Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

बुक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट

बुक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट | Book High Security Registration Number Plate (HSRP) Online Registration and Order 2024 | Online Apply

5/5 - (1 vote)

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) ऑनलाइन पंजीकरण और ऑर्डर 2024 बुक करें, बुक माय हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन आवेदन करें, एचएसआरपी के लाभ, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, पंजीकरण कैसे करें?, हेल्पलाइन नंबर (High Security Number Plate in Hindi), Book High Security Registration Number Plate (HSRP) Online Registration & Order 2024, Book My High Security Number Plate, High Security Number Plate Apply Online, HSRP Benefits, Beneficiaries, Eligibility, Required Documents, Official Website, Registration How to do?, Helpline Number, HSRP Track Your Order

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) 2024 क्या है?

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट(HSRP) को देशभर में परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों के लिए लगाना अनिवार्य कर दिया गया हैं। जिन वाहनों में HSRP नहीं लगा होगा उन्हें संशोधित मोटर वाहन अधिनियम CMVR 1989 नियम 50 के तहत 10,000/- रुपये तक का जुर्माना देना होगा। परिवहन विभाग के अनुसार सभी 2 पहिया या 4 पहिया वाहन मालिकों को अनिवार्य रूप से एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना होगा। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट(HSRP) एल्युमीनियम की बनी होती है तथा इसमे वाहन का 7 अंकों का यूनिक डिजिटल कोड दर्ज होता है। इस कोड के माध्यम वाहन की पूरी जानकारी निकाली जा सकती है।

वाहन चालक को दिए जाने वाले नंबर प्लेट के यूनिक कोड में चेसिस नंबर व इंजन नंबर भी दर्ज होता है। किसी प्रकार की वाहन की दुर्घटना हो जाती है तो ऐसी स्थिति में HSRP में दर्ज नंबर के माध्यम से वाहन से सम्बन्धित पूरी जानकारी निकाली जा सकती हैं। इस यूनिक कोड को जब कम्प्यूटर में दर्ज किया जाता है तो वाहन चालक व वाहन की जानकारी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर सामने आ जाती है।

वर्तमान में ड्राईविंग लाईसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ High Security Registration Number Plate का होना भी अनिवार्य कर दिया गया है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट(HSRP) को परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट(bookmyhsrp.com) पर ऑनलाइन अप्लाई करके आर्डर बुक करके मंगवाया जा सकती है। अगर आप भी HSRP को ऑनलाइन अप्लाई करके आर्डर बुक करके मँगवाना चाहते है तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: ऑनलाइन आर्डर बुक कैसे करें, HSRP के लाभ, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, पंजीकरण कैसे करें? आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) Key Points

Name Of The PortalHigh Security Registration Number Plate (HSRP)
Purpose of the Portalदेश के सभी वाहन उपभोगताओं को HSRP नंबर प्लेट को ऑनलाइन आर्डर बुक करके उपलब्ध कराना
Start of The Portal2019
Last Date for Apply Online NA
Sector of The PortalCentral Government
Ministry of PortalMinistry of Road Transport and Highways
Current StatusActive
Beneficiary of Portalभारत के सभी नागरिक।
Apply ProcessOnline & Offline
Official Websitebookmyhsrp.com
Download Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.hsrp&hl=en_IN&gl=US
Helpline No8929722201 
online@bookmyhsrp.com

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) की फीस / HSRP Fees

  • Two Wheeler :  300-400/-
  • Four Wheeler (Car) :  600-1100/-
  • Car Home Delivery Charges: 250/-
  • Two Wheeler Home Delivery Charges: 150/-
  • Other Vehicle :  As per Notification.
  • Pay the Booking Fees Through Debit Card / Credit Card / Net Banking.

Also Read: युवा साथी पोर्टल यू० पी० | Yuva Sathi Portal UP | एक ही पोर्टल पर युवासभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु करें आवेदन

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) के लाभ / Benefits

  1. हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट(HSRP) को बहुत आसानी से बदला नहीं जा सकता क्योंकि यह नंबर प्लेट एक खास तरीके से आपके पास लगाई जाती है।
  2. एचएसआरपी प्लेट की मदद से आपका वाहन काफी सुरक्षित हो जाता है और चोरी होने की संभावना काफी कम हो जाती है।
  3. 4 व्हीलर या हेवी मोटर वाहन में नंबर प्लेट वाला एक स्टिकर भी मिलेगा, जिसे आपको अपनी कार के सीसे पर लगाना होगा, जिसमें पंजीकरण प्राधिकारी का नाम, पंजीकरण संख्या, ब्रांड की स्थायी पहचान संख्या और सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की तारीख लिखी जाएगी।
  4. HSRP Number Plate के माध्यम से वाहन की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
  5. HSRP Number Plate मे यूनिक डिजिटल कोड के माध्यम से वाहन चालक की जानकारी भी निकाली जा सकती है।
  6. इस कोड से किसी भी वाहन का केंद्रीय रिकॉर्ड देखने में आसानी होगी।
  7. राज्य के सभी वाहनों के लिए अलग-अलग यूनिक कोड दिया जाएगा।
  8. इंबॉस और क्रोमियम प्लेटेड होने के कारण यह प्लेट कैमरे में भी आसानी से दर्ज हो जाती है।
  9. प्लेट में बने होलोग्राम के माध्यम से वाहन की सभी जानकारियों का पता लग जाता है।
  10. एचएसआरपी प्लेट जारी होने पर वाहन और जनहित वाहन अपराधों पर रोक लगेगी।
  11. यह नंबर प्लेट सड़क संबंधी अपराधों को रोकने में कानून के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हुई हैं।

