Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

पीएम सूर्योदय योजना

पीएम सूर्योदय योजना 2024 | PM Suryoday Yojana 2024: सरकार दे रही है मुफ्त में सोलर पैनल 1 करोड़ घरों के लिए | यहाँ से करे आवेदन

4.1/5 - (15 votes)

पीएम सूर्योदय योजना 2024, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना, पीएम सुर्यघर योजना, पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, योजना के लाभ, लाभार्थी सूची, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें? हेल्पलाइन नंबर (PM Suryoday Yojana 2024 in Hindi) Pradhanmantri Suryoday Yojana, PM Suryaghar yojana, PM Suryaghar Muft Bijli Yojana, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

पीएम सूर्योदय योजना 2024 क्या है?

पीएम सूर्योदय योजना 2024 को पीएम सुर्यघर योजना या पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के नाम से 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरु किया गया है। इस योजना की घोषणा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद 22 जनबरी 2024 को पीएम सूर्योदय योजना के नाम से की गयी थी। इस योजना के माध्यम से देश के गरीब और मध्यम वर्ग से जुड़े लोगों के लगभग 1 करोड़ घरों की छतों पर मुफ्त में सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

छत्त पर सौर पैनल लगाने से 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली प्राप्त होगी साथ ही इससे पैदा होने वाली अतिरिक्‍त बिजली को बेचकर सालाना 17 से 18 हजार रुपये तक की कमाई भी की जा सकती हैं।

PM Suryaghar yojana का प्रमुख उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की बिजली से निर्भरता को कम करने के साथ- साथ 6 से 8 महीनो तक पड़ने वाली धूप का पूरा फायदा उठाना है। सोलर पैनल के उपयोग से न केवल हर महीने आने वाले बिजली बिल की बचत की जा सकेगी बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा भी मिलेगा। आज के समय देश में बड़ी मात्रा में कोयले से बिजली को उत्पन्न किया जाता है। जो हमारे पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। ऐसे में भारत सरकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के जरिए घरों में सोलर पैनल लगाकर स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना चाहती है।

यदि आप भी PM Suryoday Yojana 2024 मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: लाभ कैसे लें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 

PM Suryoday Yojana 2024 Key Points

Name Of The Yojanaपीएम सूर्योदय योजना 2024
Purpose of the Yojanaदेश के 1 करोड़ घरों की छतों पर मुफ्त में सोलर पैनल लगाकर स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना।
Start of The Yojana15 फरवरी 2024
Sector of The YojanaCentral Government
Ministry Of The Yojanaनवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaदेश के गरीब और माध्यम वर्ग के सभी नागरिक
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://pmsuryaghar.gov.in/
Download Appजल्द ही जारी किया जाएगा।
Helpline Noजल्द ही जारी किया जाएगा।

पीएम सूर्योदय योजना के लाभ एवं विशेषताएं / Benefits

  1. भारत सरकार की PM Suryoday Yojana का लाभ गरीब और मध्यम वर्ग से जुड़े लोग उठा सकते हैं।
  2. सोलर पैनल में प्रत्येक घर में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने की क्षमता होती है।
  3. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना गरीबों और बीपीएल नागरिकों को बिजली बिल और रोशनी से संबंधित परेशानियों में सहायता करेगी।
  4. सरकार का प्लान है की देश में तकरीबन 1 करोड़ घरों में इस योजना के माध्यम से रूफटॉप सोलर लगाये जाएँ।
  5. योजना के माध्यम से देश को ऊर्जा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
  6. इस योजना के जरिए कमाई और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
  7. बिजली उपयोग के बाद बची शेष बिजली को बेंचकर पैसा भी कमाया जा सकता है।
  8. इस योजना के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही सरकार सब्सिडी का लाभ भी दे रही है, जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

पीएम सूर्योदय योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. इस योजना के लिए आवेदक की वार्षिक आय 1 या 1.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे नहीं होना चाहिए।
  4. आवेदक के पास वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए।

Also Read: मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना यूपी 2023 | Mukhyamantri Krishi Vikas Yojana UP | यूपी में शुरू होने जा रही है कृषि विकास योजना | जाने किसानों का क्या विकास होगा?

