पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना, पेड़ लगाओ और बिजली बिल में छूट पाओ योजना झारखण्ड, झारखण्ड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना, योजना के लाभ, पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना फॉर्म pdf, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें? हेल्पलाइन नंबर (Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana 2023 in Hindi) Jharkhand Ped Lagao Aur Bijli Bill Me Choot Pao Yojana, Jharkhand Electricity Bill Scheme, Lagao Free Bijli Pao Yojana pdf Form, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना 2023 क्या है?
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना 2023 की शुरुआत झारखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2023 में की गयी है। यह योजना सिर्फ शहरी क्षेत्रों के लिए है, जिसमें पौधे लगाने वालों को प्रत्येक पेड़ पर पांच यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। यह लाभ अधिकतम 5 पेड़ के लिए मिलेगा, यानी एक व्यक्ति यदि 5 पेड़ लगाता है तो उसे कुल 25 यूनिट तक की बिजली मुफ्त मिलेगी। सरकार ने इस योजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 से लागू करने की स्वीकृति दी है। इसके तहत फरवरी महीने तक लोग नगर निकायों के दफ्तर में आवेदन कर सकेंगे।
झारखण्ड सरकार की इस पेड़ लगाओ और बिजली बिल में छूट पाओ योजना का लाभ केवल अपने निजी आवासीय क्षेत्र में फलदार और बड़े छायादार वृक्ष लगाने पर ही मिलेगा। जब तक कैंपस या घरों के परिसर में पेड़ रहेंगे, उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट का यह लाभ मिलता रहेगा। इस योजना का उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्रों में हरियाली को विकसित करना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना है।
यदि आप पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना 2023 मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।
इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना 2023 Key Points
Name Of The Yojana | पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना 2023 |
Purpose of the Yojana | झारखण्ड के शहरी क्षेत्रों में हरियाली को विकसित करना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना । |
Free Electricity | 25 यूनिट |
Start of Yojana | 2023 |
Sector of Yojana | State Government (Jharkhand) |
Department of Yojana | वन विभाग, नगर निकाय और और बिजली विभाग |
Current Status | Active |
Beneficiary of Yojana | झारखण्ड प्रदेश के सभी नागरिक। |
Apply Process | Offline |
Official Website | अभी जारी नहीं की गयी है |
Download App | अभी जारी नहीं की गयी है |
Helpline No | अभी जारी नहीं की गयी है |
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं / Benefits
- योजना का लाभ झारखण्ड के नागरिकों को आवासीय परिसर में लगाए गए पेड़ो पर दिया जायेगा।
- इस योजना में अधिकतम 5 पेड़ पर और प्रति पेड़ पर 5 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।
- योजना का लाभ केवल शहरी क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।
- पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को फलदार और छायादार पेड़ लगाने होंगे।
- आवासीय परिसरों में लगाए गए पेड़ों की गणना नगर निकाय करेगा और इसकी सूची वन विभाग को सौंपी जाएगी।
- वन विभाग की टीम पेड़ों की सूची के आधार पर इसकी मॉनिटरिंग करेगी।
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना 2023 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria
- आवेदक को झारखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए।
- शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
- आवासीय परिसर में लगे पेड़ों की गोलाई कम से कम 20 सेंटीमीटर से ज्यादा होनी चाहिए
- पेड़ों को अपने आवासीय घर के अलावा शहरी क्षेत्र के खाली पड़े रैयती भूभाग पर लगाना होगा।
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना 2023 आवश्यक दस्तावेज / Required Documents
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बिजली बिल
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
SOME USEFUL IMPORTANT LINKS
Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana Official Website | UPDATE SOON |
Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana Online Apply | UPDATE SOON |
Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana APP | UPDATE SOON |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | CLICK HERE |
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना 2023 मे आवेदन कैसे करें / How To Apply
- इसके लिए आपको अपने जिले के नगर परिषद या नगर पंचायत कार्यालय में जाना होगा। वहां पर ही इस योजना का आवेदन फॉर्म मिलेगा।
- नगर परिषद या नगर पंचायत कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आप उसमें मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लें तथा फार्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को भी संलग्न कर दें।
- अब इस भरे हुए आवेदन फॉर्म को वापस नगर निकाय कार्यालय में जमा कर दे।
- इसके बाद आपके द्वारा लगाए गए पेड़ों की गणना की जाएगी। और पेड़ों की लंबाई चौड़ाई मापने के बाद आपको योजना का लाभ दिया जाएगा।
Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana से सम्बंधित कुछ तथ्य:-
जो लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हे इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनके आवासीय परिसर में लगे पेड़ों की गोलाई कम से कम 20 सेंटीमीटर से ज्यादा होनी चाहिए। उसके बाद ही वन विभाग पेड़ों की लंबाई व चौड़ाई मापने के बाद ही प्रति पेड़ 5 यूनिट फ्री मे बिजली प्रदान करी जाएगी ।
Also Read: मेरा युवा भारत पोर्टल | MY Bharat Yojana | Mera Yuva Bharat Portal : युवा जुड़ेगा तो राष्ट्र बढेगा
Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana 2023 फॉर्म pdf
इस योजना के लिए सभी प्रक्रियाएं ऑफलाइन हैं इसीलिए ऑनलाइन pdf फॉर्म उपलब्ध नहीं है। ऑफलाइन pdf प्राप्त करने के लिए आपको नगर परिषद या नगर पंचायत कार्यालय में जाना होगा। वहां पर ही इस योजना का आवेदन फॉर्म मिलेगा। इसके अतिरिक्त आप समय समय पर आर्टिकल में ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन को चेक करते रहें।
FAQ
Q. पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना क्या है?
इस योजना के तहत सरकार द्वारा पौधे लगाने वालों को प्रति पेड़ पर 5 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। योजना का लाभ अधिकतम 5 पेड़ के लिए मिलेगा यानी एक उपभोक्ता 5 पेड़ लगाकर 25 यूनिट तक की मुफ्त बिजली का लाभ ले सकेगा।
Q. पेड़ लगाओ बिजली बिल में छूट पाओ योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?
इस योजना को झारखण्ड में शुरू किया गया है।
Q. पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के अंतर्गत कौन आवेदन कर सकता है?
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के अंतर्गत केवल झारखंड के शहरी क्षेत्र के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
Q. पेड़ लगाओ बिजली बिल में छूट पाओ योजना में आवेदन कैसे करें?
इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर दे दी गयी है।