PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023, योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, अपात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन की स्थिति, E – KYC कैसे करें (PM Kisan Samman Nidhi Yojana in Hindi) ( How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number, Application Status, 16TH Instalment)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2024 क्या है ?
PM Kisan Samman Nidhi Yojana भारत सरकार द्वारा भारतीय किसानों के लिए 2019 में शुभारंभ की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी भूस्वामी किसानों को प्रत्येक चार माह में 2,000/- रुपये की 3 समान किस्तों द्वारा 6,000/- प्रति साल की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ वह भारतीय किसान ले सकते है जिनके नाम भूमि है तथा उनका नाम भूमि आलेखों(Land Records) मे दर्ज है। इस योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 2,000/- रुपये की किस्तों की धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाती है।
तकरीबन हर चार महीने पर यह धनराशि लाभार्थी के बैंक खातो में DBT द्वारा ट्रांसफर किये जाते हैं। अगर आप भी PM Kisan Samman Nidhi Yojana मे Apply करना चाहते हैं या बेनेफिशरी स्टेटस चेक करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं। PM Kisan Samman Nidhi Yojana से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी का अवलोकन नीचे कर सकते हैं।
इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 Key Points
Name Of The Yojana | PM Kisan Samman Nidhi Yojana |
Purpose of the Yojana | 6000Rs./ Yearly किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
Start of Yojana | 24-02-2019 |
Ministry of Yojana | Ministry of Agriculture and Farmers Welfares (कृषि एवं किसान कल्याण विभाग) |
Sector of Yojana | Central Government (100% funding from the Government of India) |
Income Support | सभी भूमि धारक किसान परिवारों को 2000/-महीना तीन समान किश्तों में 6,000/- प्रति वर्ष की राशि प्रदान की जाएगी। |
Current Status | Active |
Beneficiary of Yojana | भारत के सभी भूमि धारक किसान। |
14th instalment of the PM KISAN | 28-07- 2023 |
15th instalment of the PM KISAN | 31-11- 2023 |
16th instalment of the PM KISAN | 28-02-2024 |
17th instalment of the PM KISAN | 10-06-2024 |
Apply Process | Online & Offline |
Official Website | https://pmkisan.gov.in/ |
Download App | https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.project.pmkisan |
Helpline No | 155261 / 011-24300606 |
PM Kisan Samman Nidhi Yojana की पात्रता / Eligibility Criteria
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता है कि वह भारतीय किसान हो तथा उनके पास भूमि हो और उनका नाम भूमि आलेखों(Land Records) मे दर्ज है। योजना के शुरुआत मे इसका लाभार्थी Minimum 2 हेक्टेयर भूमि का स्वामी किसान परिवार था परन्तु 1-6-2019 से यह शर्त हटा ली गयी थी अब इस योजना का लाभार्थी हर वह किसान है जिसके पास अपनी भूमि है।
राष्ट्रीयता | भारतीय |
भूमि | किसान का नाम भूमि आलेखों(land records) मे दर्ज हो |
PM Kisan Samman Nidhi Yojanaआवश्यक दस्तावेज / PM Kisan Yojana Required Documents
- आधार कार्ड(Linked with Mob No.)
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- ऋण पुस्तिका
- खसरा खतौनी
PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 17वी क़िस्त (16th Instalment) कब आएगी?
