Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

आकांक्षा योजना MP

आकांक्षा योजना MP 2023| MP Akanksha Yojana | आकांशा योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023| अब JEE-NEET, CLAT की फ्री कोचिंग के साथ रहने की भी सुबिधा

Rate this post

आकांक्षा योजना MP 2023, आकांक्षा योजना MP, मध्य प्रदेश फ्री कोचिंग योजना, योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन कैसे करें? आवेदन कैसे करें? लॉग इन कैसे करें? हेल्पलाइन नंबर (Akanksha Yojana 2023 in Hindi) MP Akanksha yojana 2023, MP Free Coaching Scheme, How To Register/Apply?, How To Login? Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

आकांक्षा योजना MP 2023 क्या है?

आकांक्षा योजना MP 2023 की शुरुआत मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग द्वारा वर्ष 2023 में की गयी है। इस योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में नामी कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिलाकर जेईई, नीट/एम्स, क्लैट (JEE, NEET/AIIMS, CLET) जैसी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के लिए फ्री में कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

राज्य में कई ऐसे मेधावी छात्र होते हैं जो आर्थिक समस्या के कारण अपने मन पसंद की पढ़ाई नहीं कर पाते है। इसी को ध्यान में रख कर मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार द्वारा इस योजना को लाया गया है। इस योजना के द्वारा अनुसूचित जनजाति के 11वीं और 12वीं के छात्रों को राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा जैसे JEE-NEET, AIMS, CLAT की परीक्षाओं की तैयार के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों के नामी कोचिंग संस्थानों को चुना गया है। प्रदेश की सरकार न केवल इन कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिलाकर फ्री में परीक्षाओं की तैयार कराएगी, बल्कि छात्रों को रहने की सुबिधा भी प्रदान करेगी।

अब तक मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार कक्षा 11वीं में अध्ययन के साथ-साथ राज्य के प्रत्येक कोचिंग सेंटर पर इंजीनियरिंग हेतु 100 छात्रों को एवं मेडिकल तथा क्लेट हेतु 50-50 छात्रों का चयन किया जायेगा। इस प्रकार प्रत्येक कोचिंग सेंटर के लिए कुल मिलाकर 200 विद्यार्थियों को कोचिंग प्रदान की जाएगी। कुछ इसी तरह का बैच 12वीं कक्षा के लिए भी होगा। इस योजना के माध्यम से मिलने वाली कोचिंग से अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी जो उनके भविष्य को सही दिशा देने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यदि आप MP Akanksha yojana 2023 मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, पंजीकरण कैसे करें?, लॉग इन कैसे करें? आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

आकांक्षा योजना MP 2023 Key Points

Name Of The Yojanaआकांक्षा योजना MP 2023
Purpose of the Yojanaमध्य प्रदेश राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को बड़े शहरों के नामी कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिलाकर जेईई, नीट/एम्स, क्लैट (JEE, NEET/AIIMS, CLET) जैसी परीक्षा के लिए फ्री में कोचिंग प्रदान करना।
Start of Yojana2023
Sector of YojanaState Government (Madhya pradesh)
Department of Yojanaजनजातीय कार्य विभाग
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaमध्य प्रदेश राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://www.tribal.mp.gov.in/CMS
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline Noजल्द जारी की जाएगी। 

आकांक्षा योजना MP 2023 के लाभ एवं विशेषताएं / Benefits

  1. राज्य की जो विद्यार्थी 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं केवल वही इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  2. योजना के अंतर्गत न केवल फ्री में परीक्षाओं की तैयार करवाई जाएगी, बल्कि छात्रों को रहने की सुविधा भी मिलेगी।
  3. Akanksha Yojana के अंतर्गत विद्यार्थिओं का चयन टेस्ट के माध्यम से होगा।
  4. चयनित विद्यार्थियों को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में नामी कोचिंग संस्थानों में कोचिंग करने का अवसर मिलेगा।
  5. योजना के माध्यम से छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जायेगा ताकि राज्य के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकें।
  6. 10वीं कक्षा में 60% मार्क्स लाने वाले अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
  7. राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए मेधावी छात्र फ्री में कोचिंग का लाभ प्राप्त कर परीक्षा के लिए तैयारी कर सकेंगे।
  8. प्रत्येक कोचिंग सेंटर पर इंजीनियरिंग हेतु 100 छात्रों को एवं मेडिकल तथा क्लेट हेतु 50-50 छात्रों का चयन किया जायेगा।

Also Read: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना MP 2023 Apply Online | रजिस्ट्रेशन KYC Online | Status Check | Portal | Pdf फॉर्म Download

आकांक्षा योजना MP 2023 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक अनुसूचित जनजाति का होना चाहिए।
  3. कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र योजना के लिए पात्र होंगे।
  4. आवेदक के माता-पिता/अभिभावक/स्वयं की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक न हो
  5. छात्र के कक्षा 10वीं में कम से कम 60% मार्क्स होना आवश्यक है।

Also Read: लाडली बहना आवास योजना मप्र 2023 | Ladli Behna Awas Yojana MP | अब पैसों के साथ घर भी मिलेगा, यहाँ से करें आवेदन

आकांक्षा योजना MP 2023 आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. बैंक खाते जो आधार नंबर से लिंक हो।
  6. आवेदक का डिजिटल जाति प्रमाण पत्र होना आवश्‍यक है ।
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटो

Also Read: UPI ATM क्या है? | UPI ATM से UPI APP के द्वारा पैसे कैसे निकाले? | क्या एटीएम में यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं? | यूपीआई एटीएम से नकद निकासी सीमा कितनी है?

