Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

महिला सम्मान बचत पत्र योजना

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024 | Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi | ब्याज दर, नियम, और फायदे | 7.5% ब्याज दर मिलेगा

5/5 - (3 votes)

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024, योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, लाभार्थियों का चयन, महिला सम्मान बचत पत्र योजना में कितना पैसा मिलेगा ? हेल्पलाइन नंबर, (Mahila samman bachat patra Yojana in Hindi), Mahila Samman Saving Certificate Scheme, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Selection of beneficiaries, How Much Money will be Received in Mahila Samman Bachat Patra Yojana?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024 क्या है?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2023-24 के बजट में की गयी थी। इस योजना मे कोई भी भारतीय महिला या लड़की का अपना डाकघरों में अकाउंट खोलकर 1000/- रुपए से अधिकतम 2 लाख/- रूपए पर सालाना के हिसाब से 7.5% का निश्चित ब्याज प्राप्त कर सकती है ।

इसमें कम से कम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम ₹2लाख तक अकाउंट में जमा किए जा सकते हैं। 2 साल की अवधि के लिए शुरू की गयी इस योजना में 1000 रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये की निवेश सीमा के साथ चक्रब्रद्धि ब्याज दर 7.5% का आकर्षक और निश्चित ब्याज प्रदान किया जाएगा। इस योजना की अवधि मात्र 2 साल है तथा यह 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए वैद्य रहेगी। अप्रैल 2024 में महिला सम्मान बचत पत्र 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और इसे 1.59 लाख डाकघरों में तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराया गया है।

अगर आप महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024 मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, लाभार्थियों का चयन, महिला सम्मान बचत पत्र योजना में कितना पैसा मिलेगा आदि ।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2024 Key Points

Name Of The Yojanaमहिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024
Purpose of the Yojanaलड़कियों सहित महिलाओं में निवेश प्रवृत्ति को बढ़ावा देते हुए वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना ।
Start of Yojana1 फरवरी 2023
End of Yojana31 मार्च, 2025
Sector of YojanaIndian Government
Income Support2 लाख तक के निवेश पर 7.5% का व्याज भुगतान ।
Ministry of Yojanaवित्त मंत्रालय (Finance ministry)
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaभारत में रहने वाली सभी महिलाएं, जो भारतीए नागरिक हैं।
Rate of Interestनिवेश पर 7.5% का व्याज
Duration of the Yojana2 Year (यह योजना इस अधिसूचना के जारी होने की तिथि से 2 वर्षों तक लागू रहेगी।)
Apply ProcessOffline
Official Websitewww.indiapost.gov.in
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline Noजल्द जारी किया जाएगा ।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लाभ / Benefits

  1. महिलाएं अपनी लघु बचत को निवेश कर एक बड़ा व्याज प्राप्त कर सकती है
  2. 2 साल तक कोई भी महिला ₹200000/- तक निवेश कर सकती है वह चाहे छोटी-छोटी किस्तों में या फिर एक साथ ₹200000 जमा किए जा सकते हैं।
  3. 2 साल पूरे होने पर मूलधन के साथ ब्याज की राशि प्राप्त हो जाएगी इसमें ब्याज की रकम अन्य योजनाओं से अधिक अर्थात 7.5% रखी गई है।
  4. योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए कम से कम 1000/- रुपए होना अनिवार्य है।
  5. अवयस्क लड़की का खाता खुलवाने के लिए अभिभावक की आवश्यकता होगी।
  6. एक वर्ष बाद जमा राशि से अधिकतम 40 फीसदी निकाला जा सकता है।

Also Read: उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023 | UP Matra Bhumi Yojana|Apply Online | लाभ | पात्रता व कार्यान्वयन | Official Website

क्या जरूरत पड़ने पर, बीच में पैसे निकाल सकते हैं?

  • जी हां, अकाउंट खुलवाने की तारीख से 1 साल के बाद, आप अपनी शुरुआत में जमा राशि से अधिकतम 40 फीसदी तक निकाल सकते हैं।
  • कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों में भी अकाउंट को बीच में बंद कराने की अनुमति है। ऐसी स्थिति में भी ब्याज 7.5% के हिसाब से ही मिलेगा।
  • अकाउंट खुलवाने के 6 माह पश्चात् भी अकाउंट को बंद कराया जा सकता है। लेकिन बिना कारण ऐसा करने पर ब्याज 7.5% की बजाय सिर्फ 5.5% की दर से ब्याज मिलेगा।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024 में आवेदन हेतु आवेदक को इसकी निम्नलिखित शर्तो को पूरा करना होगा :-

  1. देश की सभी महिलाएं/लड़कियाँ इस योजना में आवेदन कर सकती हैं।
  2. आवेदन करने के लिए महिला का भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
  3. महिला परिवार की अधिकतम आय 7 लाख होनी चाहिए।
  4. हालाँकि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र निर्धारित नहीं की गयी है, लेकिन अवयस्क लड़की का खाता खुलवाने के लिए अभिभावक की आवश्यकता होगी।
  5. किसी भी धर्म, जाति और वर्ग की महिला महिला सम्मान बचत पत्र योजना में आवेदन कर सकती हैं।

Also Read: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना MP 2023 Apply Online | रजिस्ट्रेशन KYC Online | Status Check | Portal | Pdf फॉर्म Download

महिला सम्मान बचत पत्र योजना आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. महिला का आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. राशन कार्ड
  4. मोबाइल नंबर
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. पैन कार्ड तथा पासपोर्ट साइज़ फोटो

