युवा साथी पोर्टल यू० पी०, युवा साथी पोर्टल यू० पी० रजिस्ट्रेशन, पोर्टल के लाभ, लॉगिन कैसे करे, अधिकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, युवा साथी पोर्टल से जुडी योजना और सेवाएं, हेल्पलाइन नंबर, (Yuva Sathi Portal in Hindi) Yuva Sathi Portal UP Registration, How To Login, How to Register, Yuva Sathi Portal Scheme And Services, Required Documents, Official Website, Helpline Number
युवा साथी पोर्टल यू०पी० क्या है ?
युवा साथी पोर्टल यू० पी० को उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा जुलाई 2023 में लांच किया है। इस पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जायेगा।
उत्तर प्रदेश में अधिक जनसंख्या होने की वजह से प्रत्येक नागरिक तक सरकारी योजनाओं को पहुँचाना मुश्किल होता है। ऐसे में इस कार्य को आसान बनाने एवं उत्तर प्रदेश के युवाओं को अनेक लाभकारी सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए युवा साथी पोर्टल को शुरू किया गया है। यह पोर्टल रोजगार से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान है। इसके माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवा आसानी से अपने घरों से ही रोजगार के अवसरों, शैक्षिक कार्यक्रमों और कौशल विकास से सम्बंधित विभिन्न पहलों का आसानी से पता लगा सकेंगे साथ ही अपनी योग्यता एवं रुचि के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
इस पोर्टल पर कौशल विकास कार्यक्रमों, रोजगार के अवसरों, उद्यमिता और स्टार्ट अप विकास, छात्रवृत्ति व्यावसायिक प्रशिक्षण, स्व-रोज़गार, प्रतियोगी परीक्षा, कैरियर परामर्श, खेल, स्वास्थ्य, आदि सेवाओं से संबंधित सभी जानकारी घर बैठे आसानी से मिल सकेगी। युवा साथी पोर्टल का लाभ उठाने के लिए आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपको समस्त योजनाओं की जानकारी आसानी से मिलती रहेगी।
अगर आप भी युवा साथी पोर्टल द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: अधिकारिक वेबसाइट, लॉगिन कैसे करे, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पोर्टल पर योजनायें में कैसे करें?, हेल्पलाइन नंबर, आवश्यक दस्तावेज आदि ।
इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
युवा साथी पोर्टल यू०पी० Key Points
Name Of The Portal | युवा साथी पोर्टल यू०पी० |
Purpose of the Portal | उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध करना। |
Start of The Portal | जुलाई 2023 |
Sector of The Portal | State Government (Uttar Pradesh) |
Department of Portal | Youth Welfare And Prantiye Rakshak Dal Department. |
Current Status | Active |
Beneficiary of Portal | UP राज्य के सभी नागरिक। |
Apply Process | Online |
Official Website | https://www.yuvasathi.in/ |
Download App | https://play.google.com/store/apps/details?id=com.yuvasathiportal.yuvasathi |
Helpline No | 9005604448, 0522-2975120 |
युवा साथी पोर्टल यू०पी० के लाभ
- युवा साथी पोर्टल यूजर को एक केंद्रीकृत मंच प्रदान करता है जहां युवा सशक्तिकरण के उद्देश्य से सभी सरकारी योजनाएं और सेवाएं उपलब्ध हैं।
- यह पोर्टल रोजगार से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं के लिए एक सिंगल विंडो प्लेटफोर्म है जिसके माध्यम से युवाओं को सभी सरकारी योजनाएं एवं सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेगी।
- यह पोर्टल, संबंधित जानकारी तक पहुंचाने के लिए आसान और त्वरित माध्यम की तरह काम करेगा।
- इस पोर्टल पर शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, व्यवसाय एवं उद्यमिता और खेल एवं संस्कृति समेत अन्य क्षेत्रों में युवाओं के लिए योजनाओं का विस्तृत वर्णन होगा।
- इस पोर्टल के माध्यम से आप क्रिया एवं प्रतिक्रिया दोनों साझा कर सकते हैं।
- पोर्टल के अंतर्गत आवेदन करने के बाद युवाओं को अपनी रूचि और क्षमता के अनुसार रोजगार चयन करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
- ये पोर्टल व्यक्ति के सम्रग विकास को बढ़ाने एवं उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने में अहम भूमिका निभाएगा।
- प्रदेश के नागरिको को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए उनकी योग्यता और कुशलता के अनुसार रोजगार दिया जायेगा।
युवा साथी पोर्टल यू०पी० के लिए पात्रता / Eligibility Criteria
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा एवं युवती दोनों ही पोर्टल पर आवेदन करने हेतु पात्र हैं।
- शिक्षित एवं बेरोजगार दोनों ही युवा पोर्टल पर आवेदन करने हेतु पात्र हैं।
युवा साथी पोर्टल यू०पी० आवश्यक दस्तावेज/Required Documents
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- योग्यता प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)
SOME USEFUL IMPORTANT LINKS
Yuva Sathi Portal Official Website | CLICK HERE |
Yuva Sathi Portal Registration | CLICK HERE |
Yuva Sathi Portal Login | CLICK HERE |
Yuva Sathi Portal Scheme And Services | CLICK HERE |
Yuva Sathi Portal APP | CLICK HERE |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | CLICK HERE |
युवा साथी पोर्टल यू०पी० पर रजिस्ट्रेशन / पंजीकरण कैसे करें?
