Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना(OTS) 2023 | Ek Must Samadhan Yojana UP: बिजली के बिल पर मिलेगी 100% की छूट | यहाँ से करें आवेदन 

4/5 - (4 votes)

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना, एकमुश्त समाधान योजना यूपी, उत्तर प्रदेश ओटीएस योजना, यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना, योजना के लाभ, एकमुश्त समाधान योजना फॉर्म pdf, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें? हेल्पलाइन नंबर (Ek Musht Samadhan Yojana UP 2023 in Hindi) Uttar Pradesh Ek Musht Samadhan Yojana, UP OTS Yojana, OTS Scheme, UP Bijli Bill Maafi Yojan, Ek Musht Samadhan Yojana pdf Form, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2023 क्या है?

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 8 नवम्बर 2023 से लागू किया जा रहा है। प्रदेश में हर साल एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू होती रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओटीएस लागू करने पर जोर दिया था। ऐसे में पावर कॉरपोरेशन की ओर से ओटीएस योजना जारी की गई है। इस योजना में पंजीकरण कराने पर अलग अलग श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल तथा सरचार्ज में 50%-100% तक की छूट दी जाएगी।

प्रथम चरण में उपभोक्ताओं को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। पहले चरण में 30 नवंबर तक पंजीकरण कराने वाले किसानों व एक किलोवाट तक के भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 100% तक सरचार्ज (विलंब भुगतान अधिभार) में छूट मिलेगी। वहीं एक किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ता 90% तक सरचार्ज से छूट का फायदा उठा सकेंगे। वाणिज्यिक, निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ता भी 50% से 80% छूट का लाभ ले सकेंगे।

इस एकमुश्त समाधान योजना के तहत पहली बार बिजली चोरी के मामलों में भी उपभोक्ताओं को बड़ी छूट दी जा रही है। चोरी के प्रकरणों में यदि उपभोक्ता 30 नवंबर तक 10% पंजीकरण राशि जमा कर एकमुश्त भुगतान करता है तो उसे 65% तक की राशि को जमा करने से छूट मिल जाएगी। 31 दिसंबर तक किस्त में जमा करने पर भी 45% की छूट ली जा सकेगी। योजना के तीनो चरण आगे संक्षेप में दे दिए गए हैं।


यदि आप उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2023 मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2023 Key Points

Name Of The Yojanaउत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2023
Purpose of the Yojanaएकमुश्त भुगतान की दशा में बिजली उपभोक्ताओं को पुराने बिजली बिल तथा सरचार्ज में 50% से 100% तक की छूट देना।
Start of Yojana8 नवम्बर 2023
Application Begin8 नवम्बर 2023
Last Date of Apply31 दिसम्बर 2023
Sector of YojanaState Government (UP)
Department Of The Yojanaइलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट ऑफ़ उ०प्र०
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaराज्य के सभी नागरिक।
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://uppcl.org/uppcl/hi/
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline No1912

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2023 के लाभ तथा विशेषताएं / Benefits

  1. योजना का लाभ प्रदेश के नागरिकों को जल्दी आयें ज्यादा पायें के हिसाब से दिया जायेगा।
  2. इस योजना के तीन चरण होंगे। पहला चरण 8 से 30 नबंबर, दूसरा चरण 1 दिसंबर से 15 दिसंबर और तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा।
  3. प्रथम चरण में उपभोक्ताओं को सर्वाधिक लाभ मिलेगा।
  4. योजना के तहत पहली बार बिजली चोरी के मामलों में भी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
  5. अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बकाएदारों से संपर्क कर उन्हें योजना के फायदे बताएं।
  6. सरचार्ज मे 100% छूट एक किलोवाट वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी।

Also Read: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना यूपी 2023 | Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana UP | यूपी सरकार देगी 5 साल में दो करोड़ युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2023 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक का बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।

Also Read: UP EV Subsidy Portal | यू० पी० इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सब्सिडी पोर्टल | यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार देगी 1 लाख तक की सब्सिडी

