Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

मुख्यमंत्री राजश्री योजना

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान 2024। Mukhyamantri Rajshri Yojana। राजस्थान की बेटियों को मिलेंगे 50,000/- रुपए

4.4/5 - (19 votes)

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024, मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान, योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन की स्थिति,शिकायत दर्ज कैसे करे (Mukhyamantri Rajshri Yojana in Hindi) How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number, Application Status, How to File a Complaint

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 क्या है?

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 की घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में की गयी थी। इस योजना में राजस्थान की बालिकाओं को जन्म से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढाई हेतु 50,000/- रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री राजश्री योजना, बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने तथा उनके स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर में सुधार करने का एक प्रयास है। इस योजना के अन्तर्गत दिनांक 1 जून 2016 या इसके बाद राज्य के राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं जननी सुरक्षा योजना में शामिल निजी चिकित्सा संस्थानों में जीवित बालिका के जन्म से 12th तक की पढाई तक 50000/- रुपए की आर्थिक सहायता 6 असमान किस्तों में दी जाएगी।

यहाँ यह ध्यान रखना जरूरी है की समस्त राशि बालिका के नाम पर ही प्रदान की जाएगी। अगर आप Mukhyamantri Rajshri Yojana मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है: जैसे आवेदन कैसे करें, योजना के लाभ, Key Points, योजना का उद्देश्य, योजना की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि ।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 Key Points

Name Of The YojanaMukhyamantri Rajshri Yojana 2024
Purpose of the Yojanaबालिकाओं के जन्म, पालन-पोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को रोकना तथा बेहतर शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने हेतु 50000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना।
Start of Yojana01 जून, 2016
Sector of YojanaState Government (Rajasthan)
Income Support 6 असमान किस्तों में 50000/- रूपए की आर्थिक सहायता।
Ministry of YojanaDepartment of Evaluation
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaराजस्थान की 12TH तक की बालिकाएं
Apply ProcessOffline
Official Websitehttps://evaluation.rajasthan.gov.in/scheme/detail/261
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline No1800 180 6127

मुख्यमंत्री राजश्री योजना मे 50000/- रुपए की किस्तों का विवरण

  1. पहली क़िस्त 2500/- रूपये की होगी जो बालिका के जन्म पर दी जाएगी। यह राशि जननी सुरक्षा योजना के अतंर्गत देय राशि के अतिरिक्त है।
  2. दूसरी क़िस्त भी 2500/-रूपये की है जो बालिका के प्रथम जन्म दिवस पर सभी आवश्यक टीके लगवाने पर दी जाएगी।
  3. तीसरी क़िस्त 4000/- रुपए की होगी जो किसी भी राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर प्रदान की जाएगी।
  4. चौथी क़िस्त 5000/- रुपए की होगी जो किसी भी राजकीय विद्यालय में कक्षा 6ठी में प्रवेश लेने पर दी जाएगी।
  5. पांचवी क़िस्त 11000/- रुपए की होगी जो किसी भी राजकीय विद्यालय में कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर दी जाएगी।
  6. छठी क़िस्त 25000/- रुपए की होगी जो किसी भी राजकीय विधालय में कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर प्रदान की जाएगी।

ध्यान दे : यहाँ यह ध्यान रखना जरूरी है की समस्त राशि बालिका के नाम पर ही प्रदान की जाएगी।

Also Read: इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 | Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Rajasthan | 10 अगस्त से महिलाओं को मिलेंगे फ्री स्मार्टफोन

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लाभ / Benefits

  1. Mukhyamantri Rajshri Yojana का लाभ केवल राजस्थान के नागरिको को मिलेगा।
  2. 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को इस योजना के माध्यम से ₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  3. यह समस्त राशि 6 असमान किस्तों में बालिकाओं को प्रदान की जाएगी। इसकी पहली क़िस्त बालिका के जन्म पर ही दी जाएगी।
  4. सभी प्रथम किस्त प्राप्त बालिकाओं को समेकित बाल विकास सेवा के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्र से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा।
  5. यदि एक या दो किस्त का लाभ प्राप्त बालिका की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में अगली जन्म लेने वाली बालिका लाभ की पात्र होगी।
  6. इससे संस्थागत प्रसव को भी बढ़ावा मिलेगा।
  7. इससे बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने में सहायता मिलेगी तथा एक ऐसा परिवेश विकसित होगा जहाँ लड़कियों के जन्म पर खुशियाँ मनाई जाएँगी।
  8. यह योजना बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाएगी, परिणामस्वरूप घटते लिंगानुपात में सुधार होगा।
  9. इसके माध्यम से बालिकाओं को समाज में समानता का अधिकार तथा उनकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

