Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

One Nation One Subscription Yojana: वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन पोर्टल | रिसर्च की दुनिया मे होगी अब क्रांति, 2 करोड़ भारतीयों के लिए गेम चेंजर

One Nation One Subscription Yojana | वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन पोर्टल | रिसर्च की दुनिया मे होगी अब क्रांति, 2 करोड़ भारतीयों के लिए गेम चेंजर

4.4/5 - (20 votes)

वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन 2025, एक राष्ट्र एक सदस्यता, वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना, वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन पोर्टल, आवेदन कैसे करें, वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना के लाभ, लाभार्थी सूची, आवश्यक दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (One Nation One Subscription Yojana , One Nation One Subscription Portal 2025, Yojana Benefits, Apply Online, Required Documents, Official Website, Helpline Number)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

One Nation One Subscription योजना क्या है?

One Nation One Subscription योजना केंद्र सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2025 को शुरू की गई है। यह एक एकीकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिस पर केंद्र और राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों के छात्रों, शिक्षको और अनुसंधानकर्ताओं को वैश्विक स्तर की शिक्षा तक पहुंच प्रदान की जाएगी। वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन पोर्टल पर विश्व के प्रसिद्ध 30 प्रकाशकों की लगभग 134000 से भी अधिक अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। इन पत्रिकाओं का प्रयोग छात्र अपनी पढ़ाई और अनुसंधानकर्ता अपनी रिसर्च में कर सकते हैं।

इस योजना को दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण के लिए 6000 करोड रुपए का बजट आवंटित किया गया है। योजना के पहले चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी छात्र, शिक्षक और अनुसंधानकर्ता लाभ लेना चाहते हैं वो आवेदन कर सकते हैं।

वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना का उद्देश्य केंद्र और राज्य के सभी सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानो अनुसंधान संस्थानो और विकास संस्थाओं के छात्रों, शिक्षको, शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को अंतर्राष्ट्रीय विद्वानों की पत्रिकाओं और लेखों तक पहुंच प्रदान करना है।

यदि आप One Nation One Subscription Yojana का लाभ लेना चाहते हैं, तो नीचे सभी जानकारियां दी गयी हैं जैसे- ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, योजना के लाभ, कौन-कौन पात्र होगा, आधिकारिक वेबसाइट, आवश्यक दस्तावेज

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 

Also Read: Viksit Bharat Fellowship 2024 | विकसित भारत फेलोशिप :ब्लूक्राफ्ट फाउंडेशन देगी 200000/- रुपए तक की फेलोशिप

One Nation One Subscription Yojana 2025: Key Points

Name Of The Schemeवन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (One Nation One Subscription)
Purpose of the Schemeछात्रों, शिक्षको और अनुसंधानकर्ताओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उच्च शैक्षिक और वैज्ञानिक अध्ययन सामाग्री तक पहुंच प्रदान करना
Start of The Scheme1 जनवरी 2025
Type Of Yojanaएकीकृत डिजिटल शिक्षा प्लेटफॉर्म
Sector of The SchemeCentral Government
Ministry/Dept. Of The Schemeशिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार
Current StatusActive
Beneficiary of Schemeछात्र, शिक्षक और अनुसंधानकर्ता
Type Of Schemeएजुकेशन लोन
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://www.onos.gov.in/
O.N.O.S
Download App
जल्द ही जारी किया जाएगा।
Helpline NoNA

One Nation One Subscription Yojana के लाभ/ Benefits

  1. वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन पोर्टल पर लगभग 63000 अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय और संस्थान रजिस्टर होंगे, जिसमें IITs और NIT को भी शामिल किया गया है।
  2. केंद्र एवं राज्य के सरकारी उच्च शिक्षा संस्थान और विकास केंद्रों के लगभग 1.80 करोड़ छात्र इसका लाभ उठा पाएंगे।
  3. वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सामग्री वैश्विक स्तर की होगी जिसका उपयोग छात्र और अनुसंधान करता अपने पढ़ाई और रिसर्च में कर सकते हैं।
  4. यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह डिजिटल होगा जिस पर 30 प्रकाशको की 134000 से भी अधिक अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाएं छात्र शिक्षक और अनुसंधानकर्ता एक ही जगह पर प्राप्त कर सकेंगे।

Also Read: PM Internship Yojana | पीएम इंटर्नशिप योजना: 5 सालों मे 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी 5000/– रूपए प्रति माह की इंटर्नशिप | Apply Online

वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना के लिए पात्रता/ Eligibility Criteria

