Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

फार्म मशीनरी बैंक योजना

फार्म मशीनरी बैंक योजना FMBY 2023 । Farm Machinery Bank Yojana 2023 । कृषि उपकरण योजना 2023 । गांव का कोई भी व्यक्ति खोल सकता है अपना फार्म मशीनरी बैंक। यहाँ से करे अप्लाई

4.3/5 - (6 votes)

फार्म मशीनरी बैंक योजना 2023, कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना, योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, पंजीकरण कैसे करें?, आवेदन स्थिति ट्रैक करे?, लॉग इन कैसे करें? हेल्पलाइन नंबर (Farm Machinery Bank Yojana in Hindi) farm machinery bank registration, farm machinery bank scheme, village level farm machinery bank, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, How To Log in?, How To Register?, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

फार्म मशीनरी बैंक योजना 2023 क्या है?

फार्म मशीनरी बैंक योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 2023 में की गयी है। इस योजना के अंतर्गत कृषि में आधुनिक मशीनों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए गांवों में फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की जाएगी जिसके लिए सरकार द्वारा योजना के लाभार्थी को 80% तक की सब्सिडी दी जा रही है।

केंद्र सरकार द्वारा कृषि में आधुनिक मशीनरी को बढ़ावा देकर किसानों की आय में वृद्धि करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में फार्म मशीनरी बैंक योजना अहम है। इस योजना की खास बात यह है की इसमें किसानों को कुल लागत का केवल 20% ही पैसा लगाना होगा जबकि शेष 80% पैसा सरकार द्वारा सब्सिडी दी जायेगी। इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

फार्म मशीनरी बैंक योजना में एक मशीनरी पर 3 साल में केवल एक बार ही सब्सिडी प्रदान दी जाएगी और 1 साल में लाभार्थी 3 अलग-अलग तरह की मशीनों पर सब्सिडी ले सकता है। कोई भी व्यक्ति फार्म मशीनरी बैंक खोलकर किसानों को किराए पर खेती करने के लिए कृषि उपकरण उपलब्ध करा सकता है। जिससे कि उन्हें खेती करने में आसानी होगी। इस योजना के लिए सरकार ने कस्टम हायरिंग सेंटर बनाने की भी बात कही है। इस तरह यह योजना ग्रामीण आय का एक बहुत अच्छा साधन बनेगी।

अगर आप किसान है और फार्म मशीनरी बैंक योजना 2023 मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, पंजीकरण कैसे करें?, आवेदन स्थिति ट्रैक करे?, लॉग इन कैसे करें? आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Farm Machinery Bank Yojana 2023 Key Points

Name Of The Yojanaफार्म मशीनरी बैंक योजना 2023
Purpose of the Yojanaकृषि में आधुनिक मशीनरी को बढ़ावा देने तथा किसानों को कम कीमतों पर कृषियंत्र किराये पर उपलब्ध कराने के लिए लोगों को मशीनरी बैंक स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करना।
Start of Yojana2023
Income Supportकुल खर्चे का 80% या 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
Sector of YojanaCentral Government
Ministry of Yojanaकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय।
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaभारत के सभी किसान।
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://agrimachinery.nic.in/
Download Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=app.chcagrimachinery.com.chcagrimachinery&hl=en
Helpline Nosupport-agrimech@gov.in

फार्म मशीनरी बैंक योजना 2023 के लाभ / Benefits

  1. इस योजना का लाभ देश का कोई भी किसान ले सकेगा ।
  2. इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में Farm Machinery Bank खोले जायेंगे, जिसके माध्यम से किसान कृषि मशीनरी किराये पर ले सकेंगे।
  3. मशीनरी बैंकों की स्थापना लाभार्थी को कुल लागत का केवल 20% ही भुगतान करना होगा जबकि शेष 80% का भुगतान भारत सरकार द्वारा किया जायेगा।
  4. 1 साल के अंतर्गत किसान तीन अलग-अलग तरह की मशीनरी पर सब्सिडी प्राप्त कर सकेंगे।
  5. कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ उठाकर किसान अपनी खेती को आसान बना सकते हैं
  6. इससे देश के सभी किसान कम लागत पर कृषि कार्यों में आधुनिक कृषि उपकरणों का प्रयोग कर पाएंगे।
  7. केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन हेतु कस्टम हायरिंग सेंटर भी बनवाये जायेंगे।
  8. किसानों को कम समय में ज्यादा पैदावार होगी किसानों को समय की बचत होगी।
  9. इस योजना में नए आधुनिक उपकरण मिलेंगे जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
  10. कुल मिलाकर यह योजना किसानो के जीवन स्तर को सुधारने एवं खेती की गुणवत्ता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।

Also Read: उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023 | UP Matra Bhumi Yojana|Apply Online | लाभ | पात्रता व कार्यान्वयन | Official Website

