Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना

पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2024 | PM Home Loan Subsidy Yojana | आवास ऋण सब्सिडी योजना | अब 50 लाख तक के होम लोन पर मिलेगी भारी सब्सिडी

3.6/5 - (17 votes)

पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना, आवास ऋण ब्याज सब्सिडी योजना, आवास ऋण सब्सिडी, नयी होम लोन सब्सिडी योजना, योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, पंजीकरण कैसे करें? हेल्पलाइन नंबर (PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 in Hindi) New Home Loan Subsidy Scheme, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, How To Register? Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2024 क्या है?

पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2023 को शुरू करने की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा अक्तूबर 2023 में की गयी है। इसके तहत शहरों में रहने वाले कम इनकम वाले लोगों के लिए 20 साल के लिए 50 लाख रुपये तक के होम लोन पर प्रतिवर्ष 3% से 6 % तक ब्याज में छूट मिलेगी। सब्सिडी की इस रकम को सीधे बैंक खाते में भेजा जायेगा।

स्वतंत्रता दिवस पर की गई अपनी घोषणाएं लागू करने की तैयारी के लिए उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना को दीवाली से पहले शुरू करने की बात कही है। ब्याज सब्सिडी योजना को व्यय वित्त समिति ने इसी हफ्ते आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। अब इसे कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा, जहां से इसकी अनुमति मिल सकती है। यह योजना पांच वर्षों तक (अर्थात 2028 तक) लागू रहेगी तथा इसे प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAYU) से अलग लागू किया जाएगा। योजना का अंतिम विवरण जल्द ही जारी किया जायेगा।

यदि आप पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2024 मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पंजीकरण कैसे करें?, ऐप डाउनलोड कैसे करें?, आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 Key Points

Name Of The Yojanaपीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2024
Purpose of the Yojanaशहरों में रह रहे कम इनकम वाले लोगों के लिए होम लोन पर ब्याज में छूट प्रदान करके रियायती दर पर आवास ऋण उपलब्ध करना।
Amount for Home Loan50 लाख रुपये तक का होम लोन मिलेगा
Start of Yojanaअक्तूबर 2024
Sector of YojanaCentral Government
Department / Ministry of Yojanaआवास व शहरी मामलों के मंत्रालय।
Current StatusActive Soon
Beneficiary of Yojanaदेश  के सभी नागरिक।
Apply ProcessOnline/Offline
Official WebsiteUpdate Soon
Download AppUpdate Soon
Helpline NoUpdate Soon

पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  1. यह स्कीम शहरों में रहने वाले कम इनकम वाले लोगों के लिए है।
  2. इसमें 20 साल के लिए 50 लाख रुपए से कम हाउसिंग लोन को इस स्कीम के दायरे में लाने का प्रस्ताव है
  3. योजना में होम लोन पर प्रतिवर्ष 3 से 6 प्रतिशत तक ब्याज में छूट मिलेगी।
  4. सब्सिडी की रकम सीधे बैंक खाते में डाली जाएगी।
  5. लाभार्थी के लोन अकाउंट में पहले ही ब्याज में छूट का लाभ क्रेडिट कर दिया जाएगा
  6. शहरी इलाकों में कम इनकम वाले 25 लाख लोगों को लाभ मिल सकता है
  7. यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAYU) से अलग होगी।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2024 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक गरीब तथा निम्न मध्यवर्ग का होना चाहिए।
  3. आवेदन पहले से किसी होम लोन योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

Also Read: UPI ATM क्या है? | UPI ATM से UPI APP के द्वारा पैसे कैसे निकाले? | क्या एटीएम में यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं? | यूपीआई एटीएम से नकद निकासी सीमा कितनी है?

पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2024 आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. राशन कार्ड
  4. आदर से लिंक बैंक खाता
  5. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  6. मोबाइल नंबर
  7. ईमेल आईडी

Also Read: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Ration Card Aadhar Link Online | Ration Card Aadhar Link Check | Ration Card Aadhar Link Status

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

PM Home Loan Subsidy Yojana Official WebsiteUPDATE SOON
PM Home Loan Subsidy Yojana RegistrationUPDATE SOON
PM Home Loan Subsidy Yojana Apply OnlineUPDATE SOON
PM Home Loan Subsidy Yojana APPUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024 आवेदन कैसे करें / How To Apply

यदि आप होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि सरकार द्वारा अभी इसकी घोषणा की गई है। जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिलने के पश्चात इसे लागू कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार प्लान है कि इसे दिवाली से पहले शुरू कर दिया जाए। जैसे ही इसे लागू किया जाता है वैसे ही हम आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया अपने इसी लेख में बता देंगे तथा इसके लिए सभी तरह के LINK ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS सेक्शन में दे दिए जाएंगे। आप समय-समय पर हमारी वेबसाइट yojanasarkar.in पर  विजिट करते रहे।

Also Read: मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 | My Bill My Adhikar Yojana 2023 | खरीदे गए सामान का बिल अपलोड करके जीत सकते हैं 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज

पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना PDF फॉर्म

PM Home Loan Subsidy Yojana का पीडीऍफ़ फॉर्म अगर सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है तो हम उसे डाउनलोड करने का link अपने इसी लेख में ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS सेक्शन में दे देंगे। फ़िलहाल योजना को अभी शुरू नहीं किया गया है जैसे ही योजना लागू होती है हम इसकी समस्त जानकारी अपलोड कर देंगे। आप समय-समय पर हमारी वेबसाइट yojanasarkar.in पर विजिट करते रहे।

Also Read: बुक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट | Book High Security Registration Number Plate (HSRP) Online Registration And Order 2023 | Online Apply

FAQ

Q. पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना क्या है?

आप में रियायती दर पर होम लोन उपलब्ध कराने की केंद्र सरकार की एक योजना है। इसके योजना के तहत 20 साल के लिए 50 लाख रुपये तक के होम लोन पर प्रतिवर्ष 3 से 6 प्रतिशत तक ब्याज में छूट मिलेगी।

Q. पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना कब शुरू होगी?

सरकार इसे दीवाली से पहले शुरू करने की तैयारी में है।

Q. पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना का क्या उद्देश्य है?

इसका उद्देश्य शहरों में रहने वाले कम इनकम वाले लोगों के लिए रियायती दर पर आवास ऋण उपलब्ध करना। ताकि वे अपने घर के सपने को साकार कर सकें।

Q. PM Home Loan Subsidy Yojana PDF फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?

फ़िलहाल योजना को अभी शुरू नहीं किया गया है जैसे ही योजना लागू होती है तब हम पीडीऍफ़ फॉर्म को डाउनलोड करने का link अपने इसी लेख में ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS सेक्शन में दे देंगे।

Q. पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना में आवेदन कैसे करें?

आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि सरकार द्वारा अभी इसकी घोषणा की गई है। जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिलने के पश्चात इसे लागू कर दिया जाएगा। जैसे ही इसे लागू किया जाता है वैसे ही हम आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया अपने इसी लेख में बता देंगे। आप समय-समय पर हमारी वेबसाइट yojanasarkar.in पर विजिट करते रहे।

Recent Posts

Related Post

6 thoughts on “पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2024 | PM Home Loan Subsidy Yojana | आवास ऋण सब्सिडी योजना | अब 50 लाख तक के होम लोन पर मिलेगी भारी सब्सिडी”

  1. मेरा नाम रमेश कुमार है मुझे होम लोन की सब्सिडी अभी तक नहीं मिली है कब तक मिलेगी

    Reply
  2. मेरा नाम रमेश कुमार है मुझे होम लोन की सब्सिडी अभी तक नहीं मिली है कब तक मिलेगी

    Name-Remash

    Reply

Leave a Comment

Follow us on Social Media