Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना 2023

नमो शेतकरी महा सन्मान निधि योजना 2024 | Namo Shetkari Maha Sanman Nidhi Yojana Maharashtra | महाराष्ट्र किसान ऑनलाइन आवेदन करें और पाए ₹6000/- प्रतिवर्ष

3.9/5 - (11 votes)

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना 2024, नमो शेतकरी योजना लिस्ट, नमो शेतकरी योजना स्टेटस, नमो शेतकरी योजना महाराष्ट्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना महाराष्ट्र, नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना,शेतकरी सम्मान योजना, महाराष्ट्र किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन, योजना के लाभ, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आवेदन कैसे करें, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, (Namo Shetkari Maha samman Nidhi Yojana in Hindi) Namo Shetkari samman Yojana,Namo Shetkari Mahasanman Yojana, Namo Shetkari Yojana, Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana, Namo Shetkari Yojana List, Namo Shetkari Yojana 2nd Installment, Maharashtra Kisan Samman Nidhi Yojana Registration, How To Apply, How to Register, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना 2024 क्या है?

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार द्वारा मई 2023 को की गयी है। इस योजना के तहत महाराष्ट्र के किसानो को हर साल 2000/- रुपए दिए जायेंगे। यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में मिल रहे 6000/- रुपए के लाभार्थियों को अतिरिक्त प्रदान की जाएगी। यानि किसान दोनों योजनाओं की कुल 12000/- रूपए का लाभ ले सकेंगे।

भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसके अधिकांश नागरिको की आर्थिक स्थिति खेती पर ही निर्भर रहती है। अतः कृषको की आय को बढाकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए पहले से ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। अब महाराष्र्ट सरकाए द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानो को नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 3 सामान किश्तों में अतिरिक्त 6000/- रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

इस प्रकार अब महाराष्ट्र के किसानो को हर वर्ष 12000/- रुपए प्राप्त होंगे जिनमें 6000/-रुपए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के, तथा 6000/- रुपए नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के शामिल हैं। यह समस्त राशि सीधे लाभार्थी के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर(DBT) के माध्यम से वितरित की जाएगी। इसके अतिरिक्त यह योजना केवल 1/- रुपए में फसल बीमा का लाभ प्रदान करेंगी। योजना के संचालन हेतु सरकार द्वारा 6900 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके माध्यम से राज्य के लगभग 1.5 करोड़ किसान परिवारों को कवर किया जाएगा।

यदि आप महाराष्ट्र के किसान हैं और नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना 2023 मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, पंजीकरण कैसे करें? आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Yojana 2024 Key Points

Name Of The Yojanaनमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना 2024
Purpose of the Yojanaमहाराष्ट्र के किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में मिल रहे 6000/- रुपए के अलावा 6000/- रुपए की अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान कर उनका आर्थिक सशक्तिकरण करना।
Income Support1.  3 सामान किश्तों में कुल 12000/- रुपए
2.  केवल 1/- रुपए में फसल बीमा का लाभ
1st Installment10-10-2023
2nd InstallmentUpdate Soon
Start of YojanaMay 2023
Sector of YojanaStatel Government (Maharashtra)
Department / Ministry of YojanaDepartment of Agriculture, Maharashtra Government
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaमहाराष्ट्र राज्य के सभी किसान नागरिक।
Apply ProcessOnline / Offline
Official Websiteजल्द जारी की जाएगी ।
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline Noजल्द जारी की जाएगी ।
PM KISAN Official Websitehttps://pmkisan.gov.in/

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के लाभ एवं विशेषताएं/Benefits