मोदी सरकार PM Kisan Samman Nidhi की 2000/- रुपये की क़िस्त हर 4 महीने बाद जारी करती है। PM Kisan Samman Nidhi की 17वीं क़िस्त 10-06-2024 को आने की उम्मीद है। इसकी 16वीं क़िस्त 28-02-2024 जारी की गयी थी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कैसे करें / How To Apply
पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन नोडल एजेंसी की मदद से या फिर लेखपाल के द्वारा किया जाता था लेकिन फिलहाल में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर एक नया ऑप्शन NEW FARMER REGISTRATION FORM जोड़ दिया गया है जिसकी बदौलत किसान अपना पंजीकरण Online खुद से या फिर जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भी करवा सकते हैं ।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana में Online आवेदन करने की प्रक्रिया हम आपको यहां बता रहे हैं :
STEP 1 –सबसे पहले आपको Pm Kisan की आधिकारिक वेबसाइट Pmkisan.Gov.In Open करनी है।
STEP 2 –वेबसाइट पर Menu की सेक्शन में आपको Farmers Corner का एक ऑप्शन दिखेगा
STEP 3 – Farmers Corner के ऑप्शन मे आपको NEW FARMER REGISTRATION का एक ऑप्शन दिखेगा ।
STEP 4 –New Farmer Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर हमसे पूछा जाता है की हम Rural छेत्र (ग्रामीड़) के Farmer है या Urban छेत्र (शहरी) के Farmer है आप जिस छेत्र से है आपको वही ऑप्शन सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा फिर उस आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर Registerted उसे दर्ज करना है। फिर अपनी State को Chose करना है और उसके बाद Captcha Code को भरना है।
उसके बाद मैं हमे Get OTP के Option पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके आधार से Registerted Mob No. पर एक OTP आएगा उसे यहाँ भरना है। उसके बाद हमे Submit के Option पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके आधार से Registerted Mob No पर एक फिर से एक OTP आएगा उसे यहाँ Fill करने के बाद Verify Aadhaar OTP के Option पर क्लिक कर देना है।
STEP 5 –Verify Aadhaar OTP के Option पर क्लिक करने के बाद Farmer की Details Automatic आ जाती है। इसमे आवेदक की कुछ Details पहले से Fill हो जाएंगी और जो Details Fill नहीं होगी उसको हमे भरना होगा। सबसे पहले अपने District का नाम भरे उसके बाद Sub-District, Block, Village का नाम भरे। इसके बाद आपको Farmer Personal Details सेक्शन मे आकर Category मे अपनी Caste Select करनी है।
इसके बाद Farmer Type मे आपको Small (1-2 Ha) Fill करना है। उसके बाद Land Registration ID मै आपको जमीन की ID अपने राज्य के Bhulekh पोर्टल से निकालनी होगी उसके बाद पर डालनी होगी। उसके बाद Ration Card No. डालना है। इसके बाद Acceptance for PM Kissan Mandhan Yojana Section में अगर आप इस योजना का भी लाभ लेना चाहते है तो Yes Fill करे अन्यथा NO Fill कर दे। उसके बाद Ownership (Land Holding) में अगर आप अपनी भूमि के अकेले मालिक हो तो Single Fill करना है अन्यथा Jiont मालिक हो तो Joint Fill करना है।
STEP 6 –अगले स्टेप मे Add के ऑप्शन पर Click करके अपने लैंड की डिटेल्स Fill करनी होगी। यह जानकारी आपकी खतौनी में मिल जाएगी। इसके लिए आपको अपना पहले Survey/Khata No. Fill करना है फिर Dag/Khasra No. Fill करना है फिर उसके बाद अपनी भूमि का Area हेक्टेयर में Fill करना हैं। उसके बाद Land Transfer Status मैं बताना है आप कब से अपनी जमीन के मालिक हो वोह Date Fill करनी है।
उसके बाद Land Transfer Details मै आपको बताना हैं यह भूमि आपको कैसे मिली इसमे अपना ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद Land Date Vesting मैं आपको बताना है आपकी जमीन किस Date को आपके नाम आयी है वह डेट सेलेक्ट करनी है। इसके बाद Patta No./RFA मै No सेलेक्ट करना है। फिर Identity of Previous Owner मै आपके जमीन के पिछले मालिक का आधार नंबर डालना है। उसके बाद आपको Upload Supporting Documents मैं अपनी खतौनी(Land Record) को PDF फॉर्मेट मै Upload करनी है। Upload होने पर Save के Option पर Click करना है।
