Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 | My Bill My Adhikar Yojana 2023 | खरीदे गए सामान का बिल अपलोड करके जीत सकते हैं 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज

3.5/5 - (2 votes)

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023, मेरा बिल मेरा अधिकार योजना ऐप, योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, पंजीकरण कैसे करें?,बिल अपलोड कैसे करें? ऐप डाउनलोड कैसे करें? हेल्पलाइन नंबर (Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2023 in Hindi) My Bill My Adhikar Yojana 2023, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, How To Register? Official Website, Mera Bill Mera Adhikar App, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 क्या है?

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा अगस्त 2023 में की गयी है। इस योजना के द्वारा किसी भी खरीदे गए सामान की जीएसटी इनवॉइस अपलोड करने वाले उपभोक्ताओं को 10000/- रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज जीतने का मौका मिलेगा।

देश में लगातार हो रही टैक्स चोरी को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों को वस्तुओं या सेवाओं का जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का संचालन एक मोबाइल ऐप के माध्यम किया जायेगा। जिसके तहत यदि आप जीएसटी के दायरे में आने वाली वस्तुओं या सेवाओं के खरीद करके उसका जीएसटी इनवॉइस मेरा बिल मेरा अधिकार मोबाइल ऐप पर अपलोड करते हैं तो आपको 10000/- रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का नकद इनाम जीतने का मौका मिलेगा।

इसमें एक व्यक्ति 1 महीने में अधिकतम 25 बिल अपलोड कर सकता है तथा हर एक बिल का न्यूनतम मूल्य 200 रुपए होना चाहिए। लोगों के द्वारा जमा किए गए इन GST बिलों को 1 महीने या 3 महीनों के आधार पर लकी ड्रा में शामिल किया जायेगा। विजेताओं का चयन ऐसे किया जाएगा, हर महीने कंप्यूटर की सहायता से 810 लकी ड्रा निकाले जाएंगे। जिसमें हर महीने 800 प्रतिभागियों को 10000/- रुपए के इनाम मिलेगा तथा हर महीने 10 प्रतिभागियों को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा हर 3 महीने में ऐसे 2 लकी ड्रा निकाले जाएंगे जिससे प्रतिभागियों को 1 करोड़ रुपए तक का कैश प्राइज जीतने का मौका मिलेगा। लोगों में हर बार खरीदारी करते समय बिल मांगने की आदत विकसित करने के लिए सरकार 1 सितंबर से छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ प्रोत्साहन योजना लॉन्‍च करेगी तभी इसके लिए मोबाइल एप लांच की जाएगी।

यदि आप मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 मे Apply करके 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज जीतना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, पंजीकरण कैसे करें?, ऐप डाउनलोड कैसे करें? आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 Key Points

Name Of The Yojanaमेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023
Purpose of the Yojanaटैक्स चोरी को रोकना और आम लोगों को सामान खरीदते समय जीएसटी के दायरे में आने वाली वस्तुओं या सेवाओं का जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना
Amount Of Cash Prize10000/- रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज (इनाम)
Cash Prize of Govt.कुल पुरस्कार राशि मे 50% राशि केंद्र सरकार देगी तथा 50% राशि राज्य सरकार देगी
Start of Yojana1 सितंबर 2023
Sector of YojanaCentral Government
Department / Ministry of Yojanaकेंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaदेश  के सभी नागरिक।
Apply ProcessOnline(एंड्राइड या आईओएस एप के माध्यम से)
Official Websitehttps://web.merabill.gst.gov.in/signup
Download Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.gstn.msma&pli=1
Helpline Noजल्द जारी की जाएगी ।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

