Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना

उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना 2023 | Rajasthan Udyog Lagao Aay Badhao Yojana: सरकार देगी 1 करोड़ की सब्सिडी उद्योग लगाने के लिए

5/5 - (2 votes)

उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना, राजस्थान उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना, उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ अभियान, योजना के लाभ, उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना फॉर्म pdf, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें? हेल्पलाइन नंबर (Udyog Lagao Aay Badhao Yojana 2023 in Hindi) Rajasthan Yojana, Udyog Lagao Aay Badhao Yojana pdf Form, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना 2023 क्या है?

उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना 2023 को राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2023 में राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के तहत शुरू किया गया है। इस स्कीम के माध्यम से विभिन्न कृषि बिजनेस जैसे- कृषि प्रसंस्करण उद्योग, वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, पैक हाउस, चिलिंग मिल्क प्लांट, आदि लगाने के लिए शुरुआती लागत पर 50% की सब्सिडी या 1 करोड़ रुपये का पूंजीगत अनुदान दिया जा रहा है। वहीँ कृषि के अलावा अन्य उद्यमियों के बिज़नस सेटअप के लिए 50 लाख तक का अनुदान या कुल लागत में 25% तक की सब्सिडी दी जाएगी।

उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ अभियान में एक और प्रावधान किया गया है। यदि कृषि बिजनेस के लिए बैंक से लोन भी लेना पड़े तो सरकार द्वारा 5 साल के लिए 6% की दर से 1 करोड़ तक का ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा। वहीं अन्य उद्यमियों को बैंक लोन पर भी 5 साल के लिए 5% की दर से 50 लाख रुपये तक का पूंजीगत अनुदान मिलेगा। इस प्रकार एग्री बिजनेस के लिए कुल मिलाकर 2 करोड़ रुपये के पूंजीगत अनुदान का प्रावधान है जबकि अन्य बिजनेस के लिए कुल मिलाकर 1 करोड़ रुपये तक का पूंजीगत अनुदान दिया जा रहा है।

यदि आप उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना 2023 मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना 2023 Key Points

Name Of The Yojanaउद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना 2023
Purpose of the Yojanaराज्य में कृषि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किसानो के साथ साथ अन्य लोगों को बिज़नस सेटअप के लिए अनुदान प्रदान करना।
Financial Support50 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक
Start of Yojana2023
Sector of YojanaState Government (Rajasthan)
Department Of The Yojanaकृषि विभाग
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaराजस्थान प्रदेश के सभी नागरिक।
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://rajkisan.rajasthan.gov.in/
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline No0141-2927047
0141-2922613

उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं / Benefits

  1. योजना का लाभ प्रदेश के नागरिकों को कृषि तथा अन्य व्यवसाय शुरू करने के लिए दिया जायेगा।
  2. कृषि बिजनेस के लिए शुरुआती लागत पर 50% की सब्सिडी या 1 करोड़ रुपये का पूंजीगत अनुदान दिया जायेगा।
  3. कृषि के अलावा अन्य उद्यमियों के बिज़नस सेटअप के लिए 50 लाख तक का अनुदान या कुल लागत में 25% तक सब्सिडी दी जाएगी।
  4. उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना 2023 के तहत प्रदान की जाए वाली लाभ की राशि हितग्राहियो को उनके बैंक खातों में डीबीटी के जरिए से प्रदान की जाएगी।
  5. इस योजना के राज्य में आरंभ होने से राज्य में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी, तथा इससे किसानो की आय में भी बढ़ोत्तरी हो सकेगी।
  6. राज्य के 228 कृषक को 307.87 करोड़ रुपए के निवेश पर 89.58 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान करने का निर्णय किया गया है।
  7. इसके अतिरिक्त 582 अन्य पात्र उद्यमियों को 1255.62 करोड़ रुपए के निवेश पर 177.19 करोड़ रुपए की सब्सिड़ी की जाएगी।

Also Read: मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023 | राजस्थान फूड पैकेट योजना | Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan | गरीबों को मिलेगा फ्री फूड पैकेट

उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना 2023 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. राज्य के आम नागरिक, किसान, सहकारी समितियां, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  3. स्वयं सहायता समूह भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे।

Also Read: मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023। Mukhyamantri Rajshri Yojana। मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान । राजस्थान की बेटियों को मिलेंगे 50,000/- रुपए

उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना 2023 आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. जमीन के कागजात
  4. बैंक अकाउंट पासबुक
  5. पहचान पत्र
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

