Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

जन सूचना पोर्टल राजस्थान

जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2024 | Jan Soochna Portal Rajasthan: राजस्थान की सभी योजनाओं की जानकारी एक ही पोर्टल पर

4.3/5 - (7 votes)

जन सूचना पोर्टल राजस्थान, राजस्थान जन सूचना पोर्टल,जन सूचना पोर्टल राजस्थान, जन सूचना पोर्टल मोबाइल ऐप, पोर्टल के लाभ, जन सूचना पोर्टल पर योजनाएं, जन सूचना पोर्टल शाला दर्पण, जन सूचना पोर्टल पेंशन, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें? हेल्पलाइन नंबर,Jan Soochna Portal Rajasthan Berojgari Bhatta, Jan Soochna Portal Rajsathan Mobile Yojana जन सूचना पोर्टल राजस्थान मोबाइल योजना, जन सूचना पोर्टल राजस्थान बेरोजगारी भत्ता, जन सूचना पोर्टल ऐप, जन सूचना पोर्टल पेंशन (Jan Soochna Portal 2024 in Hindi) Rajasthan Jan Soochna Portal, Jan Soochna Portal Rajasthan, Jan Soochna Portal Pension, Jan Soochna Portal Mobile App, Schemes On Jan Soochna Portal, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2024 क्या है?

जन सूचना पोर्टल राजस्थान की शुरुआत राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा सितम्बर 2019 में की गयी थी। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध करायी जाएगी। इस पोर्टल पर 117 विभागों की लगभग 339 योजनाओ को शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा लगभग 724 योजनाओं की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। इन सभी योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।

Jan Soochna Portal Rajasthan के लॉन्च होने से पहले लोगो को किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना का अधिकार 2005 अधिनियम की धारा 4(2) के अनुसार एक लेटर देना पड़ता था और फिर 120 दिनों के अंदर जानकारी को अपडेट करना पड़ता था। लेकिन अब राज्य के लोग घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल के लिए एक मोबाइल ऐप भी लांच की गयी है जिस पर सभी जानकारियाँ उपलब्ध हैं।

यदि आप भी जन सूचना पोर्टल राजस्थान मे Apply करके इस पोर्टल का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें, पोर्टल के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 

Jan Soochna Portal Rajasthan 2024 Key Points

Name Of The Portalजन सूचना पोर्टल राजस्थान 2019
Purpose of the Portalराज्य में संचालित सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध करना।
Start of The Portal2019
Sector of The PortalState Government (Rajasthan)
Department Of The Portalसूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग,राजस्थान
Current StatusActive
Beneficiary of Portalराजस्थान के सभी नागरिक।
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/
Download Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.risl.jansoochna&hl=hi&gl=US
Helpline No18001806127

जन सूचना पोर्टल राजस्थान के लाभ एवं विशेषताएं / Benefits

  1. जन सूचना पोर्टल का लाभ राजस्थान के सभी लोग घर बैठे उठा सकते है।
  2. अब नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं है।
  3. पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी पारदर्शी है। इससे नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होती है।
  4. पोर्टल ने सरकारी विभागों और एजेंसियों के प्रति नागरिकों की जवाबदेही को बढ़ाया है।
  5. पोर्टल के माध्यम से सीधे ऑनलाइन आवेदन करके इन योजनाओ का लाभ भी उठा सकेंगे।

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर योजनाओं में आवेदन के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. राजस्थान का कोई भी नागरिक बिना किसी रजिस्ट्रेशन के पोर्टल पर योजनाये व सेवाओं को देख सकता है।
  3. लेकिन आवेदन करने के लिए अलग-अलग योजनाओं के लिए पात्रता सम्बन्धी नियम भी अलग-अलग हैं।
  4. किसी भी योजना की पात्रता देखने के लिए आपको नीचे दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर जन सूचना पोर्टल योजनाओं की पात्रता देखें के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा जिसके बाद आपके सामने सभी विभागों के नाम आ जायेंगे।
  5. अब किसी भी विभाग पर CLICK करने आप पात्रता देख सकते हैं।

Also Read: उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ योजना 2023 | Rajasthan Udyog Lagao Aay Badhao Yojana: सरकार देगी 1 करोड़ की सब्सिडी उद्योग लगाने के लिए