Also Read: मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 | My Bill My Adhikar Yojana 2023 | खरीदे गए सामान का बिल अपलोड करके जीत सकते हैं 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. यदि आपके पास कोई 2 पहिया / 4 पहिया वाहन या अन्य भारी मोटर वाहन है, तो आप परिवहन विभाग द्वारा जारी नई हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट प्राप्त करने के पात्र हैं।
  2. सभी निजी कार और टैक्सी कार के लिए एचएसआरपी नंबर प्लेट अनिवार्य है।

Also Read: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Ration Card Aadhar Link Online | Ration Card Aadhar Link Check | Ration Card Aadhar Link Status

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. व्हीकल के रजिस्ट्रेशन का राज्य
  2. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर
  3. गाड़ी का चेसिस नंबर
  4. गाड़ी का इंजन नंबर
  5. गाड़ी का भारत स्टेज की क्लास
  6. ईमेल आईडी
  7. आवेदन करता का एड्रेस

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

High Security Registration Plate(HSRP) Official Website CLICK HERE
High Security Registration Plate with Colour Sticker (Book)CLICK HERE
Replacement Booking(Book)CLICK HERE
Track Your OrderCLICK HERE
Only Colour Sticker (Book)CLICK HERE
Grievances Redressal (Enquiry)CLICK HERE
High Security Registration Plate(HSRP) APPCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

Book High Security Registration Number Plate (HSRP) With Colour Sticker Apply Online

Book High Security Registration Number Plate (HSRP) With Colour Sticker Apply Online
  1. सबसे पहले आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर High Security Registration Plate with Colour Sticker (Book) के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. क्लिक करते ही आपके सामने Step-1 Booking Details का पेज खुल जायेगा ।
  3. अब आवेदक अपना वाहन पंजीकरण राज्य भरे, वाहन पंजीकरण संख्या,वाहन चेसिस नंबर, वाहन इंजन नंबर भरे, कैप्चा भरे इसके बाद “क्लिक हियर” बटन पर क्लिक करें।
  4. फिर अपना फिटमेंट स्थान चुनें जहां आप उत्तर प्रदेश में अपने निकटतम स्थान पर अपनी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना चाहते हैं।
  5. इसके बाद आप अपना अपॉइंटमेंट स्लॉट चुन सकते हैं। यह आपकी पसंद का समय होगा जब आपको निकटतम फिटमेंट स्थान पर जाना होगा और अपने वाहन पर अपना अगर आप यूपी से है तो यूपी एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाना होगा।
  6. पिछले दो चरणों में स्थान और समय (अपनी पसंद के अनुसार) चुनने के बाद। अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की पूरी बुकिंग समरी खुल जाएगी.
  7. इसके बाद, आप अपने द्वारा दर्ज की गई तारीख, समय को सत्यापित कर सकते हैं और इसकी पुष्टि कर सकते हैं। आवेदन की पुष्टि के बाद आपको एचएसआरपी प्लेट इंस्टालेशन के लिए भुगतान करना होगा। यह इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या अन्य ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है। एचएसआरपी स्थापना केंद्रों पर भुगतान करना कोई विकल्प नहीं है क्योंकि केवल प्रीपेड ग्राहकों को ही ऑनलाइन मोड के माध्यम से एचएसआरपी प्लेट के लिए आवेदन करने की अनुमति है।
  8. अंत में, आप यूपी एचएसआरपी प्लेट रसीद डाउनलोड कर सकते हैं। इस रसीद में आपके वाहन का वही विवरण होगा जो आपने भुगतान पुष्टिकरण के साथ दर्ज किया है। इस रसीद को डाउनलोड/प्रिंटआउट ले लें।
  9. आपको अपने वाहन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने के लिए इस रसीद को अपने आधार कार्ड के साथ एचएसआरपी इंस्टॉलेशन केंद्रों पर निर्धारित समय पर ले जाना होगा।

Also Read: आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023 | How To Check Aadhar Card Status

HSRP UP Registration का स्टेटस कैसे चेक करें  (Track Order)

HSRP Registration का स्टेटस कैसे चेक करें  (Track Order)
  1. सबसे पहले आपको ऊपर दिए गये SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर Track Your Order के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. क्लिक करते ही आपके सामने Track Your Order का पेज खुल जायेगा ।
  3. अब आवेदक अपना आर्डर नंबर, व्हीकल रेज. नंबर भरे, कैप्चा भरे इसके बाद “सर्च ” बटन पर क्लिक करें।
  4. आपके आर्डर की वर्तमान स्तिथि निकल कर आ जाएगी

Also Read: TAFCOP Portal | आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें

High Security Registration Number Plate (HSRP) ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें?

