Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

पीएम जनमन योजना

PM JANMAN Yojana | पीएम जनमन योजना: पहली किस्त जारी, लाभार्थी सूची देखें | पीएम आदिवासी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क, पोषण, दूरसंचार कनेक्टिविटी देंगे।

4.7/5 - (12 votes)

पीएम जनमन योजना, जनमन योजना, पीएम आदिवासी न्याय महाअभियान, योजना के लाभ, लाभार्थी सूची, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें? हेल्पलाइन नंबर (PM JANMAN Yojana in Hindi) Pradhanmantri JANMAN Yojana, PM PVTG Mission, PM JANMAN Yojana First Installment, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

पीएम जनमन योजना 2024 क्या है?

पीएम जनमन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवम्बर 2023 को लगभग 24,000/- करोड़ रुपए के बजट के साथ की गयी है। इस योजना के माध्यम से आदिवासी समाज के लोगों को बेहतर स्वस्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पोषण, दूरसंचार कनेक्टिविटी के साथ रोजगार के अवसर जैसी बुनियादी सुविधाओं और जरूरतों को सुनिश्चित करने का काम किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत 9 मंत्रालय शामिल किये गए हैं। जिसका उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों को लाभ पहुंचाना और उनका आर्थिक व सामाजिक कल्याण सुनिश्चित करना है। वैसे इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान है जिसकी पहली क़िस्त भी जरी की जा चुकी है। इस स्कीम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की तरह ही समय-समय पर किस्त जारी होती रहेंगी।

यदि आप भी PM JANMAN Yojana 2024 मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, लाभ कैसे लें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 

PM JANMAN Yojana 2023 Key Points

Name Of The Yojanaपीएम जनमन योजना
First Installment15 जनवरी 2024
Purpose of the Yojanaदेश के कमजोर जनजातीय समूहों को लाभ पहुंचाना और उनका आर्थिक व सामाजिक कल्याण सुनिश्चित करना।
Start of The Yojana2023
Total Budget24000 करोड़ रुपए
Sector of The YojanaCentral Government
Ministry Of The Yojanaजनजातीय कार्य मंत्रालय
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaदेश के कमजोर जनजातीय समूह
Apply Processआवश्यकता नहीं
Official Websitehttps://www.india.gov.in/spotlight/pradhan-mantri-janjati-adivasi-nyaya-maha-abhiyan-pm-janman
Download Appजल्द ही जारी किया जाएगा।
Helpline Noजल्द ही जारी किया जाएगा।

पीएम जनमन योजना के लाभ एवं विशेषताएं / Benefits

  1. पीएम जनमन योजना के माध्यम से जनजातीय समूह के जीवन स्तर में सुधार हेतु प्रयास किए जाएंगे।
  2. लाभार्थियों के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बनाए जाएंगे जिससे कि अन्य नागरिकों की तरह इन नागरिकों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे।
  3. इस योजना में गरीब और पिछड़ी बस्तियों को सुरक्षित आवास में बदला जाएगा।
  4. आदिवासी जनजातियों के परिवारों को सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी, बिजली पहुंचाने, सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, सुविधा उपलब्ध करने का काम किया जाएगा।
  5. धन विकास केंद्रों की स्थापना की जाएगी। इसकी वजह से धन उपज व्यापार में तेजी आएगी।
  6. 1 लाख घरों के लिए ऑफ-ग्रिड सोलर एनर्जी सिस्टम और सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

PM JANMAN Yojana के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  • इस योजना के लिए देश के 18 राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों में रहने वाले 75 आदिवासी समुदाय और आदिम जनजातियाँ पात्र हैं।

Also Read: मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना यूपी 2023 | Mukhyamantri Krishi Vikas Yojana UP | यूपी में शुरू होने जा रही है कृषि विकास योजना | जाने किसानों का क्या विकास होगा?

