Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

मेरा युवा भारत पोर्टल

मेरा युवा भारत पोर्टल | MY Bharat Yojana | Mera Yuva Bharat Portal : हर युवा को राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए जोड़ेगी सरकार

5/5 - (1 vote)

मेरा युवा भारत पोर्टल, मेरा युवा भारत संगठन, मेरा युवा भारत योजना, मेरा युवा भारत पोर्टल रजिस्ट्रेशन, माय भारत पोर्टल लॉग इन, पोर्टल के लाभ, लॉगिन कैसे करे, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, (Mera Yuva Bharat Portal in Hindi) MY Bharat Portal, Mera Yuva Bharat Sangthan, MY Bharat Portal Login, How to Register, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

मेरा युवा भारत पोर्टल क्या है?

मेरा युवा भारत पोर्टल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अक्टूबर 2023 में लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए एक साथ लाया जायेगा। यह प्लेटफॉर्म मुख्य रूप से 15 से 29 साल के युवाओं के लिए है जिसे युवा विकास को समर्थन और सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। पोर्टल पर आप विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं, अपने ज्ञान को साझा कर सकते हैं, कौशल विकास के लिए अपना योगदान दे सकते हैं साथ ही कौशल प्राप्त कर सकते हैं और भारत में समाज को बदलने में उत्प्रेरक के रूप में कार्य कर सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा है कि 21वीं सदी में मेरा भारत युवा संगठन देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा। मेरा युवा भारत यानी माय भारत (MY Bharat) का लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। आप पोर्टल पर पेश किए गए माई भारत के लाभों की पूरी सूची पा सकते हैं और फिर अपनी रुचि के अनुसार उनका उपयोग कर सकते हैं। यह पोर्टल, अनुभवात्मक शिक्षण के साथ-साथ विभिन्न गैर सरकारी संगठनों और व्यवसायों से जुड़ने की अनुमति देता है। कुल मिलाकर यह पोर्टल राष्ट्र निर्माण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में देश के युवाओं को सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान करेगा।

अगर आप भी मेरा युवा भारत पोर्टल द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: लॉग इन कैसे करें, अधिकारिक वेबसाइट, शिकायत कैसे करें?, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, हेल्पलाइन नंबर, आवश्यक दस्तावेज आदि ।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 

मेरा युवा भारत पोर्टल Key Points

Name Of The Portalमेरा युवा भारत पोर्टल
Purpose of the Portalराष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए देश के युवाओं को एक साथ लाना।
Start of The Portal31 अक्टूबर 2023
Sector of The PortalCentral Government
Current StatusActive
Beneficiary of Portal15 से 29 साल के देश के सभी युवा।
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://www.mybharat.gov.in/
Download Appजल्द ही जारी किया जाएगा।
Helpline No1800 212 2729
support-yuva@gov.in

मेरा युवा भारत पोर्टल के लाभ / Benefits

  1. मेरा भारत युवा योजना के अंतर्गत 15 से 29 वर्ष की आयु के युवा लाभ ले सकते हैं।
  2. मेरा युवा भारत एक फिजिटल प्लेटफॉर्म (फिजिकल+डिजिटल) है, जिसमें भौतिक गतिविधि के साथ ही साथ डिजिटल रूप से जुड़ने का अवसर भी शामिल है।
  3. इसके माध्यम से आप विभिन्न व्यवसायों, एनजीओ और अनुभवात्मक शिक्षण से जुड़ सकते हैं।
  4. आप पोर्टल पर अपने कौशल भी पेश कर सकते हैं और फिर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं।
  5. इस पोर्टल के माध्यम से युवा अपना व्यावसायिक कौशल विकास कर सकते हैं।
  6. युवाओं को रचनात्मक समस्या-समाधानकर्ता और अपने समुदायों में नेता बनने में मदद करने के लिए उनमें अधिक निवेश करें।
  7. माय भारत योजना भारत के निर्माण में युवा शक्ति को एकीकृत करने का एक अनूठा प्रयास है। इसीलिए इसे माय भारत संगठन या मेरा युवा भारत संगठन भी कहा जा रहा है।

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

मेरा युवा भारत पोर्टल के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. भारत के युवा नागरिक आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।
  2. मेरा भारत युवा पोर्टल पर 15 से 29 वर्ष के युवा नागरिक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना यूपी 2023 | Mukhyamantri Krishi Vikas Yojana UP | यूपी में शुरू होने जा रही है कृषि विकास योजना | जाने किसानों का क्या विकास होगा?

