Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

Sahara Refund Portal

Sahara Refund Portal (सहारा रिफंड पोर्टल): ऐसे करें आवेदन सबको मिलेगा फॅसा जमा पैसा घर बैठे

5/5 - (2 votes)

सहारा रिफंड पोर्टल, सहारा रिफंड पोर्टल के लाभ, लॉगिन कैसे करे, अधिकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, कौन से निवेशकों को सहारा रिफंड का पैसा वापस मिलेगा, हेल्पलाइन नंबर, (Sahara Refund Portal in Hindi) Sahara Refund Portal, How To Login, How to Register, How do I claim my Sahara refund?, How to Apply, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Sahara Refund Portal क्या है?

Sahara Refund Portal को सहकारिता मंत्री अमित शाह जी ने जुलाई 2023 मे लॉन्च किया है। इस पोर्टल को सहकारिता मंत्रालय ने निवेशकों का सहारा में फंसा पैसा वापस पाने के लिए बनाया है।

अब वह लोग इस पोर्टल के द्वारा अपना पैसा ऑनलाइन वापस पा सकेंगे, जिनका पैसा सहारा में फंसा हुआ था । सहकारिता मंत्रालय की HIGH COURT मे लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सहारा निवेशक को यह पैसा वापस मिल रहा है। सहारा के निवेशक सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने बैंक खाते में पैसे वापस पा सकेंगे । सहकारिता मंत्रालय का लक्ष्य है कि Sahara Refund Portal के जरिए देश के करीब 1 करोड़ 7 लाख सहारा निवेशकों के बैंक खातों में पूरी राशि लौटाई जाएगी। केंद्र सरकार का प्रयास है कि प्रथम चरण मे देश में 4 करोड़ निवेशकों का न्यूनतम प्रति व्यक्ति 10,000/- रुपए दिए जाएंगे। लेकिन जिन निवेशकों ने सहारा समूह में निवेश नहीं किया था उन्हें यह पैसे नहीं दिए जाएंगे।

अगर आप Sahara Refund Portal द्वारा दी जाने वाली रिफंड सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: अधिकारिक वेबसाइट, लॉगिन कैसे करे, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, कौन से निवेशकों को सहारा रिफंड का पैसा वापस मिलेगा, इनके लिंक आदि ।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 

Sahara Refund Portal Key Points

Name Of The PortalSahara Refund Portal
Purpose of the Portalसहारा की सहकारी समिति में कई सालों से डूबे निवेशकों के पैसे वापस करना
How much Money in first Instalmentपहले चरण में जमाकर्ताओं को अधिकतम 10 हज़ार रुपए का ही रिफंड मिलेगा।
Start of The Portal18 july 2023
Sector of The PortalCentral Government
Ministry of PortalMinistry of Co-Operation
Current StatusActive
Beneficiary of Portalवे सभी व्यक्ति जिनका पैसा सहारा इंडिया में फसा है।
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://mocrefund.crcs.gov.in/
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline No1800 103 6891 / 1800 103 6893

Sahara Refund Portal के लाभ / Benefits

  • पहले चरण में सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से लगभग 4 करोड लोगों को लाभ मिलेगा।
  • इस पोर्टल के द्वारा शुरू में 5000 करोड़ रूपए के निवेशकों को रिफंड दिया जायेगा।
  • सहारा इंडिया में फंसे करीबन 10 करोड़ से अधिक निवेशकों को इस पोर्टल से राहत मिलेगी।
  • सहारा की 6 कोआपरेटिव सोसाइटी में से 4 सोसाइटी में फसे रुपयों को वापस किया जायेगा।
  • Sahara Refund Portal 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को खुद का रजिस्टर करने में सहायता करेगा।
  • शुरुआत में 10 हज़ार तक के निवेशकों को उनका पूरा पैसा वापस कर दिया जायेगा।
  • पोर्टल पर आवेदन करने के 45 दिन के बाद जमाकर्ताओं के बैंक खाते में पैसा भेज दिया जाएगा।

Also Read: विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल 2023 | Vidyasaarathi Scholarship Portal | देश के छात्रों को सरकार दे रही है 40000/- रुपए की स्कॉलरशिप: यहाँ से करें आवेदन

