Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना MP 2023 Apply Online | Mukhyamantri Ladli Behna Yojana MP | रजिस्ट्रेशन KYC Online | Status Check | Portal | pdf फॉर्म Download

4.3/5 - (7 votes)

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2024 , मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना MP, योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, अपात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन की स्थिति, E – KYC कैसे करें (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana in Hindi) ( How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number, Application Status)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एमपी 2024 क्या है ?

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 का शुभारंभ मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को किया था। इस योजना का उद्देश्य राज्य की विवाहित महिलाओं को 1250/- रूपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देकर उनको आर्थिक आत्मनिर्भर तथा आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना है।

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana MP की लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य की 21 से 60 वर्ष की सभी विवाहित महिलाएं होंगी। लाडली बहना योजना के द्वारा सरकार 1250/- रूपये प्रतिमाह यानी 15000/- रुपए हर साल महिलाओं को धनराशि उनके बैंक अकाउंट में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजेगी। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अगले 5 साल तक 60 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया गया है।

यदि आप मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2024 मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, KYC रजिस्ट्रेशन, Status Check, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एमपी 2.0

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0 के दूसरे चरण के आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 25 जुलाई 2023 से शुरू हो चुकी हैं तथा आवेदन 20 अगस्त तक चलेंगे। दूसरे चरण में 21 साल से 23 साल की विवाहित युवतियां भी आवेदन कर सकती है लेकिन सभी को अपना आवेदन करवाने से पहले E-KYC करवाना अनिवार्य होगा।

21 अगस्त को अनंतिम सूची जारी होगी। 19 जोन पर 5 दिन तक लाडली बहना योजना के तहत पात्र लड़कियां आवेदन भर सकेगी। जिसके बाद बहनों को सितंबर से 1250/- रुपए हर महीने मिलना शुरू हो जाएंगे। इस बार 21 बर्ष की बहनों और ट्रेक्टर मालिक परिवार की बहनों को भी लाडली बहना योजना 2.0 मे शामिल कर लिया गया है । म प्र सरकार द्वारा इस योजना की धनराशि को धीरे-धीरे बढ़ाते हुए 3,000/- प्रति माह तक कर दिया जाएगा।

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana MP 2024 Key Points

Name Of The Yojanaमुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एमपी 2.0
Purpose of the Yojana15,000/- प्रतिवर्ष 21 वर्ष से 60 वर्ष आयु की विवाहित महिला जिसमे राज्य की ( विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवम प्रतियक्ता महिला तथा सभी वर्ग की महिलाएं ) को आर्थिक सहायता प्रदान करना । बाद मे 3000 /- प्रति माह मिलेंगे।
Start of Yojana05-March-2023
Application Begin 25-July-2023
Last Date for Apply20-Aug-2023
Sector of YojanaState Government (Madhya Pradesh)
Income Support1250/- प्रतिमाह अर्थात 15,000/- प्रतिवर्ष राज्य की विवाहित महिलाओं को राशि प्रदान करना । बाद मे 3000 /- प्रति माह मिलेंगे।
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaराज्य सरकार द्वारा 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिला इस योजना का लाभ ले सकती है ।
Apply ProcessOnline & Offline
Official Websitehttps://cmladlibahna.mp.gov.in/
Download App
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.socialclicks.ladli_bahna_yojna
Helpline No0755-2700800 / 181

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एमपी के लाभ / Benefits

  • प्रत्येक पात्र महिला को 1250/- रूपये प्रतिमाह राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में किये जाएगे। बाद मे 3000 /- प्रति माह मिला करेंगे ।
  • किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।
  • मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (CMLBY) के चयनित उम्मीदवारों को हर महीने की 10 तारीख को उनके बैंक खाते में 1250 रुपये मिलेंगे।

Also Read: उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023 | UP Matra Bhumi Yojana|Apply Online | लाभ | पात्रता व कार्यान्वयन | Official Website

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एमपी की पात्रता / Eligibility Criteria

  • मध्य प्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
  • विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी तक 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की महिलाएं पात्र होंगी।
  • जो  महिला या युवती  इस योजना मे आवेदन करना चाहती है वे किसी भी  स्कूल या कॉलेज  की विद्यार्थी ना हो आदि।