  1. इस योजना से लोगो में GST बिल लेने की आदत विकसित होगी।
  2. इससे टैक्स चोरी पर लगाम लगायी जा सकेगी।
  3. इस योजना के द्वारा टैक्स चोरी रोकने में आम लोगो की मदद ली जाएगी तथा इसके लिए आम लोगो को 10000/- रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज (इनाम) दिया जायेगा।
  4. हर महीने कंप्यूटर की सहायता से 810 लकी ड्रा निकाले जाएंगे।
  5. जिसमें 800 प्रतिभागियों को हर महीने 10000/- रुपए के इनाम मिलेगा तथा हर महीने 10 प्रतिभागियों को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
  6. इसके अलावा हर 3 महीने में ऐसे 2 लकी ड्रा निकाले जाएंगे जिससे प्रतिभागियों को 1 करोड़ रुपए तक का कैश प्राइज जीतने का मौका मिलेगा।
  7. इस योजना में Mera Bill Mera Adhikar App के माध्यम से भाग लिया जा सकता है। यह मोबाइल ऐप एंड्राइड और आईओएस (Android and IOS) दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा।
  8. यदि आपका नाम लकी ड्रा में शामिल होता है तो आपको मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।
  9. एक व्यक्ति 1 महीने में अधिकतम 25 बिल अपलोड कर सकता है।
  10. योजना में 200/- रुपए से कम का बिल स्वीकार नहीं किया जाएगा। हर एक बिल का न्यूनतम मूल्य 200/- रुपए होना चाहिए।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रतिभागियों को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. प्रतिभागी के पास खरीदी गई वस्तु का GST बिल होना चाहिए।
  3. केवल 200/- रुपए से अधिक के बिल को ही अपलोड किया जा सकेगा।
  4. ऐप पर अपलोड किए गए बिल में व्यापारी का GSTIN नंबर, भुगतान की गई रकम और कर टैक्स राशि की जानकारी साफ-साफ लिखी होनी चाहिए।
  5. शुरुआत मे इस योजना का इन 6 राज्यों मे मिलेगा : असम, गुजरात, हरियाणा, पुडुचेरी, दमन व दीव, दादरा नागर हवेली।

Also Read: मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023। Mukhyamantri Rajshri Yojana। मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान । राजस्थान की बेटियों को मिलेंगे 50,000/- रुपए

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. बैंक खाता संख्या
  4. वस्तु या सेवा का जीएसटी बिल
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी
  7. GSTIN of supplier
  8. Invoice Number
  9. Invoice Date
  10. Invoice Value
  11. State/UT of the customer

Also Read: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Ration Card Aadhar Link Online | Ration Card Aadhar Link Check | Ration Card Aadhar Link Status

किन-किन राज्यों मे मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू हुई ?

1 सितंबर से छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ प्रोत्साहन योजना का शुभारम्भ किया गया है। आगे जाकर यह योजना देश के सभी राज्यों मे शुरू की जाएगी :

  1. असम
  2. गुजरात
  3. हरियाणा
  4. पुडुचेरी
  5. दमन व दीव
  6. दादरा नागर हवेली
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Mera Bill Mera Adhikar Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Mera Bill Mera Adhikar Yojana RegistrationCLICK HERE
Mera Bill Mera Adhikar Yojana Android APPCLICK HERE
Mera Bill Mera Adhikar Yojana iOS APPCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना मे आवेदन(पंजीकरण) कैसे करें / How To Apply

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें / How To Apply
  1. यदि आप Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS सेक्शन जाकर Mera Bill Mera Adhikar Yojana Registration के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. अब आपके सामने एक ऐसा पेज खुल जायेगा।
  3. यहाँ आपको नीचे की तरफ Sign Up पर क्लिक करना होगा।
  4. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपका नाम, मोबाइल नंबर, और आपके राज्य की जानकारी मांगी जाएगी।
  5. सभी जानकारी भर कर टर्म और कंडीशन के सामने दिए गए बॉक्स पर टिक करके Continue के बटन पर क्लिक करें।
  6. अब आपके पास एक OTP आएगा जिसे दर्ज करके आप सफलता पूर्वक पंजीकरण कर सकते हैं।

Also Read: मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना 2023 | देसी गायों को खरदने पर सरकार देगी 40000/- रूपए का अनुदान

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में ऑनलाइन बिल कैसे अपलोड करें?

  1. सबसे पहले आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS सेक्शन मे जाकर Mera Bill Mera Adhikar Yojana Official Website के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. अब आपके सामने एक ऐसा पेज खुल जायेगा।
  3. यहाँ पर आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करना होगा।
  4. फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमे नीचे की तरफ Upload Invoice के बटन पर क्लिक करके आप अपना GST बिल अपलोड कर सकते हैं।

Also Read: फार्म मशीनरी बैंक योजना FMBY 2023 । Farm Machinery Bank Yojana 2023 । कृषि उपकरण योजना 2023 । गांव का कोई भी व्यक्ति खोल सकता है अपना फार्म मशीनरी बैंक। यहाँ से करे अप्लाई

Mera Bill Mera Adhikar Mobile App कैसे डाउनलोड करें?