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Jan Soochna Portal Official Website CLICK HERE
Jan Soochna Portal Apply Online Any SchmesCLICK HERE
Jan Soochna Portal Yojana BeneficiariesCLICK HERE
Jan Soochna Portal योजनाओं की पात्रता देखेंCLICK HERE
Jan Soochna Portal योजनाओं की पहुँच देखेंCLICK HERE
Jan Soochna Portal पर शिकायत दर्ज करेंCLICK HERE
Send FeedbackCLICK HERE
योजना से सम्बंधित अधिकारी का विवरण देखेंCLICK HERE
Jan Soochna Portal App CLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

Jan Soochna Portal Rajasthan का उपयोग कैसे करें? / How to Use?

  1. सबसे पहले आप ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Jan Soochna Portal Official Website के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जैसे: योजनाओं की जानकारी, योजनाओं की पात्रता, योजना के लाभार्थी और योजना की पहुंच। वैसे हमने इन सभी के LINK ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में दे दिए हैं।
  4. अब आप जिस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आपको उसी ऑप्शन पर CLICK करना होगा।
  5. ऑप्शन चुनने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  6. यहाँ आपको विभाग और योजना का चयन करना होगा।
  7. इसके बाद आपके सामने संबंधित योजना का विवरण आ जायेगा।

ध्यान दें: आपको Jan Soochna Portal Rajasthan का उपयोग करने में कोई दिक्कत न हो इसीलिए हमने सभी तरह के LINK एक दम सरल भाषा में ऊपर आर्टिकल के SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में दे दिए हैं।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

जन सूचना पोर्टल राजस्थान से किसी भी योजना में आवेदन कैसे करें? / How to Apply?

  1. सबसे पहले आप ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Jan Soochna Portal Apply Online In Any Schmes के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको सम्बंधित विभाग तथा योजना का चयन करना होगा।
  3. दोनों का चयन करते ही ठीक उसके नीचे पात्रता के नियम, आवश्यक दस्तावेज, तथा आवेदन कहाँ से करें, यह सभी जानकारियाँ खुल जाएँगी।
  4. इन सभी को पढ़कर आप आवेदन कहाँ से करें के नीचे दिए गए लिंक पर CLICK करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Also Read: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Ration Card Aadhar Link Online | Ration Card Aadhar Link Check | Ration Card Aadhar Link Status

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर लाभार्थियों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आप ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Jan Soochna Portal Yojana Beneficiaries के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने सभी विभागों तथा योजनाओं की सूची खुलकर आ जाएगी।
  3. आप जिस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आपको उस योजना पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपको अपनी सर्विस का चयन करना होगा।
  5. संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Also Read: मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023 | राजस्थान फूड पैकेट योजना | Annapurna Food Packet Yojana Rajasthan | गरीबों को मिलेगा फ्री फूड पैकेट

Rajasthan Jan Soochna Portal योजनाओं की पहुंच देखने की प्रक्रिया-

  1. सबसे पहले आप ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर जन सूचना पोर्टल योजनाओं की पहुँच देखें के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. CLICK करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  3. इस पेज पर आपको विभाग, सम्बंधित योजना, तथा फाइनेंसियल इयर का चयन करना होगा।
  4. चयन करते ही आपके सामने योजना से सम्बंधित पहुँच खुल जाएगी।

Also Read: मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023। Mukhyamantri Rajshri Yojana। मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान । राजस्थान की बेटियों को मिलेंगे 50,000/- रुपए

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर शिकायत कैसे दर्ज करें? / How to Complaint?

  1. सबसे पहले आप ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर जन सूचना पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. इसके बाद सूचना संपर्क की एक नई वेबसाइट खुल जाएगी।
  3. अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज में शिकायत दर्ज करे के विकल्प पर CLICK करना होगा।
  4. नए पेज में विभाग द्वारा शिकायत दर्ज करने के लिए कुछ निर्देश दिए होंगे आप इन दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और रजिस्टर Grivance पर CLICK कर दें।
  5. इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म आ जायेगा। आपको OTP वेरिफाई करना होगा।
  6. दिए गए फॉर्म में अपना नाम दर्ज करे और आपको योजनाओं से जुडी जो भी शिकायत है वो आप यहां पर दर्ज करे।
  7. इसके बाद आपको जिस योजना से जुडी शिकायत है आपको उसके दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  8. अंत में सब्मिट के बटन पर CLICK कर दें।