Also Read: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Ration Card Aadhar Link Online | Ration Card Aadhar Link Check | Ration Card Aadhar Link Status

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. वह सभी बालिकाएं जिनका जन्म 1 जून 2016 या फिर इसके पश्चात हुआ है, इस योजना के लिए पात्र हैं
  3. लाभार्थी के माता पिता के पास आधार अथवा भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है।
  4. बालिका का जन्म या तो राज्य के राजकीय अस्पताल में होना चाहिए या फिर चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग द्वारा अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में।
  5. पहली दो किश्त उन सभी बालिकाओं को मिलेगी जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (JSY) से रजिस्टर्ड निजी चिकित्सा संस्थानों में हुआ हो।
  6. प्रथम दो किस्तों के अतिरिक्त अन्य किस्तों का लाभ केवल उन्हीं बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा जिनके परिवार में जीवित संतानों की संख्या 2 से अधिक नहीं होगी।
  7. बालिका की शिक्षा भी राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में होनी चाहिए।

Also Read: आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023 | How To Check Aadhar Card Status

मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. माता-पिता का आधार कार्ड।
  2. माता-पिता के जीवित न होने की स्थिति में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र।
  3. बालिका का आधार कार्ड।
  4. माता-पिता का भामाशाह कार्ड।
  5. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
  6. मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड।
  7. ममता कार्ड या (PCTS ID)।
  8. विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र।
  9. दो जीवित बच्चे होने का प्रमाण पत्र।
  10. 12वीं कक्षा की अंक तालिका।
  11. मोबाइल नंबर।
  12. ईमेल आईडी।
  13. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

Also Read: मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023 | राजस्थान फूड पैकेट योजना | Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan | गरीबों को मिलेगा फ्री फूड पैकेट

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Mukhyamantri Rajshri Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Mukhyamantri Rajshri Yojana Download PDF FormCLICK HERE
Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply OnlineCLICK HERE
Jan Soochna PortalCLICK HERE
Mukhyamantri Rajshri Yojana APPCOMING SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

मुख्यमंत्री राजश्री योजना Download PDF Form

  1. मुख्यमंत्री राजश्री योजना का PDF Form Download करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-
  2. ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर Mukhyamantri Rajshri Yojana Download PDF Form के सामने दिए गए LINK पर CLICK करें।
  3. CLICK करते ही आवेदन फॉर्म Download हो जायेगा।

Also Read: उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना 2023 | Rajasthan Udyog Lagao Aay Badhao Yojana: सरकार देगी 1 करोड़ की सब्सिडी उद्योग लगाने के लिए

मुख्यमंत्री राजश्री योजना से संबंधित पात्रता की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर Jan Soochna Portal के सामने दिए गए Link पर CLICK करे।
  2. इसके पश्चात् एक राजस्थान जन सूचना का होम पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आपको योजनाओं की जानकारी के विकल्प पर CLICK करना होगा।
  4. इसके पश्चात आपको विभाग में वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट का चयन करना होगा।
  5. अब आपको योजना के सेक्शन में एलिजिबिलिटी स्कीम में चीफ मिनिस्टर राजश्री योजना के विकल्प का चयन करना होगा।
  6. जैसे ही आप इन दोनों विकल्प का चयन करेंगे पात्रता से संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुल कर आ जाएगी।

Also Read: जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023 | Jan Soochna Portal Rajasthan :राजस्थानकी सभी योजनाओं की जानकारी मिलेगी एक ही पोर्टल पर

Mukhyamantri Rajshri Yojana मे आवेदन कैसे करें / How To Apply

इस योजना लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा। यह पूरी प्रक्रिया शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से किसी शिक्षक या शाला दर्पण आई डी धारक द्वारा की जाएगी। यदि आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो अपने या तो आप नजदीकी ई-मित्र केंद्र या फिर अटल सेवा केंद्र में विजिट करें। और यदि बालिका का प्रवेश विद्यालय में हो चुका है तो उसी विद्यालय में संपर्क करें। यही से आपके आवेदन की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
इसके अलवा यदि आपके या किसी अन्य के पास शाला दर्पण आई डी है तो:

  1. सर्वप्रथम ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Online, के सामने दिए गए Link पर क्लिक करे।
  2. इसके पश्चात् एक ऐसा पेज खुल जायेगा।
  1. सबसे पहले अपना स्कूल चुने Govt School या Private School मे से कोई एक ।
  2. यहाँ पर Login ID और Password डालकर आप सफलता पूर्वक आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 | ब्याज दर, नियम, और फायदे | Mahila Samman Bachat Patra Yojana In Hindi | 7.5% ब्याज दर मिलेगा