45 दिन में सारा पैसा होगा वापस

सहकारिता मंत्री अमित शाह जी ने कहा है कि सहारा रिफंड पोर्टल पर निवेशकों के आवेदन करने के 45 दिन के भीतर ही पैसा वापस हो जाएगा। सहकारिता मंत्री ने कहा है कि प्रथम चरण में उन लोगों का पैसा लौटाया जा रहा है जिनके निवेश की राशि 10 हजार रुपए है। साथ ही बड़े निवेशक जिनके 10000/- रुपए से ज्यादा इन्वेस्टमेंट अमाउंट था उनको भी 10000/- रुपए तक लौटाए जा रहे हैं।

Also Read: प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023| PM Yasasvi Scholarship Yojana |आवेदन कैसे करें | लाभ | पात्रता व दस्तावेज | Official Website

Sahara Refund Portal आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  • सदस्यता संख्या
  • आधार कार्ड
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • जमा खाता संख्या
  • जमा प्रमाणपत्र/पासबुक
  • पैन कार्ड (यदि दावा राशि 50000 रुपए से अधिक हों।)

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

कौन से निवेशकों को सहारा रिफंड का पैसा वापस मिलेगा ?

पहले चरण में 4 करोड़ जमाकर्ताओं को केवल 10000/- रुपए तक का ही रिफंड मिलेगा। यानी अगर आपकी निवेश की राशि 10000/- रुपए तक है तो आपको पूरा पैसा रिफंड हो जायेगा। लेकिन जिनके निवेश की राशि 10000/- रुपए से अधिक है उनको केवल 10000/- रुपए ही मिलेंगे। यह रिफंड उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने सहारा की नीचे दी गयी इन 4 कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश किया था।

  1. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ
  2. सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल
  3. हुमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता
  4. स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद

Also Read: संचार साथी पोर्टल CEIR (गुम या चोरी मोबाइल को घर बैठे Track करें), जाने पूरी प्रक्रिया | CEIR Mobile Tracker | CEIR Portal | Helpline No. | Registration| Ceir.Gov.In

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Sahara Refund Portal Official WebsiteCLICK HERE
Depositor Registration CLICK HERE
Depositor Login  CLICK HERE
CRCS Refund Portal Resubmission LoginCLICK HERE
User Manual for Sahara Refund PortalCLICK HERE
Sahara Refund VideoCLICK HERE
Sahara Refund Portal APPCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

How Do I Claim my Sahara Refund? / मैं अपने सहारा रिफंड का दावा कैसे करूँ?

यदि आपने सहारा कोऑपरेटिव सोसायटी की ऊपर दी गयी 4 सोसाइटी में निवेश किया था तो आप सभी लोग ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर Online Register की Link पर क्लिक करके अपना आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के वक़्त आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज़होने चाहिए तभी आप अपने रिफंड का दावा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने से लेकर रिफंड मिलने तक की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गयी है।

Also Read: पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2023 | PM Home Loan Subsidy Yojana | आवास ऋण सब्सिडी योजना | अब 50 लाख तक के होम लोन पर मिलेगी भारी सब्सिडी

रिफंड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? / How to register to Get Refund?

जमाकर्ता पंजीकरण
  1. सबसे पहले आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर CRCS Refund Portal (सहारा रिफंड पोर्टल) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  3. होम पेज पर आपको जामकर्ता पंजीकरण (Depositor Registration) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  4. इस पेज पर आपको अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 नंबर और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भर कर ओटीपी प्राप्त करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जहां पर आपको UIDAI के द्वारा दी गयी नियम और शर्तों को पढ़कर मैं सहमत हूं (I Agree) पर क्लिक करना होगा।
  6. इसके बाद आपके सामने क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म खुल जाएगा। जहाँ पहले आपको अपना मेम्बरशिप नंबर और मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा।
  7. अब आपके सामने आपकी कुछ डिटेल आ जाएगी। इसके पश्चात आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे बैंक का नाम, सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि आदि दर्ज करना होगा।
  8. यदि आपने लोन लिया है या पार्शियल पेमेंट मिला है तो उसे भी बताना होगा।
  9. यदि दावा राशि 50 हज़ार से अधिक होने पर पैन कार्ड की डिटेल भी भरनी होगी।
  10. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको वेरिफिकेशन करना होगा।
  11. अब आपको पोर्टल पर क्लेम लेटर या फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उस पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और अपने सिग्नेचर के साथ फिर से अपलोड करना होगा।
  12. क्लेम लेटर या फॉर्म के सफलतापूर्वक अपलोड होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।
  13. इस प्रकार आप आसानी से सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ध्यान दें – दावा एक ही बार किया जा सकता है इसीलिए सभी जानकारियां ठीक से भरें।

अब आपके दावे को सहारा सोसाइटी 30 दिन के अन्दर वेरीफाई करेगी। फिर अगले 15 दिनों तक सरकारी अधिकारी कार्यवाई करेंगे। इसके बाद दावा अप्रूव होने पर आपकी राशि आपके आधार कार्ड से जुड़े Bank Account में भेज दी जाएगी।

Also Read: किसान ऋण पोर्टल | Kisan Rin Portal | अब सब्सिडी वाला KCC लोन मिलना होगा और भी आसन | जाने कैसे आवेदन करे?

