Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

यूपी गोपालक योजना 2023

यूपी गोपालक योजना 2023 | UP Gopalak Yojana : एप्लीकेशन फॉर्म | बेरोजगार युवाओं को मिलेंगा 9 लाख रूपये का लोन

2.7/5 - (4 votes)

यूपी गोपालक योजना 2023, यूपी काऊ सब्सिडी योजना, यूपी डेयरी योजना, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, गोपालक योजना PDF फॉर्म, योजना के लाभ, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर। (UP Gopalak Yojana 2023 in Hindi) UP Cow Subsidy Yojana, UP Dairy Yojana, How To Apply, Online PDF Form, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, How to see Beneficiary list?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

यूपी गोपालक योजना 2023 क्या है?

यूपी गोपालक योजना 2023 की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा 2023 में की गयी है। इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को डेयरी फार्म लगाने के लिए 9 लाख रूपये तक का लोन कम ब्याज दर और आसान शर्तों पर उपलब्ध कराएगी। वैसे इस योजना का लाभ 10 से 20 गाय या भैंस रखने वाले युवाओं को दिया जा रहा है, लेकिन यदि आपके पास कम से कम 5 पशु हैं तो भी आप इस योजना में आवेदन कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई यूपी गोपालक योजना राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता का स्रोत है। जिसके माध्यम से युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। यह ध्यान रखना जरुरी है की पहले पशुपालक को स्वयं ही 10 पशुओं के हिसाब से 1.5 लाख रुपए की लागत से एक पशुशाला बनानी होगी। उसके बाद ही आप इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकेंगे। लोन के रूप में जो 9 लाख रुपए दिए जायेंगे उनमे सब्सिडी के रूप में 2 लाख रुपये (अधिकतम 2.50 लाख रुपये) की राशि शामिल होगी।

अगर आप यूपी गोपालक योजना 2023 में Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, आवश्यक शर्तें, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, योजना के उद्देश्य आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी गोपालक योजना 2023 Key Points

Name Of The Yojanaयूपी गोपालक योजना 2023
Purpose of the Yojanaउत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को डेयरी फार्म लगाने के लिए 9 लाख रूपये तक का लोन उपलब्ध कराना।
Income Supportकम ब्याज दर और आसान शर्तों पर 9 लाख रूपये तक का सब्सिडी युक्त लोन ।
Start of Yojana2023
Sector of YojanaState Government (UP)
Department of Yojanaदुग्धशाला विकास विभाग, उत्तर प्रदेश
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaकम पारिवारिक आय वाले राज्य के सभी युवा पशुपालक।
Apply ProcessOffline
Official Websiteजल्द जारी की जाएगी।
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline No0522-2286927

यूपी गोपालक योजना 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

  1. योजना का लाभ केवल राज्य के स्थानीय युवा पशुपालकों को दिया जाएगा।
  2. इस योजना के ज़रिये बैंक द्वारा 9 लाख रूपये तक का लोन मुहैया कराया जायेगा।
  3. इन गायों से अधिक दूध उत्पादन कर किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
  4. राज्य के केवल उन्हीं बेरोजगार युवाओ को लाभ प्रदान किया जायेगा जिनके पास कम से कम पांच पशु होंगे।
  5. इस योजना के अंतर्गत पशुपालक गाय या भैंस में से कुछ भी रख सकते हैं, लेकिन पशु दूध देने वाला होना चाहिए। तभी इस योजना का लाभ मिलेगा।
  6. इस योजना के अंतर्गत राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।

Also Read: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना यूपी 2023 | Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana UP | यूपी सरकार देगी 5 साल में दो करोड़ युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन

यूपी गोपालक योजना 2023 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए|
  2. आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कम से कम 5 ऐसे पशु होने चाहिए जो दुधारू हो।
  3. आवेदक की सालाना आय 1 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए।
  4. पशुओं की खरीद पशु मेले से की जाएगी। खरीदे गए पशु एक दम स्वस्थ्य होने चाहिए।

Also Read: UP EV Subsidy Portal | यू० पी० इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सब्सिडी पोर्टल | यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार देगी 1 लाख तक की सब्सिडी

यूपी गोपालक योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. मूल निवास प्रमाण
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. डेरी फार्म सम्बंधित दस्तावेज़
  5. बैंक अकाउंट विवरण
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

Also Read: मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना 2023 | देसी गायों को खरदने पर सरकार देगी 40000/- रूपए का अनुदान

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Animal Husbandry Official WebsiteCLICK HERE
UP Gopalak Yojana Official WebsiteUPDATED SOON
UP Gopalak Yojana 2023 Portal APPUPDATED SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

यूपी गोपालक योजना 2023 में आवेदन कैसे करें / How To Apply

  1. इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है। यदि आप इस योजना हेतु पात्र है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
  2. आवेदक को अपने नजदीकी चिकित्सा अधिकारी के पास जाना होगा। वही से आवेदन फॉर्म मिलेगा।
  3. आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद अपने दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  4. इसके बाद आपको इस आवेदन फार्म को उसी पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।
  5. आपके द्वारा जमा किया गया आवेदन फॉर्म अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास भेजा जायेगा और फिर निदेशालय में, भेजा जायेगा।
  6. अब एक चयन समिति के माध्यम से आपके आवेदन पर विचार किया जायेगा।
  7. इसके अलावा आप ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Animal Husbandry Official Website के सामने दिए गए LINK पर CLICK करके पशुपालन तथा किसानो से सम्बंधित अन्य जानकारी देख सकते हैं।

Also Read: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना उ० प्र० 2023| Mukhyamantri Gramodhyog Rojgar Yojana UP | लाभ | पात्रता व दस्तावेज | Official Website

UP Gopalak Yojana PDF फॉर्म

अभी इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है इस वजह से इसका पीडीएफ़ ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। आप अपने नजदीकी चिकित्सा अधिकारी के पास जाकर ही फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

Also Read: मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० 2023 | Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP | इलेक्ट्रिक सोलर फेंसिंग तारबाड़ लगाने के लिए मिलेगा अनुदान

FAQ

Q. यूपी गोपालक योजना 2023 क्या है?

यूपी गोपालक योजना में राज्य सरकार, प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को डेयरी फार्म लगाने के लिए 9 लाख रूपये तक का लोन कम ब्याज दर और आसान शर्तों पर उपलब्ध कराएगी।

Q. UP Gopalak Yojana 2023 को किस राज्य में शुरू किया गया है?

उत्तर प्रदेश राज्य में शुरू किया गया है।

Q. यूपी गोपालक योजना 2023 में कितने रूपए मिलेंगे?

डेयरी फार्म लगाने के लिए 9 लाख रूपये तक का लोन

Q. यूपी गोपालक योजना 2023 में आवेदन कैसे करें?

इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है। यदि आप इस योजना हेतु पात्र है तो अपने नजदीकी चिकित्सा अधिकारी के पास जाकर फॉर्म प्राप्त कर सकते है। आवेदन करके के सभी स्टेप ऊपर दे दिए गए हैं।

Q. UP Gopalak Yojana PDF फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?

अभी इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है इस वजह से इसका पीडीएफ़ ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है।

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media