Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

विद्यासारथी स्कॉलरशिप

विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल 2023 | Vidyasaarathi Scholarship Portal | देश के छात्रों को सरकार दे रही है 40000/- रुपए की स्कॉलरशिप: यहाँ से करें आवेदन

4.3/5 - (6 votes)

विद्यासारथी स्कॉलरशिप, विद्यासारथी स्कॉलरशिप लॉगिन, विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल के लाभ, विद्यासारथी स्कॉलरशिप pdf फॉर्म, विद्यासारथी पोर्टल, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें? हेल्पलाइन नंबर (Vidyasaarathi Scholarship 2023 in Hindi) Vidyasaarathi Scholarship Login, Vidyasaarathi Scholarship Portal, Vidyasaarathi Scholarship pdf Form, NSDL Vidyasaarathi Portal, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

विद्यासारथी स्कॉलरशिप 2023 क्या है?

विद्यासारथी स्कॉलरशिप की शुरुआत NSDL ई-गवर्नेंस के तहत की गयी है। यह एक स्कॉलरशिप पोर्टल है जो स्कॉलरशिप की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को तकनीकी जगत में उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप का लाभ प्रदान करती है। इस पोर्टल पर 12वीं की योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ आईटीआई (ITI), अंडरग्रैजुएट अर्थात बैचलर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक (B.E.), बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (B.Tech.) तथा डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे सभी विद्यार्थी आवेदन करके 40000/- रुपए तक की स्कॉलरशिप ले सकते हैं।

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य देश के होनहार छात्र एवं छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए फंड उपलब्ध कराना है। पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति अर्थात स्कॉलरशिप योजनाएं उपलब्ध होंगी और छात्र अपनी योग्यता के अनुसार योजना को चुन कर आवेदन कर सकेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से फंड प्रदाता, उद्योग और कॉरपोरेट कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए शैक्षिक वित्त योजनाएं डिजाइन करेंगे और उनका प्रबंधन करेंगे।

यदि आप विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल 2023 पर Apply करके स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 

Vidyasaarathi Scholarship Portal Key Points

Name Of The Portalविद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल 2023
Purpose of the Portalदेश के होनहार छात्र एवं छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए फंड उपलब्ध कराना है।
Start of The Portal2023
Scholarship Prize 10000/- रुपए से लेकर 40000/- रुपए तक
Sector of The PortalCorporate Sector (Central Government)
Department Of The PortalNSDL
Current StatusActive
Beneficiary of Portalदेश के सभी नागरिक।
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://www.vidyasaarathi.co.in/Vidyasaarathi/
Download Appजल्द ही जारी किया जाएगा।
Helpline No022 4090 4484

विद्यासारथी स्कॉलरशिप के लाभ / Benefits

  1. इस पोर्टल के माध्यम से मेधावी छात्रों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियां (नीचे टेबल में दिए हैं) प्रदान की जाएंगी।
  2. इस पोर्टल की मदद से स्कॉलरशिप के साथ साथ कौशल विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।
  3. विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से स्नातक छात्र, आईटीआई, बीई / बीटेक और डिप्लोमा छात्र आवेदन कर सकते हैं।
  4. छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप की व्यवस्था भारत के कॉर्पोरेट जगत द्वारा की जाएगी।
  5. विद्यासारथी पोर्टल के माध्यम से छात्र आत्म निर्भर बन सकेंगे।

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

विद्यासारथी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक का भारतीय नागरिकता रखना आवश्यक है।
  2. आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  3. आवेदक के परिवार की सालाना आय ₹300000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

· ऊपर दी गयी इन 3 पात्रताओं के साथ-साथ पाठ्यक्रम के हिसाब से पात्रता टेबल में दी है:

पाठ्यक्रम पात्रता मानदंड
आईटीआईहाई स्कूल की परीक्षा में कम से कम 35% अंक प्राप्त किए हो।
डिप्लोमाहाई स्कूल की परीक्षा में कम से कम 50% से अधिक अंक प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।
स्नातक का पाठ्यक्रमइंटरमीडिएट की परीक्षा में 50% से अधिक अंक प्राप्त किया होना चाहिए।
बीई/बीटेक पाठ्यक्रमअंडर ग्रेजुएट कोर्स/डिप्लोमा कोर्स में आवेदक ने कम से कम 50% अंक प्राप्त किया हो।

Also Read: मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना यूपी 2023 | Mukhyamantri Krishi Vikas Yojana UP | यूपी में शुरू होने जा रही है कृषि विकास योजना | जाने किसानों का क्या विकास होगा?

विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल आवश्यक दस्तावेज/Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. बैंक अकाउंट पासबुक
  4. पहचान पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. राशन कार्ड नंबर
  8. कॉलेज फीस की रसीद
  9. वोटर आईडी कार्ड
  10. पैन कार्ड
  11. इनकम सर्टिफिकेट
  12. अलॉटमेंट लेटर
  13. दसवीं की मार्कशीट
  14. 12वीं की मार्कशीट

Also Read: मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 | My Bill My Adhikar Yojana 2023 | खरीदे गए सामान का बिल अपलोड करके जीत सकते हैं 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Vidyasaarathi Scholarship Official Website CLICK HERE
Vidyasaarathi Scholarship Login CLICK HERE
Vidyasaarathi Scholarship Apply Online CLICK HERE
Vidyasaarathi Scholarship Portal App UPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

विद्यासारथी स्कॉलरशिप में आवेदन कैसे करें? / How to Apply

  1. इसके लिए आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर विद्यासारथी स्कॉलरशिप APPLY ONLINE के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  3. इस नए पेज पर आपको मांगी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा जैसे- आधार के अनुसार पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड।
  4. इसके बाद आपको सबमिट पर CLICK करना होगा।
  5. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  6. इस ओटीपी को आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  7. इसके बाद आपको वेरिफाई पर CLICK करना होगा।
  8. इस प्रकार से आप विद्यासारथी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

विद्यासारथी स्कॉलरशिप में लॉग इन कैसे करें? / How to Login

  1. इसके लिए आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर विद्यासारथी स्कॉलरशिप LOGIN के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जहाँ आपको अपनी ईमेल आईडी, कैप्चा कोड और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  3. अब आपको लॉगिन पर CLICK करना होगा।
  4. इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं।

Also Read: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Ration Card Aadhar Link Online | Ration Card Aadhar Link Check | Ration Card Aadhar Link Status

विद्यासारथी स्कॉलरशिप के प्रकार एवं राशि:

छात्रवृत्ति के प्रकारछात्रवृत्ति की राशीसमय सीमा
डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति10000/-1 साल
स्नातक के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सौर छात्रवृत्ति30000/-1 साल
पूर्णकालिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति40000/-1 साल
कक्षा 11 के छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति10000/-1 साल
पूर्णकालिक आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति10000/-1 साल
बी.ई./बी.टेक पाठ्यक्रमों के लिए कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड छात्रवृत्ति40000/-1 साल
आईटीआई छात्रवृत्ति के लिए कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड छात्रवृत्ति15000/-1 साल
कक्षा 12 के छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति10000/-1 साल

Also Read: फार्म मशीनरी बैंक योजना FMBY 2023 । Farm Machinery Bank Yojana 2023 । कृषि उपकरण योजना 2023 । गांव का कोई भी व्यक्ति खोल सकता है अपना फार्म मशीनरी बैंक। यहाँ से करे अप्लाई

अपनी योग्यता अनुसार स्कालरशिप देखने की प्रक्रिया

  1. इसके लिए आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर विद्यासारथी स्कॉलरशिप Official Website के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
  3. होमपेज पर आपको उपलब्ध योजना ब्राउज़ करें पर CLICK करना होगा
  4. जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर योजनाओं की सूची दिखाई देगी
  5. योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको अप्लाई विकल्प पर CLICK करना होगा

Also Read: यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना 2023। UP Krishi Yantra Subsidy Yojana । कृषि उपकरण योजना । कृषि यन्त्र खरीदने पर भारी सब्सिडी दे रही सरकार । यहाँ से करे अप्लाई

स्कॉलरशिप का रिजल्ट कैसे देखे?

  1. इसके लिए आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर विद्यासारथी स्कॉलरशिप Official Website के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. आपके सामने होम पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको स्कॉलरशिप रिजल्ट पर CLICK करना होगा।
  3. अगले पेज पर आपको अपना वित्तीय वर्ष चुनना होगा।
  4. छात्रवृत्ति आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  5. रिजल्ट देखने के लिए आपको रिजल्ट विकल्प पर CLICK करना होगा।

Also Read: नंदनी कृषक समृधि योजना 2023 | UP Cow Subsidy Yojana | किसानो को देसी नस्ल की 25 गाय देगी योगी सरकार

FAQ

Q. विद्यासारथी पोर्टल क्या है?

यह एक स्कॉलरशिप पोर्टल है जो पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को तकनीकी जगत में उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप का लाभ प्रदान करती है।

Q. विद्यासारथी पोर्टलको किसने शुरू किया गया है?

इसे NSDL ने शुरू किया है।

Q. विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल में कितनी छात्रवृत्ति मिलेगी?

अलग अलग योग्यता के अनुसार इसमें 10000/- रुपए से लेकर 40000/- रुपए तक मिलेंगे।

Q. विद्यासारथी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर दे दी गयी है।

Q. विद्या सारथी पोर्टल पर कितनी छात्रवृत्ति योजना मौजूद है?

8 छात्रवृत्ति योजना

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media