Also Read: इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 | Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Rajasthan | 10 अगस्त से महिलाओं को मिलेंगे फ्री स्मार्टफोन

Rajasthan Jan Soochna Portal कंप्लेंट (शिकायत) स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आप ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर जन सूचना पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. इसके बाद सूचना संपर्क की एक नई वेबसाइट खुल जाएगी।
  3. इसके पश्चात आपको शिकायत की स्थिति देखें / VIEW GRIEVANCE STATUS के विकल्प पर CLICK करना होगा।
  4. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  5. इस पेज पर आपको अपनी ग्रीवेंस आईडी या मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  6. अब आपको VIEW के विकल्प पर CLICK करना होगा।
  7. ग्रीवेंस स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

Also Read: विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल 2023 | Vidyasaarathi Scholarship Portal | देश के छात्रों को सरकार दे रही है 40000/- रुपए की स्कॉलरशिप: यहाँ से करें आवेदन

जन सूचना पोर्टल राजस्थान मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें? / Download App

  1. सबसे पहले आप ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Jan Soochna Portal Mobile App के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. CLICK करते ही आपके सामने ऐप को डाउनलोड करने का आप्शन आ जायेगा।
  3. अब डाउनलोड के बटन पर CLICK करके आप आसानी से जन सूचना पोर्टल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read: मेरा युवा भारत पोर्टल | MY Bharat Yojana | Mera Yuva Bharat Portal : युवा जुड़ेगा तो राष्ट्र बढेगा

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर फीडबैक देने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आप ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर Send Feedback के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. अब आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलकर आएगा।
  3. आपको इस फीडबैक फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  4. इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर CLICK करना होगा।
  5. इस प्रकार आप फीडबैक दर्ज कर पाएंगे।

Also Read: संगठन से समृद्धि योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Sangathan Se Samriddhi Yojana

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर स्कीम वाइज नोडल ऑफिसर लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आप ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर योजना से सम्बंधित अधिकारी का विवरण देखें के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. जैसे ही आप इस LINK पर CLICK करेंगे आपके सामने सभी स्कीम के नोडल ऑफिसर की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  3. आप इस सूची से क्रम के अनुसार नोडल ऑफिसर का संपर्क विवरण प्राप्त कर सकते है।

Also Read: पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2023 | PM Home Loan Subsidy Yojana | आवास ऋण सब्सिडी योजना | अब 50 लाख तक के होम लोन पर मिलेगी भारी सब्सिडी

Jan Soochna Portal Rajasthan पर इन विभागों, योजनाओं एवं बोर्ड से सम्बंधित जानकारी मिलेगी

  1. स्कूल शिक्षा विभाग
  2. जन-आधार
  3. सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति
  4. राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना 2019
  5. विद्युत निरीक्षक विभाग (ईआईडी) राजस्थान
  6. राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी)
  7. Litigation Information Tracking & Evaluation System (LITES)
  8. नगरीय विकास एवं आवासन विभाग
  9. पीएम किसान सम्मान निधि योजना
  10. रोज़गार Employment (बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति – Unemployment
  11. allowance status)
  12. रोज़गार Employment (बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति – Unemployment
  13. allowance status)
  14. राजस्थान पुलिस
  15. प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग
  16. पशुपालन
  17. राजस्थान मुख्य निर्वाचन अधिकारी
  18. स्वायत शासन विभाग
  19. उद्यान विभाग
  20. कृषि विभाग
  21. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  22. गोपालन विभाग
  23. राजस्थान कर बोर्ड
  24. राज्य बीमा और प्रावधायी निधि
  25. उच्च और तकनीकी शिक्षा
  26. राज्य राज्य सूचना निदेशालय
  27. आयुर्वेद निदेशालय
  28. मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
  29. ई उपापन
  30. देवस्थान विभाग
  31. सीएडी बीकानेर की विभागीय जानकारी
  32. कोष एवं लेखा विभाग
  33. आबकारी विभाग
  34. गर्भावस्था, बाल ट्रैकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणाली
  35. प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग
  36. लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन पत्र
  37. जैव ईंधन की विभागीय जानकारी
  38. केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख जन-कल्याणकारी योजनाए
  39. वन नीति की विभागीय जानकारी
  40. आपदा प्रबंधन और राहत की विभागीय जानकारी
  41. अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग की विभागीय जानकारी
  42. मत्स्य पालन विभागीय जानकारी
  43. होमगार्ड्स विभाग की विभागीय योजना
  44. भूजल की विभागीय जानकारी