STEP 7 –सबमिट करते ही आपका आवेदन पीएम किसान योजना के लिए Submit Sucessfully हो चुका है और आपकी Farmer ID भी मिल जाएगी जिसे फ्यूचर मैं इस योजना का लाभ लेने के लिए जरुरत पड़ेगी। कुछ दिनों बाद आप अपने आवेदन की स्थिति को भी अपने आधार कार्ड नंबर की बदौलत जांच पाओगे । आप PM Kissan Portal पर BENEFICIARY STATUS मैं अपने फॉर्म का Status, आपके २००० क़िस्त का स्टेटस और बाकि की जानकारी चेक कर सकते है।
STEP 8 –सब सही रहता है तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त आपके खाते में ₹2000 की पहली किस्त भेज दी जाएगी इसकी स्थिति भी आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।
SOME USEFUL IMPORTANT LINKS
Apply Online (NEW FARMER REGISTRATION FORM) | CLICK HERE |
DOWNLOAD PM KISAAN APP | CLICK HERE |
UPDATION OF SELF-REGISTERED FARMERS | CLICK HERE |
PM KISAN E-KYC | CLICK HERE |
PM Kisan 17th Installment CHECK | CLICK HERE |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
PM KISAN OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | CLICK HERE |
PM Kisan Samman Nidhi Yojana की E – KYC कैसे करें।
सरकार के नए नियम के अनुसार जिन लाभार्थियों का E – KYC पूरा नहीं है वह पीएम किसान योजना की १४वी क़िस्त का लाभ नहीं ले पाएंगे। पीएम किसान योजना की E – KYC दो माध्यम से की जा सकती है :
*E – KYC पीएम किसान Portal पर जाकर।
*E – KYC CSC Centres या जनसुविधा केंद्र पर जाकर।
- E – KYC पीएम किसान Portal पर जाकर:
STEP 1- E-KYC करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
STEP 2- वेबसाइट पर आपको E-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
STEP 3- क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है।
STEP 4- इसके बाद में आपको इमेज कोड एंटर करके सर्च बटन पर क्लिक करना है।
STEP 5- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और ओटीपी फिल करना है।
इसके बाद में अगर आपकी सारी डिटेल्स पूरी तरह से वैलिड होंगी तो आपका ईकेवाईसी E-KYC पूरी होने का मैसेज मिल जाएगा, और उसके बाद आप 14वीं किस्त आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
HOW TO CHECK PM KISAN BENEFICIARY STATUS /बेनेफिशरी स्टेटस कैसे चेक करे
- सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल(Pmkisan.Gov.In) पर जाना होगा ।
- पोर्टल पर जाने के बाद आपको Menu के अंतर्गत Farmer’s Corner का एक ऑप्शन दिखेगा ।
- Farmer’s Corner के अंतर्गत आपको BENEFICIARY STATUS नाम से एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- BENEFICIARY STATUS पर क्लिक करते ही आपको अपनी योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो आप ऊपर दिख रहे Know your Registration No. तब पर Click करके अपनी जानकारी भरकर निकाल सकते है। रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद Search By : मैं Registration No. पर क्लिक करे फिर राइट साइड मैं Enter Value :मैं अपना Registration No. Fill कर दे और Captcha Code मैं Captcha दाल दे।
- ऐसा करते ही आपको अपना स्टेटस नजर आने लगेगा । Status में आप अपनी सभी किस्ते चेक कर सकते है की कोनसी क़िस्त किस दिन किस बैंक अकाउंट मैं आयी है। स्टेटस में आपको ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे लिखे हुए मैसेज को देखना है। अगर इन तीनों के आगे या फिर किसी एक के भी आगे ‘No’ लिखा है, तो इसका मतलब है कि आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। वहीं, अगर इन तीनों के आगे ‘Yes’ लिखा है, तो आपको किस्त मिल सकती है।
₹ 2000 की किस्त कैसे देखें?
