Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024 | उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना: उत्तराखंड सरकार बेटियों को देगी 86,000/- रूपये प्रोत्साहन राशि

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024 | उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना: उत्तराखंड सरकार बेटियों को देगी 86,000/- रूपये प्रोत्साहन राशि

4.4/5 - (5 votes)

गौरा देवी कन्या धन योजना, उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट? हेल्पलाइन नंबर Gaura Devi Kanya Dhan Yojana in Hindi, Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 क्या है?

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुआत उत्तराखंड सरकार द्वारा बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए की गयी है। इस योजना के माध्यम से बेटी के जन्म पर 11,000/- रूपये की राशि लड़की के माता-पिता को दी जाएगी, तथा 12वीं पास करने पर 51,000/- रूपये की प्रोत्साहन राशि बेटी को प्रदान की जाएगी। यह योजना मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों के लिए है।

गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत मिलने वाली 51,000/- रूपये की सहायता राशि लाभार्थी बेटी के बैंक खाते में 5 साल की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में दी जाएगी। जो 5 वर्ष की अवधि पूरी होने पर 75 हजार रूपये के रूप में प्राप्त होगी। इस प्रकार अगर देखा जाए तो गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत कुल मिलाकर 86,000/- रूपये सहायता के रूप में दी जा रही है।

यदि आप उत्तराखंड की बेटी है और Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana मे आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Key Points

Name Of The YojanaUttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024
Purpose of the Yojanaबेटियों की शिक्षा के लिए 86,000/- रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना।
Income Support86,000/- रूपये कुल
Start of Yojana2024
Sector of YojanaState Government (Uttarakhand)
Department of YojanaWOMEN EMPOWERMENT & CHILD DEVELOPMENT
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaउत्तराखंड की अविवाहित बालिकाएं
Apply ProcessOnline & Offline
Official Websitehttp://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx
Download Appजल्द जारी की जाएगी।
Helpline No0135-2674121, 2674122, 2669764

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ / Benefits

  1. गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ उत्तराखंड की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और BPL कार्ड धारक परिवारों की बेटियों को प्रदान किया जाएगा।
  2. इस योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो बच्चियों को दिया जा सकता है।
  3. जब बेटी का जन्म होता है तो उसके माता-पिता को 11,000 रुपए एक मुश्त रकम के रूप में दिए जाएंगे।
  4. जब बालिका 12वीं पास कर लेगी तो उसे 51 हजार रूपये उसके बैंक खाते में फिक्स्ड डिपॉजिट अर्थात FD के रूप में जमा कर दिए जाएंगे।
  5. इस 51 हजार रूपये फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि 5 वर्ष रहेगी, जिसके बाद बेटी को 75000 रूपये की धनराशि प्राप्त होगी।
  6. उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना का उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता देना है।
  7. इसके माध्यम से समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच का विकास होगा।

Also Read: किसान ऋण पोर्टल | Kisan Rin Portal | अब सब्सिडी वाला KCC लोन मिलना होगा और भी आसन | जाने कैसे आवेदन करे?

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  • आवेदनकर्ता के माता-पिता को उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • बालिका BPL परिवार से संबंधित होनी चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए बालिका की आयु 25 वर्ष से अधिक ना हो।
  • ग्रामीण क्षेत्र के लिए परिवार की वार्षिक आय 15976/- रूपये से अधिक ना हो वहीं शहरी क्षेत्र के लिए वार्षिक आय 21206/- रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग इस योजना के लिए पात्र हैं।

Also Read: UPI ATM क्या है? | UPI ATM से UPI APP के द्वारा पैसे कैसे निकाले? | क्या एटीएम में यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं? | यूपीआई एटीएम से नकद निकासी सीमा कितनी है?

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. BPL राशन कार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. वोटर आईडी कार्ड
  5. परिवार रजिस्टर की नकल
  6. ग्राम प्रधान से सत्यापित अविवाहित होने का प्रमाण पत्र
  7. FDR फार्म (हस्ताक्षर सहित)
  8. हाई स्कूल प्रमाण पत्र तथा मार्कशीट
  9. छात्रा का रोल नंबर
  10. मोबाइल नंबर
  11. ईमेल आईडी
  12. पासपोर्ट साइज फोटो

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Official Website CLICK HERE
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Mobile AppUpdate Soon
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Online ApplicationUpdate Soon
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Offline Application Form PDFUpdate Soon
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana में आवेदन कैसे करें? / How To Apply

  1. इसके लिए आपको SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Official Website के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. अब होम पेज पर आपको आवेदन पत्र का विकल्प दिखाई देगा, इस पर CLICK कर दें।
  3. CLICK करने के बाद आपको इस योजना का PDF फॉर्म खोज कर उस पर CLICK करना है।
  4. अब आपके सामने गौरा देवी कन्या धन योजना का आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
  5. इस आवेदन फार्म की PDF को Downlaod करके प्रिंट कर ले।
  6. अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें, जैसे- विद्यालय का नाम, आवेदनकर्ता का नाम, पिता का नाम, आदि।
  7. फॉर्म को भरने के बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  8. इस भरे हुए आवेदन फार्म को अपने स्कूल के अध्यापक या प्रिंसिपल या फिर अपने विकासखंड कार्यालय में संबंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।
  9. इसके बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और यदि आप पात्र पायी जाती हैं तो आपको योजना का लाभ दे दिया जाएगा।

Also Read: संचार साथी पोर्टल CEIR (गुम या चोरी मोबाइल को घर बैठे Track करें), जाने पूरी प्रक्रिया | CEIR Mobile Tracker | CEIR Portal | Helpline No. | Registration| Ceir.Gov.In

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना में आवेदन की स्थिति कैसे देखें? / Application Status

  1. SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Official Website के सामने दिए गए LINK पर CLICK करें।
  2. होम पेज पर आपको आवेदनों की वर्तमान स्थिति जाने का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर CLICK कर दें।
  3. CLICK करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके जिले, ब्लॉक तथा स्कूल की जानकारी मांगी जाएगी।
  4. इन सभी को दर्ज करके आपको अपनी आवेदन संख्या(APPLICATION NUMBER) तथा कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
  5. इसके बाद नीचे दिए गए SEARCH के विकल्प पर CLICK कर दें।
  6. इस तरह आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदनों की वर्तमान स्थिति आ जाएगी।

Also Read: मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 | My Bill My Adhikar Yojana 2023 | खरीदे गए सामान का बिल अपलोड करके जीत सकते हैं 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के तहत पंजीकृत स्कूलों की सूची कैसे देखें?/ S chool List

  1. उपर दी गयी OFFICIAL WEBSITE पर जाकर होम पेज पर Menu में आपको पंजीकृत स्कूलों की सूची का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर CLICK कर दें।
  2. अब अगले पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना है।
  3. जिले का चयन करने के बाद आपके सामने इस योजना के तहत पंजीकृत स्कूलों की सूची आ जाएगी, जिसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media