पीएम सूर्योदय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. बिजली बिल
  5. राशन कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  8. बैंक खता पासबुक

Also Read: मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 | My Bill My Adhikar Yojana 2023 | खरीदे गए सामान का बिल अपलोड करके जीत सकते हैं 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज

Capacity of KWEstimated Project CostSubsidyEstimated Consumer ShareRooftop Area / Sq.FeetRooftop Area / Sq. mElectricity Generation / Per Day (In KW)Electricity Generation / Per Year (In KW)Financial Saving / Per Day (Rs.)Financial Saving / Per Year (Rs.)Emission Tons Saving (In 25 Year)
147,00018,00029,000130124.32157612.96473028
286,00036,00050,000200198.64315325.92946057
31,26,00054,00072,0003002812.96473038.881419185
41,64,00063,0001,01,0004003717.28630751.8418921113
52,04,00072,0001,32,0005505121.6788464.823652141
62,46,00081,0001,65,0006506025.92946077.7628382170
72,87,00090,000197,0007507030.241103790.7233112198
83,28,00099,0002,29,0008007435.5612614103.6837843226
93,69,0001,08,0002,61,0009008438.8814191116.6442573255
104,10,0001,17,0002,93,00010009343.2015768129.6047304283
Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

PM Suryoday Yojana Official WebsiteCLICK HERE
PM Suryoday Yojana Apply Online/ RegistrationCLICK HERE
PM Suryoday Yojana LoginCLICK HERE
PM Suryoday Yojana Calculator CLICK HERE
Subsidy Structure PDFCLICK HERE
Vendors ListCLICK HERE
Rooftop Solar Panel Official WebsiteCLICK HERE
PM Suryoday Yojana Mobile APPUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE
औसत मासिक बिजली खपत (इकाइयाँ)उपयुक्त छत सोलर प्लांट क्षमतासब्सिडी सहायता
0-150 यूनिट1-2 KW30,000 से 60,000 तक
150-300 यूनिट2-3 KW60,000 से 78,000 तक
>300 यूनिट3 KW के ऊपर78,000/-

पीएम सूर्योदय योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? / How to Apply

  1. ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर PM Suryoday Yojana Apply Online/Registration के सामने दिए गए लिंक पर CLICK करें।
  2. अब आपके सामने पीएम सुर्यघर योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  3. इस पेज पर अपने राज्य का नाम और जिला का नाम का चयन करना होगा। इसके बाद आपको बिजली वितरण कंपनी के नाम का चयन कर कंज्यूमर अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।
  4. फॉर्म को भर कर NEXT के विकल्प पर CLICK करना है।
  5. अब आगे मांगी गयी सभी जानकारी को भर कर SUBMIT पर CLICK कर देना है।
  6. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करना होगा। उसके बाद ही योजना के लिए आवेदन होगा।
  7. आवेदन के किसी भी चरण में बैंक विवरण को सबमिट करें।
  8. आवेदन के पश्चात् स्वीकृति मिलने पर अपने एरिया के डिस्कॉम वेंडर से सोलर पैनल को लगवाना होगा।
  9. सोलर प्लांट लगने के बाद नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा।
  10. नेट मीटर इंस्टॉल होने और DISCOM की ओर से जांच के बाद पोर्टल से आपके लिए कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।
  11. इस सर्टिफिकेट के जारी होने के बाद पोर्टल के जरिए बैंक अकाउंट डीटेल और कैंसिल चेक सब्मिट करना होगा और आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी आ जाएगी।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

PM Suryaghar Yojana में लॉग इन कैसे करें?/ How to Login

  1. ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर PM Suryoday Yojana Login के सामने दिए गए लिंक पर CLICK करें।
  2. इस पेज पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।

पीएम सूर्योदय योजना मे कितने किलोवाट पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?

अगर आप अपने घर में 2kW का रूफटॉप सोलर लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए 130 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए। इसके लिए कुल लागत 47000/- रुपए होगी। लेकिन इस पर आपको सरकार की ओर से 18000/- रुपए सब्सिडी मिलेगी इस तरह से आपको 29000/- रुपए का भुगतान करना होगा। इस सोलर प्लांट से हर रोज 4.32 Kwh/day बिजली पैदा होगी जिससे प्रति दिन 12.96/- रुपए और सालभर में 4730/- रुपए की बचत होगी।