मेरा युवा भारत पोर्टल आवश्यक दस्तावेज/Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
  3. मोबाइल नंबर
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. इमेल आईडी

Also Read: मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 | My Bill My Adhikar Yojana 2023 | खरीदे गए सामान का बिल अपलोड करके जीत सकते हैं 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

मेरा युवा भारत पोर्टल Official Website CLICK HERE
मेरा युवा भारत पोर्टल RegistrationCLICK HERE
मेरा युवा भारत पोर्टल LoginCLICK HERE
मेरा युवा भारत पोर्टल APPUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

मेरा युवा भारत पोर्टल पर युवा रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर मेरा युवा भारत पोर्टल Registration के सामने दिए गए LINK पर CLICK करें।
  2. CLICK करते ही आपके सामने युवा रजिस्ट्रेशन हेतु नया पेज खुल जाएगा।
  3. इस पेज पर आपको अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने का आप्शन मिलेगा। आपको इनमे से किसी एक ऑप्शन पर CLICK करना होगा।
  4. जैसे ही आप CLICK करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  5. अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  6. इसके बाद आपको मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  7. सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आपको Submit के ऑप्शन पर CLICK करना होगा।
  8. इस प्रकार आप मेरा युवा भारत पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

मेरा युवा भारत पोर्टल पर Login करने की प्रक्रिया

  1. लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर मेरा युवा भारत पोर्टल Login के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. CLICK करते ही आपके सामने लॉग इन नया पेज खुल जाएगा।
  3. इस पेज पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, यूजरनेम, ईमेल तथा अन्य प्रकार से लॉग इन करने की सुविधा दी गयी है। आप इनमे से किसी भी एक का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं।

Also Read: पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2023 | PM Home Loan Subsidy Yojana | आवास ऋण सब्सिडी योजना | अब 50 लाख तक के होम लोन पर मिलेगी भारी सब्सिडी

FAQ

Q. मेरा युवा भारत पोर्टल क्या है ?

यह पोर्टल देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए एक साथ लायेगा। यह प्लेटफॉर्म मुख्य रूप से 15 से 29 साल के युवाओं के लिए है जिसे युवा विकास को समर्थन और सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें युवा न केवल ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं बल्कि अपने ज्ञान को साझा भी कर सकते हैं।

Q. Mera Yuva Bharat Portal पर रजिस्टर कैसे करें?

पंजीकरण करने के लिए आप ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर मेरा युवा भारत पोर्टल Registration के सामने दिए गए LINK पर CLICK करें। जहाँ से इसका फॉर्म खुल जायेगा। प्रक्रिया ऊपर दे दी गयी है ।

Q. माय भारत पोर्टल वेबसाइट पर छात्र अपनी रुचि के अनुरूप व्यवसाय कैसे चुन सकते हैं?

छात्र पोर्टल पर myभारत.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं और पोर्टल डैशबोर्ड पर उपलब्ध विकल्पों में से एक व्यवसाय चुन सकते हैं। आप व्यावसायिक अवसर पर क्लिक करके रुचि के क्षेत्र का पता लगा सकते हैं।

Q. मेरे भारत पोर्टल में अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के लिए न्यूनतम शिक्षा आवश्यकता क्या है?

यदि आप यूजीसी-मान्यता प्राप्त कॉलेज में स्नातक कार्यक्रम में दूसरे या तीसरे वर्ष के छात्र हैं और आपके पिछले शैक्षणिक वर्ष में 50% या अधिक अंक हैं, तो आप कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। गैर-छात्रों के लिए जल्द ही नामांकन प्रक्रिया उपलब्ध होगी।

Q. क्या माई भारत पोर्टल पंजीकरण में कोई आयु या लिंग प्रतिबंध है?

नहीं, कोई उम्र या लिंग प्रतिबंध नहीं है।

Q. क्या कार्यक्रम पूरा होने पर मुझे एक प्रमाणपत्र मिलेगा जो युवा भारत में है?

हां, कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद छात्रों को पोर्टल के माध्यम से एक प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।

Q. छात्र अपनी रुचि के क्षेत्र के अनुसार व्यवसाय का चयन कैसे कर सकते हैं?

छात्र पहले पोर्टल (yuva.gov.in) पर पंजीकरण कर सकता है जहां व्यवसाय का चयन करने के लिए पोर्टल डैशबोर्ड पर विकल्प उपलब्ध हैं। व्यावसायिक अवसर पर क्लिक करके रुचि के क्षेत्र को देखा जा सकता है।

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media