Also Read: किसान ऋण पोर्टल | Kisan Rin Portal | अब सब्सिडी वाला KCC लोन मिलना होगा और भी आसन | जाने कैसे आवेदन करे?

Rajasthan Jan Soochna Portal के प्रमुख विभागों एवं योजनाओं के डायरेक्ट लिंक

कोविड-19 (COVID-19) CLICK HERE
सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी (Social Security Pension Beneficiary)CLICK HERE
महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक (MGNREGA Worker)CLICK HERE
एस.बी.एम (शौचालय लाभार्थी) – SBM (Sanitation Beneficiaries)CLICK HERE
ई-पंचायत (E-PanchayatCLICK HERE
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना (MNDY/MNJY)CLICK HERE
आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा (AB-MGRSBYCLICK HERE
सूचना का अधिकार (RTI)CLICK HERE
शाला दर्पण (Shala Darpan)CLICK HERE
छात्रवृत्ति (Scholarship Scheme)CLICK HERE
पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारी (Palanhar Yojana and Beneficiaries Information)CLICK HERE
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीद एवं भुगतान की सूचना (Procurement of Food Grain on Minimum Support Price – MSP)CLICK HERE
अल्पकालीन फसली ऋण 2019 (Short Term Crop Loan)CLICK HERE
राजस्थान किसान कर्ज माफी (Rajasthan Kisan Loan Waiver)CLICK HERE
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन)- Public Distribution System (Ration)CLICK HERE
Forest Right Act (FRA), Community Forest RightsCLICK HERE
गिरदावरी की नकल (Copy of Girdawari)CLICK HERE
ई-मित्र कियोस्कों की जानकारी (E-Mitra Kiosks Information)CLICK HERE
State Resident Data Repository (SRDR) (कार्डधारकों की जानकारी)CLICK HERE
खनन और डी एम एफ टी (Mining and DMFTCLICK HERE
श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी (Labor Cardholder Information)CLICK HERE
विशेष योग्यजनों की जानकारी  (Specially abled Person Information)CLICK HERE
बिजली के उपभोक्ताओं से सम्बन्धित जानकारी (Information about Electricity Users)CLICK HERE
पीएम किसान सम्मान निधि योजना  (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)CLICK HERE
विद्युत निरीक्षक विभाग राजस्थान – (Electrical Inspectorate Department)(EID)CLICK HERE
राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी) – Revenue Department (Digital Sign Jamabandi)CLICK HERE
Litigation Information Tracking & Evaluation System (LITES)CLICK HERE