  1. मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का लिंक ऊपर हमारे SOME USEFUL IMPORTANT LINKS सेक्शन में दे दिया गया है। जहाँ से आप आसानी से Mera Bill Mera Adhikar App (Android OR IOS) डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप निम्नलिखित तरीके से भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं:
  2. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  3. उसके बाद आपको सर्च बार में Mera Bill Mera Adhikar App टाइप कर सर्च करना होगा।
  4. ऐप आ जाने पर आपको इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक कर ऐप डाउनलोड करना होगा।
  5. इस तरह आप सफलता पूर्वक ऐप डाउनलोड कर पाएंगे।

Also Read: यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना 2023। UP Krishi Yantra Subsidy Yojana । कृषि उपकरण योजना । कृषि यन्त्र खरीदने पर भारी सब्सिडी दे रही सरकार । यहाँ से करे अप्लाई

Mera Bill Mera Adhikar Mobile App से लाभ कैसे लें?

  1. मोबाइल ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको इसे ओपन कर इसमें अपनी कुछ जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, आयु, लिंग, बैंक खाता विवरण आदि जानकारी दर्ज करनी होगी।
  2. अब आपको ऐप पर खरीदी गई वस्तु के GST बिल को अपलोड करना होगा।
  3. अपलोड किए गए बिल में व्यापारी का GSTIN नंबर, भुगतान की गई रकम और कर टैक्स राशि की जानकारी साफ-साफ लिखी होनी चाहिए।
  4. यदि आपका नाम लकी ड्रा में शामिल होता है तो आपको मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।
  5. इस प्रकार आप आसानी से मेरा बिल मेरा अधिकार योजना मोबाइल ऐप से लाभ ले सकते हैं।

ध्यान दें:  यह समस्त प्रक्रिया लगभग वैसे ही होगी जैसी ऊपर Online बिल अपलोड करने की दी गयी है।

Also Read: आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023 | How To Check Aadhar Card Status

Mera Bill Mera Adhikar yojana का लाभ कौन-कौन ले सकता है?

वैसे तो देश का हर नागरिक इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है लेकिन अभी इसे केवल 6 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में लागू करने की बात कही है। जो निम्नलिखित हैं:

  • असम
  • गुजरात
  • हरियाणा
  • पुडुचेरी
  • दमन व दीव
  • दादरा व नागर हवेली

Also Read: नंदनी कृषक समृधि योजना 2023 | UP Cow Subsidy Yojana | किसानो को देसी नस्ल की 25 गाय देगी योगी सरकार

FAQ

Q. मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है?

इस योजना में जीएसटी के दायरे में आने वाली वस्तुओं या सेवाओं की खरीद करके उसका जीएसटी इनवॉइस अपलोड करने पर आपको 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का नकद इनाम जीतने का मौका मिलेगा।

Q. मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में प्रतिभागियों को कितना इनाम दिया जायेगा?

10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का नकद इनाम (कैश प्राइज)

Q. मेरा बिल मेरा अधिकार योजना कब शुरू हुई थी?

1 सितंबर 2023 को

Q. मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का क्या उद्देश्य है?

इसका उद्देश्य टैक्स चोरी को रोकना और आम लोगों को सामान लेते समय जीएसटी के दायरे में आने वाली वस्तुओं या सेवाओं का जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है ।

Q. Mera Bill Mera Adhikar Yojana को किन राज्यों में शुरू किया गया है?

अभी इसे केवल 6 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में लागो करने की बात कही है। जो निम्नलिखित हैं-
1. असम
2. गुजरात
3. हरियाणा
4. पुडुचेरी
5. दमन व दीव
6. दादरा व नागर हवेली

Q. Mera Bill Mera Adhikar Yojana में आवेदन कैसे करें?

इसके लिए सबसे पहले आपको हमारे SOME USEFUL IMPORTANT LINKS सेक्शन जाकर Mera Bill Mera Adhikar Yojana Registration के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। यहाँ से आप सफलता पूर्वक आवेदन कर सकते हैं।आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में दे दी गयी हैं।

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media