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एमपी की अपात्रता / Ineligibility

  • जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
  • अगर बहन की अभी तक शादी नहीं हुई है।
  • यदि आप स्वयं किसी सरकारी योजना से 1000/- रूपये प्रतिमाह या उससे अधिक का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
  • परिवार के किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्टर को झोड़कर )

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एमपी आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  • समग्र परिवार / सदस्य आई.डी.( समग्र पोर्टल की  परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी)
  • आधार समग्र e-KYC
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर(समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर)
  • व्यक्तिगत बैंक खाता(बैंक खाता आधार लिंक एव डीबीटी सक्रिय)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Apply Online CLICK HERE
Create Samagra Family / Member IdCLICK HERE
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Application StatusCLICK HERE
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana अनंतिम सूचीCLICK HERE
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Form pdf DownloadCLICK HERE
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana APP DownloadCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एमपी में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें / How To Apply

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2.0

आवेदन पत्र भरने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी। योजना हेतु आवेदन पोर्टल / मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु:

Step 1- सबसे पहले Samagra  Portal पर जाकर आवेदक अपनी E-KYC पूरी करें। उसके पश्चात अपनी समग्र आईडी बना ले जिसका उपयोग आवेदन फॉर्म के भरने मे किया जाएगा।

Step 2- इसके पश्चात आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे, वहाँ जाकर आवेदन फॉर्म लेकर उसकी सभी डिटेल्स को भरना होगा।

Step 3- आवेदन करने के लिए आपको अपना आवश्यक दस्तावेज वहाँ के कार्यकर्ता को देने होंगे।

Step 4- उसके बाद आप भरा हुआ आवेदन फॉर्म कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर जमा कर दे। वहाँ के कार्यकर्ता आपके फॉर्म को लाड़ली बहना पोर्टल/एप में सबमिट कर देंगे। आवेदन फॉर्म के सबमिट के समय महिला का फोटो लिया जाएगा।

Step 5- इसके बाद आपका आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद आपको अधिकारी द्वारा फॉर्म की रसीद दी जाएगी। जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।

Step 6- ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक की जानकारी एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी आवेदक को प्राप्त होगी।

Step 7- फॉर्म की रसीद मे आवेदक को एक Registration No. मिलेगा, इस No. के द्वारा आवेदक लाड़ली बहना पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति Tab पर क्लिक करके फॉर्म Status Check कर सकते हैं।

Step 8- आवेदक की Application Form Approved होने के बाद हर महीने 1250/- रूपए आपके बैंक अकाउंट मे आया करेंगे।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एमपी की लास्ट डेट कब है ?

पहले लाड़ली बहना की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक थी । लेकिन अब अंतिम तिथि 20-Aug तक है ।

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana MP के फॉर्म कब भरे जायेंगे ?

लाड़ली बहना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म 25 जुलाई से 20 AUG तक भरे जायेंगे।

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana MP की लिस्ट मे नाम कैसे देखे ?

1.    अगर आप Mukhyamantri Ladli Behna Yojana की लिस्ट देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाएँ जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।
2.    उसके बाद इसके होम पेज के मेनू में आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे जिसमे से आप अनंतिम सूची के विकल्प को सिलेक्ट करें।
3.    इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे अपना Mob. No और Captcha Code डालकर OTP   प्राप्त करें  के Button को Select करें।
4.    अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे ओपन हुए पेज में दर्ज करना है और OTP सत्यापित  करें  और  आगे  आगे जाके Button को Select करें।
5.    उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप आवेदिका का नाम दो प्रकार से देख सकते हैं क्षेत्रवार  और व्यक्ति विशेष वार।
6.    अगर आप क्षेत्रवार से देखना चाहते हैं तो जिला , स्थानीय  निकाय , ग्राम पंचायत  और ग्राम Select करके  अनंतिम  सूची  देखें  और चुने ।
7.    अगर आप व्यक्ति विशेष  वार  से देखना चाहते हैं तो आवेदिका के समग्र आईडी  या आवेदन  क्रमांक डालकर अनंतिम  सूची  देखें  और चुने ।
8.    इस प्रकार आपके सामने आवेदिका का नाम लिस्ट में ओपन हो जायेगा जिससे आप इसका  लाभ ले सकते हैं।
9.    इससे आप आसानी से लाडली  बहना  योजना  की लिस्ट देख सकते हैं ।

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana समग्र पोर्टल पर  E-KYC पंजीकरण कैसे करें?