इसके अलावा सब्सिडी देखने के लिए आप ऊपर दिए गए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में Subsidy Structure के सामने दिए गए Link पर CLICK करें। फिर आपके सामने सब्सिडी का PDF खुल जायेगा।

PM Suryoday Yojana 2024 की प्रगति रिपोर्ट

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक छतों पर सोलर पैनल लगाने की योजना की 360 डिग्री समीक्षा की जा चुकी है और इसकी खामियों की पहचान हो चुकी है। सब्सिडी देने की प्रक्रिया को आसान बनाने पर विचार विमर्श जारी है ताकि लाभार्थियों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Also Read: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Ration Card Aadhar Link Online | Ration Card Aadhar Link Check | Ration Card Aadhar Link Status

सोलर पैनल पर अब तक मिलने वाली सब्सिडी

  • अभी जो योजना चल रही है उसके मुताबिक छत पर सोलर पैनल लगाकर तीन किलोवाट तक बिजली बनाने के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद में 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है जबकि 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के बिजली उत्पादन के लिए 20 प्रतिशत अनुदान सरकार देती है। यह योजना स्थानीय बिजली वितरण कंपनियों द्वारा संचालित होती है।
  • लेकिन पीएम सूर्योदय योजना में सब्सिडी की राशि वढ़ाकर 60 प्रतिशत तक कर दिया गया है ताकि ज्यादा लोग इसे लगाने को लेकर उत्साहित हों।
  • भारत में अभी सोलर पैनल से बिजली बनाने की स्थापित क्षमता 73,300 मेगावाट है। इसमें छत पर सोलर पैनल लगाकर 11,080 मेगावाट बिजली बनाए जाने की क्षमता है।
  • पीएम सूर्योदय योजना के तहत छत्त पर सौर प्रणाली लगाने से 1 करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली प्राप्त कर सकेंगे। इससे सालाना अनुमानित 18000/- रूपए तक की बचत हो सकती है।

Also Read: फार्म मशीनरी बैंक योजना FMBY 2023 । Farm Machinery Bank Yojana 2023 । कृषि उपकरण योजना 2023 । गांव का कोई भी व्यक्ति खोल सकता है अपना फार्म मशीनरी बैंक। यहाँ से करे अप्लाई

सोलर पैनल लगने से कितनी बिजली बनाई जा सकती है?

  • यदि भारत के सभी 25 करोड़ घरों के छत पर सोलर पैनल लगा दिए जाएं तो 6,37,00 हजार मेगावाट बिजली बनाई जा सकती है। हालांकि सभी घरों के छतों पर इस पैनल को लगाना संभव नहीं है।
  • लेकिन यदि एक तिहाई घरों के छतों पर सोलर पैनल लगा दिया जाए तो देश में घरेलू बिजली की मांग पूरी की जा सकती है।
  • इसीलिए सरकार का प्लान है की कम से कम देश के एक तिहाई घरों के छतों पर सोलर पैनल को लगा दिया जाये ताकि देश में घरेलु बिजली मांग को पूरा करने में आत्मनिर्भर बना जा सके।

Also Read: यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना 2023। UP Krishi Yantra Subsidy Yojana । कृषि उपकरण योजना । कृषि यन्त्र खरीदने पर भारी सब्सिडी दे रही सरकार । यहाँ से करे अप्लाई

FAQ

Q. पीएम सूर्योदय योजना क्या है?

इस योजना के तहत देश के गरीब और माध्यम वर्ग के लोगों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जायेंगे।

Q. सूर्योदय योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

देश के गरीब और माध्यम वर्ग के लोग

Q. PM Suryoday Yojana Official Website क्या है?

Q. PM Suryoday Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें?

इसके लिए अभी आपको थोडा इंतज़ार करना होगा। क्योंकि 22 जनवरी को मोदी जी ने इस योजना को शुरू करने की बात कही है। जैसे ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, वैसे ही हम इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे।

Q. PM Suryoday Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर PM Suryoday Yojana Apply Online/ Registration के सामने दिए गए लिंक पर CLICK करें।

Q. देश के कितने लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा?

देश के 1 करोड़ से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

Related Post

1 thought on “पीएम सूर्योदय योजना 2024 | PM Suryoday Yojana 2024: सरकार दे रही है मुफ्त में सोलर पैनल 1 करोड़ घरों के लिए | यहाँ से करे आवेदन”

Leave a Comment

Follow us on Social Media