Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

PM Internship Yojana | पीएम इंटर्नशिप योजना: 5 सालों मे 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी 5000/– रूपए प्रति माह की इंटर्नशिप | Apply Online

PM Internship Yojana | पीएम इंटर्नशिप योजना: 5 सालों मे 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी 5000/– रूपए प्रति माह की इंटर्नशिप | Apply Online

4.4/5 - (20 votes)

पीएम इंटर्नशिप योजना 2024, पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? लाभार्थी सूची, पात्रता, पीएम इंटर्नशिप योजना फॉर्म, पीएम इंटर्नशिप योजना पंजीकरण, हेल्पलाइन नंबर ( PM Internship Yojana , PM Internship Yojana Registration, PM Internship Yojana Benefits, PM Internship Yojana Online Apply, PM Internship Yojana Key Points, Eligibility Criteria, Required Documents, Official Website)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

PM Internship Yojana क्या है?

केंद्र सरकार ने PM Internship Yojana की शुरुआत 2024 में की है l जिसके तहत 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत चयनित युवाओं को भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 1 वर्ष तक, पहले महीने में 6000/- रुपए और फिर 5000/– रूपए प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की होगी।

इस तरह पीएम इंटर्नशिप योजना में युवाओं को एक वर्ष में इंटर्नशिप के रुप में 60000/- रुपए मिलेंगे। प्रथम बैच के लिए इंटर्नशिप 2 दिसंबर 2024 से 1 वर्ष के लिए लागू होगी, जिसमें लगभग 125000 युवाओं को इंटर्नशिप मिलेगी। योजना का लाभ उठाने के लिए युवा 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच में पीएम इंटर्नशिप योजना के ऑफिशल पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। जिससे वह अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए तैयार हो सकें। इसमें युवाओं को सरकारी विभागों और संगठनों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे, जिससे उन्हें वास्तविक जीवन में अपने कौशल का उपयोग करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा युवाओं को कौशल युक्त शिक्षा देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना और आत्मनिर्भर बनाना पीएम इंटर्नशिप योजना का मुख्य लक्ष्य है।

यदि आप PM Internship Yojana में आवदेन करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो नीचे सभी जानकारियां दी गयी हैं जैसे- ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? रजिस्ट्रेशन कैसे करें, योजना के लाभ, कौन-कौन पात्र होगा, आधिकारिक वेबसाइट, आवश्यक दस्तावेज

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 

Also Read: लखपति दीदी योजना 2024 | Lakhpati Didi Yojana: देश की 3 करोड़ महिलाओं को सरकार बनाएगी लखपति दीदी । यहाँ से करें आवेदन

PM Internship Yojana 2024: Key Points

Name Of The Scheme पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana)
Purpose of the Schemeयुवाओं को कौशल विकास और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना
Start of The Scheme2024
Stipend5000/- रुपए प्रति माह
Application Begin12 October
Last Date for Apply Online26 October
Internship Duration1 year
Sector of The SchemeCentral Government
Ministry Of The Schemeवित्त मंत्रालय, भारत सरकार।
Current StatusActive
Beneficiary of Schemeभारत के सभी पढ़े लिखे बेरोजगार युवा।
Type Of Schemeइंटर्नशिप योजना है।
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://pminternship.mca.gov.in/login/
Download Appजल्द ही जारी किया जाएगा।
Helpline No1800116090

PM Internship Yojana के लाभ / Benefits:

  1. युवाओं को देश की 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा।
  2. युवाओं को 1 वर्ष तक प्रत्येक महीने 5000/– रूपए की आर्थिक मदद मिलेगी।
  3. इंटर्नशिप की शुरुआत में ही 6000/- रुपए की एकमुश्त सहायता राशि भी दी जाएगी।
  4. युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी।
  5. इस आर्थिक मदद और इंटर्नशिप के द्वारा प्राप्त रोज़गार से युवाओं में अत्मनिर्भता आयेगी।
  6. भारत में स्किल्ड श्रमिक की भागीदारी में बृद्धि होगी।

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

PM Internship Yojana के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. युवाओं की आयु 21 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. युवा के परिवार की आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. फुल टाइम पढ़ाई या नौकरी में कार्यरत लोग आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।
  4. आवेदक 12 वीं पास, आईटीआई (ITI) और तकनीकी दक्षता प्रमाण पत्र धारी होना चाहिए।
  5. BE, B.Tech, ME, M.Tech, MBA, PhD जैसी डिग्री वाले इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं हैं।
  6. परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।

Also Read: मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना यूपी 2023 | Mukhyamantri Krishi Vikas Yojana UP | यूपी में शुरू होने जा रही है कृषि विकास योजना | जाने किसानों का क्या विकास होगा?

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज? / Documents Required?