E-KYC करने हेतु आप निम्न दो प्रकार से कर सकते है।

1- आधार के मध्यम से
2- बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट के मध्यम से

1- आधार के मध्यम से – क्लिक करें

अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है तो आप आसानी से लाड़ली बहना योजना को समग्र रूप से आधार को जोड़ सकते है ।

  • इसके लिए आपको आधार को मोबाइल नंबर के साथ जोड़ना होगा।
  • समग्र पोर्टल पर जाके KYC पर क्लिक करे।
  • महिला सदस्य का समग्र 🆔 तथा captcha कोड दर्ज करे।
  • मोबाइल नंबर दर्ज कर सत्यापित करे।
  • 12 अंक का आधार कार्ड का नंबर दर्ज करे।
  • आधार कार्ड भेजा गया OTP दर्ज कर सत्यापित करे।
  • आपकी आधार कार्ड की पूरी जानकारी समग्र 🆔 में अपडेट कर आपकी KYC पूरी हो जायेगी।

2- बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट के मध्यम से

  • समग्र बायोमैट्रिक आधार KYC करते समय इन बातों का ध्यान रखे।
  • पहले Mantra या Morpho डिवाइस के नए ड्राइवर सॉफ्टवेयर इंस्टाल करे। Mantra Device इंस्टॉल करने की प्रकिया जाने
  • डिवाइस में Mantra या Morpho रेडी दिखना चाहिए।
  • आवेदक की उंगली को मशीन के लेंस पर रख कर उंगली को कैप्चर करे।
  • उंगली को कैप्चर करने के बाद KYC Through Finger Print Button पर क्लिक करे।
  • थोड़ी देर रुके तथा समग्र पोर्टल, UIDAI आधार पोर्टल से आपकी इंफोमेशन अपलोड करेगा।
  • इसके बाद आपके आवेदक की फोटो सहित आधार कार्ड की जानकारी तथा समग्र पोर्टल की जानकारी प्रदर्शित होगी।
  • अंत में समग्र बायोमैट्रिक आधार KYC पूरी हो जायेगी।

FAQ

1.लाडली बहना योजना क्या है?

लाडली बहना योजना 2023 का शुभारंभ मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च 2023 को किया था। इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को 1000/- रूपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देकर उनको आर्थिक आत्मनिर्भर तथा आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना है।

2.मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना मे Apply कैसे करें।

यदि आप लाड़ली बहना योजना के पात्र है तो आपको निम्न दस्तावेजों ( आधार, समग्र ID और बैंक विवरण ) के साथ नजदीकी गांव के शिविर में जा कर वहां पंजीकरण करवा सकते है ।

3.मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

30 अप्रैल 2023

4.लाडली बहना योजना मैं कितना पैसा मिलेगा।

लाड़ली बहना योजना में 1000/- प्रति महीना यानि 12000/- प्रति साल आपको दिए जायेंगे।

5.लाड़ली बहना योजना के लाभार्थी को पैसा कब मिलेगा?

लाड़ली बहना योजना के लाभार्थी को हर महीने की 10 तारीख को पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

6.लाडली बहना योजना में कौन कौन फॉर्म भर सकता है?

लाड़ली बहना योजना में 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु की महिलाए इसकी पात्र रहेंगी जिसमे राज्य की ( विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवम परित्यक्ता महिला तथा सभी वर्ग की महिलाएं ) भी शामिल है और आवेदन कर सकती है।

7.लाडली बहना योजना कब शुरू हुई?

इस योजना का शुभारम्भ 5 मार्च 2023 को हुआ था।

8.क्या योजना अंतर्गत परिवार की आय की कोई भी सीमा है ?