  1. केंद्र एवं राज्य के सभी सरकारी उच्च शिक्षा संस्थान, अनुसंधान संस्थान एवं विकास संस्थान वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ONOS) की सदस्यता लेने के लिए पात्र हैं।
  2. विद्यार्थी, शिक्षक और अनुसंधानकर्ता ONOS प्लेटफार्म पर उपलब्ध सामग्री का लाभ अपने विश्वविद्यालय अथवा संस्थान के माध्यम से प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से उठा पाएंगे। जिसके लिए उन्हें अपने संस्थान से प्रमाणीकरण प्राप्त करना होगा।
  3. प्राइवेट अथवा व्यक्तिगत या निजी विश्वविद्यालय/संस्थान और उनके छात्र, शिक्षक एवं अनुसंधानकर्ता वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन की सदस्यता के लिए पात्र नहीं हैं।

Also Read: PM E Drive Yojana | पीएम ई- ड्राइव योजना: सरकार देगी 1.5 लाख रुपए तक की सब्सिडी 24.79 लाख EV वाहनों को

One Nation One Subscription Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज/ Required Documents

  1. शैक्षिक प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. कॉलेज से प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड
  4. मोबाइल नंबर
  5. ईमेल आईडी

Also Read: Solar Rooftop Yojana | सोलर रूफटॉप योजना: हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली, सोलर पैनल पर मिलेगी भारी सब्सिडी

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

One Nation One Subscription Yojana Official WebsiteCLICK HERE
One Nation One Subscription Yojana Apply Online/Registration CLICK HERE
Know Your Aishe CodeCLICK HERE
Apply Online For Aishe CodeCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp ChannelCLICK HERE

One Nation One Subscription Yojana के लिए आवेदन कैसे करें /How To Apply

  1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऊपर दिए गए ‘SOME USEFUL IMPORTANT LINKS’ में One Nation One Subscription Yojana Apply Online के सामने वाले लिंक पर CLICK करना है।
  2. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने संस्थान के Aishe Code को भरना है और कैप्चा कोड को दर्ज करके Register के बटन पर CLICK करना है।
  3. अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको संस्थान के नोडल अधिकारी का संपर्क पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी का विवरण दर्ज करके, रजिस्टर के बटन पर CLICK कर देना है।
  4. ध्यान रहे यह नोडल अधिकारी संस्थान का नियमित वरिष्ठ और पूर्णकालिक कर्मचारी होना चाहिए।
  5. इस प्रकार आप आसानी से वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन की सदस्यता ले सकते हैं।
  6. विद्यार्थी, शिक्षक और अनुसंधानकर्ता अपने संस्थान से प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से ONOS प्लेटफार्म पर प्राप्त सामग्री का लाभ उठा पाएंगे।

नोट: वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन प्लेटफार्म की सदस्यता के लिए पंजीकरण करने के लिए संस्थान का Aishe Code अनिवार्य है। जिन संस्थाओं के पास Aishe Code नहीं है, वे Aishe Portal के माध्यम से Aishe Code के लिए आवेदन कर सकते हैं। Aishe Portal का लिंक ऊपर ‘SOME USEFUL IMPORTANT LINKS’ Section में दिया गया है।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

FAQ

Q. क्या छात्र वन नेशन वन पोर्टल पर उपलब्ध सामग्री का लाभ डायरेक्ट उठा सकते हैं?

उत्तर:  नहीं, वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन प्लेटफार्म पर उपलब्ध सामग्री का लाभ उठाने के लिए छात्रों, शिक्षकों और अनुसंधानकर्ताओं को अपने विश्वविद्यालय या संस्थान से प्रमाणीकरण प्राप्त करना होगा जिसके बाद उन्हें कॉलेज/संस्थान की तरफ से एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। इस यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से ही छात्र इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध सामग्री का लाभ उठा पाएंगे।

Q. क्या प्राइवेट उच्च शिक्षा संस्थान के छात्र वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन प्लेटफार्म की सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं?

उत्तर: नहीं, वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन प्लेटफार्म की सदस्यता अभी केवल केंद्र और राज्य के सरकारी उच्च शिक्षा संस्थान और अनुसंधान विकास संस्थाओं के लिए ही उपलब्ध है। प्राइवेट उच्च शिक्षा संस्थान या अनुसंधान संस्थान के लिए उपलब्ध नहीं है साथ ही यह व्यक्तिगत सदस्यता प्रदान नहीं करता है।

Q. वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना के प्रबंधन के लिए कौन सा विभाग उत्तरदाई है?

उत्तर: शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना के प्रबंधन के लिए उत्तरदाई है।

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media