फार्म मशीनरी बैंक योजना 2023 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को देश का निवासी होना चाहिए ।
  2. आवेदक किसान के पास आधार कार्ड से लिंक एक बैंक खाता होना चाहिए।
  3. आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  4. उम्मीदवार किसी अन्य कृषि सब्सिडी योजना से लाभ न ले रहा हों।
  5. किसानो को सरकार के निर्धारित सभी मानकों को पूरा करना होगा।

Also Read: आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023 | How To Check Aadhar Card Status

फार्म मशीनरी बैंक योजना आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. बैंक खाता विवरण जो आधार से लिंक हो तथा पासबुक
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. जमीन के दस्तावेज
  9. जाति प्रमाण पत्र

Also Read: नंदनी कृषक समृधि योजना 2023 | UP Cow Subsidy Yojana | किसानो को देसी नस्ल की 25 गाय देगी योगी सरकार

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Farm Machinery Bank Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Farm Machinery Bank Yojana RegistrationCLICK HERE
Track Your ApplicationCLICK HERE
Track Your ImplimentsCLICK HERE
Subsidy CalculatorCLICK HERE
Manufacturer/ Dealer DetailsCLICK HERE
FMBY SIGN IN / LOG INCLICK HERE
Farm Machine Solutions APPCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

यहाँ जमा करना होगा जमानत धनराशि

टोकन प्राप्त होने के एक सप्ताह के अंदर फार्म मशीनरी बैंक हेतु निर्धारित जमानत धनराशि 5,000/- रुपये नज़दीकी यूनियन बैंक की किसी भी शाखा में ऑफलाइन या ऑनलाइन जमा करनी होगी तथा बैंक एवं पोर्टल पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार धनराशि जमा करने का प्रमाण-पत्र पोर्टल पर स्वतः अंकित हो जाएगा। यदि निर्धारित अवधि के अंदर निर्धारित जमानत धनराशि जमा नहीं की जाती है तो उसका टोकन स्वतः ही निरस्त हो जाएगा।

लाभार्थियों के द्वारा टोकन के माध्यम से जमा की जाने वाली जमानत धनराशि को निर्धारित समय में फार्म मशीनरी बैंक के अंर्तगत कृषि यंत्र नहीं ख़रीदने पर लाभार्थी की टोकन धनराशि जब्त कर ली जाएगी।

Farm Machinery Bank Yojana 2023 में पंजीकरण कैसे करें / How To Register

यदि आप फार्म मशीनरी बैंक योजना 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-

  1. सर्वप्रथम ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर Farm Machinery Bank Registration के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
  2. फिर आपके सामने कुछ ऐसा होम पेज खुल जायेगा।
फार्म मशीनरी बैंक योजना 2023 में पंजीकरण कैसे करें / How To Apply
  1. होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के टैब पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन के टैब पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह 4 कैटेगरी खुलकर आएंगी-
  • फार्मर (FARMAER)
  • मैन्युफैक्चरर (MANUFACTURER /IMPORTER)
  • एंटरप्रेन्योर (ENTREPRENEUR)
  • सोसाइटी/एसएचजी/ एफ पी ओ (SOCIETIES/SHG/FPO)
  1. आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार ऊपर दिए गए इन 4 विकल्प में से किसी एक पर क्लिक करना होगा।
  2. क्लिक करने के पश्चात कुछ सूचना खुल जाएगी जिन को पढ़कर आपको Close बटन पर क्लिक करना है।
फार्म मशीनरी बैंक योजना 2023 में पंजीकरण कैसे करें / How To Apply
  1. इसके पश्चात Checking For Registered Farmer रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा। इसमे Aadhar No or Mobile No or Name (As Per Aadhar Card) इन तीनो मे से किसी एक के द्वारा Checking For Registered Farmer का सत्यापन करें।
  2. इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा। जिसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, जीएसटी नंबर, पता, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
  3. अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  4. इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  5. सबमिट करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा जिसे आपको अपने पास संभाल कर रखना होगा।

Also Read: यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना 2023। UP Krishi Yantra Subsidy Yojana । कृषि उपकरण योजना । कृषि यन्त्र खरीदने पर भारी सब्सिडी दे रही सरकार । यहाँ से करे अप्लाई

फार्म मशीनरी बैंक योजना एप्लीकेशन ट्रैक कैसे करें? / Track Your Application

  1. इसके लिए सर्वप्रथम आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर Track Your Application के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
  2. फिर आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल जायेगा।
  3. यहाँ पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  4. जैसे ही आप अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करेंगे आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा।
  5. इस तरह आप सफलता पूर्वक अपना एप्लीकेशन स्टेटस जान सकते हैं।

Also Read: TAFCOP Portal | आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें

