Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

UP EV Subsidy Portal

UP EV Subsidy Portal | यू०पी० इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सब्सिडी पोर्टल | यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार देगी 1 लाख तक की सब्सिडी

5/5 - (1 vote)

यू०पी० इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सब्सिडी पोर्टल, पोर्टल के लाभ, अप्लाई कैसे करें?, लॉगिन कैसे करे, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, 4 स्टेप वेरिफिकेशन कैसे होगा?, आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें? (UP EV Subsidy Portal in Hindi) How To Login, How to Apply, Required Documents, Official Website, Application Status, 4 Step Verification

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

UP EV Subsidy Portal क्या है ?

UP EV Subsidy Portal को यू० पी० सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2023 मे लांच किया था। इस पोर्टल के द्वारा उत्तर प्रदेश में ख़रीदा तथा पंजीकृत कराया ईवी वाहन पर सरकार 1 लाख रुपए तक की सब्सिडी देगी ।

इस पोर्टल के माध्यम से जिन ग्राहकों ने 14 अक्टूबर 2022 के बाद ईवी खरीदा है उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा । 14 अक्टूबर 2022 से अगले 3 वर्षों तक इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद या पंजीकरण पर छूट पाने के लिए आवेदक यू० पी० इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सब्सिडी पोर्टल पर आवेदन कर सकता है।

UP EV Subsidy Portal के माध्यम से दो पहिया वाहन पर 5,000/- रुपए अथवा पूरी लागत का 15 % सब्सिडी मिलेगी एवं अन्य वाहन जैसे ई-बस, चार पहिया आदि पर कुल लागत का 15% सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के द्वारा 25,000 दो पहिया वाहन, 400 ई-बस तथा 1000 ई-गुड्स वाहनों को सब्सिडी दी जायेगी।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 

UP EV Subsidy Portal Key Points

Name Of The PortalUP EV Subsidy Portal
Purpose of the PortalUP राज्य के नागरिको को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने और इनके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी प्रदान करना।
Start of The Portal2023
Sector of The PortalState Government (Uttar Pradesh)
Application Begin20-JULY-2023
Ministry of PortalTransport Department
Current StatusActive
Beneficiary of PortalUP राज्य के सभी नागरिक।
Apply ProcessOnline
Official Websiteupevsubsidy.in
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline No1800-1800-151

UP EV Subsidy Portal के लाभ / Benefits

  • सरकार स्कूटर वालों को 5000/- तथा कार ओनर्स 1 लाख रुपए की सब्सिडी देगी।
  • केवल 4 स्टेप वैरिफिकेशन के बाद सब्सिडी की राशि आपके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • ग्राहक को सब्सिडी की राशि के लिए इंतजार नहीं करना होगा। वेरिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद केवल 3 वर्किंक डेज में सब्सिडी की राशि ग्राहक के बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।
  • इस सब्सिडी का लाभ 14 अक्टूबर 2022 के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले ग्राहक ले सकते हैं।
  • यह योजना 14 अक्टूबर 2022 के बाद से खरीदे गए इलेक्ट्रिक वाहनों पर लागू होगी तथा 13 अक्टूबर 2023 तक प्रभावी रहेगी।

Also Read: उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023 | UP Matra Bhumi Yojana|Apply Online | लाभ | पात्रता व कार्यान्वयन | Official Website

UP EV Subsidy Portal आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  • वाहन क्रेता का आधार कार्ड
  • वाहन के पंजीकरण के दौरान प्रस्तुत पासपोर्ट आकार की फोटो की प्रतिलिपि
  • वाहन के पंजीकरण के दौरान प्रस्तुत हस्ताक्षर की प्रति
  • व्यक्तिगत मामलों में खरीदार के आधार की प्रतिलिपि
  • गैर-व्यक्तिगत खरीदारी के मामले में जीएसटी प्रमाणपत्र / पैन कार्ड की प्रतिलिपि
  • वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र की प्रति
  • रद्द किए गए चेक या पासबुक की प्रति जहां खरीदार का नाम और खाता संख्या उल्लिखित है

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

EV Subsidy Portal Login CLICK HERE
EV Subsidy Portal Apply Online/RegistrationCLICK HERE
EV Subsidy Portal Application StatusCLICK HERE
EV Subsidy Portal Official WebsiteCLICK HERE
EV Subsidy Portal APPCOMING SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

