सुस्वागतम पोर्टल, सुस्वागतम पोर्टल ई-पास, पोर्टल के लाभ, अधिकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पोर्टल से ई-पास कैसे प्राप्त करें, सुस्वागतम पोर्टल से जुडी सेवाएं, हेल्पलाइन नंबर, (Suswagatam Portal in Hindi) Suswagatam Portal e-Pass, How to Register, How to Apply for e-Pass?, Suswagatam Portal Services, Required Documents, Official Website, Helpline Number
सुस्वागतम पोर्टल क्या है?
सुस्वागतम पोर्टल को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ द्वारा जुलाई 2023 में लांच किया गया था। इस पोर्टल के माध्यम से आगंतुक, वादि, पत्रकार, वकील, क्लर्क, मीडियाकर्मी, प्रशिक्षु और अन्य लोग, अधिवक्ताओं से मिलने और अदालत की सुनवाई में भाग लेने जैसे कई उद्देश्यों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के द्वारा प्रवेश पास(e-Pass)प्राप्त कर सकते हैं। सर्वोच्च न्यायालय में प्रवेश प्रक्रिया को सुगम और कागज रहित बनाने के उद्देश्य से सुस्वागतम पोर्टल लॉन्च किया गया है। वैसे तो पोर्टल की शुरुआत जुलाई 2023 में एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी। लेकिन अब अगस्त 2023 में इसे लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है।
यह ऑनलाइन प्लेटफार्म, सर्वोच्च न्यायालय में आगंतुक प्रबंधन को सुव्यवस्थित करेगा और व्यक्तियों को सुनवाई में भाग लेने, अधिवक्ताओं से मिलने, तथा अन्य कार्यों हेतु एंट्री पास बनवाने के लिए काउंटर पर लंबी लाइन में लगने से बचाएगा। इस पोर्टल के तहत अधिवक्ता, प्रशिक्षु, अधिकारी, वादकारी, आगंतुक, संविदा कर्मचारी सहित अन्य लोग अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप आदि के माध्यम से आसानी से एक दिन पहले ही ऑनलाइन पास प्राप्त सकते हैं। हालांकि, इसके लिए सुरक्षा की प्रक्रिया से गुजरना होगा। उम्मीद है कि इस कदम से भौतिक पास प्राप्त करने की परेशानी कम हो जाएगी और समग्र आगंतुक अनुभव में भी वृद्धि होगी।
अगर आप भी सुप्रीम कोर्ट के लिए e-pass प्राप्त करना चाहते है या सुस्वागतम पोर्टल द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: अधिकारिक वेबसाइट, लॉगिन कैसे करे, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पोर्टल से ई-पास कैसे प्राप्त करें?, हेल्पलाइन नंबर, आवश्यक दस्तावेज आदि ।
इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
सुस्वागतम पोर्टल Key Points
Name Of The Portal | सुस्वागतम पोर्टल |
Purpose of the Portal | सर्वोच्च न्यायालय में प्रवेश प्रक्रिया को सुगम और कागज रहित बनाना तथा व्यक्तियों को सुनवाई में भाग लेने, अधिवक्ताओं से मिलने, तथा अन्य कार्यों के लिए शीघ्र ही ऑनलाइन एंट्री पास प्रदान करना। |
Start of The Portal | जुलाई 2023 |
Sector of The Portal | Supreme Court of India |
Current Status | Active |
Beneficiary of Portal | देश के सभी नागरिक। |
Apply Process | Online |
Official Website | https://suswagatam.sci.gov.in/public/Index.aspx |
Download App | NA |
Helpline No | 011-23116400, 23116401, 23116402, 23116403 |
सुस्वागतम पोर्टल के लाभ
- इस पोर्टल का प्राथमिक लक्ष्य उपयोगकर्ताओं को सुप्रीम कोर्ट मे एंट्री को e-Pass के लिए डिजिटल पंजीकरण का विकल्प देना है।
- इसके तहत अब लोगों को कोर्ट मे प्रवेश पास प्राप्त करने के लिए लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
- किसी से मिलने या न्यायलय की कार्यवाई में भाग लेने के लिए एक दिन पहले ही रजिस्ट्रेशन कर ई-पास प्राप्त किया जा सकेगा।
- सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले से ही अपनी अधिकांश सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। यह पोर्टल भी उसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है।
- इस पोर्टल के माध्यम से लोगों और अधिकारियों का समय बचेगा।
- यह पोर्टल सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा में सुधार करेगा।
- पोर्टल के साथ, पूरी प्रवेश और निकास प्रक्रिया सरल हो जाएगी।
सुस्वागतम पोर्टल के लिए पात्रता / Eligibility Criteria
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम न हो।
Also Read: आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023 | How To Check Aadhar Card Status
सुस्वागतम पोर्टल आवश्यक दस्तावेज/Required Documents
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पहचान प्रमाण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पुलिस क्लीयरेंस प्रमाणपत्र (PCC) (यदि आपको 1 सप्ताह से अधिक के लिए ई-पास की आवश्यकता है तो)
Also Read: TAFCOP Portal | आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें
SOME USEFUL IMPORTANT LINKS
Suswagatam Portal Official Website | CLICK HERE |
Visitor/litigant Registration | CLICK HERE |
Suswagatam Portal Services FAQs | CLICK HERE |
Visitors Video Tutorial | CLICK HERE |
Suswagatam Portal APP | UPDATE SOON |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | CLICK HERE |
सुस्वागतम पोर्टल पर आगंतुक/वादी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?(Visitor/litigant Registration)
- इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Visitor/litigant Registration के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
- यहाँ पर अपना विवरण भरें जैसे नाम, लिंग और मोबाइल नंबर। फिर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें।
- अपने मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) दर्ज करें और अपना पासवर्ड सेट करें।
- अगले चरण में अपना प्रोफ़ाइल विवरण अपडेट करें।
- अगले चरण में व्यक्तिगत विवरण को ध्यानपूर्वक और सटीकता से भरें, क्योंकि एक बार भरने के पश्चात् यह दुबारा नहीं भरा जा सकता।
- इसके बाद पता और अन्य विवरण दर्ज करें।
- अगले चरण में केटेगरी / भूमिका (Role) का चयन करें जिसके आधार पर आप ऑनलाइन ई-पास अनुरोध सबमिट कर पाएंगे।
- यदि आपको एक सप्ताह से अधिक के लिए ई-पास की आवश्यकता है तो केटेगरी / भूमिका (Role) के अनुसार पुलिस क्लीयरेंस प्रमाणपत्र (PCC) अपलोड करें ।
- कैप्चर बटन पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप संदेश दिखाई देगा “पूरा चेहरा सामने कैप्चर करें चित्र देखें”
- सफल पंजीकरण के बाद आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके पोर्टल में लॉग इन कर सकेंगे।
आगंतुक/वादी लॉग इन कैसे करे?(Visitor/Litigant Login)
लॉग इन करने के लिए आपका पंजीकरण होना आवश्यक है। यदि आप पहले से पंजीकृत नहीं हैं तो ऊपर दी गयी प्रक्रिया के अनुसार अपना पंजीकरण कर लें और यदि पहले से पंजीकृत है/ पंजीकरणकर लिया है तो:
- सबसे पहले ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर सुस्वागतम पोर्टल Official Website के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- होम पेज पर दिए गए विजिटर/वादी लॉगिन (Visitor/Litigent Login) के विकल्प पर क्लिक करें। अब आप अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर सकते हैं।
- ध्यान दें: यदि आपने पासवर्ड नहीं बनाया है तो आप Login With OTP पर क्लिक करके अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और OTP की मदद से लॉग इन कर पायेंगे।
अधिकारी/एओआर (AOR) लॉग इन कैसे करें?