इस योजना मे ऐसी महिलाऐं अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय रुपये 2.5 लाख से अधिक हो।

9.क्या आयकर दाता होने पर भी योजना का लाभ मिलेगा ?

यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो, तो योजना अंतर्गत वह अपात्र होगी।

10.क्या अविवाहित आवेदिका योजना के लिए पात्र है ?

यह योजना केवल विवाहित/तलाकशुदा/विधवा/परित्यक्ता महिलायों के लिए ही है ।

11.क्या शासकीय सेवा में कार्यरत महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा?

नहीं, यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्डल/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो, तो वह अपात्र होगी, परंतु मानसेवीकर्मी तथा आउटसोर्सिंग ऐजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी।

12.क्या आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता/सहायिका/आशा कार्यकर्त्ता अथवा अन्य मानसेवी कर्मी योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकेंगीं ?

जी हाँकर सकती है, यदि महिला योजना में दी गयी अपात्रता की श्रेणी में नहीं आती है तो वह इस योजना लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है। किसी महिला के मात्र आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता/सहायिका/आशा कार्यकर्त्ता अथवा अन्य मानसेवी कर्मी होने के कारण वह अपात्र नहीं होगी।

13.आवेदिका किसी अन्य योजना में भी लाभार्थी है और उस योजना से प्रति माह 1000/-रु से कम प्राप्त कर रहीं हैं , तो क्या आवेदिका इस योजना के लिए पात्र है?

हाँ, 1000 रूपए में बची हुई शेष राशि का भुगतान आवेदिका को दिया जाएगे। (सिर्फ सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता के लिए) उदाहरण : यदि आवेदिका सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता है एवं आवेदिका को 600 रुपए की राशि मासिक प्राप्त हो रही है तो इस स्थिति में 400 रूपए की शेष राशि जोडकर महिला को दिए जायेंगे।

14.योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदिका को किन-किन दस्तावेज/जानकारियों की आवश्यकता है?

आवेदिका के पास अपना परिवार समग्र आई डी, व्यक्तिगत समग्र आई डी , आधार कार्ड , स्वयं का आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर (जिस पर आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि के समय ओ टी पी भेजा जाएगे) होना आवश्यक है।

15.क्या एक ही परिवार में एक से अधिक पात्र महिला भी आवेदन कर सकती है?

हाँ ,परिवार का अर्थ है सिर्फ पति, पत्नी और उन पर आश्रित बच्चे न की संयुक्त परिवार।

16.आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाते से आशय क्या है?

आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाते का मतलब है बैंक खाते का आवेदिका के आधार से लिंक होना तथा आधार नंबर के माध्यम से ही राशि का बैंक खाते में आना ।

17.आवेदिका अपने बैंक खाते को आधार लिंक डी बी टी इनेबल्ड कैसे कर सकती है?

आवेदिका अपने बैंक की शाखा में बैंक खाते को आधार लिंक एवं डी बी टी इनेबल्ड करने का सहमति-पत्र भरने के उपरांत बैंक की शाखा अथवा उक्त बैंक के अधिकृत कियोस्क द्वारा आवेदिका की बैंकिंग E-KYC सत्यापन उपरांत उनके खाते को आधार लिंक डी बी टी इनेबल्ड कर दिया जाता है।

18.प्राप्त राशि की स्थिति कैसे देख सकते है ?

प्राप्त राशि की स्थिति देखने के लिए Official पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. डालकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर प्राप्त राशि को देखा जा सकता है ।

19.क्या सदस्य की समग्र में ई के वाई सी होना अनिवार्य है

हाँ, बिना E-KYC के आवेदन नहीं हो सकेगा ।

20.क्या आवेदिका अपनी समग्र ई-केवाईसी स्थिति की जांच कर सकती है ?

हाँ, समग्र पोर्टल पर जाकर आवेदिका समग्र ई-केवाईसी का Status देख सकती है ।

Recent Posts

Related Post

3 thoughts on “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना MP 2023 Apply Online | Mukhyamantri Ladli Behna Yojana MP | रजिस्ट्रेशन KYC Online | Status Check | Portal | pdf फॉर्म Download”

Leave a Comment

Follow us on Social Media