Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

UDISE Plus Portal | यू-डायस प्लस पोर्टल: School Login @ udiseplus.gov.in, Data Entry

UDISE Plus Portal | यू-डायस प्लस पोर्टल: School Login @ udiseplus.gov.in, Data Entry

4.4/5 - (5 votes)

यू डायस प्लस, यू डायस प्लस पोर्टल, यू डायस प्लस क्या है, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, स्कूल लॉग इन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट? हेल्पलाइन नंबर (UDISE Plus Portal in Hindi) UDISE Plus, Udise Plus 2023-24 login, School Login, Online Registration, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

UDISE Plus Portal क्या है?

UDISE Plus Portal को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2013-2014 में लॉन्च किया गया था। यह पोर्टल एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप स्कूल से सम्बंधित सभी जानकारियां आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। जैसे- कितने छात्र स्कूल जाते हैं, स्कूल कैसा दिखता है, कितने शिक्षक हैं और पैसा कहाँ से आता है आदि।

इस तरह यह पोर्टल अभिभावकों सहित सभी हितधारकों को भारत में मौजूद विभिन्न प्रकार के स्कूलों की पहचान करने में मदद करेगा ताकि आप अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छे स्कूल का चयन कर सकें।

यूडीआईएसई प्लस (UDISE+) का पूरा नाम Unified District Information for Education plus है। इसका मुख्य काम मौजूदा स्कूलों के डाटा को एकत्र करना अर्थात छात्रों, स्कूलों, शिक्षकों और फंडिंग आदि की जानकारी को एक जगह पर एकत्र करना है। इस प्रकार यह शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रभावी नीतियां और कार्यक्रम बनाने में मदद करके भारत की शिक्षा प्रणाली के पर्यवेक्षण और मूल्यांकन में एक बड़ी भूमिका निभाता है।

यदि आप भी UDISE Plus Portal मे Register करके इस पोर्टल का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएँ, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजना की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: UP Patrakar Pension Yojana | यूपी पत्रकार पेंशन योजना: अब यूपी के 60 साल से अधिक आयु के सभी पत्रकारों को मिलेगी पेंशन, यहाँ से करें आवेदन

UDISE Plus Portal Key Points

Name Of The PortalUDISE Plus Portal
Purpose of the Portalमौजूदा स्कूलों की सभी तरह की जानकारी को एक ही प्लेटफार्म पर लाना ताकि माता-पिता अपने बच्चों के एडमिशन के लिए उचित स्कूल का चयन कर सकें।
Start of Portal2013
Sector of PortalState Government (Uttar Pradesh)
Department Of The Portalशिक्षा मंत्रालय
Current StatusActive
Beneficiary of Portalउत्तर प्रदेश के सभी नागरिक।
Apply ProcessOnline
Official Websiteudiseplus.gov.in
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline No1800-11-6200

UDISE Plus Portal के लाभ एवं विशेषताएं / Benefits

  1. UDISE Plus के माध्यम से आप वास्तविक समय में भारत में मौजूद किसी भी स्कूल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  2. इसमे स्कूलों के लिए एक कोड जारी किया जाता है जो देश भर के सभी स्कूल डेटा को व्यवस्थित और वर्गीकृत करने में मदद करता है। इसी नंबर का उपयोग करके किसी भी स्कूल के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  3. बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएससी, अरबी-फारसी बोर्ड आदि से संबद्ध स्कूलों को यू-डायस एक्सेस कोड जारी कर दिया है।
  4. सभी विद्यालयों को यू-डायस प्लस पोर्टल पर स्कूलों की वास्तविक वस्तु-स्थिति से संबंधित आंकड़ों को लोड करना होगा।
  5. यूडीआईएसई प्लस शिक्षा क्षेत्र को व्यापक सहायता प्रदान करते हुए विभिन्न राष्ट्रीय, राज्य और जिला शिक्षा योजनाओं और परियोजनाओं को लागू करने में सहायता करता है।
  6. इस पोर्टल का उपयोग शैक्षिक प्रशासकों, नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और शिक्षकों सहित सभी आमलोग कर सकेंगे।
  7. माता-पिता पोर्टल का उपयोग करके अपने बच्चों के डेटा को बहुत आसानी से ट्रैक कर सकेंगे।

Also Read: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना यूपी 2023 | Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana UP | यूपी सरकार देगी 5 साल में दो करोड़ युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन

UDISE Plus Portal के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. देश का कोई भी नागरिक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सेवाओं का लाभ ले सकेगा।

Also Read: UP EV Subsidy Portal | यू० पी० इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सब्सिडी पोर्टल | यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार देगी 1 लाख तक की सब्सिडी

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

UDISE Plus Portal Official WebsiteCLICK HERE
School User RegistrationCLICK HERE
UDISE Plus Portal Log inCLICK HERE
Know Your SchoolCLICK HERE
UDISE Plus APP DownloadUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

UDISE Code कैसे प्राप्त करें? / How To Get UDISE Code?