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ / Required Documents

  1. बिजली कनेक्शन की रसीद की कॉपी
  2. महीने के बिजली की बिल की रसीद
  3. आधार कार्ड
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जमीन के कागजात
  6. बैंक अकाउंट
  7. पहचान पत्र
  8. मोबाइल नंबर
  9. पासपोर्ट साइज फोटो

Also Read: मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना 2023 | देसी गायों को खरदने पर सरकार देगी 40000/- रूपए का अनुदान

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

विद्युत् विभाग Official WebsiteCLICK HERE
OTS पंजीकरण सामान्य प्रकरणCLICK HERE
OTS पंजीकरण चोरी प्रकरणCLICK HERE
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना APPUPDATED SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें / How To Apply?

  1. इसके लिए आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर OTS पंजीकरण सामान्य प्रकरण के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जहाँ जिले का नाम, अकाउंट नंबर दर्ज करने को कहा जायेगा।
  3. अब आपको इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा तथा इसके पश्चात् Check Eligibilitty पर CLICK कर दें।
  4. इसके पश्चात एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको समस्त जानकारियों को दर्ज करना होगा।
  5. इस प्रकार आप OTS सामान्य प्रकरण में रजिस्टर कर सकेंगे।

Also Read: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना उ० प्र० 2023| Mukhyamantri Gramodhyog Rojgar Yojana UP | लाभ | पात्रता व दस्तावेज | Official Website

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2023 मे ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. इसके लिए आप अपने नजदीकी S.D.O. कार्यालय, खंड कार्यालय, विभागीय कलेक्शन सेंटर, जान सुविधा केंद्र(C.S.C.) पर जाना होगा।
  2. अब आप ऊपर दिए गए योजना के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज़ लेकर पहुँच जाये।
  3. अब आपको विभागीय कार्यालय द्वारा बताई गयी सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा तथा इसके पश्चात् सभी चरण पूरा होने के बाद सुनिश्चित करें की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गयी है।
  4. इस प्रकार आप OTS सामान्य प्रकरण में रजिस्टर कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया

उत्तर प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत 8 नवंबर को की गयी और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 तक थी। इस योजना से जहाँ ऊर्जा विभाग को 31 दिसंबर तक 5150/- करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ वहीं उपभोक्ताओं को 1771 करोड़ रुपए की छूट मिली। लोगों में इस योजना के प्रति उत्साह को देखते हुए पावर कारपोरेशन ने Uttar Pradesh Ek Must Samadhan Yojana की अवधि को 16 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया है। इस तरह जिन उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ नहीं लिया है वह 16 जनवरी तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना चोरी के प्रकरण में रजिस्टर कैसे करें?

  1. इसके लिए आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर OTS पंजीकरण चोरी प्रकरण के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जहाँ Raid ID या अकाउंट नंबर डालने को कहा जायेगा।
  3. आप इन दोनों में से किसी एक को दर्ज करके नीचे दिए गए कैप्चा को भर के SEARCH के आप्शन पर CLICK कर दें।
  4. इसके पश्चात एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको समस्त जानकारियों को दर्ज करना होगा।
  5. इस प्रकार आप OTS चोरी प्रकरण में रजिस्टर कर सकेंगे।

Also Read: यूपी संभव पोर्टल | UP Sambhav Portal : अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे | सरकारी काम होगा मिनटों मे

एकमुश्त समाधान योजना के तीन चरण एवं प्रावधान

प्रथम चरण : 08 से 30 नवम्बर तक – सर्वाधिक छूट
द्वितीय चरण : 01 से 15 दिसम्बर तक
तृतीय चरण : 16 से 31 दिसम्बर तक