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में आवेदन कैसे करें / How To Apply

अप्रैल 2024 में महिला सम्मान बचत पत्र 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और इसे 1.59 लाख डाकघरों में तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए निचे दी गयी जानकारी को फॉलो करे :-

  1. योजना का लाभ लेने तथा अपना खाता खुलवाने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा ।
  2. यहां से आपको महिला सम्मान बचत पत्र योजना का फॉर्म मिल जायेगा। फॉर्म को भरकर सभी दस्तावेजों के साथ वहीँ जमा कर दें।
  3. इसके बाद आपको जितना भी पैसा जमा करना है, वह आप करें, इसके लिए आप चेक या कैश या जैसा भी आप चाहे पैसे जमा कर सकते हैं।
  4. जब आप पैसे जमा कर देंगे उसके बाद आपको एक रिसिप्ट दी जाएगी, जोकि आपके निवेश की होगी।

इसके अलावा निचे दी गयी इन 4 बैंकों की नजदीकी शाखा में संपर्क कर सकते हैं –

  1. Bank of Baroda
  2. Canara bank
  3. Bank of India
  4. Panjab National Bank
    यह 4 बैंक भी महिला सम्मान बचत पत्र उपलब्ध करा रही हैं।

Also Read: Sahara Refund Portal (सहारा रिफंड पोर्टल): ऐसे करें आवेदन सबको मिलेगा फॅसा जमा पैसा घर बैठे

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Mahila Samman Bachat Patra Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Mahila Samman Bachat Patra Yojana APPCOMING SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

लाभार्थियों का चयन

लाभार्थियों का चयन ऊपर लिखे पात्रता मानदंडो को ध्यान में रख कर पोस्ट ऑफिस तथा सम्बंधित बैंकों द्वारा किया जायेगा । प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि लाभार्थी महिला होनी चहिए और उसे मूल रूप से देश का निवासी होना चाहिए।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में कितना पैसा मिलेगा ?

जितने रुपए जमा किये जायेंगे उन्ही पर 7.5% की दर से 2 साल बाद कुछ इस तरह ब्याज मिलेगा: –

1,000 रूपये जमा करने पर1,160 रूपये
2,000 रूपये जमा करने पर2,320 रूपये
3,000 रूपये जमा करने पर3,481 रूपये
5,000 रूपये जमा करने पर5,801 रूपये
10,000 रूपये जमा करने पर11,606 रूपये
20,000 रूपये जमा करने पर23,204 रूपये
50,000 रूपये जमा करने पर58,011 रूपये
1 लाख रूपये जमा करने पर1,16,022 रूपये
2 लाख रूपये जमा करने पर2,32,044 रूपये

Mahila Samman Bachat Patra Yojana मुख्य उद्देश्य

क्योंकि यह योजना महिलाओं के सम्मान में शुरू की गई है पता इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं में निवेश की प्रवृत्ति को बढ़ावा देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करना है।

  • इसके अलावा लघु बचत को बढ़ावा देना
  • महिलाओं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना
  • महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयास करना
  • महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना आदि इसके प्रमुख उद्देश्य हैं।

अन्य बचत योजनाओं की तुलना में पैसों की जल्दी वापसी

सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 21 साल तक अकाउंट जारी रहता है हालांकि लड़की की शादी के समय 18 वर्ष की उम्र में अकाउंट से पूरा पैसा निकाला जा सकता है। इसी तरह पीपीएफ अकाउंट में भी जमा पैसों को प्राप्त करने के लिए 15 साल तक इंतजार करना होता है। लेकिन महिला सम्मान बचत पत्र योजना में ऐसा नहीं है। इस योजना में केवल 2 साल में ही अच्छी ब्याज के साथ आपको पैसा वापस मिल जाएगा।

FAQ

महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है?

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रकार की लघु बचत योजना है। इसमें महिलाओं की छोटी-छोटी बचतों को निवेश के माध्यम से अधिकतम 2 लाख रूपए पर 7.5% का आकर्षक और निश्चित ब्याज प्रदान किया जायेगा।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना कब शुरू हुई ?

फरबरी 2023 मे शुरू हुई है तथा यह 2 साल तक के लिए वैध है ।

क्या १८ वर्ष से कम आयु की लड़कियां आवेदन कर सकती हैं?

जी हाँ ,अवयस्क लड़कियों (उनके अभिभावक द्वारा) और महिलाओं का खाता खोला जा सकता है, उम्र की कोई सीमा नहीं है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भरना होगा ।

महिला सम्मान बचत योजना में कितना पैसा जमा करना पड़ेगा?

कम से कम 1000 रूपये और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रूपये

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत महिला को कितना ब्याज प्राप्त होगा?

इस योजना के तहत महिला को सालाना ब्याज दर 7.5% ब्याज प्राप्त होगा।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में खाता कब बंद कर सकते हैं?

महिला सम्मान बचत योजना के तहत खाता 6 महीने बाद बिना किसी कारण के बंद किया जा सकता है। लेकिन उस समय आपको यह पैसा 7.5 % ब्याज दर से नहीं बल्कि 5.5% ब्याज दर पर मिलेगा।

Recent Posts

Related Post

1 thought on “महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024 | Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi | ब्याज दर, नियम, और फायदे | 7.5% ब्याज दर मिलेगा”

Leave a Comment

Follow us on Social Media