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

आकांक्षा योजना Official WebsiteCLICK HERE
आकांक्षा योजना RegistrationCLICK HERE
आकांक्षा योजना LoginCLICK HERE
आकांक्षा योजना Android APPCOMING SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

आकांक्षा योजना MP 2023 में आवेदन कैसे करें / How To Apply

  1. यदि आप इस योजना में आवेदन/रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर आकांक्षा योजना Registration के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
  3. अब फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों जैसे- नाम, पिता का नाम, लिंग, पता, मोबाइल नंबर आदि को ध्यान पूर्वक भरें ।
  4. फॉर्म भरने के बाद Save & Next पर क्लिक करें।
  5. इसी प्रकार आगे की समस्त जानकारियों जैसे- जाति विवरण, आय विवरण, मूल निवास विवरण को भर के फॉर्म को सबमिट कर दें।
  6. अब आपको इस भरे हुए फॉर्म का प्रिंट ले लेना है। इस तरह से आप सफलता पूर्वक रेगुस्त्रतिओं कर सकते हैं।

Also Read: मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 | My Bill My Adhikar Yojana 2023 | खरीदे गए सामान का बिल अपलोड करके जीत सकते हैं 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज

आकांक्षा योजना MP 2023 में लॉग इन कैसे करें / How Login

इसके लिए पहले आपका रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है यदि आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो ऊपर दी गई प्रक्रिया के अनुसार रजिस्ट्रेशन कर ले और यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो:

  1. सबसे पहले आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर आकांक्षा योजना Login के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. इसके बाद एक फॉर्म खुल के आ जाएगा जिसमे आप से आपके यूज़र आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा (ये यूज़र आईडी और पासवर्ड आपको रजिस्ट्रेशन करते वक्त मिल जाएंगे)
  3. फॉर्म में यूज़र आईडी पासवर्ड को भरने के पश्चात कैप्चा कोड को दर्ज करें।
  4. इसके पश्चात् Login बटन पर Click करें।
  5. Click करने के पश्चात आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।

Also Read: किसान ऋण पोर्टल | Kisan Rin Portal | अब सब्सिडी वाला KCC लोन मिलना होगा और भी आसन | जाने कैसे आवेदन करे?

आकांक्षा योजना MP फार्म pdf

इस योजना में आवेदन करने के लिए किसी PDF फॉर्म की आवश्यकता नहीं है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऊपर दे दी गयी है।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

आकांक्षा योजना MP अंतर्गत उपलब्‍ध सुविधायें

  1. फ्री कोचिंग-JEE, NEET/AIIMS, CLET
  2. फ्री आवास सुविधा।
  3. कक्षा 11वीं एवं 12वीं में शिक्षण की सुविधा ।

Also Read: मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना यूपी 2023 | Mukhyamantri Krishi Vikas Yojana UP | यूपी में शुरू होने जा रही है कृषि विकास योजना | जाने किसानों का क्या विकास होगा?

चयन प्रक्रिया

संबंधित कोचिंग संस्‍थानों द्वारा पाठ्यक्रमवार प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोचिंग हेतु इच्‍छुक उम्‍मीदवार को ऑनलाईन आवेदन करना होगा । प्रवेश परीक्षा में प्राप्‍तांकों के आधार पर मेरिट सूची अनुसार स्‍वीकृत सीट अनुसार एम्‍पेनल्‍ड कोचिंग संस्‍थानों द्वारा प्रवेश दिया जावेगा ।

FAQ

Q. आकांक्षा योजना MP क्या है?

इस योजना में मध्य प्रदेश राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को बड़े शहरों के नामी कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिलाकर जेईई, नीट/एम्स, क्लैट (JEE, NEET/AIIMS, CLET) जैसी परीक्षा के लिए फ्री में कोचिंग प्रदान की जाएगी।

Q. आकांक्षा योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?

आकांक्षा योजना को मध्य प्रदेश राज्य में शुरू किया गया है।

Q. आकांक्षा योजना 2023 का आवेदन कैसे करें?

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। आप ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर आकांक्षा योजना Registration के सामने दिए गए LINK पर CLICK करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऊपर दे दी गयी है।

Q. इस योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

आकांक्षा योजना प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 11वीं और 12वीं के अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए है।

Q. क्या ऐसे कोई दस्तावेज़ हैं जिन्हें छात्रों को आवेदन के साथ जमा करना होगा?

हां, छात्रों को आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे: पहचान प्रमाण, आवासीय प्रमाण, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र।

Q. MP Akanksha Yojana में क्या क्या लाभ मिलेगा?

फ्री कोचिंग-JEE, NEET/AIIMS, CLET
फ्री आवास सुविधा।
कक्षा 11वीं एवं 12वीं में शिक्षण की सुविधा ।

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media