साथी पोर्टल, साथी पोर्टल 2024, पोर्टल के लाभ, पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (SATHEE Portal, Portal Benefits, SATHEE Portal Registration, SATHEE Portal Official Website, Helpline Number)
SATHEE Portal 2024 पोर्टल क्या है?
एनसीईआरटी (NCERT) के द्वारा शिक्षा नीति 2020 के तहत एक नए पोर्टल ‘SATHEE Portal 2024’ को शुरू किया गया है। साथी पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो छात्रों को NEET, JEE, CUET, SSC, BANK जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद करेगा। यह पोर्टल छात्रों के लिए मुक्त में उपलब्ध होगा, जिस पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम को ऑनलाइन छात्र किसी भी समय पढ़ सकते हैं। इस पोर्टल पर प्रतियोगी परीक्षाओं का पाठ्यक्रम हिंदी-अंग्रेजी के साथ विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा।
SATHEE Portal का लाभ उठाने के लिए छात्रों को पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट sathee.prutor.ai पर खुद को रजिस्टर करना होगा। साथी पोर्टल का मुख्य उद्देश्य महंगे कोचिंग सेंट्रो पर निर्भरता को कम करते हुए सभी को शिक्षा तक समान पहुंच प्रदान करना है। इसके अलावा देश के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को मुक्त में ऑनलाइन शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना है। और परीक्षा तैयारी के लिए संसाधन प्रदान कर उन्हें उनके सपनों को पूरा करने में मदद करना इसका मुख्य लक्ष्य है।
अगर आप भी SATHEE Portal द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: रजिस्ट्रेशन कैसे करें, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, आवश्यक दस्तावेज आदि ।
इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजना की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
SATHEE Portal Key Points
Name Of The Portal | SATHEE Portal 2024 |
Purpose of the Portal | NCERT के साथी पोर्टल पर फ्री में करें NEET, JEE, CUET, SSC, BANK जैसी परीक्षाओं की तैयारी |
Start of Portal | 2024 |
Sector of Portal | केंद्र सरकार |
Department Of The Portal | NCERT, शिक्षा मंत्रालय |
Current Status | Active |
Beneficiary of Portal | सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र |
Apply Process | Online |
Type of Portal | डिजिटल शिक्षा पोर्टल |
Official Website | https://sathee.prutor.ai/ |
Download App | जल्द जारी की जाएगी |
Helpline No | NA |
SATHEE Portal के लाभ / Benefits:
- साथी पोर्टल पर मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पाठ्यक्रमों की सामग्री उपलब्ध होगी।
- सभी को समान एवं निष्पक्ष रूप से शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित होगी।
- आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से परीक्षा की तैयारी न करने वाले छात्रों को इससे फायदा होगा।
- गांव के दूर-दराज क्षेत्र में छात्र अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पढ़ाई को जारी रख सकेंगे।
- इस पोर्टल पर NEET, JEE, SSC, BANK जैसी सभी प्रमुख परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम मॉक टेस्ट आदि हिंदी, इंग्लिश तथा सभी क्षेत्रीय भाषाओं में मुफ्त में उपलब्ध होंगे जिससे छात्रा अपनी भाषा के अनुसार अपने पाठ्यक्रम का चयन कर सकता है।
SATHEE Portal के लिए पात्रता / Eligibility:
- इस पोर्टल का लाभ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्र उठा सकते हैं।
- साथी पोर्टल पर छात्र को रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा।
SATHEE Portal के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents:
- 10+2 की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
SOME USEFUL IMPORTANT LINKS
SATHEE Portal Official Website | CLICK HERE |
SATHEE Portal Registration Online | CLICK HERE |
SATHEE Portal App | Update Soon |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | CLICK HERE |
SATHEE Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें / Online Registration
- SATHEE Portal का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए ‘SOME USEFUL IMPORTANT LINKS’ Section में ‘SATHEE Portal Registration Online’ के सामने वाले लिंक पर CLICK करें।
- अब आपको उस परीक्षा का चयन करना है जिसके लिए आप तैयारी कर रहे हैं जैसे – NEET, JEE, CUET, SSC, BANK आदि ।
- आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उस पर लिखे रजिस्टर के बटन पर आपको CLICK करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर, Caste और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी जानकारियों को दर्ज करके SUBMIT के बटन पर CLICK करना है।
- अब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा आपके पास ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा जिस पर आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं ।
- इसके बाद आपके द्वारा दर्ज की गई e-mail Id और Password से आप Login करके अपनी चयनित परीक्षा के ऑफिशल पोर्टल पर पहुंच जाएंगे, जहां आप वीडियो लेक्चर, स्वमूल्यांकन टूल्स, और लाइव सेशन देख सकते हैं।
- ‘मुझसे कुछ पूछें (Ask a Doubt)’ के सेक्शन में कोई प्रश्न पूछने के लिए पोर्टल पर गूगल फॉर्म भी भर सकते हैं। इसका जवाब आपको एक विषेशज्ञ मार्गदर्शन के साथ देगा।
SATHEE Portal के लिए ऑफिशियल वेबसाइट:
साथी पोर्टल के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://sathee.prutor.ai/ है।
FAQ
Q. SATHEE Portal की शुरुआत किसने की है?
NCERT ने
Q. क्या साथी पोर्टल पर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का पाठ्यक्रम बिल्कुल फ्री मिलता है?
हां, इस पोर्टल पर NEET, JEE, CUET, SSC, BANK जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वीडियो लेक्चर, लाइव सेशन, स्वमूल्यांकन टूल्स आदि मुफ़्त में उपलब्ध हैं।
Q. साथी पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है?
SATHEE Portal के लिए ऑफिशियल या आधिकारिक वेबसाइट https://sathee.prutor.ai/ है।
1 thought on “SATHEE PORTAL: साथी पोर्टल | साथी पोर्टल से फ्री में कर सकते हैं NEET, JEE, CUET, SSC, BANK जैसी परीक्षाओं की तैयारी”
Deri