पीएम जनमन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ / Required Documents

यह योजना एक अभियान है जिसकी जिम्मेदारी सभी सम्बंधित मंत्रालयों को सौंप दी गई है। इसके लिए अलग से किसी विशेष दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। लेकिन जिस योजना का लाभ इस अभियान के तहत दिया जायेगा उसके लिए जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

Also Read: मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 | My Bill My Adhikar Yojana 2023 | खरीदे गए सामान का बिल अपलोड करके जीत सकते हैं 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

PM JANMAN Yojana Official Website CLICK HERE
PM JANMAN Yojana Press ReleseCLICK HERE
PM JANMAN Yojana Mobile APPUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

पीएम जनमन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? / Apply Online

  1. यह योजना एक अभियान है जिसमे अलग से आवेदन की आवश्यकता नहीं है।
  2. इस अभियान का उद्देश्य इन आदिवासी समुदायों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करके पीवीटीजी परिवारों को उनके अधिकारों और बस्तियों को बुनियादी सुविधाओं से मजबूत करना है।
  3. अभियान अवधि के दौरान, आधार कार्ड, सामुदायिक प्रमाण पत्र और जन धन खाते प्रदान किए जाएंगे क्योंकि ये अन्य योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड आदि जारी करने के लिए बुनियादी आवश्यकताएं हैं।
  4. यह पहल प्रत्येक पीवीटीजी परिवार को कवर करना सुनिश्चित करेगी जो दूरी, सड़क और डिजिटल कनेक्टिविटी की कमी के कारण पहुंच से बाहर है और उनके दरवाजे पर सुविधाएं प्रदान करेगा।
  5. इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए हाट बाजार, सीएससी, ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी, बहुउद्देशीय केंद्र, वन विकास केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र जैसे स्थानों का उपयोग किया जाएगा।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

PM JANMAN Yojana मे क्या–क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँगी-

  1. PVTG क्षेत्र में सड़क और टेलीफोन कनेक्टिविटी
  2. पावर
  3. सुरक्षित घर
  4. पीने का साफ पानी
  5. सफाई
  6. शिक्षा
  7. स्वास्थ्य
  8. पोषण तक बेहतर पहुंच
  9. रहन-सहन के मौके आदि।

Also Read: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Ration Card Aadhar Link Online | Ration Card Aadhar Link Check | Ration Card Aadhar Link Status

पीएम जनमन योजना की पहली किस्त / First Instalment

पीएम मोदी ने 15 जनवरी 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। इस जारी हुई पहली किस्त का लाभ लगभग 1 लाख लोगो को प्राप्त होगा। यह किस्त पीएम आवास-योजना (PM Awas Yojana) के तहत जारी की गई है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाखों लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया।

Also Read: फार्म मशीनरी बैंक योजना FMBY 2023 । Farm Machinery Bank Yojana 2023 । कृषि उपकरण योजना 2023 । गांव का कोई भी व्यक्ति खोल सकता है अपना फार्म मशीनरी बैंक। यहाँ से करे अप्लाई

FAQ

Q. पीएम जनमन योजना क्या है?

यह योजना एक तरह का अभियान है जिसका पूरा नाम प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान है। इस योजना के माध्यम से आदिवासी समाज के लोगों को बेहतर स्वस्थ्य शिक्षा, रोजगार के अवसर जैसी बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा जायेगा।

Q. प्रधानमंत्री जनमन योजना को कब शुरू किया गया?

प्रधानमंत्री जनमन योजना को 15 नवंबर 2023 को शुरू किया गया।

Q. PM JANMAN Yojana का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ देश के 18 राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों में रहने वाले 75 आदिवासी समुदाय और आदिम जनजातियों को मिलेगा।

Q. पीएम जनमन योजना में आवेदन कैसे करें?

यह योजना एक अभियान है जिसकी जिम्मेदारी सभी सम्बंधित मंत्रालयों को सौंप दी गई है। इसके लिए अलग से आवेदन की आवश्यकता नहीं है।

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media