Sahara Refund Portal Login / How to Apply

जमाकर्ता Login
  1. सबसे पहले आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर CRCS Refund Portal (सहारा रिफंड पोर्टल) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  3. होम पेज पर आपको जामकर्ता लॉग इन (Depositor Log in) के ऑप्शन पर Click करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  4. इस पेज पर आपको अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 नंबर और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भर कर ओटीपी प्राप्त करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. लॉग इन करके आप अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं।

Also Read: कोशवाणी पोर्टल यू० पी०, Koshvani Portal UP Employee Salary Slip, पोर्टल के लाभ, लॉगिन कैसे करे,अधिकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, सैलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें

यदि आवेदन में गलती का मैसेज आया हो तो क्या करें?

हाल ही में कुछ लोगों के पास मैसेज आए हैं जिसमे उनके आवेदन में गलती बताई गई है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे लोगों के लिए सरकार ने एक नया पोर्टल बनाया है जिसमे आप दुबारा आवेदन कर सकते हैं। नीचे हम आपको दुबारा आवेदन की प्रक्रिया बता रहे हैं:

  1. सबसे पहले आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर CRCS Refund Portal Resubmission Login के सामने दिए गए लिंक पर CLICK करना होगा।
  2. CLICK करते ही सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  3. यहाँ पर आपको रि-सबमिशन के लिए 12 अंकों का CRN (Claim Request Number) नंबर दर्ज करना होगा।
  4. इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर अपने आधार नंबर के लास्ट के 4 डिजिट और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  5. अब आपके पास एक OTP आएगा जिसको दर्ज करने के पश्चात क्लेम फॉर्म में अपना फोटो एड करें।
  6. फिर आपको अपने पैन नंबर के साथ फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  7. उसके बाद ४५ दिन के अन्दर आपको पैसा मिल जायेगा।

सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर Depositor Login के सामने दिए गए लिंक पर CLICK करना होगा।
  2. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  3. इस पेज पर आपको अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 नंबर और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भर कर ओटीपी प्राप्त करें के ऑप्शन पर CLICK करना होगा।
  4. लॉग इन करके आप अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं।

Sahara Refund Portal Mobile App कैसे डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर Sahara Refund Portal APP के सामने दिए गए लिंक पर CLICK करना होगा।
  2. CLICK करते ही सामने Play Store खुल जायेगा।
  3. अब आपको Install के बटन पर CLICK कर देना है।
  4. CLICK करते ही ऐप डाउनलोड हो जायेगा।

FAQ

सहारा रिफंड पोर्टल को किस ने और कब लॉन्च किया?

सहारा रिफंड पोर्टल को देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई 2023 को लॉन्च किया।

Sahara Refund Portal से किसे लाभ मिलेगा?

सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से करोड़ों निवेशकों को लाभ मिलेगा जिन लोगों ने सहारा को ऑपरेटिव सोसाइटी की 4 सोसाइटी में अपना पैसा निवेश किया था।

यदि मेरे पास पैन कार्ड नहीं है तो क्या करें?

यदि आपकी दावा राशि 50 हज़ार से अधिक है तो पैन कार्ड आवश्यक है। अतः ऐसी स्थिति में आपको पैन कार्ड बनवाना होगा।

Sahara Refund Portal के तहत कितने दिन में पैसे वापस मिलेंगे?

सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने के 45 दिन के बाद ही निवेशकों के बैंक खाते में पैसे वापस आ जाएंगे।

Sahara Refund Portal के तहत कितने रुपए की राशि निवेशकों को वापस मिलेगी?

इस पोर्टल के द्वारा शुरू में 5000 करोड़ रूपए के निवेशकों को रिफंड दिया जायेगा।

Sahara Refund Portal की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Sahara Refund Portal की अधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media