  1. HSRP Number Plate ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आरटीओ ऑफिस जाना होगा।
  2. आरटीओ ऑफिस जा कर High Security Number Plate के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म लें।
  3. उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें।
  4. जिन दस्तावेजों की आवश्यकता है तो उन्हें फॉर्म के साथ अटैच करें।
  5. अब फॉर्म को उसी आरटीओ ऑफिस में जमा कर दें जहां से फॉर्म को प्राप्त किया था।
  6. फिर दी गयी तिथि पर आप दोबारा आरटीओ ऑफिस जाकर आप हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट(HSRP) प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: संचार साथी पोर्टल CEIR (गुम या चोरी मोबाइल को घर बैठे Track करें), जाने पूरी प्रक्रिया | CEIR Mobile Tracker | CEIR Portal | Helpline No. | Registration|

वाहन और उनके स्टीकर के रंग सम्बन्धित HSRP की जानकारी

वाहनों की पहचान के लिए सरकार ने स्टीकर बैकग्राउंड कलर को 2 अक्टूबर 2018 से सभी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया है। पेट्रोल और सीएनजी वहनों के लिए सरकार ने हल्के नीले रंग का स्टीकर लगना तय किया है। नारंगी रंग का स्टीकर देश मे डीजल से चलने वाले वाहनों पर लगाया जाएगा। अन्य वाहनों पर ग्रे स्टीकर रंग का स्टीकर लगना तय किया है। स्टीकर के माध्यम से सभी राज्यों के वाहनों का पता लगाया जा सकता है।

वाहन और उनके स्टीकर के रंग सम्बन्धित HSRP की जानकारी
क्रम संख्याभारत स्टेज वाहनफ्यूल का प्रकारस्टीकर बैकग्राउंड कलर
1III और IVपेट्रोल और CNGहल्का नीला
2III और IVडीजलसंतरी
3III और IVअन्यग्रे
4VIपेट्रोल और CNGहरी पट्टी के साथ हल्का नीला
5VIडीजलहरी पट्टी के साथ संतरी
6VIअन्यहरी पट्टी के साथ ग्रे

Also Read: Sahara Refund Portal (सहारा रिफंड पोर्टल): ऐसे करें आवेदन सबको मिलेगा फॅसा जमा पैसा घर बैठे

वाहनों के प्रकार और HSRP नंबर प्लेट का रंग

वाहनों के प्रकार और HSRP नंबर प्लेट का रंग
क्रम संख्यावाहन का प्रकारनंबर का कलरनंबर प्लेट का बैकग्राउंड कलर
1गैर परिवहन वाहनकालासफेद
2परिवहन वाहनकालापीला
3टैक्सीपीलाकाला
4टैक्सी (बैटरी से चलने वाली)कालाहरा
5परिवहन वाहन (बैटरी से चलने वाली)पीलाहरा
6गैर परिवहन वाहन (बैटरी से चलने वाली)सफेदहरा

Also Read:महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 | ब्याज दर, नियम, और फायदे | Mahila Samman Bachat Patra Yojana In Hindi | 7.5% ब्याज दर मिलेगा

FAQ

HSRP की फुल फॉर्म क्या है?

High-Security Registration Number Plate

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए उम्मदीवार कैसे-कैसे आवेदन कर सकते हैं?

High-Security Registration Number Plate के लिए आवेदन दो तरीकों से लिए जा सकते है ऑनलाइन(www.bookmyhsrp.com) और ऑफलाइन।

HSRP के माध्यम से लोगों को कौन-कौन से लाभ प्राप्त होते हैं?

High-Security Registration Number Plate से गाडी की पूरी जानकारी का पता लगाया जा सकता है। जिससे दुर्घटना के समय व अपराधियों की गाड़ियों का पता भी लगाया जा सकता है।

High-Security Registration Number Plate के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं?

HSRP बनवाने के लिए लाभार्थियों को पहले आरटीओ ऑफिस जाना होगा फिर वहां से आवेदन फॉर्म ले कर फॉर्म भर कर जमा कर दे उसके बाद आपकी ऑफलाइन आवेदन प्रकिया पूरी हो जाएगी। फिर कुछ दिन बाद आप High-Security Registration Number Plat को आरटीओ ऑफिस में जाकर ले सकते हैं।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने के लिए उम्मदीवारों को कितने रुपये शुल्क भुगतान करना होता हैं?

Two Wheeler : 300-400/-
Four Wheeler (Car) : 600-1100/-
Car Home Delivery Charges: 250/-
Two Wheeler Home Delivery Charges: 150/-
Other Vehicle : As per Notification.

हम High security number plate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं?

HSRP बनाने के लिए आवेदनकर्ता www.bookmyhsrp.com वेबसाइट पर जाएँ वहां से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रकिया ऊपर लेख मे दी गयी है।

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media