लाभार्थी अपनी 2000 रूपए की क़िस्त चेक करने के लिए ऊपर दिए गए CHECK PM KISAN BENEFICIARY STATUS के Steps को Follow करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मैं अपने पीएम किसान को आधार नंबर से कैसे जान सकता हूं?
◆ सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल(Pmkisan.Gov.In) पर जाना होगा ।
◆ पोर्टल पर जाने के बाद आपको Menu में Farmer’s Corner का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
◆ Farmer’s Corner के अंतर्गत आपको BENEFICIARY STATUS नाम से एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
◆ BENEFICIARY STATUS पर क्लिक करते ही आपको अपनी योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो आप ऊपर दिख रहे Know your Registration No. तब पर Click करके अपनी जानकारी भरकर निकाल सकते है। इसमे आपको अपना आधार नंबर,Captcha डालकर OTP आने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा,रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद Search By : मैं Registration No. पर क्लिक करे फिर राइट साइड मैं Enter Value :मैं अपना Registration No. Fill कर दे और Captcha Code मैं Captcha दाल दे। इस तरह से आप अपना पीएम किसान सम्मान निधि मैं Status Check कर सकते हैं।
मैं अपना पीएम किसान रजिस्ट्रेशन स्टेटस / रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे चेक कर सकता हूं?
◆ सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल(Pmkisan.Gov.In) पर जाना होगा ।
◆ पोर्टल पर जाने के बाद आपको Menu में Farmer’s Corner का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
◆ Farmer’s Corner के अंतर्गत आपको BENEFICIARY STATUS नाम से एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
◆ BENEFICIARY STATUS पर क्लिक करते ही आपको अपनी योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो आप ऊपर दिख रहे Know your Registration No. पर Click करके अपनी जानकारी भरकर निकाल सकते है। इसमे आपको अपना आधार नंबर, Captcha डालकर, OTP आने के बाद सभी जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा ।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana CHANGES ( किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किए गए बदलाव)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस चेक करने का विकल्प
किसान लाभार्थी के लिए इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात खुद से स्टेटस चेक करने की सुविधा उपलब्ध है। इसमे लाभार्थी की स्थिति, बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आ चुकी है आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। किसानों द्वारा पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता दर्ज करके स्टेटस से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सरकार द्वारा नए नियम के अनुसार अब किसान मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना स्टेटस नहीं चेक कर सकेंगे। लाभार्थी को अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा तभी किसान अपना स्टेटस देख सकेंगे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी के लिए E – KYC अब अनिवार्य
सरकार द्वारा सभी रजिस्टर्ड किसान लाभार्थी के लिए E – KYC अनिवार्य कर दिया गया है। E – KYC करने के लिए किसानों द्वारा पोर्टल पर उपलब्ध FARMERS CORNER के विकल्प पर क्लिक करना होगा । इसके पश्चात उनको E – KYC के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके माध्यम से किसान का आधार ओटीपी सत्यापन हो सकेगा। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवाने के लिए निकटतम सीएससी केंद्र से संपर्क किया जा सकता है। E – KYC को घर बैठे मोबाइल, लैपटॉप की मदद से पूरा किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे जोत की सीमा को किया गया समाप्त
शुरुआत में इस योजना मैं केवल उन्हीं किसानों को पात्र माना गया था जिनके पास कमसे कम कृषि योग्य भूमि 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ थी। सरकार द्वारा अब इस शर्त को समाप्त कर दिया गया है। इस कारण अब हर वह किसान इस योजना का लाभार्थी होगा जिसके पास कृषि योग्य अपनी भूमि है। इस योजना का लाभ 14.5 करोड़ किसानों को प्राप्त हो रहा है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनामैं आधार कार्ड को किया गया अनिवार्य
