Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023

यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023 | Mukhyamantri Good Samaritan Yojana UP | दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करने वाले नेक व्यक्ति को सरकार देगी 2000/- रूपये 

5/5 - (1 vote)

यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023, गुड समारितन योजना यूपी, गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) स्कीम, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, योजना PDF फॉर्म, योजना के लाभ, लाभार्थी, पात्रता, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर। (UP Mukhyamantri Good Samaritan Yojana 2023 in Hindi) Good Samaritan Yojana UP, How To Apply, PDF Form, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Official Website, How to see Beneficiary list?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023 क्या है?

यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना को शुरु करने की घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा 2023 में की गयी है। इस योजना के तहत जो व्यक्ति सड़क तथा रेल दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करेगा तथा समय पर इलाज के लिए अस्पताल लेकर जायेगा, उस व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप 2000/- रुपए की पुरुस्कार राशि दी जाएगी। हालाँकि इससे पहले भी सरकार नेक आदमी को 5000/- रुपए इनाम के रूप में देती रही है। परन्तु अब इसे एक योजना का रूप दिया जा रहा है।

दरअसल, किसी भी सड़क या रेल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने वाले किसी भी व्यक्ति को अगर समय रहते इलाज मिल जाए तो ऐसे शख्स की जान बचाई जा सकती है। लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया था की नेकी करने पर और उल्टा फसने की या फिर परेशानी में पड़ने की नौबत आ जाती थी। इसी तथ्य को ध्यान में रख कर योगी सरकार ने इसके लिए गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) स्कीम शुरू की है।

UP Good Samaritan Yojana में घायल व्यक्ति की मदद करने पर व्यक्ति को न केवल प्रोत्साहन राशि मिलेगी बल्कि एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा। इस योजना से प्रदेश में सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकेगा तथा इससे इंसानियत की भावना का भी प्रसार होगा।

अगर आप यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023 में Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, आवश्यक शर्तें, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, योजना के उद्देश्य आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023 Key Points

Name Of The Yojanaयूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023
Purpose of the Yojanaसड़क तथा रेल दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद के लिए लोगो को प्रोत्साहित करना।
Income Supportप्रोत्साहन स्वरूप 2000/- रुपए की पुरुस्कार राशि दी जाएगी।
Start of Yojana2023
Sector of YojanaState Government (UP)
Current Statusजल्द शुरू की जाएगी।
Beneficiary of Yojanaराज्य के सभी नागरिक।
Apply ProcessOnline/Offline
Official Websiteजल्द जारी की जाएगी।
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline Noजल्द जारी की जाएगी ।

यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023 के लाभ तथा विशेषताएं / Benefits

  1. प्रदेश में सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकेगा।
  2. मदद करने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप 2000/- रुपए की पुरुस्कार राशि दी जाएगी।
  3. इससे इंसानियत की भावना का भी प्रसार होगा।
  4. योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार ने 50 लाख रुपये की राशि आवंटित करी है।
  5. जब प्रोत्साहन की राशि लाभार्थी को प्रदान की जाएगी, तब उस दौरान लाभार्थी से उनका पहचान का प्रमाण जैसे उनका आधार कार्ड, वोटर आईडी, डीएल, या अन्य दस्तावेज दिखाने के लिए बोला जा सकता है।

Also Read: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना यूपी 2023 | Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana UP | यूपी सरकार देगी 5 साल में दो करोड़ युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन

यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए|
  2. दुर्घटना यदि उत्तर प्रदेश की सीमा के अंदर हुई हो तो ही लाभार्थी को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  3. फ़िलहाल इस योजना के अंतर्गत केवल सड़क तथा रेल दुर्घटना को ही शामिल किया गया है इसके अलावा कोई और दुर्घटना इस योजना में शामिल नहीं है |

Also Read: UP EV Subsidy Portal | यू० पी० इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सब्सिडी पोर्टल | यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार देगी 1 लाख तक की सब्सिडी

यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ / Required Documents

अभी इस सन्दर्भ में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। हालाँकि आवेदन करने या प्रोत्साहन राशि लेने के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है-

  1. आधार कार्ड
  2. मूल निवास प्रमाण
  3. बैंक अकाउंट विवरण
  4. मोबाइल नंबर
  5. पासपोर्ट साइज फोटो

Also Read: मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना 2023 | देसी गायों को खरदने पर सरकार देगी 40000/- रूपए का अनुदान

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना Official WebsiteUPDATED SOON
यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना Apply OnlineUPDATED SOON
यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना APPUPDATED SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023 में आवेदन कैसे करें / How To Apply

यदि आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। क्योकि अभी इस यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। जैसे ही ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना को जारी किया जायेगा वैसे ही हम आपको अपने इसी आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे। आप समय-समय yojanasarkar.in पर हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Also Read: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना उ० प्र० 2023| Mukhyamantri Gramodhyog Rojgar Yojana UP | लाभ | पात्रता व दस्तावेज | Official Website

यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023 PDF फॉर्म

अभी इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है इस वजह से इसका पीडीएफ़ ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। जैसे ही ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना को जारी किया जायेगा वैसे ही हम आपको अपने इसी आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे।

Also Read: मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० 2023 | Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP | इलेक्ट्रिक सोलर फेंसिंग तारबाड़ लगाने के लिए मिलेगा अनुदान

FAQ

Q. यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023 क्या है?

यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना सड़क तथा रेल दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद के लिए राज्य के लोगों को प्रोत्साहित करेगी। इस योजना इस तरह की मदद करने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप 2000/- रुपए की पुरुस्कार राशि दी जाएगी।

Q. Mukhyamantri Good Samaritan Yojana 2023 को किस राज्य में शुरू किया गया है?

उत्तर प्रदेश राज्य में शुरू किया गया है।

Q. मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023 में कितने रूपए मिलेंगे?

प्रोत्साहन स्वरूप 2000/- रुपए की पुरुस्कार राशि

Q. Mukhyamantri Good Samaritan Yojana 2023 में आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आवेदन करने के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। क्योकि अभी इस यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। आप समय-समय yojanasarkar.in पर हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें। शीघ्र ही सभी जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।

Q. मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना PDF फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?

अभी इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है इस वजह से इसका पीडीएफ़ ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। आप समय-समय yojanasarkar.in पर हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें। शीघ्र ही सभी जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media