UP EV Subsidy Portal पर Login / Registration कैसे करें? / How to Register

UP EV Subsidy Portal पर Login / Registration कैसे करें?
  1. सबसे पहले आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर EV Subsidy Portal Login/Registration के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. क्लिक करते ही आपके सामने Registration का पेज खुल जायेगा ।
  3. अब आपके सामने कुछ दिशानिर्देश आ जायेंगे । इनको पढ़कर ACCEPT पर क्लिक करें।
  4. अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को भरें जैसे- Vehicle Number, Chassis Number की आखिरी 5 संख्या, तथा Mobile Number इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें।
  5. मोबाइल नंबर पर आए OTP की दर्ज करने के पश्चात मांगी गयी जानकारी को भर कर आप सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जायेंगे।

Also Read: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना उ० प्र० 2023| Mukhyamantri Gramodhyog Rojgar Yojana UP | लाभ | पात्रता व दस्तावेज | Official Website

UP EV Subsidy Portal पर सब्सिडी के लिए अप्लाई कैसे करें? / How to Apply

How to Apply on EV Subsidy Portal
  1. अगर आप इस सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर EV Subsidy Portal Login के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. अब आपके सामने Applicant Login का पेज खुल जायेगा ।
  3. ध्यान दें की आवेदन करने से पहले आपको सर्वप्रथम इलेक्ट्रिक वाहन EV Subsidy Portal पर Login credentials (login id & password) पोर्टल पर दी गयी व्यवस्था के अनुरूप बनाना होगा। Login credentials (login id & password) बनाने की प्रक्रिया ऊपर दी गयी है।
  4. आवेदन में वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करने के उपरान्त् आवश्यक विवरण स्वतः भर दिये जायेंगे, जो फील्ड/काॅलम नहीं भरे होंगे, उन्हें आवेदक को भरना होगा, जैसेः- क्रय सब्सिडी प्राप्त करने हेतु आवेदक की बैंक का विवरण (बैंक का नाम, खाता संख्या, आईएफएससी कोड आदि)।
  5. आवेदक को अपना फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। ध्यान रहे कि आवेदक वही फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करेगा, जो उसने वाहन पंजीयन के समय डीलर के माध्यम से वाहन पोर्टल पर अपलोड किया था।
  6. आवेदक को बैंक खाते के विवरणों के सत्यापन हेतु अपना Cancelled Cheque or Passbook भी अपलोड करना होगा। ध्यान रहे कि बैंक खाता आवेदक के ही नाम होना चाहिए, किसी अन्य व्यक्ति का बैंक खाता स्वीकार्य नहीं होगा।
  7. आवेदन जमा करने से यह जरुर जांच लें कि आपके द्वारा भरे गये सारे विवरण (वाहन से सम्बन्धित एवं आवेदक के व्यक्तिगत विवरण से सम्बन्धित) सही हैं। गलत सूचना या विवरण भरे जाने पर आवेदक को सब्सिडी नहीं मिलेगी।

Also Read: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना MP 2023 Apply Online | रजिस्ट्रेशन KYC Online | Status Check | Portal | Pdf फॉर्म Download

Check Application Status / आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

EV SUBSIDY PORTAL Check Application Status
  1. सबसे पहले आपको SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में EV Subsidy Portal Application Status के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. अब आपके Application Status का पेज खुल जायेगा जहाँ आपको वाहन संख्या और चेचिस संख्या दर्ज करनी होगी।
  3. इसके बाद GET APPLICATION STATUS पर क्लिक करते ही आप अपने आवेदन की स्थिति पता कर सकते हैं।

Also Read: महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 | ब्याज दर, नियम, और फायदे | Mahila Samman Bachat Patra Yojana In Hindi | 7.5% ब्याज दर मिलेगा

UP EV Subsidy Portal पर 4 स्टेप वेरिफिकेशन कैसे होगा?