- यदि आप युवा साथी पोर्टल पंजीकरण करना चाहते है तो सबसे पहले आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Yuva Sathi Portal Registration के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
- इस नए पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर प्रमाणित करें के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP दर्ज करने के पश्चात आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।
- प्रोफाइल बनाने के लिए आवेदनकर्ता को मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे आपका नाम, उम्र, लिंग, धर्म, जाति, व्यवहार की स्थिति, योग्यता, विशेषज्ञता, जिला, ईमेल आईडी मोबाइल नंबर आदि को सावधानी पूर्वक दर्ज करना होगा।
- अब आपको अपनी रुचि/कौशल और अपनी आवश्यकता को दर्ज करना होगा।
- अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- युवाओं को उनकी चयनित रुचि के अनुसार शासकीय योजनाओं के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त होंगे |
- युवाओं को योजनाओं/सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन हेतु संबंधित विभाग के पोर्टल पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा |
- इस प्रकार आपका Yuva Sathi Portal पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
युवा साथी पोर्टल यू०पी० पर लॉगिन कैसे करे?
लॉग इन करने के लिए आपका पंजीकरण होना आवश्यक है। यदि आप पहले से पंजीकृत नहीं हैं तो ऊपर दी गयी प्रक्रिया के अनुसार अपना पंजीकरण कर लें और यदि पहले से पंजीकृत है तो:
- सबसे पहले ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Yuva Sathi Portal Login के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा।
- यहाँ पर आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर व पासवर्ड टाइप करके लॉग इन करें (Login) के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जायगा इसी तरह से आप युवा साथी पोर्टल लॉग इन कर सकते है
Also Read: नंदनी कृषक समृधि योजना 2023 | UP Cow Subsidy Yojana | किसानो को देसी नस्ल की 25 गाय देगी योगी सरकार
युवा साथी पोर्टल यू०पी० से अपनी पसंद की योजना में आवेदन कैसे करें?
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Yuva Sathi Portal Official Website के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको ऊपर दी गयी योजनाएँ/सेवाएँ के आप्शन पर क्लिक करना होगा (यदि आप यह सब मोबाइल से कर रहे हैं तो होम पेज पर वायीं तरफ 3 लाइन पर क्लिक करके योजनाएँ/सेवाएँ के आप्शन पर जा सकते हैं)।
- क्लिक करने के बाद शिक्षा और छात्रवृत्ति, व्यापार और उद्यमिता, कौशल विकास, खेल और संस्कृति, रोज़गार, अधिकारिता, आवास एवं आश्रय, वित्तीय सेवाएं, सामाजिक-आर्थिक, स्वास्थ्य और कल्याण जैसी कैटगरी में से अपने पसंद की कैटगरी को चुन लेना है।
- इसके बाद सम्बंधित योजनाओं का पेज खुल जायेगा। यहाँ पर अपनी पसंद की योजना के दायीं तरफ दिए गए तीर के चिन्ह पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने योजना का पूरा विवरण खुल जायेगा जिसमे योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गयी होगी ।
- इसी पेज में दिए गए योजना के लिए आवेदन करें के बटन पर क्लिक करे ।
- अब आपको मोबाइल नंबर प्रमाणित करके आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को भरना होगा।
- इस प्रकार आप अपनी पसंद की योजना में आवेदन कर सकते हैं।
युवा साथी पोर्टल यू०पी० से जुड़ी योजना एवं सेवाएं
- शिक्षा और छात्रवृत्ति
- व्यापार और उद्यमिता
- कौशल विकास
- खेल और संस्कृति
- अधिकारिता
- रोजगार
- आवास एवं आश्रय
- वित्तीय सेवाएं
- सामाजिक आर्थिक सेवाएं
- स्वास्थ्य और कल्याण
- विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी
Also Read: Sahara Refund Portal (सहारा रिफंड पोर्टल): ऐसे करें आवेदन सबको मिलेगा फॅसा जमा पैसा घर बैठे
FAQ
Q. युवा साथी पोर्टल यू०पी० क्या है?
युवा साथी पोर्टल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का एक सिंगल विंडो प्लैटफॉर्म है जिसके द्वारा राज्य के सभी युवा एवं युवतियाँ एक ही प्लेटफोर्म पर विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगे तथा रोजगार संबंधी सेवाओं में आवेदन भी कर सकेंगे।
Q. युवा साथी पोर्टल को किसने शुरू किया?
युवा साथी पोर्टल को उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा शुरू किया गया है।
Q. Yuva Sathi Portal पर क्या-क्या लाभ मिलेंगे?
Yuva Sathi Portal के माध्यम से शिक्षा, कौशल, विकास, रोजगार, व्यवसाय एवं उद्यमिता और खेल एवं संस्कृति और योजनाओं का लाभ मिलेगा। जिससे युवा अपनी रूचि के अनुसार योजनाओं का चयन कर लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
Q. Yuva Sathi Portal के लिए हेल्पडेस्क नंबर क्या है?
Yuva Sathi Portal हेल्पडेस्क नंबर 9005604448 है।
Q. युवा साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
युवा साथी पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए, युवा साथी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण से संबंधित मांगी गई सभी जानकारी को भरकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसकी समस्त प्रक्रिया ऊपर हमारे लेख में दे दी गई है।
Q. युवा साथी द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी की श्रेणियाँ क्या हैं?
योजना/सेवाओं की श्रेणियाँ जैसे शिक्षा, खेल और संस्कृति, वित्तीय सेवाएँ और बीमा, स्वास्थ्य सेवा, मोटर वाहन, रोजगार, रसद, उत्पादन, इलेक्ट्रॉनिक्स, निर्माण, आतिथ्य, यात्रा और पर्यटन, व्यवसाय और उद्यमिता, अल्पसंख्यक, सामान्य, प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर, कौशल और प्रशिक्षण विकास, एनईईटी, जेईई, यूपीएससी और अन्य जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाएं, ग्रामीण उद्योगों का विकास, गांवों में रोजगार सृजन, प्रशिक्षुता को बढ़ावा देना