  1. योजना का लाभ विशेष रूप से महाराष्ट्र राज्य के किसान नागरिकों को दिया जायेगा।
  2. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर किसानो को मिलेंगे हर साल 6000/- रुपए।
  3. हर तीन महीने में किसानों के बैंक खाते में 2000/- रुपए भेजे जाएंगे।
  4. नमो शेतकरी सम्मान योजना और किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल मिलाकर 12000/- रुपए प्रति वर्ष दिए जायेंगे।
  5. पैसा देने के लिए सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड का इस्तेमाल करेगी और किसानों को उनके बैंक अकाउंट में पैसा प्रदान करेगी।
  6. इसके अलावा केवल 1/- रुपए के प्रीमियम में फसल बीमा भी प्रदान किया जायेगा।
  7. इस योजना से राज्य के 1.5 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिलेगा।
  8. यह योजना राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगी जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।
  9. सरकार ने इस योजना के लिए कुल 6900/- करोड़ रुपये का बजट तय किया है।

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना 2024 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. इसके तहत केवल राज्य के किसान नागरिक ही आवेदन कर सकेंगे।
  3. आवेदक किसान के पास स्वयं की भूमि होनी चाहिए।
  4. आवेदक किसान को महाराष्ट्र के कृषि विभाग में पंजीकृत होना चाहिए।
  5. व्यक्ति को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत होना चाहिए।
  6. आवेदक का आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना अनिवार्य।
  7. सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

Also Read: महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र 2023 | Maharashtra Lek Ladki Yojana: Online Registration | बेटियों को मिलेगे 1,01,000/- रुपए, यहाँ से करें आवेदन

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. महाराष्ट्र का निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. बैंक खाता विवरण जो आधार से लिंक हो तथा पासबुक
  5. जमीन का दस्तावेज
  6. पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटो

Also Read: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Ration Card Aadhar Link Online | Ration Card Aadhar Link Check | Ration Card Aadhar Link Status

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

PM KISAN SAMMAN NIDHI Yojana RegistrationCLICK HERE
Maharashtra Agriculture DepartmentCLICK HERE
Namo Shetkari Maha samman Nidhi Yojana Registrationअलग से आवेदन की आवश्यकता नहीं है
Maharashtra Agriculture DepartmentCLICK HERE
Namo Shetkari Maha samman Nidhi Yojana APPUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

Namo Shetkari Yojana 1st Installment Date

योजना के अंतर्गत 2000/- की पहली किस्त 10 अक्तूबर 2023 को मंजूर होने के बाद दीवाली से पहले किसानों के बैंक खाते में भेज दी गयी है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से राज्य के सभी पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर की गयी।

Namo Shetkari Yojana 2nd Installment Date

दूसरी क़िस्त को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। क़िस्त आने की डेट जैसे ही पता चलेगी तो हम आपको यहाँ अपडेट कर देंगे , आप इस साइट (yojanasarkar.in) को बुकमार्क करके रख सकते है।

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना में आवेदन कैसे करें / How To Apply Online

यदि आप नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप पहले से ही पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं तो आप शेतकरी योजना के लिए भी पात्र हैं और सरकार द्वारा स्वचालित रूप से पात्र किसान को योजना का लाभ दे दिया जायेगा। लेकिन आवश्यक बस इतना है की आप पीएम किसान योजना अर्थात प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हों।

यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर दोनों योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो इसकी पूरी प्रक्रिया हमारे दूसरे आर्टिकल(पीएम किसान सम्मान निधि योजना ) में दी गयी है। इसे आप यहाँ CLICK करके या फिर yojanasarkar.in के होम पेज पर Central Yojana के सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कैसे करें / How To Apply

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर PM KISAN SAMMAN NIDHI Yojana Registration के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  • आगे आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया हमारे दूसरे आर्टिकल में दी गयी है। इसे आप यहाँ CLICK करके या फिर yojanasarkar.in के होम पेज पर Central Yojana के सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।

Also Read: बुक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट | Book High Security Registration Number Plate (HSRP) Online Registration And Order 2023 | Online Apply

नमो शेतकरी महा सम्मान योजना 2023: पहली किस्त कैसे चेक करें ऑनलाइन?