  1. पहले स्टेप में डीलर की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद संबंधी जानकारी दी जाएगी। जैसे कौन सा वाहन किस तारीख को लिया गया, उसकी कीमत कितनी थी, उसका बैटरी साइज क्या है, कब मैन्युफैक्चर की गई आदि।
  2. दुसरे स्टेप में आपको, आपके वाहन के रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित पूरी जानकारी फीड करनी होगी।
  3. तीसरे स्टेप में डिपार्टमेंटल वेरिफिकेशन होगा जिसमें आपके द्वारा दी गई जानकारियों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा।
  4. चौथे स्टेप में टीआई की ओर से इसका फाइनल वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।

Also Read: Sahara Refund Portal (सहारा रिफंड पोर्टल): ऐसे करें आवेदन सबको मिलेगा फॅसा जमा पैसा घर बैठे

UP EV Subsidy Portal पर योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी?

UP EV Subsidy योजना के तहत विशेष रूप से नोटिफिकेशन की तिथि से एक साल की अवधि (14 अक्टूबर 2022 से 13 अक्टूबर 2023 तक) के दौरान नीचे दिए गए दरों पर इलेक्ट्रिक वाहन क्रेताओं को प्रारम्भिक प्रोत्साहन के रूप में क्रय सब्सिडी दी जाएगी। दी जाने वाली सब्सिडी कुछ इस प्रकार होगी-

  • 2 व्हीलर के इलेक्ट्रिक वाहन को रू 5,000 प्रति वाहन की सीमा तक एक्स फैक्ट्री लागत का 15 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी अधिकतम 2 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उपलब्ध है।
  • 4 व्हीलर के इलेक्ट्रिक वाहन को 1 लाख रूपये प्रति वाहन की सीमा तक, एक्स फैक्ट्री लागत का 15 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। जो अधिकतम 25 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उपलब्ध होगी ।
  • अधिकतम 400 गैर सरकारी ई-बसों को 20 लाख रूपये प्रति वाहन की सीमा तक , एक्स फैक्ट्री लागत का 15 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
  • अधिकतम 1000 ई- गुड्स कैरियर को 1 लाख रूपये प्रति वाहन की सीमा तक एक्स फैक्ट्री लागत का 10 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी।

कितने इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा?

  1. व्यक्तिगत क्रेताओं को केवल एक ही 2 व्हीलर या 4 व्हीलर या ई-बस या ई-गुड्स कैरियर के खरीद पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा
  2. एग्रीग्रेटर्स (Aggregators)/फ्लीट आपरेटर क्रेताओं को यह क्रय सब्सिडी, अधिकतम दस 2 व्हीलर या 4 व्हीलर की खरीद पर तथा अधिकतम पांच ई-बस या ई-गुड्स कैरियर के खरीद पर लागू होगी।
  3. किसी भी वाहन क्रेता को इस सब्सिडी योजना का लाभ, योजना की प्रभावी अवधि में केवल एक ही बार मिलेगा।
  4. क्रय सब्सिडी प्रतिपूर्ति के रूप में प्रदान की जायेगी, जिसे क्रेता को डीलर से सत्यापन के बाद सीधे ट्रांसफर किया जायेगा।
  5. यदि कोई व्यक्ति बिना बैट्री के वाहन का क्रय करता है तो उसे सब्सिडी का केवल 50 प्रतिशत ही प्रदान किया जाएगा।

FAQ

UP EV Subsidy portal क्या है?

UP EV Subsidy Portal को यू० पी० सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2023 मे लांच किया था। इस पोर्टल के द्वारा उत्तर प्रदेश में ख़रीदा तथा पंजीकृत कराया ईवी वाहन पर सरकार 1 लाख रुपए तक की सब्सिडी देगी ।

UP EV Subsidy portal में आवेदन कैसे करें?

इसके लिए आपको ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में जाकर Official Website पर क्लिक करना होगा। उसके बाद मांगी गयी जानकारी को दर्ज कर आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऊपर दी गयी है।

उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक बाइक पर कितना सब्सिडी है?

सरकार स्कूटर वालों को 5000 तथा कार ओनर्स 1 लाख रुपए सब्सिडी के रूप में देगी।

क्या उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कोई सब्सिडी है?

जी हाँ , यदि आपने अपना स्कूटर 14 अक्टूबर 2022 के बाद खरीदा है या 13 अक्टूबर 2023 से पहले खरीदते हैं तो आको सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

बिना बैटरी के वाहन का क्रय करने पर करता को कितनी सब्सिडी दी जाएगी?

यदि किसी खरीददार द्वारा बिना बैटरी के वाहन का क्रय किया जाता है तो उस पर क्रेता को अनुमन्य क्रय सब्सिडी का 50 % ही दिया जायेगा।

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media