Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना यूपी

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना यूपी 2023 | सरकार देगी  छोटे उद्योग करने के लिए 10 लाख रूपए | Vishwakarma shram samman Yojana UP | ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

5/5 - (2 votes)

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना यूपी 2023, विश्वकर्मा योजना यूपी, योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, लॉग इन कैसे करें, आवेदन स्थिति कैसे जांचें? हेल्पलाइन नंबर (Vishwakarma Shram Samma Yojana in Hindi), UP Vishwakarma Yojana, How To Apply, How To Register, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना यूपी 2023 क्या है?

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना यूपी 2023 की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 2023 में की गयी है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों, पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10000/-रुपए से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में मजदूरों और श्रमिको की कोई कमी नहीं है बल्कि साधन न होने की वजह से यह मजदूर और श्रमिक न ही अपने हुनर को विकसित कर पाते और न ही कोई उद्योग स्थापित कर पाते। इसी को ध्यान में रख कर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए Vishwakarma Shram Samman Yojana UP को शुरू किया जा रहा है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों, पारंपरिक कारीगरों और दस्तकारों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई , सुनार लोहार, कुम्हार, हलवाई ,मोची आदि को उनके कौशल को और बढ़ाने के लिए 6 दिनों का निःशुल्क प्रशिक्षण तथा अपना उद्योग स्थापित करने के लिए 10000/-रुपए से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 15 हजार से ज्यादा लोगों को काम काज मिलेगा। योजना का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी आवेदकों के लिए साक्षरता का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की चयन समिति द्वारा किया जाएगा।

अगर आप विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना यूपी 2023 में Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, योजना के उद्देश्य आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना यूपी 2023 Key Points

Name Of The Yojanaविश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना यूपी 2023
Purpose of the Yojanaयूपी राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों, प्रवासी श्रमिको तथा हस्तशिल्प की कला को प्रोत्साहित करना।
Income Support छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10000/-रुपए से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता।
Start of Yojana2023
Sector of YojanaState Government (UP)
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaराज्य के सभी प्रवासी मजदूर, पारंपरिक कारीगर व दस्तकार।
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://diupmsme.upsdc.gov.in/
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline No1800 1088 888

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना यूपी 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

  1. इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला करने वालो को मिलेगा।
  2. इस स्कीम के तहत लोहार, सुनार, बढ़ाई, नाई, कुम्हार, हलवाई, मोची और टोकरी बनाने वाले लोगों को लाभ दिया जाएगा।
  3. योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ऐसे व्यक्ति भी पात्र होगे जो परम्परागत करीगरी करने वाली जाति से भिन्न हो | ऐसे आवेदको को परंपरागत करीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के रूप मे ग्राम प्रधान,अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  4. इस योजना में 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग के साथ ही 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
  5. इस योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले सभी प्रकार के प्रशिक्षण का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  6. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रति वर्ष 15000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
  7. इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी पारंपरिक मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जायेगा तथा राज्य की बेरोजगारी दर में कमी आएगी।

Also Read: यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना 2023। UP Krishi Yantra Subsidy Yojana । कृषि उपकरण योजना । कृषि यन्त्र खरीदने पर भारी सब्सिडी दे रही सरकार । यहाँ से करे अप्लाई

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना यूपी के लिए आवश्यक दस्तावेज़ / Required Documents

हालाँकि योजना से सम्बंधित बहुत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है क्योंकि अभी केवल इसे शुरू करने की मंजूरी मिली है। जैसे यह योजना लांच की जाएगी तब हमारे द्वारा इसी आर्टिकल में सभी जानकारियां बहुत ही सरल भाषा में बता दी जाएँगी। फ़िलहाल कृषि से सम्बंधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह सभी दस्तावेज होना आवश्यक है:

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. बैंक खाता विवरण जो आधार से लिंक हो
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. ग्राम प्रधान,अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र (यदि आवेदक परम्परागत करीगरी करने वाली जाति से भिन्न हो)