  1. योजना में एक किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान के साथ किश्तों में भुगतान के दो विकल्प दिये गये हैं।
  2. 30 नवंबर तक अपने बकाये का पूर्ण भुगतान पर 90 प्रतिशत की छूट, तीन किश्तों में भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट तथा छह किश्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
  3. एक से 15 दिसंबर तक पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट, तीन किश्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत तथा छह किश्तों में भुगतान पर 60 प्रतिशत की छूट।
  4. 16 दिसंबर के बाद पूर्ण भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट, तीन किश्तों में भुगतान पर 60 प्रतिशत तथा छह किश्तों में भुगतान पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
  5. इसी प्रकार तीन किलोवाट भार तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं द्वारा 30 नवंबर तक अपने बकाये का पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत तथा तीन किश्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके पश्चात के चरणों में दोनों विकल्पों में भुगतान पर क्रमश: 10 प्रतिशत कम की छूट मिलेगी।
  6. तीन किलोवाट से अधिक के भार वाले वाणिज्यिक उपभोक्ताओं द्वारा 30 नवंबर तक पूर्ण भुगतान पर 60 प्रतिशत तथा तीन किश्तों में भुगतान पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
  7. निजी वाणिज्यिक संस्थानों और औद्योगिक उपभोक्ताओं को 30 नवंबर तक अपने बकाये के पूर्ण भुगतान पर 50 प्रतिशत तथा तीन किश्तों में भुगतान पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके पश्चात के चरणों में दोनों विकल्पों में भुगतान पर क्रमश: 10 प्रतिशत कम की छूट मिलेगी।
  8. किश्तों को नियत अवधि में जमा न करने पर 12 किश्तों के मामले में अधिकतम कुल 3 डिफाल्ट (निर्धारित तिथि पर जमा न करने) की अनुमति होगी। किसी भी उपभोक्ता को लगातार 2 डिफाल्ट की अनुमति नहीं होगी। इसी प्रकार 6 किश्तों के प्रकरण में केवल एक डिफाल्ट की अनुमति होगी तथा 6 किश्तों से कम के मामलों में कोई डिफाल्ट की अनुमति नही होगी।
  9. निजी नलकूप के उपभोक्ताओ को उनके 31 मार्च, 2023 तक के देय सरचार्ज एवं अन्य सभी अर्ह उपभोक्ताओं को उनके 31 अक्टूबर, 2023 तक के देय सरचार्ज में छूट दी जाएगी।

Also Read: यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023 | Mukhyamantri Good Samaritan Yojana UP | दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करने वाले नेक व्यक्ति को सरकार देगी 2000-/ रूपये

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2023 PDF फॉर्म

इस योजना के लिए सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन हैं इसीलिए अभी कोई pdf फॉर्म उपलब्ध नहीं है। आप समय समय पर आर्टिकल में ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन को चेक करते रहें। इसके अलावा आप इसी सेक्शन में विद्युत् विभाग Official Website पर CLICK करके योजना से सम्बंधित अन्य जानकारी ले सकते हैं।

Also Read: मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० 2023 | Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP | इलेक्ट्रिक सोलर फेंसिंग तारबाड़ लगाने के लिए मिलेगा अनुदान

FAQ

Q. एकमुश्त समाधान योजना क्या है?

इस योजना के तहत अलग अलग श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान की दशा में बिजली बिल तथा सरचार्ज में 50-100 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

Q. एकमुश्त समाधान योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?

इस योजना को उत्तर प्रदेश में शुरू किया गया है।

Q. ओ०टी०एस० योजना की अवधि कब तक है?

ओ०टी०एस० योजना 08 नवम्‍बर 2023 से 31 दिसम्‍बर 2023 तक लागू रहेगी।

Q. UP मे बिजली बिल कैसे माफ होगा?

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े बकायेदारों को राहत देते हुए एकमुश्‍त समाधान योजना की शुरूआत की हैं। इसके अंतर्गत ब्‍याज/ सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Q. उपभोक्‍ता एकमुश्‍त अथवा किश्‍तों की धनराशि को कहां जमा कर सकता हैं?

उपभोक्‍ता किश्‍तों की धनराशि को मासिक बिल के साथ किसी भी कैश काउन्‍टर, जनसेवा केन्‍द्र, विधुत सखी एवं मीटर रीडर अथवा वेबसाइट के माध्‍यम से जमा कर सकता है।

Recent Posts

Related Post

1 thought on “उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना(OTS) 2023 | Ek Must Samadhan Yojana UP: बिजली के बिल पर मिलेगी 100% की छूट | यहाँ से करें आवेदन ”

Leave a Comment

Follow us on Social Media