Also Read: इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 | Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Rajasthan | 10 अगस्त से महिलाओं को मिलेंगे फ्री स्मार्टफोन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

राज किसान Official WebsiteCLICK HERE
किसान/नागरिक लॉग इनCLICK HERE
उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना आवेदन करेंCLICK HERE
कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति, विशेषताएंCLICK HERE
उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना Android APPCOMING SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना में आवेदन कैसे करें? / How To Apply

  1. इसके लिए आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना आवेदन करें के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको चयन करें के ऑप्शन पर क्लिक कर पूंजी निवेश सब्सिडी, भाड़ा सब्सिडी, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड से ऋण तीन ऑप्शन में से किसी एक का चयन करना होगा।
  3. चयन करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहाँ आपको आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी प्राप्त करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. इसके पश्चात एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जहाँ पर आपको समस्त जानकारियों को दर्ज करना होगा।
  5. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट किया ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  6. इस प्रकार से आप उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ में लॉग इन कैसे करें?/ How To Login

  1. इसके लिए आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर किसान/नागरिक लॉग इन के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जहाँ आप अपने जन आधार या सदस्य संख्या से लॉग इन कर सकते हैं। इनमे से किसी एक को चुनकर वह संख्या दर्ज करें।
  3. इसके पश्चात OTP या SUBMIT के आप्शन कर CLICK करके आप सफलता पूर्वक लॉग इन कर पाएंगे।

Also Read: फार्म मशीनरी बैंक योजना FMBY 2023 । Farm Machinery Bank Yojana 2023 । कृषि उपकरण योजना 2023 । गांव का कोई भी व्यक्ति खोल सकता है अपना फार्म मशीनरी बैंक। यहाँ से करे अप्लाई

इन किसानों को खाद्य प्रसंस्करण प्लांट लगाने पर मिलेगा अनुदान

  1. सहकारी समितियां
  2. किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ)
  3. स्वयं सहायता समूह
  4. राज्य का कोई भी व्यक्ति
  5. अन्य किसान

Also Read : संगठन से समृद्धि योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Sangathan Se Samriddhi Yojana

वह जिले जिनमे कृषि उत्पादन प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने पर अनुदान दिया जा रहा है-

  1. प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा और बारां में लहसुन के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  2. इसके अतिरिक्त अनार के लिए बाड़मेरी एवं जालौर में उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना के तहत अनुदान वितरित किया जाएगा।
  3. संतरा के लिए झालावाड़ और भीलवाड़ा में सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  4. सरसों के लिए प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने पर भरतपुर, अलवर, करौली, धौलपुर एवं सवाई माधोपुर में राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  5. राज्य सरकार द्वारा प्रसंस्करण को स्थापित करने हेतु इन सभी जिलों में निर्धारित फसल के अनुसार 50% तक की वित्तीय सब्सिडी अथवा अधिकतम 1 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी प्रदान की जाएगी।

Also Read : UPI ATM क्या है? | UPI ATM से UPI APP के द्वारा पैसे कैसे निकाले? | क्या एटीएम में यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं? | यूपीआई एटीएम से नकद निकासी सीमा कितनी है?

राजस्थान उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना फार्म pdf

इस योजना के लिए सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन हैं इसीलिए अभी कोई pdf फॉर्म उपलब्ध नहीं है। आप समय समय पर आर्टिकल में ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन को चेक करते रहें। इसके अलावा आप इसी सेक्शन में राज किसान Official Website पर CLICK करके योजना से सम्बंधित अन्य जानकारी ले सकते हैं।

Also Read : मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 | My Bill My Adhikar Yojana 2023 | खरीदे गए सामान का बिल अपलोड करके जीत सकते हैं 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज

FAQ

Q. उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना क्या है?

राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के तहत शुरू की गयी इस योजना या अभियान में कृषि या अन्य प्रकार के उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा 1 करोड़ तक की सब्सिडी दी जाएगी।

Q. उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?

इस योजना को राजस्थान में शुरू किया गया है।

Q. Udyog Lagao Aay Badhao Yojana में क्या क्या मिलेगा?

इसके तहत कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए शुरुआती लागत पर 50% की सब्सिडी या 1 करोड़ रुपये का पूंजीगत अनुदान दिया जा रहा है। वहीँ कृषि के अलावा अन्य उद्यमियों के बिज़नस सेटअप के लिए 50 लाख तक का अनुदान या कुल लागत में 25% तक सब्सिडी दी जाएगी।

Q. उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना में आवेदन कैसे करें?

इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर दे दी गयी है।

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media