Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र 2023

लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र 2024 | Maharashtra Lek Ladki Yojana: Online Registration | बेटियों को मिलेगे 1,01,000/- रुपए, यहाँ से करें आवेदन

4.4/5 - (19 votes)

महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना क्या है, लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र, योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें? हेल्पलाइन नंबर (Maharashtra Lek Ladki Yojana 2023 in Marathi) Lek Ladki Yojana Maharashtra, Form pdf, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र 2024 क्या है?

लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र 2023 की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार द्वारा 2023 में की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के कम इनकम वाले परिवारों की लड़कियों को जन्म से लेकर 18 साल की उम्र तक अलग-अलग चरणों में कुल 1 लाख 1 हजार रुपए (101000/- रुपए) की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह योजना 1 अप्रैल 2023 के बाद जन्म लेने वाली बेटियों पर लागू होगी।

राज्य में अक्सर पैसों की कमी के कारण लड़कियों की शिक्षा पूरी नहीं हो पाती जिस कारण कई बार बच्चियों की जल्द शादी भी करा दी जाती है। इसी को ध्यान में रख कर राज्य सरकार बच्चियों के भविष्य को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लेक लाडकी योजना शुरू की गई है। इस योजना का लाभ राज्य के पीले और नारंगी राशन कार्ड धारकों को दिया जाएगा। ऐसे कार्डधारक परिवार में अगर किसी लड़की का जन्म होता है तो जन्म पर 5,000/- रुपए की सहायता दी जाएगी।

इसके बाद जब बच्ची स्कूल जाने लगेगी तो पहली कक्षा में उसे 4,000/- रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे। वहीं छठी में बच्ची को 6,000/- रुपए की सरकारी मदद मिलेगी। ग्यारहवीं में 8,000/- रुपए दिए जाएंगे। जब लड़की बालिग यानी 18 साल की हो जाएगी तो उसे राज्य सरकार की ओर से 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस प्रकार लड़की को कुल 1 लाख 1 हजार रुपए मिलेगें।

यदि आप लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र 2023 मे Apply (ऑनलाइन आवेदन) करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Lek Ladki Yojana Maharashtra 2023 Key Points

Name Of The YojanaLek Ladki Yojana Maharashtra 2023
Purpose of the Yojanaप्रदेश में बेटियों के जन्म तथा उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।
Financial Supportकुल 1,01,000/- रुपए
Start of YojanaOctober 2023
Sector of YojanaState Government (Maharshtra)
Department / Ministry of Yojanaमहिला एवं बाल विकास विभाग,महाराष्ट्र
Current StatusActive Soon
Beneficiary of Yojanaराज्य के पीले और नारंगी राशन कार्ड धारक परिवार की सभी बच्चियां।
Apply ProcessOnline/Offline
Official WebsiteUpdated Soon
Download AppUpdated Soon
Helpline NoUpdated Soon

लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

  1. लेक लाडकी योजना का लाभ महाराष्ट्र के गरीब परिवार में जन्म लेने वाली बेटियों को प्रदान किया जाएगा।
  2. इस योजना में लड़कियों को जन्म से लेकर 18 साल की उम्र तक अलग-अलग चरणों में कुल 1 लाख 1 हजार रुपए दिए जायेंगे।
  3. समस्त राशि बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  4. अगर किसी के घर जुड़वा बेटी पैदा होती हैं, तो दोनों बेटियों को इसका लाभ मिलेगा।
  5. अगर किसी को एक बेटा और एक बेटी पैदा होती है, तो सिर्फ बेटी को लाभ मिलेगा।
  6. महाराष्ट्र में 15 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की सालाना आय वाले परिवार को नारंगी राशन कार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 15 हजार रुपये कमाने वालों को पीला राशन कार्ड दिया जाता है। 
  7. योजना का लाभ 1 अप्रैल 2023 के बाद जन्म लेने वाली बेटी को मिलेगा।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र 2023 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।
  2. लेक लाडकी योजना केवल राज्य की लड़कियां ही पात्र होगी।
  3. परिवार की सालाना आय एक लाख रुपये से ज्यादा न हो।
  4. राज्य के पीले और ऑरेंज राशन कार्ड धारक बालिका के परिवार ही इस योजना के पात्र होंगे।
  5. योजना का लाभ 1 अप्रैल 2023 के बाद जन्म लेने वाली बेटी को मिलेगा।