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य कर दिया गया है। अब बिना आधार कार्ड के इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मैं खुद कर सकते हैं APPLY / REGISTRATION
अब इस योजना के अंतर्गत किसान अपना REGISTRATION खुद भी कर सकते हैं। यह सुविधा केंद्र सरकार द्वारा इस उद्देश्य से उपलब्ध करवाई है कि इस योजना का लाभ सभी भारतीय किसानों तक पहुंचे। अब किसान लाभार्थी को लेखपाल, कानूनागाे और कृषि अधिकारियों के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मैं KCC और प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ भी मिलेगा
सभी किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को KCC एवं किसान मानधन योजना का भी लाभ प्रदान किया जाएगा। KCC के माध्यम से 4% पर ₹300000 तक का किसानों को ऋण प्रदान किया जाता है। इसके अलावा किसान मानधन योजना के अंतर्गत अंशदान करने का विकल्प भी पीएम किसान स्कीम से प्राप्त हुए राशि से चुना जा सकता है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Important Updates
अपात्र होन की स्थिति में की जाएगी प्रदान कि गई राशि की वसूली
सरकार द्वारा पिछली कुछ किस्तों से यह देखा गया है कि कई ऐसे किसान है जो किसान सम्मान निधि लिस्ट के पात्र नहीं है या फिर इस योजना के फर्जी लाभार्थी है लेकिन इसके बावजूद भी वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। सभी लाभार्थी किसानों मे से देखा गया है की कुछ किसान ऐसे हैं जो आयकर भरते हैं और इस योजना के पात्र नहीं है।
वह सभी आयकर भरने वाले किसान जो इस योजना के पात्र नहीं हैं उन्हें किसान सम्मान निधि योजना की राशि वापस करनी होगी। ऐसे सभी किसानों को इस योजना का लाभ आने वाले समय में नहीं प्रदान किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा सभी लाभार्थी किसानों की जांच की कराएगी। कई राज्यों में काफी बड़ी संख्या में भी ऐसे किसान मिले हैं जिनको किसान सम्मान निधि योजना का लाभ तो प्राप्त हो रहा है लेकिन वह इस योजना की पात्रता नहीं रखते है।
PM Kisan Yojana के अंतर्गत अनाधिकृत तरीके से प्राप्त की गई राशि को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से वापस किया जा सकता है। सरकार द्वारा सभी अपात्र किसानों की रिकवरी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। वह सभी किसान जो इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं थे फिर भी उन्होंने इस योजना का लाभ उठाया है उन्हें इस योजना की लाभ की राशि वापस करनी अनिवार्य है।
ऐसे सभी किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपात्र किसानों से इस योजना के अंतर्गत प्रदान किए गए पैसों की सख्ती से वसूली करें और यह सुनिश्चित करें कि आने वाले समय में किसी भी अपात्र किसान को इस योजना का लाभ नहीं उठा पाये ।
फील्ड वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाएगी अपात्र किसानों की जांच
अपात्र किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ ना मिले यह सुनिश्चित करने के लिए फील्ड वेरिफिकेशन किया जाएगा। इससे केवल वही किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे जो इस योजना के असली पात्र हैं। वह सभी Documents जो किसान अपने आवेदन के साथ अटैच करता है उसका अब फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा।
फिजिकल वेरिफिकेशन के माध्यम से किसान की राजस्व में भूमि रिकॉर्ड, टैक्स पेयर ना होने के संबंधित जांच की पुष्टि आदि की जाएगी। यदि जांच के दौरान आप किसान सम्मान निधि योजना के पात्र नहीं पाए जाते है तो आपके खाते मेंअब तक जमा की गई योजना की कुल राशि की वसूली की जाएगी।पिछली कुछ किस्त के दौरान 33 लाख ऐसे किसान पाए गए थे जो इस योजना के पात्र नही थे। केंद्र सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को पहुंचाया जाए जिन किसानों का नाम खसरा/खतौनी मे है।
Pप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अपात्र किसान कौन है?
