Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

SBI जन निवेश SIP स्कीम: SBI Jan Nivesh SIP Scheme | धांसू स्कीम मे सिर्फ ₹250/महीना निवेश पर मिलेंगे 10 लाख रूपए तक

SBI जन निवेश SIP स्कीम: SBI Jan Nivesh SIP Scheme | धांसू स्कीम मे सिर्फ ₹250/महीना निवेश पर मिलेंगे 10 लाख रूपए तक

4.4/5 - (20 votes)

SBI जन निवेश SIP स्कीम 2025, एसबीआई जन निवेश योजना क्या है?, कैलकुलेटर, SBI जन निवेश SIP स्कीम का लाभ, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज, एसबीआई जन निवेश योजना के लिए आवेदन कैसे करें?(SBI Jan Nivesh SIP Scheme in hindi, SBI Jan Nivesh SIP Scheme, SBI Jan Nivesh Yojana 2025, SBI Jan Nivesh SIP Calculator, How to apply SBI Jan Nivesh Yojana, SBI Jan Nivesh Yojana insurance, benefits, eligibility criteria, required documents, official website)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SBI जन निवेश SIP स्कीम 2025 क्या है?

SBI जन निवेश SIP स्कीम को भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) एवं एसबीआई म्युचुअल फंड के द्वारा शुरू किया गया है। यह योजना देश के ऐसे नागरिक को ध्यान में रखकर आरंभ की गयी है जो छोटे निवेश से आरंभ करना चाहते हैं। इस योजना के अंतर्गत देश के नागरिक केवल ₹250/- प्रति महीना से निवेश करके 10 लाख रूपए से ज्यादा फंड मिल सकते हैं।

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों के विभिन्न प्रकार के वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लोगों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना है। ऐसे में यदि आप लोग भी न्यूनतम निवेश करके भविष्य में एक अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए SBI Jan Nivesh Yojana काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।

यदि आप भी SBI Jan Nivesh SIP Scheme मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: एसबीआई जन निवेश योजना क्या है?, आवेदन कैसे करें?, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 

Also Read: Viksit Bharat Fellowship 2024 | विकसित भारत फेलोशिप :ब्लूक्राफ्ट फाउंडेशन देगी 200000/- रुपए तक की फेलोशिप

SBI Jan Nivesh SIP Scheme 2025: Key Points

Name Of The SchemeSBI Jan Nivesh SIP Scheme
Purpose of the Schemeसिर्फ ₹250/महीना निवेश पर मिलेंगे 10 लाख रूपए तक
Minimum Investment₹250/- प्रति महीना
Start of The Scheme2025
Type of Schemeवित्तीय सहायता योजना
Sector of The SchemeCentral Government
Ministry/Dept. Of The Schemeभारतीय स्टेट बैंक एवं एसबीआई म्युचुअल फंड
Current StatusActive
Beneficiary of Schemeदेश के सभी नागरिक
Apply ProcessOnline/Offline
Official Websitehttps://www.sbimf.com/janniveshsip
PM Vidyalaxmi Download Appजल्द ही जारी किया जाएगा।
Helpline Noजल्द ही जारी किया जाएगा

SBI जन निवेश SIP स्कीम 2025 का लाभ / Benefits

  1. इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम ₹250/- से निवेश शुरू कर सकते हैं।
  2. एसबीआई जन निवेश योजना न्यूनतम जोखिम के साथ स्थिर और सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करती है।
  3. इस स्कीम के तहत आप हर महीने सिर्फ 250/- रुपये नियमित बचत करके 7 लाख रुपये से ज्यादा का फंड जुटा सकते हैं ।
  4. इस योजना में छात्र से लेकर छोटे व्यापारी और बड़े व्यापारी तक निवेश कर सकते हैं।
  5. इसमें आप दैनिक, साप्ताहिक और Monthly Investment Plan ले सकते हैं।
  6. इस योजना में आप ऑनलाइन या अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर ऑफलाइन के माध्यम से निवेश कर सकते हैं।

