ता में वृद्धि करना, जैविक खेती को बढ़ावा देना और किसानों को दलहनी फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना।
Start Date of The Yojana2024
Sector of The SchemeState Government (Bihar)
Ministry Of The Schemeबिहार राज्य बीज निगम
Current StatusActive
Beneficiary of Schemeबिहार के किसान
Apply ProcessOnline
Official Websitebrbn.bihar.gov.in
Download Appजल्द ही जारी किया जाएगा।
Helpline No+0612-2547066 | brbn.bih.mail@gmail.com

बिहार हरी खाद योजना के लाभ / Benefits

  1. इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को प्रति हेक्टेयर अधिकतम 20 किलोग्राम बीज प्राप्त होगा।
  2. Bihar Hari Khad Yojana मे मूंग की खेती के लिए 80% सब्सिडी जबकि ढैंचा की खेती के लिए 90% सब्सिडी मिलेगी।
  3. योजना में भाग लेने वाले किसानों को होम डिलीवरी सेवाएँ प्रदान की जाएँगी। अर्थात आपको बीज लेने के लिए बहार जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।
  4. सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से 28000 हेक्टेयर में ढैंचा की खेती कराई जाएगी।
  5. किसान मूंग और ढैंचा की खेती कर मिट्टी में जीवाश्म और कार्बनिक पदार्थ की मात्रा को बढ़ा सकते हैं।
  6. जो किसान आवेदन करेंगे उनमें से पात्र किसानों को जल्द ही बीज का वितरण किया जाएगा।
  7. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी साथ ही उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगा।
  8. Bihar Hari Khad Yojana छोटे और सीमांत किसानों को प्राथमिकता देगी।

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

बिहार हरी खाद योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  3. बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Also Read: बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2023 | Bihar Chhatravas Anudan Yojana | छात्रों को 1000/- प्रतिमाह तथा 15 किलो राशन मिलेगा बिल्कुल फ्री | आवेदन फॉर्म व पात्रता

बिहार हरी खाद योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. किसान पंजीकरण संख्या
  5. मोबाइल नंबर
  6. बैंक खाता पासबुक
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटो

Also Read:

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Bihar Hari Khad Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Bihar Hari Khad Yojana Apply OnlineCLICK HERE
Bihar Hari Khad Yojana StatusCLICK HERE
Bihar Hari Khad Yojana Mobile APPUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

बिहार हरी खाद योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? / Apply Online?

  1. इसके लिए आपको ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के Section में जाकर Bihar Hari Khad Yojana Apply Online के सामने दिए गए Link पर CLICK करना होगा।
  2. अब आपके सामने बिहार हरी खाद योजना का आवेदन से सम्बंधित पेज खुल जाएगा।
  3. यहाँ पर आपको किसान पंजीकरण संख्या को दर्ज करके Search पर CLICK करना होगा।
  4. इसके बाद नए पेज पर आपको आवेदन करें पर CLICK करना होगा।
  5. CLICK करते ही आपके सामने हरी खाद योजना का आवेदन फार्म आ जाएगा।
  6. फॉर्म को भरने से पहले एक बार इसे ध्यान से पढ़ लें तथा सभी दस्तावेजों को पास में रख लें।
  7. अब फॉर्म को ध्यान से भरें और मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके Upload कर दें।
  8. अंत में SUBMIT के बटन पर CLICK कर दें।
  9. SUBMIT होने के बाद इसका प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
  10. इस तरह आप Bihar Hari Khad Yojana में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

Bihar Hari Khad Yojana में आवेदन की स्थिति कैसे देखें? / Application Status

  1. सबसे पहले आप ऊपर दिये गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर Bihar Hari Khad Yojana Status के सामने दिए गए Link पर CLICK करें।
  2. CLICK करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति(Application Status) चेक करने से संबंधित एक पेज खुल जाएगा।
  3. इस पेज पर आपको अपनी पंजीकरण संख्या दर्ज करनी है और Search पर CLICK करना है।
  4. इस तरह आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन की वर्तमान स्थिति आ जाएगी।

Also Read: पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना 2024 | PM Suryaghar Muft Bijli Yojana 2024 | मुफ्त 300 यूनिट बिजली और 78000/- रूपए

Bihar Hari Khad Yojana Form PDF?

सरकार ने Bihar Hari Khad Yojana के लिए PDF फॉर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस योजना में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही है। इसीलिए आप वेबसाइट पर जाकर ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आवेदन को पूरा करें।

Also Read: e-Sanjeevani OPD | ई-संजीवनी ओपीडी: ई-संजीवनी ओपीडी से घर बैठे मिल सकेगा मुफ्त इलाज

FAQ

Q. बिहार हरी खाद योजना क्या है?

बिहार सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों को मूंग और ढैंचा के बीज 80% पर 90% तक की सब्सिडी उपलब्ध करायी जाएगी।

Q. बिहार हरी खाद योजना के तहत किसानों को कितना बीज दिया जाएगा?

बिहार हरी खाद योजना के तहत किसानों को प्रति हेक्टेयर जमीन के हिसाब से अधिकतम 20 किलोग्राम बीज वितरण किया जाएगा।

Q. Bihar Hari Khad Yojana के अंतर्गत ढैंचा की खेती कितने हेक्टेयर में कराई जाएगी?

Bihar Hari Khad Yojana के अंतर्गत ढैंचा की खेती 28 हजार हेक्टेयर में कराई जाएगी।

Q. बिहार हरी खाद योजना के अंतर्गत अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार हरी खाद योजना में आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। सभी आवश्यक link टेबल में दे दिए हैं।

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media