- सबसे पहले ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर सुस्वागतम पोर्टल Official Website के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- होम पेज पर दिए गए Officer/AOR Login (AOR) लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करें।
- यहाँ पर आप अपने ई-मेल या मोबाइल नंबर से लॉग इन कर पाएंगे।
Also Read: Sahara Refund Portal (सहारा रिफंड पोर्टल): ऐसे करें आवेदन सबको मिलेगा फॅसा जमा पैसा घर बैठे
सुस्वागतम पोर्टल पर ऑनलाइन ई-पास हेतु आवेदन कैसे करे? / How to Apply Online
- ई-पास के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर सुस्वागतम पोर्टल Official Website के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए विजिटर/वादी लॉगिन (Visitor/Litigent Login) के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉग इन करें। (यदि पंजीकृत नहीं है, तो ऊपर पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया दे दी गयी है)।
- पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद एक डैशबोर्ड खुलेगा । यहाँ पर अनुरोध ई-पास (Request e-Pass) पर क्लिक करें।
- अब दिए गए फॉर्म को भरें, उचित अनुमोदन प्राधिकारी का चयन करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट करने पर, प्राधिकृत अधिकारी को ईमेल और SMS पर अधिसूचना प्राप्त होगी।
- प्राधिकृत अधिकारी अपने पंजीकृत ईमेल आईडी/एसएमएस पर प्राप्त लिंक से या पोर्टल में लॉगिन करके आपके अनुरोध को स्वीकृत/अस्वीकार कर सकता है।
- एक बार आपका अनुरोध अप्रूव हो जाने पर आपको ईमेल/SMS के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा। इसके अतिरक्त आप पोर्टल में लॉगिन करके अपने ई-पास आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं।
- अनुमोदन पर, आपको अपने पंजीकृत ईमेल आईडी पर ई-पास प्राप्त होगा या आप इसे पोर्टल पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं।
ई-पास आवेदन की स्थिति कैसे जांचे? / e-Pass Application Status
- इसके लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर सुस्वागतम पोर्टल Official Website के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए विजिटर/वादी लॉगिन (Visitor/Litigent Login) के विकल्प पर क्लिक करें।
- यहाँ पर आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ पोर्टल में लॉग इन करें।
- अब ई-पास अनुरोध की स्थिति जांचने के लिए मेनू बार आइटम ‘सक्रिय ईपास’/’लंबित अनुरोध’/’अस्वीकृत’ (Active ePass/ Pending Request / Rejected) लिंक पर क्लिक करें।
- यहाँ से आप आसानी से अपने ई-पास आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं।
NOTE : पोर्टल पर अन्य कई तरह की सुविधाएँ भी प्रदान की जा रही है। यदि आप समस्त सेवाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर सुस्वागतम पोर्टल Services FAQs के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के पश्चात् यहाँ दिए गए FAQ (प्रश्न उत्तर) की मदद से समस्त सुविधाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
FAQ
Q. सुस्वागतम पोर्टल क्या है?
सुप्रीम कोर्ट द्वारा लांच इस पोर्टल के माध्यम से आगंतुक, वादि, पत्रकार, वकील, क्लर्क, मीडियाकर्मी, प्रशिक्षु और अन्य लोग, अधिवक्ताओं से मिलने और अदालत की सुनवाई में भाग लेने जैसे कई उद्देश्यों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के द्वारा प्रवेश पास प्राप्त कर सकते हैं।
Q. सुस्वागतम पोर्टल को किसने शुरू किया?
भारत के सुप्रीम कोर्ट ने
Q. सुस्वागतम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर दी गयी SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Visitor/litigant Registration के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करने फॉर्म भरना होगा। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया भी उपर दे दी गयी है।
Q. पंजीकरण के बाद, मैं पोर्टल में प्रोफ़ाइल कैसे अपडेट कर सकता हूं?
आप अपने व्यक्तिगत विवरण को छोड़कर अपना प्रोफ़ाइल अपडेट कर सकते हैं जिसमें नाम, माता/पिता/पति का नाम, जन्मतिथि शामिल है। अपडेट करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ पोर्टल में लॉग इन करें (लॉग इन करने की प्रक्रिया उपर दे दी गयी है) इसके बाद डैशबोर्ड में 'अपडेट प्रोफाइल' पर क्लिक करें।
Q. मैं नाबालिग हूं, क्या मैं पोर्टल से ऑनलाइन ईपास प्राप्त कर सकता हूं?
18 वर्ष से कम आयु (नाबालिग) के आगंतुकों के लिए ई-पास ऑनलाइन जेनरेट नहीं किया जा सकता है। ऐसे आगंतुकों को अपना पास प्राप्त करने के लिए भारत के सर्वोच्च न्यायालय के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) से संपर्क करना होगा।