Also Read: PM Internship Yojana | पीएम इंटर्नशिप योजना: 5 सालों मे 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी 5000/– रूपए प्रति माह की इंटर्नशिप | Apply Online

SBI जन निवेश SIP स्कीम का पात्रता मानदंड / ELIGIBILITY CRITERIA

  1. आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. निवेशक का उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए।
  3. निवेश करने वाले व्यक्ति के पास बचत खाता (saving account) या चालू खाता (current account) होना चाहिए।

Also Read: PM E Drive Yojana | पीएम ई- ड्राइव योजना: सरकार देगी 1.5 लाख रुपए तक की सब्सिडी 24.79 लाख EV वाहनों को

SBI Jan Nivesh SIP Scheme आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. राशन कार्ड
  6. सैलरी स्लिप
  7. बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 महीने का
  8. इनकम टैक्स रिटर्न
  9. फार्म 16
  10. वर्तमान समय का पासपोर्ट साइज फोटो
  11. एसबीआई बैंक का पासबुक
  12. नॉमिनेशन फॉर्म

Also Read: Solar Rooftop Yojana | सोलर रूफटॉप योजना: हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली, सोलर पैनल पर मिलेगी भारी सब्सिडी

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

State Bank of India official websiteCLICK HERE
SBI Jan Nivesh Yojana official websiteCLICK HERE
SBI Jan Nivesh Yojana online applyCLICK HERE
SBI Jan Nivesh Yojana PDF formUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

SBI Jan Nivesh SIP Scheme में आवेदन कैसे करें?/How to apply

SBI जन निवेश योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाई जाती है:

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया / How to Apply Online

  1. सबसे पहले आप लोगों को ऊपर दिए गए Important link section में SBI Jan Nivesh Yojana online apply पर CLICK करना होगा।
  2. इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करें और बाद में SUBMIT पर CLICK कर दें।
  3. अगले पेज पर मांगी गई सभी आवश्यक विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  4. इसके बाद निवेश का राशि एवं अवधि को सेलेक्ट करना होगा।
  5. इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया/ How to Apply Offline

  1. सबसे पहले आप लोगों को अपने निकटतम SBI शाखा में जाना होगा।
  2. इसके बाद इस योजना के आवेदन फार्म को प्राप्त करना होगा।
  3. आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करके आवश्यक दस्तावेज को अटैच करना होगा।
  4. इसके बाद निवेश राशि को जमा करना होगा।
  5. इसके बाद बैंक के द्वारा आपके निवेश की रसीद प्राप्त होगा।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

SBI जन निवेश SIP स्कीम PDF form

एसबीआई जन निवेश योजना 2025 PDF form को डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए important link section में जाना होगा। जहां काफी जल्द ही SBI Jan Nivesh Yojana 2025 PDF form डाउनलोड करने का लिंक जारी किया जाएगा।

Also Read: BAANKNET e- Auction Portal: बैंकनेट ई-नीलामी पोर्टल पर सभी बैंको के नीलामी वाले घर, वाहन, प्रॉपर्टी बहुत सस्ते मे खरीदे, e-Bkray Portal Login

FAQ

Q.SBI जन निवेश SIP स्कीम के अंतर्गत न्यूनतम कितने रूपये से निवेश कर सकते हैं?

उत्तर:  एसबीआई जन निवेश योजना के अंतर्गत न्यूनतम 250 रुपया से निवेश कर सकते हैं।

Q.SBI जन निवेश SIP स्कीम के अंतर्गत पैसा को निवेश करने का प्रकार क्या है?

उत्तर: इस योजना के अंतर्गत आप लोग SBI Yono, Paytm, Zerodha और Groww जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के द्वारा निवेश कर सकते हैं।

Q.SBI Jan Nivesh SIP Scheme के अंतर्गत लोग क्या दैनिक, साप्ताहिक या मासिक निवेश कर सकते हैं?

उत्तर: जी हां आप इस योजना के अंतर्गत अपने आवश्यकता के अनुसार दैनिक, साप्ताहिक या मासिक निवेश कर सकते हैं।

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media