Mukhyamantri Rajshri Yojana में लाभार्थियों का चयन

लाभार्थियों का चयन ऊपर लिखे पात्रता मानदंडो को ध्यान में रख कर किया जायेगा । प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि लाभार्थी महिला होनी चहिए और उसे मूल रूप से राजस्थान का निवासी होना चाहिए।

Also Read: TAFCOP Portal | आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में दी जाने वाली वित्तीय सहायता का संक्षिप्त वितरण

वित्तीय सहायता के चरणपैसे (राशि) कब मिलेंगेकितने पैसे मिलेंगे
1.संस्थागत प्रसव होने पर2,500/- रुपये।
2.बालिका की 1 वर्ष आयु पूर्ण होने पर2,500/- रुपये।
3.कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर4,000/- रुपये।
4.कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर5,000/- रुपये।
5.कक्षा 10वीं में प्रवेश लेने पर11,000/- रुपये।
6.कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने पर25,000/- रुपये।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

Mukhyamantri Rajshri Yojana से सम्बंधित कुछ दिशा-निर्देश

  1. लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिला प्रसव पूर्व जांच/एएनसी जांच के दौरान भामाशाह कार्ड एवं भामाशाह कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाते का विवरण निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र पर ए.एन.एम./आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध करवायें।
  2. इस योजना में बालिका की आयु 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद टीकाकरण हेतु आवेदन करने के पश्चात चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लाभार्थी बालिका के अभिभाववक के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी।
  3. जन्म के समय में लाभार्थी बालिका को योजना के तहत एक यूनिक आईडी नंबर प्रदान किया जायेगा।
  4. पहली और दूसरी क़िस्त का लाभ लेने हेतु लाभार्थी बालिका के अभिभावक को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इसका लाभ शुभ लक्ष्मी योजना के तहत प्रदान किया जायेगा।
  5. दूसरी क़िस्त का लाभ लेने हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया ममता कार्ड या PCST ID अपलोड करना होगा।
  6. तीसरी क़िस्त का लाभ बालिका को कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर मिलेगा।
  7. आवेदन करने के लिए अभिभावकों को मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड के साथ दो संतानो से संबंधित घोषणा पत्र को अपलोड करना होगा।

Also Read: पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2023 | PM Home Loan Subsidy Yojana | आवास ऋण सब्सिडी योजना | अब 50 लाख तक के होम लोन पर मिलेगी भारी सब्सिडी

FAQ

मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है?

मुख्यमंत्री राजश्री योजना, बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने तथा उनके स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर में सुधार करने का एक प्रयास है जिसमे बालिका को कुल मिलाकर 50000/- रुपये का लाभ प्रदान किया जायेगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में कितनी राशि दी जाती है?

इस योजना में बालिका के जन्म से इंटरमीडिएट तक की पढाई और बेहतर स्वास्थ्य के लिए 50000/- रुपये की राशि प्रदान की जाती है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म के समय में कितनी वित्तीय सहायता राशि मिलेगी?

इसके तहत लाभार्थी अभिभावकों को बालिका के जन्म के समय में उसकी देखरेख करने के लिए 2500/- रुपये की सहायता राशि का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का फॉर्म कैसे भरें?

आप ई-मित्र ,अटल सेवा केन्द्रो के माध्यम से लाभार्थी बालिका का आवेदन कर सकती है।

इंटरमीडिएट परीक्षा पास होने के बाद लाभार्थी बालिका को कितनी सहायता राशि मिलेगी?

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत लाभार्थी बालिका को इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने पर 25000/- रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

राजश्री योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?

इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के निवासी ही ले पाएंगे। ऐसी बालिका जिसका जन्म 1 जून 2016 या फिर इसके पश्चात राज्य के राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं जननी सुरक्षा योजना में शामिल निजी चिकित्सा संस्थानों में हुआ है, इस योजना के लिए पात्र हैं।

Q. राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ कितनी बालिकाओं पर मिलेगा?

अलग अलग प्रसव पर अधिकतम दो बालिकाएं व एक ही प्रसव में जितनी भी बालिकाएँ जन्मी हो, उनको योजना का लाभ दिया जायगा।

Recent Posts

Related Post

11 thoughts on “मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान 2024। Mukhyamantri Rajshri Yojana। राजस्थान की बेटियों को मिलेंगे 50,000/- रुपए”

Leave a Comment

Follow us on Social Media