- वह किसान जो संवैधानिक पद पर तैनात हैं।
- जिला पंचायत सदस्य किसान।
- पार्षद किसान।
- विधायक किसान।
- पूर्व या वर्तमान सांसद किसान।
- राज्य या केंद्र सरकार के कर्मचारी किसान।
- पेंशनभोगी किसान।
- आय कर देने वाले किसान।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपात्र श्रेणियाँ
1-सभी संस्थागत भूमि धारक।
2-किसान परिवार जो निम्न श्रेणियों में से एक या एक से अधिक हैं।
संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोक सभा / राज्यसभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
केंद्रीय / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रम और संलग्न कार्यालय / स्वायत्त संस्थान और सरकार के अधीन स्थानीय निकाय के नियमित कर्मचारी
(मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)
सभी सुपरनेचुरल / रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन रु। 10,000 / – अधिक है
(उपरोक्त श्रेणी के मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)
अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति
डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत होते हैं और अभ्यास करते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थियों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) का लाभ
पीएम किसान योजना के माध्यम से किसानों को ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे किसान अपनी जरूरतों को समय रहते पूरा कर सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए किसानों को किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी फीस जमा करने की भी आवश्यकता नहीं होगी । इस योजना को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य यह है की किसानों को भारी ब्याज का भुगतान करने से बचाना है।
अब KCC योजना को Kisan Samman Nidhi List से जोड़ दिया गया है। अब वह सभी किसान जो पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं उनको किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) के लिए KYC पूरा करने की भी आवश्यकता नहीं है।
उनको सिर्फ किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट(www.pmkisan.gov.in) पर जाकर एक फॉर्म भरना होगा। जिसके बाद उनको किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा। अगर आप किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आप भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ बहुत सरलता से मिल सकता हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ?
सबसे पहले लाभार्थियों को पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट(www.pmkisan.gov.in) पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
इस होम पेज पर आपको FARMERS CORNER सेक्शन में आपको कKCC फॉर्म डाउनलोड करे का विकल्प दिखाई देगा आप इस विकल्प पर क्लिक करें ।
फिर आपके सामने किसने क्रेडिट कार्ड के आवेदन फॉर्म की पीडीएफ खुल जायेगा। इसके बाद आपको KCC आवेदन फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड करना होगा।
KCC के आवेदन फॉर्म की सभी जानकारी को भरना होगा और आवेदन फॉर्म को अपने नज़दीकी बैंक में जाकर जमा करना होगा। आपके फॉर्म का सत्यापन होने के बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जायेगा।
FAQ
1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि क्या है ?
PM Kisan Samman Nidhi Yojana भारत सरकार द्वारा भारतीय किसानों के लिए 2019 में शुभारंभ की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी भूस्वामी किसानों को प्रत्येक चार माह में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये/साल की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
2. योजना के क्या लाभ हैं ?
सभी भूस्वामी किसानों को प्रत्येक चार माह में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये/साल की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
3. योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र कौन हैं?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता है कि वह भारतीय किसान हो तथा उनके पास भूमि हो और उनका नाम भूमि आलेखों(land records) मे दर्ज है। योजना के शुरुआत मे इसका लाभार्थी minimum 2 हेक्टेयर भूमि का स्वामी किसान परिवार था परन्तु 1-6-2019 से यह शर्त हटा ली गयी थी अब इस योजना का लाभार्थी हर वह किसान है जिसके पास अपनी भूमि है।
4 . पीएम किसान योजना की 14वी क़िस्त (14th Instalment) कब आएगी?
मोदी सरकार PM Kisan Samman Nidhi की २००० रुपये की क़िस्त हर 4 महीने बाद जारी करती है। PM Kisan Samman Nidhi की 14वीं क़िस्त 28-07- 2023 को आने की उम्मीद है। इसकी 13वीं क़िस्त 27-02- 2023 जारी की गयी थी।