उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023, योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, हेल्पलाइन नंबर (UP Matrubhumi Yojana in Hindi) ( How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number)
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023 क्या है ?
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना की शुरुआत उ० प्र० सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2021 मे की गयी थी। इस योजना का उद्देश्य गांव तथा ग्राम पचायतो का इन्फ्राट्रक्चरल विकास सरकार(50%) एवं नागरिकों(50%) के सहयोग से किया जाएगा।
इस योजना के तहत गांव का कोई भी व्यक्ति अपने गांव में कई तरह के विकास कार्य कर सकता हैं, उदाहरण के तौर पर स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी, पुस्तकालय, स्टेडियम, व्यामशाला, ओपन जिम, पशु नस्ल सुधार केंद्र, फायर सर्विस स्टेशन आदि की स्थापना करवाई जा सकती है। इसके अलावा स्मार्ट विलेज के लिए सीसीटीवी कैमरा,अंत्येष्टि स्थल का विकास, जन सुविधा केंद्र, हेल्थ कैंप, सोलर लाइट और सीवेरज के लिए एसटीपी प्लांट की स्थापना आमजन की भागीदारी से की जा सकती है। इस योजना में परियोजना का नाम लाभार्थी व्यक्ति की इच्छा के अनुसार रखा जाएगा। इस योजना के माध्यम से संबंधित व्यक्ति योजना पर होने वाला आधा(50%) खर्च वहन करके परियोजना का पूरा श्रेय प्राप्त कर सकता है।
अगर आप उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है: जैसे आवेदन कैसे करें, योजना के लाभ, Key Points,योजना का उद्देश्य, योजना की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि ।
इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023 Key Points
Name Of The Yojana | उत्तर प्रदेश मातृभुमि योजना |
Purpose of the Yojana | इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों का इन्फ्राट्रक्चरल विकास किया जायेगा। इसमें 50% खर्च सरकार द्वारा वहन किया जायेगा तथा शेष 50% इच्छुक नागरिक की ओर से प्रदान किया जायेगा । |
Start of Yojana | 15-09-2021 |
Sector of Yojana | State Government ( Uttar Pradesh ) |
Income Support | ग्रामीण क्षेत्रों का इन्फ्राट्रक्चरल विकास में 50%खर्च सरकार आपको देगी एवम 50% खर्च नागरिक द्वारा किया जायेगा। |
Ministry of Yojana | ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग |
Current Status | शुरू होने वाली है |
Beneficiary of Yojana | उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा सभी ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया जायेगा। जिसमे ( इस योजना के माध्यम से गांव में स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी, पुस्तकालय, स्टेडियम , व्यामशाला, ओपन जिम, पशु नसल सुधार केंद्र, फायर सर्विस स्टेशन ) आदि की इस्थापना की जा सकेगी । |
Apply Last Date | जल्द जारी की जाएगी । |
Apply Process | जल्द जारी की जाएगी । |
Official Website | जल्द जारी की जाएगी । |
Download App | जल्द जारी की जाएगी । |
Helpline No | जल्द जारी की जाएगी । |
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के लाभ / Benefits
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के तहत गांव का कोई भी व्यक्ति अपने गांव में अपने नाम से या परिवार के नाम से नीचे दिए गये विकास केंद्र खोल सकता है। उदाहरण के तौर पर स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी, पुस्तकालय, स्टेडियम, व्यामशाला, ओपन जिम, पशु नस्ल सुधार केंद्र, फायर सर्विस स्टेशन आदि की स्थापना करी जा सकती है।
इसके अलावा स्मार्ट विलेज के लिए सीसीटीवी कैमरा,अंत्येष्टि स्थल का विकास, जान सुविधा केंद्र, हेल्थ कैंप, सोलर लाइट और सीवेरज के लिए एसटीपी प्लांट की स्थापना आमजन की भागीदारी से खोली जा सकती है। इस योजना का उद्देश्य गांव तथा ग्राम पचायतो का इन्फ्राट्रक्चरल विकास सरकार(50%) एवं नागरिकों(50%) के सहयोग से किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से संबंधित योजना के लाभार्थी पर होने वाला आधा(50%) खर्च वहन करके परियोजना का पूरा श्रेय प्राप्त कर सकता है।
Also Read: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना की पात्रता / Eligibility Criteria
- उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो।
- इस योजना में लाभार्थी व्यक्ति को ये सुनिश्चित करना होगा कि वो 50 फीसदी राशि वहन कर सकता है।
Also Read: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना MP 2023
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना आवश्यक दस्तावेज/Required Documents
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय का प्रमाण
- आयु का प्रमाण
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
आवेदन कैसे करें / How To Apply
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 15-09-2021 को उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। जैसे ही सरकार इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने से संबंधित कोई भी जानकारी प्रदान करती है या फिर कोई भी आधिकारिक वेबसाइट लांच की जाती है तो हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से बता देंगे । दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट के इस पोस्ट से जुड़े रहे।
SOME USEFUL IMPORTANT LINKS
Apply Online | COMING SOON |
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना Status | COMING SOON |
आवेदन की स्थिति | COMING SOON |
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना List | COMING SOON |
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना Official Website | COMING SOON |
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना APP | COMING SOON |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | CLICK HERE |
FAQ
यूपी मातृभूमि योजना का उद्देश्य क्या है ?
इस योजना का उद्देश्य गांव तथा ग्राम पचायतो का इन्फ्राट्रक्चरल विकास सरकार(50%) एवं नागरिकों(50%) के सहयोग से किया जाएगा।
यूपी मातृभूमि योजना का लाभ किसे मिलेगा?
इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश गांव के निवासी लाभार्थियों को मिलेगा।
यूपी मातृभूमि योजना के लाभार्थी कितनी फीसदी कर सकता है खर्चा?
इस योजना का उद्देश्य गांव तथा ग्राम पचायतो का इन्फ्राट्रक्चरल विकास सरकार(50%) एवं नागरिकों(50%) के सहयोग से किया जाएगा।
यूपी मातृभूमि योजना को कब किया गया लॉन्च?
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना की शुरुआत उ० प्र० सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2021 मे की गयी थी।
यूपी मातृभूमि योजना की किसने की शुरूआत?
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना की शुरुआत उ० प्र० सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2021 मे की गयी थी।
यूपी मातृभूमि योजना का क्या लाभ होगा ?
इस योजना के तहत गांव का कोई भी व्यक्ति अपने गांव में कई तरह के विकास कार्य कर सकता हैं, उदाहरण के तौर पर स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी, पुस्तकालय, स्टेडियम, व्यामशाला, ओपन जिम, पशु नस्ल सुधार केंद्र, फायर सर्विस स्टेशन आदि की स्थापना करवाई जा सकती है। इसके अलावा स्मार्ट विलेज के लिए सीसीटीवी कैमरा,अंत्येष्टि स्थल का विकास, जान सुविधा केंद्र, हेल्थ कैंप, सोलर लाइट और सीवेरज के लिए एसटीपी प्लांट की स्थापना आमजन की भागीदारी से की जा सकती है।