  1. यदि आप UDISE PLUS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखेंगे तो वहाँ लिखा मिलेगा की “कृपया स्कूल पंजीकरण और यू-डीआईएसई कोड के लिए समग्र शिक्षा के राज्य एमआईएस समन्वयक से संपर्क करें”।
  2. अतः आपको कोड प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने क्षेत्र के एमआईएस अधिकारी के पास जाना होगा और अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  3. ये ध्यान रखना आवश्यक है कि कोड प्राप्त करने के सभी नियम सरकारी तथा गैर-सरकारी स्कूलों पर समान रूप से लागू होते हैं।
  4. आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के पश्चात अधिकारी द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी और उसके बाद वह अधिकारी आपके आवेदन को शिक्षा मंत्रालय के पास भेज देगा।
  5. इसके बाद आवेदन की पुनः जांच की जाएगी और स्कूलों को कोड आवंटित कर दिए जाएंगे।

Also Read: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना उ० प्र० 2023| Mukhyamantri Gramodhyog Rojgar Yojana UP | लाभ | पात्रता व दस्तावेज | Official Website

UDISE Plus Portal पर स्कूल यूजर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?/School User Registration

  1. इसके लिए आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर School User Registration के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  3. इस फॉर्म में आपको राज्य, जिला, ब्लॉक और यूडाइस कोड को भरना होगा।
  4. सभी डिटेल को दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को भरकर Get Detail पर CLICK करें।
  5. क्लिक करते ही एक एप्लीकेशन फार्म खुलेगा जिसमें अन्य सभी डिटेल को भरना है।
  6. पूरे फॉर्म को भरने के पश्चात आप सबमिट पर CLICK कर दें।
  7. इस प्रकार यूडाइस प्लस पोर्टल पर स्कूल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Also Read: यूपी संभव पोर्टल | UP Sambhav Portal : अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे | सरकारी काम होगा मिनटों मे

UDISE Plus Portal पर लॉग इन कैसे करें?/ Login UDISE Plus Portal

  1. इसके लिए आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर UDISE Plus Portal Portal Login के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. इस पेज पर आपको हर तरह के MODULE लॉग इन LINKS मिल जायेंगे।
  3. यदि आप स्कूल Login करना चाहते हैं तो Login For School Directory / User Management वाली टैब में दिए गए Login पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने एक लॉग इन फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करके Login पर क्लिक कर दें।
  5. इस तरह आप सफलतापूर्वक Login हो जायेंगे।

Also Read: CM Fellowship Program UP 2023-24 | मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप प्रोग्राम यूपी | अब युवाओं को हर महीने मिलेंगे 40000/- रूपए, ऐसे करें आवेदन

UDISE Plus Portal पर अपने स्कूल के बारे में कैसे जाने?

  1. इसके लिए आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर Know Your School के सामने दिए गए Link पर CLICK करना होगा।
  2. इस पेज पर आपको तीन तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे Search by UDISE CODE, Search by Name, Search by Pin Code.
  3. आपको इनमें से अपनी सुविधा के अनुसार एक का चयन करके उससे संबंधित जानकारी को भरना होगा।
  4. इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और अंत में Submit बटन पर क्लिक कर दें।
  5. क्लिक करने के पश्चात् आपके सामने आपके स्कूल की सभी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।

Also Read: यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023 | Mukhyamantri Good Samaritan Yojana UP | दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करने वाले नेक व्यक्ति को सरकार देगी 2000-/ रूपये

FAQ

Q. यू-डायस प्लस पोर्टल क्या है?

यह पोर्टल एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप स्कूल से सम्बंधित सभी जानकारियां आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। अपने स्कूल के बारे में जान सकते है।

Q. UDISE Plus की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

यू-डायस प्लस की ऑफिसियल वेबसाइट udiseplus.gov.in है।

Q. UDISE Plus School Login कैसे करें?

इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा। इसके अलावा आप आर्टिकल में दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर आसानी से लॉग इन कर सकेंगे।

Q. UDISE Plus Portal पर स्कूल रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर School User Registration पर क्लिक करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा आप आर्टिकल में दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media