Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

SATHEE PORTAL: साथी पोर्टल | साथी पोर्टल से फ्री में कर सकते हैं NEET, JEE, CUET, SSC, BANK जैसी परीक्षाओं की तैयारी

SATHEE PORTAL: साथी पोर्टल | साथी पोर्टल से फ्री में कर सकते हैं NEET, JEE, CUET, SSC, BANK जैसी परीक्षाओं की तैयारी

4.4/5 - (5 votes)

साथी पोर्टल, साथी पोर्टल 2024, पोर्टल के लाभ, पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (SATHEE Portal, Portal Benefits, SATHEE Portal Registration, SATHEE Portal Official Website, Helpline Number)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SATHEE Portal 2024 पोर्टल क्या है?

एनसीईआरटी (NCERT) के द्वारा शिक्षा नीति 2020 के तहत एक नए पोर्टल ‘SATHEE Portal 2024’ को शुरू किया गया है। साथी पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो छात्रों को NEET, JEE, CUET, SSC, BANK जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद करेगा। यह पोर्टल छात्रों के लिए मुक्त में उपलब्ध होगा, जिस पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम को ऑनलाइन छात्र किसी भी समय पढ़ सकते हैं। इस पोर्टल पर प्रतियोगी परीक्षाओं का पाठ्यक्रम हिंदी-अंग्रेजी के साथ विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा।

SATHEE Portal का लाभ उठाने के लिए छात्रों को पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट sathee.prutor.ai पर खुद को रजिस्टर करना होगा। साथी पोर्टल का मुख्य उद्देश्य महंगे कोचिंग सेंट्रो पर निर्भरता को कम करते हुए सभी को शिक्षा तक समान पहुंच प्रदान करना है। इसके अलावा देश के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को मुक्त में ऑनलाइन शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना है। और परीक्षा तैयारी के लिए संसाधन प्रदान कर उन्हें उनके सपनों को पूरा करने में मदद करना इसका मुख्य लक्ष्य है।

अगर आप भी SATHEE Portal द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: रजिस्ट्रेशन कैसे करें, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, आवश्यक दस्तावेज आदि ।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजना की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: PM Vidyalaxmi Yojana 2024: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना | विद्यार्थियों को सरकार देगी 10 लाख का एजुकेशन लोन बिना गारंटर के | 3% ब्याज सब्सिडी

SATHEE Portal Key Points

Name Of The PortalSATHEE Portal 2024
Purpose of the PortalNCERT के साथी पोर्टल पर फ्री में करें NEET, JEE, CUET, SSC, BANK जैसी परीक्षाओं की तैयारी
Start of Portal2024
Sector of Portalकेंद्र सरकार
Department Of The PortalNCERT, शिक्षा मंत्रालय
Current StatusActive
Beneficiary of Portalसभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र
Apply ProcessOnline
Type of Portalडिजिटल शिक्षा पोर्टल
Official Websitehttps://sathee.prutor.ai/
Download Appजल्द जारी की जाएगी
Helpline NoNA

SATHEE Portal के लाभ / Benefits:

  1. साथी पोर्टल पर मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पाठ्यक्रमों की सामग्री उपलब्ध होगी।
  2. सभी को समान एवं निष्पक्ष रूप से शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित होगी।
  3. आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से परीक्षा की तैयारी न करने वाले छात्रों को इससे फायदा होगा।
  4. गांव के दूर-दराज क्षेत्र में छात्र अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पढ़ाई को जारी रख सकेंगे।
  5. इस पोर्टल पर NEET, JEE, SSC, BANK जैसी सभी प्रमुख परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम मॉक टेस्ट आदि हिंदी, इंग्लिश तथा सभी क्षेत्रीय भाषाओं में मुफ्त में उपलब्ध होंगे जिससे छात्रा अपनी भाषा के अनुसार अपने पाठ्यक्रम का चयन कर सकता है।

Also Read: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना यूपी 2023 | Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana UP | यूपी सरकार देगी 5 साल में दो करोड़ युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन

SATHEE Portal के लिए पात्रता / Eligibility:

  1. इस पोर्टल का लाभ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्र उठा सकते हैं।
  2. साथी पोर्टल पर छात्र को रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा।

Also Read: PM Internship Yojana | पीएम इंटर्नशिप योजना: 5 सालों मे 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी 5000/– रूपए प्रति माह की इंटर्नशिप | Apply Online

SATHEE Portal के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents:

  1. 10+2 की मार्कशीट
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी

Also Read: PM E Drive Yojana | पीएम ई- ड्राइव योजना: सरकार देगी 1.5 लाख रुपए तक की सब्सिडी 24.79 लाख EV वाहनों को

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

SATHEE Portal Official WebsiteCLICK HERE
SATHEE Portal Registration OnlineCLICK HERE
SATHEE Portal App Update Soon
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

SATHEE Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें / Online Registration

  1. SATHEE Portal का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए ‘SOME USEFUL IMPORTANT LINKS’ Section में ‘SATHEE Portal Registration Online’ के सामने वाले लिंक पर CLICK करें।
  2. अब आपको उस परीक्षा का चयन करना है जिसके लिए आप तैयारी कर रहे हैं जैसे – NEET, JEE, CUET, SSC, BANK आदि ।
  3. आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उस पर लिखे रजिस्टर के बटन पर आपको CLICK करना है।
  4. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर, Caste और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी जानकारियों को दर्ज करके SUBMIT के बटन पर CLICK करना है।
  5. अब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा आपके पास ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा जिस पर आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं ।
  6. इसके बाद आपके द्वारा दर्ज की गई e-mail Id और Password से आप Login करके अपनी चयनित परीक्षा के ऑफिशल पोर्टल पर पहुंच जाएंगे, जहां आप वीडियो लेक्चर, स्वमूल्यांकन टूल्स, और लाइव सेशन देख सकते हैं।
  7. ‘मुझसे कुछ पूछें (Ask a Doubt)’ के सेक्शन में कोई प्रश्न पूछने के लिए पोर्टल पर गूगल फॉर्म भी भर सकते हैं। इसका जवाब आपको एक विषेशज्ञ मार्गदर्शन के साथ देगा।

Also Read: पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना 2024 | PM Suryaghar Muft Bijli Yojana 2024 | मुफ्त 300 यूनिट बिजली और 78000/- रूपए

SATHEE Portal के लिए ऑफिशियल वेबसाइट:

साथी पोर्टल के लिए ऑफिशल वेबसाइट  https://sathee.prutor.ai/  है।

Also Read: लखपति दीदी योजना 2024 | Lakhpati Didi Yojana: देश की 3 करोड़ महिलाओं को सरकार बनाएगी लखपति दीदी । यहाँ से करें आवेदन

FAQ

Q. SATHEE Portal की शुरुआत किसने की है?

NCERT ने

Q. क्या साथी पोर्टल पर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का पाठ्यक्रम बिल्कुल फ्री मिलता है?

हां, इस पोर्टल पर NEET, JEE, CUET, SSC, BANK जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वीडियो लेक्चर, लाइव सेशन, स्वमूल्यांकन टूल्स आदि मुफ़्त में उपलब्ध हैं।

Q. साथी पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है?

SATHEE Portal के लिए ऑफिशियल या आधिकारिक वेबसाइट https://sathee.prutor.ai/ है।

Related Post

1 thought on “SATHEE PORTAL: साथी पोर्टल | साथी पोर्टल से फ्री में कर सकते हैं NEET, JEE, CUET, SSC, BANK जैसी परीक्षाओं की तैयारी”

Leave a Comment

Follow us on Social Media