अब आप लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। क्योंकि सरकार द्वारा इस योजना के तहत पहली क़िस्त भेजकर योजना की शुरुआत कर दी गयी है। Namo Shetkari Mahasamman Yojana की पहली क़िस्त देखने की प्रक्रिया नीचे दी गई हैं:

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर PM KISAN SAMMAN NIDHI Yojana Official Website के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  3. वेबसाइट को होम पेज पर आपको लाभार्थी सूची (Beneficiary List) के ऑप्शन पर CLICK करना होगा।
  4. CLICK करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  5. अब आपको इस पेज पर मांगी गई आवश्यक जानकारी जैसे जिला, ब्लॉक, ग्राम आदि का चयन करना होगा।
  6. इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज कर Submit के ऑप्शन पर CLICK करना होगा।
  7. जैसे ही आप CLICK करेंगे आपके सामने Namo Shetkari Yojana 1st Installment की सूची आ जाएगी।
  8. अब आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
  9. अगर आपका नाम इस लिस्ट में शामिल होगा तो आपके बैंक खाते में योजना की पहली किस्त भेज दी जाएगी।

Also Read: पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2023 | PM Home Loan Subsidy Yojana | आवास ऋण सब्सिडी योजना | अब 50 लाख तक के होम लोन पर मिलेगी भारी सब्सिडी

नमो शेतकारी सम्मान योजना के सबसे अधिक लाभार्थी

नमो शेतकारी सम्मान योजना से लाभान्वित होने वाले अधिकांश किसान अहमदनगर जिले से हैं। जिले में 5 लाख 17 हजार 611 किसानों को 103 करोड़ रुपये बांटे गये। सोलापुर जिले के 4 लाख 54 हजार 40 किसानों को 90 करोड़ 81 लाख , कोल्हापुर जिले के 4 लाख 6 हजार 240 किसानों को 81 करोड़ रुपये वितरित किये गये हैं ।

Also Read: किसान ऋण पोर्टल | Kisan Rin Portal | अब सब्सिडी वाला KCC लोन मिलना होगा और भी आसन | जाने कैसे आवेदन करे?

FAQ

Q. नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना क्या है?

महाराष्ट्र में कृषको की आय को बढाकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए महाराष्र्ट सरकाए द्वारा नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 3 सामान किश्तों में अतिरिक्त 6000/- रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त यह योजना केवल 1 /- रुपए में फसल बीमा का लाभ प्रदान करेंगी।

Q. नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना में कितना पैसा मिलेगा?

इस योजना में शामिल होकर महाराष्ट्र के किसानो को हर वर्ष 12000/- रुपए प्राप्त होंगे जिनमें 6000/-रुपए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के, तथा 6000/- रुपए नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के शामिल हैं।

Q. नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना में आवेदन कैसे करें?

इस योजना का लाभ लेने के अभी अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप पहले से ही पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं तो आप शेतकरी योजना के लिए भी पात्र हैं। सरकार द्वारा स्वतः ही लाभार्थियों के खाते में पैसे भेज दिए जायेंगे। इसके अलवा यदि आप पीएम किसान योजना में आवेदन कर दोनों योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आवेदन की पूरी प्रक्रिया yojanasarkar.in के होम पेज पर Central Yojana के सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।

Q. नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की शुरुआत किसने की?

महाराष्ट्र सरकार ने

Recent Posts

Related Post

2 thoughts on “नमो शेतकरी महा सन्मान निधि योजना 2024 | Namo Shetkari Maha Sanman Nidhi Yojana Maharashtra | महाराष्ट्र किसान ऑनलाइन आवेदन करें और पाए ₹6000/- प्रतिवर्ष”

  1. नमो शेतकरी योजनेचा लाभ मला मिळालेला नाही माझे पीएम किसान सन्मान निधीचे पैसे चालू आहेत नमो शेतकरी योजना मिळालेली नाही

    Reply

Leave a Comment

Follow us on Social Media