Also Read: नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना 2023 | Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Yojana | महाराष्ट्र किसान ऑनलाइन आवेदन करें और पाए ₹6000 हजार प्रतिवर्ष

लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र 2023 आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. पीला या ऑरेंज कलर का राशन कार्ड
  2. बेटी के माता-पिता का आधार कार्ड
  3. माता-पिता के साथ बच्ची का फोटो
  4. आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आय का प्रमाण पत्र
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. बैंक पासबुक

Also Read: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Ration Card Aadhar Link Online | Ration Card Aadhar Link Check | Ration Card Aadhar Link Status

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Lek Ladki Yojana Maharashtra 2024 Official WebsiteUPDATE SOON
महिला एवं बाल विकास विभाग Official WebsiteCLICK HERE
Lek Ladki Yojana Maharashtra 2024 Apply OnlineUPDATE SOON
Lek Ladki Yojana Maharashtra Download APPUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र 2024 आवेदन कैसे करें / How To Apply

यदि आप महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको थोडा इंतज़ार करना होगा। सरकार द्वारा अभी इसकी घोषणा की गयी है लेकिन अभी इस योजना को लागू नहीं किया गया है। जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया जाएगा तब इसके ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन से संबंधित जानकारी भी साझा कर दी जाएगी। जानकारी मिलने पर हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे। आप समय-समय पर हमारी वेबसाइट yojanasarkar.in पर  विजिट करते रहे।

Also Read: मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 | My Bill My Adhikar Yojana 2023 | खरीदे गए सामान का बिल अपलोड करके जीत सकते हैं 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज

इन 5 चरणों में मिलेगी रकम

1.बेटी के पैदा होने पर5000/- रुपए
2.स्कूल की पहली क्लास में एडमिशन लेने पर 6000/- रुपए
3.छठवीं क्लास में जाने पर7000/- रुपए
4.11 वीं क्लास में आने पर8000/- रुपए
5.18 साल का होने पर75000/- रुपए

लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र 2024 PDF फॉर्म

इस योजना का PDF फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाना होगा। वहीँ डाउनलोड करने का लिंक दे दिया जायेगा। फ़िलहाल अभी योजना शुरू नहीं की गयी है इसिलिये थोडा इन्तजार करें। आप समय-समय पर हमारी वेबसाइट yojanasarkar.in पर विजिट करते रहे।

Also Read: बुक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट | Book High Security Registration Number Plate (HSRP) Online Registration And Order 2023 | Online Apply

FAQ

Q. Maharashtra Lek Ladki Yojana क्या है?

इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों और किसानों के ग्रुप को 50% अनुदान पर 3 हॉर्स पावर या इससे अधिक की कैपेसिटी वाला एक परमानेंट कृषि पंप कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।

Q. महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना की पात्रता क्या है ?

महाराष्ट्र राज्य की पीले और ऑरेंज राशन कार्ड धारक बालिका ही इस योजना के लिए पात्र हैं

Q. लेक लाडकी योजना का फॉर्म कैसे भरे?

लेक लाडकी योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है एवं रजिस्ट्रेशन करना है। इसकी समस्त प्रक्रिया ऊपर दे दी जाएगी।

Q. महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ मुख्य रूप से महाराष्ट्र राज्य में निवास करने वाले सभी गरीब परिवारों की बालिकाओं को मिलेगा जो आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रही है।

Q. महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना की घोषणा कब हुई?

महाराष्ट्र बजट 2023-24 के दौरान हुई।

Recent Posts

Related Post

13 thoughts on “लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र 2024 | Maharashtra Lek Ladki Yojana: Online Registration | बेटियों को मिलेगे 1,01,000/- रुपए, यहाँ से करें आवेदन”

Leave a Comment

Follow us on Social Media