Farm Machinery Bank Yojana इंप्लीमेंट ट्रैक कैसे करें? / Track Your Impliments

  1. इसके लिए सर्वप्रथम आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर Track Your Impliments के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
  1. फिर आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल जायेगा।
  2. यहाँ पर आपको इंजन नंबर तथा chassis नंबर दर्ज करना होगा।
  3. अब आपको सर्च इंप्लीमेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. इस प्रकार इंप्लीमेंट स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।
  5. इस तरह आप सफलता पूर्वक इम्प्लीमेंट ट्रैक कर सकते हैं।

Also Read: मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० 2023 | Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP | इलेक्ट्रिक सोलर फेंसिंग तारबाड़ लगाने के लिए मिलेगा अनुदान

फार्म मशीनरी बैंक योजना FMBY सब्सिडी कैलकुलेट कैसे करें / Subsidy Calculator

  1. सर्वप्रथम ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर Subsidy Calculator, के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
फार्म मशीनरी बैंक योजना FMBY सब्सिडी कैलकुलेट कैसे करें
  1. फिर आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल जायेगा।
  2. यहाँ पर आपको मांगी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे राज्य का नाम, स्कीम, लिंग (Gender), किसान की जाति (Category), इम्प्लीमेंट, डीलर सेल प्राइस।
  3. इसके पश्चात् आपको सर्च Show बटन पर क्लिक करना होगा।
  4. इस तरह आप सफलता पूर्वक सब्सिडी कैलकुलेट कर सकते हैं।

Also Read: UP EV Subsidy Portal | यू० पी० इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सब्सिडी पोर्टल | यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार देगी 1 लाख तक की सब्सिडी

Farm Machinery Bank Yojana (Farm Machinery Solution) मोबाइल एप्प डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप फार्म मशीनरी बैंक योजना का मोबाइल एप्प डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसका लिंक आप ऊपर हमारे SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर देख सकते हैं। SOME USEFUL IMPORTANT LINKS के सेक्शन में Farm Machine Solutions APP के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते हैं।

मैनुफैक्चरर / डीलर की जानकारी देखने की प्रक्रिया

  1. इसके लिए सर्वप्रथम आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर Manufacturer / Dealer Details के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
  2. फिर आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जायेगा।
मैनुफैक्चरर / डीलर की जानकारी देखने की प्रक्रिया
  1. इस फॉर्म में आपको अपना इंप्लीमेंट, स्टेट तथा डिस्ट्रिक्ट भरकर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  2. इस तरह आप सफलता पूर्वक आपकी मैन्युफैक्चरर्स/ डीलर की जानकारी देख सकते हैं।

Also Read: मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना 2023 | देसी गायों को खरदने पर सरकार देगी 40000/- रूपए का अनुदान

Farm Machinery Bank Yojana साइन इन या लॉग इन कैसे करें? / SIGN IN / LOG IN

  1. साइन इन करने के लिए आपको डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर इन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन की टैब पर जाना होगा। इसके लिए आप ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर FMBY SIGN IN / LOG IN के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
फार्म मशीनरी बैंक योजना मे साइन इन या लॉग इन कैसे करें?
  1. फिर आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको दाहिने तरफ दिए गए साइन इन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. यहाँ आपके सामने कुछ केटेगरी खुल जायेंगी, जैसे:
  3. Govt Officer
  4. Manufacturer
  5. Dealer
  6. Farmer
  7. Entrepreneur
  8. Societies/SHG/FPO
  9. अब आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा।
  10. इसके पश्चात आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी लॉगिन आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  11. अब आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप साइन इन कर पाएंगे।

Also Read: संचार साथी पोर्टल CEIR (गुम या चोरी मोबाइल को घर बैठे Track करें), जाने पूरी प्रक्रिया | CEIR Mobile Tracker | CEIR Portal | Helpline No. | Registration| Ceir.Gov.In

FAQ

फार्म मशीनरी बैंक योजना क्या है?

फार्म मशीनरी बैंक योजना में किसानों गांवों में फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु 80% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

फार्म मशीनरी बैंक योजना क्यों शुरू की गयी है?

किसान नागरिकों को कृषि क्षेत्र में काम करने हेतु आधुनिकी यंत्रों से खेती कार्य हेतु प्रेरित करने के लिए फार्म मशीनरी बैंक योजना को शुरू किया गया है।

फार्म मशीनरी बैंक खोलने के लिए लाभार्थियों को कितना अनुदान दिया जायेगा?

लाभार्थी नागरिकों को फार्म मशीनरी बैंक खोलने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।

फार्म मशीनरी बैंक योजना हेतु कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है?

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर इन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन agrimachinery.nic.in पोर्टल को फार्म मशीनरी बैंक योजना हेतु लॉन्च किया गया है।

फार्म मशीनरी बैंक योजना में कितनी सब्सिडी दी जाएगी?

इसमें किसानों को कुल लागत का केवल 20% ही पैसा लगाना होगा जबकि शेष 80% पैसा सरकार द्वारा दिया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media