Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

mahila samman saving certifictae

Mahila Samman Savings Certificate 2023

Rate this post

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023, योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, लाभार्थियों का चयन, महिला सम्मान बचत पत्र योजना में कितना पैसा मिलेगा ? हेल्पलाइन नंबर, (Mahila samman bachat patra Yojana in Hindi), Mahila Samman Saving Certificate Scheme, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Selection of beneficiaries, How Much Money will be Received in Mahila Samman Bachat Patra Yojana?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Mahila Samman Savings Certificate क्या है?

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट एक बचत पत्र सर्टिफिकेट हैं। महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रकार की लघु बचत योजना है। इस योजना की घोषणा 2023-24 के बजट में वित्त मंत्री द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में की गई थी। जिसके तहत लड़कियों समेत कोई भी भारतीय महिला अपना अकाउंट खुलवा सकती हैं तथा कम से कम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम ₹2लाख तक इस अकाउंट में जमा किए जा सकते हैं। 2 साल की अवधि की यह योजना लचीले निवेश और आंशिक निकासी के विकल्प के साथ शुरू की गई है जिसमे ₹2लाख की अधिकतम निवेश सीमा के साथ तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज 7.5% का आकर्षक और निश्चित ब्याज प्रदान किया जाएगा। इस योजना की अवधि मात्र 2 साल है तथा यह 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए वैद्य रहेगी।

अप्रैल 2023 में महिला सम्मान बचत पत्र 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और इसे 1.59 लाख डाकघरों में तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराया गया है। योजना का लाभ लेने तथा अपना खाता खुलवाने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जरूर संपर्क करें।इसके अलावा आप केंद्र सरकारों या राज्य सरकारों की सभी सरकारी योजना के बारे में जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लाभ

  1. महिलाएं अपनी लघु बचत को निवेश कर एक बड़ा व्याज प्राप्त कर सकती है
  2. 2 साल तक कोई भी महिला ₹200000 तक निवेश कर सकती है वह चाहे छोटी-छोटी किस्तों में या फिर एक साथ ₹200000 जमा किए जा सकते हैं।
  3. 2 साल पूरे होने पर मूलधन के साथ ब्याज की राशि प्राप्त हो जाएगी इसमें ब्याज की रकम अन्य योजनाओं से अधिक अर्थात 7.5% रखी गई है।
  4. योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए कम से कम 1000 रुपए होना अनिवार्य है।
  5. अवयस्क लड़की का खाता खुलवाने के लिए अभिभावक की आवश्यकता होगी।
  6. एक वर्ष बाद जमा राशि से अधिकतम 40 फीसदी निकाला जा सकता है।

Also Read:महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 | ब्याज दर, नियम, और फायदे | Mahila Samman Bachat Patra Yojana In Hindi | 7.5% ब्याज दर मिलेगा

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

किन-किन बैंकों में मिल रहे महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट?

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की बिक्री 1 अप्रैल, 2023 से देश के सभी डाकघरों में शुरू हो गई थी। वित्त मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी करने के बाद 4 बड़े सरकारी बैंक महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू कर चुके हैं। जो की इस प्रकार नीचे दिए गए हैं :-

  1. Bank of Baroda
  2. Canara bank
  3. Bank of India
  4. Panjab National Bank
    यह 4 बैंक भी महिला सम्मान बचत पत्र उपलब्ध करा रही हैं।

Also Read: आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023 | How To Check Aadhar Card Status

31 जुलाई अपडेट

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के अनुसार, महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSC ) ने 14.83 लाख खाते खोलकर 8,630 करोड़ रुपये जुटाए हैं। लघु बचत योजना केवल भारत में महिलाओं और लड़कियों के लिए है जिनके द्वारा कुल 8,630 करोड़ रुपये निवेश हुए हैं । एमएसएससी खाता लड़कियों सहित किसी भी आयु वर्ग की महिलाएं न्यूनतम 1,000 रुपये और दो साल के लिए अधिकतम 2 लाख रुपये जमा के साथ खोल सकती हैं।

Post Office Official Website Link: Click Here

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media