  1. 10th, 12th या ITI Marksheet
  2. आधार कार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. बैंक की पासबुक
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. मोबाइल नम्बर
  9. अन्य शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  10. E–mail आईडी

Also Read: Solar Rooftop Yojana | सोलर रूफटॉप योजना: हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली, सोलर पैनल पर मिलेगी भारी सब्सिडी

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

PM Internship Yojana Official WebsiteCLICK HERE
PM Internship Yojana LoginCLICK HERE
PM Internship Yojana Apply OnlineCLICK HERE
PM Internship Yojana Form PDFUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

PM Internship Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? / How To Apply Online

  1. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए ‘SOME USEFUL IMPORTANT LINKS’ Section में ‘PM Internship Yojana Apply Online’ ऑप्शन के सामने वाले लिंक पर CLICK करना है।
  2. होम पेज पर आपको ‘Youth Registration’ के बटन पर CLICK करना है।
  3. अब आपको आधार कार्ड से लिंक 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज कर ‘I confirm that the mobile number I am providing is linked my Aadhar’ के चेक बॉक्स को टिक करके SUBMIT के बटन पर CLICK करना है।
  4. अब आपके मोबाइल नंबर पर ‘OTP’ आएगा। उसको दर्ज करना है और ‘SUBMIT’ के बटन पर CLICK करना है।
  5. इसके बाद एक ‘Consent’ का पेज आएगा, जिस पर चेक बॉक्स में टिक करके ‘Agree’ के बटन पर CLICK करना है।
  6. अब आपके सामने ‘Update Password’ का पेज खुलेगा जिस पर आपको Current Password, New Password और Confirm Password के विकल्प मिलेंगे।
  7. Current Password आपके मोबाइल नंबर पर पोर्टल SMS के माध्यम से भेजता है जब आप रजिस्ट्रेशन करते हैं। Current Password को दर्ज करके नया पासवर्ड बनाना है और SUBMIT के बटन पर CLICK करना है।
  8. अगले पेज पर Aadhaar Based e – KYC करने के लिए ‘Proceed Further’ के बटन पर CLICK करना है।
  9. आपको आधार कार्ड नंबर डालना होगा और आपके आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP दर्ज करके आप KYC की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  10. इसके बाद डिजिलॉकर का पेज खुलेगा, जिस पर आपको Sign In करने के लिए Others के बटन पर CLICK करके Aadhar वाले विकल्प को सेलेक्ट करना है।
  11. आधार नंबर दर्ज करके दोनों चेक बॉक्स को टिक करना है और ‘Sign In’ के बटन पर CLICK करना है।
  12. अब आपके फोन पर फिर से OTP आएगा उसे भर कर ‘Sign In’ के बटन पर CLICK करना है।
  13. अब डिजिलॉकर पर आपसे ईमेल आईडी मांगा जाएगा। ईमेल को दर्ज करना है और Verify के बटन पर CLICK करना है।
  14. अब आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी पर OTP आएगा जिसे दर्ज करके SUBMIT के बटन पर CLICK करना है।
  15. अब आपको अपना पता, शैक्षिक विवरण और बैंक विवरण आदि को दर्ज करना है।
  16. इसके बाद आपको ‘Generate CV’ का ऑप्शन मिलता है। यदि आप इस पर CLICK करते हैं तो आपके द्वारा भरी गई जानकारी को आप देख सकते हैं और उसमें कोई गलती है तो उसे संशोधित भी कर सकते हैं। साथ ही फॉर्म को डाउनलोड करने का भी विकल्प मिल जाता है।
  17. अब यदि फॉर्म में भरी गई जानकारी सही है तो आपको ‘Complete Profile’ के बटन पर CLICK करना है जिसके बाद आपका फॉर्म भरकर तैयार हो जाएगा।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए Official Website?

पीएम इंटर्नशिप योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी अपको इसकी Official Website/Portal www.pminternship.mca.gov.in/login पर मिल जायेगी।

Also Read: पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना 2024 | PM Suryaghar Muft Bijli Yojana 2024 | मुफ्त 300 यूनिट बिजली और 78000/- रूपए

FAQ

Q. PM Internship Yojana के तहत युवा को कितने वर्षों तक Internship मिलेगी?

उत्तर:  1 वर्ष तक।

Q. क्या 12th के बाद स्नातक की पढ़ाई जारी रखने वाले युवाओं को पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ मिलेगा?

उत्तर: जी नहीं, स्नातक, BE, B.Tech, ME, M.Tech, MBA, PhD जैसी डिग्री वाले इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं हैं।

Q. पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत कितनी इंटर्नशिप मिलेगी?

उत्तर: 5000/– रूपए प्रति महिना एक वर्ष तक।

Q. PM Internship Yojana के लिए ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है?

उत्तर: PM Internship Yojana के लिए ऑफिशल वेबसाइट www.pminternship.mca.gov.in है।

Q. पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत लाभ लेने हेतु परिवार की वार्षिक आय अधिकतम कितनी है?

उत्तर: जिन युवाओं के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम है वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media