Also Read: मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना 2023 | देसी गायों को खरदने पर सरकार देगी 40000/- रूपए का अनुदान

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना यूपी के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए|
  2. आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
  3. यूपी राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों, प्रवासी श्रमिको तथा हस्तशिल्प

Also Read: UP EV Subsidy Portal | यू० पी० इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सब्सिडी पोर्टल | यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार देगी 1 लाख तक की सब्सिडी

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Official WebsiteCLICK HERE
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना RegistrationCLICK HERE
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना LoginCLICK HERE
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना APPCOMING SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना यूपी 2023 में आवेदन कैसे करें / How To Apply

  1. यदि आप मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऊपर दी गई SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर के सामने दिए गए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Registration के सामने LINK पर CLICK करना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  3. इस पेज पर आपको नवीन उपयोगकर्ता के पंजीकरण (New User Registration) के विकल्प पर CLICK करना होगा। अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  4. इस फॉर्म में आपको अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, राज्य, ईमेल आईडी, जिला, और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  5. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट (Submit) का बटन दबाएं।
  6. इस प्रकार आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।

Also Read: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना उ० प्र० 2023| Mukhyamantri Gramodhyog Rojgar Yojana UP | लाभ | पात्रता व दस्तावेज | Official Website

पंजीकृत उपयोगकर्ता द्वारा लॉगिन करने की प्रक्रिया / How To Login

  1. आपको ऊपर दी गई SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर के सामने दिए गए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Login के सामने LINK पर CLICK करना होगा।
  2. इस पेज पर आपको वाईं तरफ दिए गए पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन (Registerd User Login) का सेक्शन दिखाई देगा।
  3. अब आपको लॉगिन फॉर्म में यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड के विवरण दर्ज करके लॉग इन के बटन पर CLICK करना होगा।
  4. इस तरह आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायेंगे।

Also Read: मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० 2023 | Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP | इलेक्ट्रिक सोलर फेंसिंग तारबाड़ लगाने के लिए मिलेगा अनुदान

Vishwakarma shram samman Yojana आवेदन की स्थिति कैसे देखे?

  1. सबसे पहले आपको ऊपर दी गई SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर के सामने दिए गए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Registration के सामने LINK पर CLICK करना होगा।
  2. इस पेज पर आपको नीचे आवेदन की स्थिति देखना के लिए फॉर्म दिखाई देगा
  3. आपको उसमे आपको अपनी Application Number भरनी होगी।
  4. इसके बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति जाने के बटन पर CLICK करना होगा। इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुल जायेगा।

Also Read: किसान ऋण पोर्टल | Kisan Rin Portal | अब सब्सिडी वाला KCC लोन मिलना होगा और भी आसन | जाने कैसे आवेदन करे?

FAQ

Q. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 क्या है?

Vishwakarma Shram Samman Yojana के द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों, पारंपरिक कारीगरों और दस्तकारों को उनके कौशल को और बढ़ाने के लिए 6 दिनों का निःशुल्क प्रशिक्षण तथा अपना उद्योग स्थापित करने के लिए 10000/-रुपए से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Q. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में क्या क्या मिलता है?

6 दिनों का निःशुल्क प्रशिक्षण तथा अपना उद्योग स्थापित करने के लिए 10000/-रुपए से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता।

Q. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 में आवेदन कैसे करें?

ऊपर दी गई SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर के सामने दिए गए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Registration के सामने LINK पर CLICK करके मांगी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऊपर दे दी गयी है।

Q. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उ० प्र० में किस किस को लाभ मिलेगा?

उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों सहित पारंपरिक कारीगरों और दस्तकारों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई , सुनार लोहार, कुम्हार, हलवाई ,मोची आदि को।

Recent Posts

Related Post

2 thoughts on “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना यूपी 2023 | सरकार देगी  छोटे उद्योग करने के लिए 10 लाख रूपए | Vishwakarma shram samman Yojana UP | ऐसे करें रजिस्ट्रेशन ”

Leave a Comment

Follow us on Social Media