संपर्क (Sampark)
CLICK HERE
रोज़गार Employment, बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति  (Unemployment allowance status)CLICK HERE
राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली (RCMS-Revenue Court Management System)CLICK HERE
नगरीय विकास एवं आवासन विभाग (Urban Development & Housing Department)CLICK HERE
राजस्थान पुलिसCLICK HERE
प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग (Administrative Reforms and Coordination Department)CLICK HERE
सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन (को-ऑपरेटिव) – Society Registration Application (Co-operative)CLICK HERE
ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन लाइसेंस एप्लिकेशन – Drug Control Organisation Licenses Application (DCO)CLICK HERE
कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचना (Artisan Registration Application Information)CLICK HERE
बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचना (Weaver Registration Application Information)CLICK HERE
विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचना (Legal Metrology Application Information)CLICK HERE
रीको पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना – RIICO Commercial Water Connection ApplicationCLICK HERE
पी.एर्च.इ .डी. पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना – PHED Commercial Water Connection ApplicationCLICK HERE
पर्यटन परियोजना स्वीकृती के आवेदन की सूचना (Tourism Project Approval Application)CLICK HERE
सिलिकोसिस रोगी सारांश रिपोर्ट (Silicosis Patient Summary Report)CLICK HERE
ई-मित्र प्लस e-Mitra+CLICK HERE
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम – Rajasthan Skill & Livelihoods Development Corporation (RSLDC)CLICK HERE
समेकित बाल विकास सेवाएँ (Integrated Child Development Services)CLICK HERE
निदेशालय महिला अधिकारिता – जनउपयोगी सेवाएँ  (Directorate of Women Empowerment)CLICK HERE
ई-वे बिल (E-Way Bill)CLICK HERE
राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचना (Raj Udyog mitra)CLICK HERE
सड़क काटने की अनुमति आवेदन (PWD Road Cutting Permission Application)CLICK HERE
एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदन की सूचना (MSME 1-6 Licenses Application Information)CLICK HERE
जीएसटी- वाणिज्यिक कर विभाग -GSTCLICK HERE
राजस्थान कर बोर्ड (Rajasthan Tax Board)CLICK HERE
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान (Chief Electoral Officer Rajasthan)CLICK HERE
पशुपालन (Animal Husbandry)CLICK HERE
उद्यान विभाग (Department of Horticulture)CLICK HERE
कृषि विभाग – Department of AgricultureCLICK HERE
स्वायत शासन विभाग – Local Self Government DepartmentCLICK HERE
गोपालन विभाग – Gopalan DepartmentCLICK HERE
राज्य बीमा और प्रावधायी निधि विभाग – State Insurance & Provident Fund DepartmentCLICK HERE
उच्च और तकनीकी शिक्षा – Higher & Technical EducationCLICK HERE
जनजाति क्षेत्रीय विकास -Tribal Area DevelopmentCLICK HERE
राज्य राजस्व आसूचना निदेशालय – State Directorate of Revenue IntelligenceCLICK HERE
आबकारी विभाग- Excise DepartmentCLICK HERE
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना – Chief Minister Small Scale Industry Promotion SchemeCLICK HERE
राज्य लोक उपापन पोर्टल – Department State Public Procurement PortalCLICK HERE
देवस्थान विभाग -Devasthan DepartmentCLICK HERE
आयुर्वेद निदेशालय Directorate of AyurvedaCLICK HERE
कोष एवं लेखा विभाग Department of Treasuries & AccountsCLICK HERE
सामाजिक न्याय छात्रवृत्ति Social Justice ScholarshipCLICK HERE
केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख जन-कल्याणकारी योजनाए Major Public Welfare Schemes Run By the Central / State GovernmentCLICK HERE
गर्भावस्था, बाल ट्रैकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणाली Pregnancy, Child Tracking & Health Services Management SystemCLICK HERE
लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन पत्र License Renewal Application FormCLICK HERE
Departmental Scheme of Home Guards DepartmentCLICK HERE
Weavers Registration Application InformationCLICK HERE
Rajasthan Public Service CommissionCLICK HERE
Senior Citizen Pilgrimage Scheme (वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना)CLICK HERE
Cowin-Check Your Nearest Vaccination Centre And Slots AvailabilityCLICK HERE

FAQ

Q. जन सूचना पोर्टल क्या है?

यह राजस्थान सरकार के द्वारा विकसित किया गया यह एक वेब पोर्टल है जिसके माध्यम से राज्य की जनता को विभिन्न विभागों से संबंधी सेवाएं एवं योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।

Q. Rajasthan Jan Suchna Portal कब लॉन्च किया गया?

वर्ष 2019 में 13 सितंबर को राजस्थान सरकार के द्वारा Rajasthan Jansuchna Portal को लॉन्च किया गया है।

Q. जन सूचना पोर्टल Rajasthan पर किसी शिकायत के लिए क्या करे?

ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में जाकर जन सूचना पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें के सामने दिए गए LINK पर CLICK करके शिकायत दर्ज की जा सकती है। इसकी जानकारी ऊपर आर्टिकल में दे दी गयी है।

Q. Jan suchna portal rajasthan berojgari bhatta की सूचना कैसे हासिल करे?

इसके लिए पोर्टल पर विजिट करे ओर रोज़गार Employment सेवा पर CLICK करे।

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media