Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

कोशवाणी पोर्टल

कोशवाणी पोर्टल यू०पी०, Koshvani Portal UP Employee Salary Slip, लॉगिन कैसे करे, अधिकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, सैलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें

4.3/5 - (3 votes)

कोशवाणी पोर्टल यू०पी०, कोशवाणी पोर्टल यू०पी०, एम्प्लोयी सैलरी स्लिप, कोशवाणी पोर्टल के लाभ, लॉगिन कैसे करे, अधिकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, सैलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें, पेंशन तथा पेमेंट डिटेल, हेल्पलाइन नंबर, (Koshvani Portal UP Employee Salary Slip in Hindi) UP Treasury Pension Statement, Koshvani.up.nic.in, UP Pension Details, Check Salary Details, How To Login, How to Register, How to Download Salary Slip, Pension and Payment Detail, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

कोशवाणी पोर्टल यू०पी० क्या है?

कोशवाणी पोर्टल यू०पी० को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2023 में लांच किया है। Koshvani Portal के माध्यम से राज्य के किसी भी सरकारी विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को उनके मासिक व वार्षिक वेतन से संबंधित ऑनलाइन जानकारी प्रदान की जाएगी।

इस पोर्टल पर कोई भी सरकारी कर्मचारी न केवल अपनी सैलरी स्लिप (वेतन की पर्ची) बल्कि पेंशन, राज्य कर्मचारियों का डेटा, कर राजस्व आदि को आसानी से देख सकता है। Koshvani Portal को राज्य की वित्तीय स्थिति को बनाए रखने और सरकारी लेनदेन में पारदर्शिता लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी अपने एंड्राइड मोबाइल से कभी भी कहीं भी अपने वेतन की पर्ची को ऑनलाइन देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

कोशवाणी पोर्टल न केवल हर महीने की वेतन स्लिप को बल्कि पूरे साल की वार्षिक स्लिप को भी देखने व डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करती है। इस ऑनलाइन सेवा का लाभ लेने के लिए कर्मचारियों को अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि वे इस पोर्टल पर वित्त विभाग द्वारा पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से UP Employee Salary Slip को Download कर सकते हैं।

अगर आप Koshvani Portal UP द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: अधिकारिक वेबसाइट, लॉगिन कैसे करे, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, सैलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें, पेंशन तथा पेमेंट डिटेल, हेल्पलाइन नंबर, आवश्यक दस्तावेज आदि ।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 

Koshvani Portal UP Key Points

Name Of The PortalKoshvani Portal UP
Purpose of the Portalराज्य के किसी भी सरकारी विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को उनके मासिक व वार्षिक वेतन, पेंशन आदि से संबंधित ऑनलाइन जानकारी प्रदान करना तथा राज्य की वित्तीय सेहत को दुरुस्त रखने और सरकारी लेन-देन में पारदर्शिता लाना।
Start of The Portal2023
Sector of The PortalState Government (Uttar Pradesh)
Ministry of PortalDepartment of Expenditure, Finance Ministry.
Current StatusActive
Beneficiary of Portalराज्य के सभी सरकारी कर्मचारी तथा सभी नागरिक।
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://koshvani.up.nic.in/
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline No0522-2286626

कोशवाणी पोर्टल यूपी के लाभ / Benefits

  • Koshvani Portal UP के द्वारा उत्तर प्रदेश के कर्मचारी अपने मासिक वेतन का विवरण ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। यानी आप अपनी सैलरी स्लिप देख वा डाउनलोड कर सकते है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से आप पेंशन वाले सेक्शन पर क्लिक करके पेंशन डिटेल भी देख सकते हैं
  • इस पोर्टल में किसी सेवा का लाभ पाने के लिए कर्मचारियों को पंजीकरण करने की भी आवश्यकता नहीं होगी । बल्कि वित्त विभाग द्वारा पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉग इन किया जा सकेगा ।
  • इस पोर्टल पर कर्मचारियों से संबंधित सभी प्रकार का डाटा उपलब्ध करा दिया गया है। जैसे- भुगतान की जानकारी, पेंशन के बारे में जानकारी, सैलरी स्लिप की जानकारी, योजनावार प्रगतिशील व्यय/बजट विवरण आदि की जानकारी ।

Also Read: उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023 | UP Matra Bhumi Yojana|Apply Online | लाभ | पात्रता व कार्यान्वयन | Official Website

कोशवाणी पोर्टल यू०पी० आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  • मोबाइल नंबर(वित्त विभाग द्वारा पंजीकृत)
  • बैंक अकाउंट नंबर

Also Read: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना यूपी 2023 | सरकार देगी छोटे उद्योग करने के लिए 10 लाख रूपए | Vishwakarma Shram Samman Yojana UP | ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Koshvani Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? / How to Register?

  • यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो नए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है। मोबाइल नंबर रजिस्टर न होने की स्थिति में सम्बंधित कार्यालय या DDO अधिकारी से संपर्क करना होगा ।
  • सम्बंधित अधिकारी को मोबाइल नंबर तथा अपनी सेवा से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने पर आपका नंबर पंजीकृत कर दिया जायेगा।
  • एक बार पंजीकरण होने पर आप पोर्टल पर लॉग इन कर, सभी उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

Also Read: यूपी गोपालक योजना 2023 | UP Gopalak Yojana : एप्लीकेशन फॉर्म | बेरोजगार युवाओं को मिलेंगा 9 लाख रूपये का लोन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Koshvani Portal Login CLICK HERE
Koshvani Portal Official WebsiteCLICK HERE
Koshvani Portal Salary Slip DeatilsCLICK HERE
Koshvani Portal Pension Payment DetailsCLICK HERE
Koshvani Portal APPCOMING SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशन भोगियों के लिए कोशवाणी पोर्टल पर उबलब्ध सेवाएं

  1. Employee Salary Detail
  2. P.State Employee Data
  3. Financial Statistics Directorate U.P. (RTI-Information u/s 4(1)(b))
  4. Financial Statistics Directorate U.P. (Janhit Gaurantee Adhiniyam)
  5. Pension Payment Details
  6. Category wise pensioner
  7. Treasury/Category-wise pensioner
  8. Age-wise pensioners
  9. Search a pensioner

Also Read: यूपी संभव पोर्टल | UP Sambhav Portal : अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे | सरकारी काम होगा मिनटों मे

Koshvani Portal UP पर लॉगिन कैसे करे? / How to Login

Koshvani Portal पर लॉग इन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप का पालन करें-

  1. सर्वप्रथम ऊपर दी गयी USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर Koshvani Portal Login के सामने दिए गए LINK पर CLICK करें।
  2. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, इस पेज पर आप “Guest Password” दर्ज करें।
  3. Password दर्ज करने के बाद उसी के नीचे “Sign In” वाले बटन पर CLICK करते ही आप “Dashboard Login” हो जाएंगे।

Also Read: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना उ० प्र० 2023| Mukhyamantri Gramodhyog Rojgar Yojana UP | लाभ | पात्रता व दस्तावेज | Official Website

सैलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें? / Download Salary Slip On Koshvani Portal

  1. सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऊपर दी गयी Useful Important Link में जाकर Koshvani Portal Salary Slip Details के सामने दिए गए LINK पर CLICK करें।
  2. क्लिक करने के पश्चात् आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  3. इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  4. मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Generate OTP के ऑप्शन पर CLICK करते ही आपके मोबाइल नंबर पर OTP संख्या प्राप्त होगी।
  5. मोबाइल नंबर पर आए OTP को OTP बॉक्स में दर्ज करना होगा तथा दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करके Show Data के ऑप्शन पर CLICK करना होगा।
  6. जैसे ही आप Show Data पर CLICK करेंगे तो आपके सामने वेतन पर्ची का पूरा विवरण आ जाएगा। जिसमें आप महीने और वर्ष का चयन कर डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read: CM Fellowship Program UP 2023-24 | मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप प्रोग्राम यूपी | अब युवाओं को हर महीने मिलेंगे 40000/- रूपए, ऐसे करें आवेदन

पेंशन पेमेंट डीटेल्स कैसे चेक करें? / Check Pension Payment Details

  1. पेंशन पेमेंट डिटेल्स चेक करने के लिए सर्वप्रथम ऊपर दी गयी Useful Important Link में जाकर Koshvani Portal Pension Payment Details के सामने दिए गए LINK पर CLICK करें।
  2. अब आपको Pensioner ‘s Corner के सेक्शन में Pension Payment Details के ऑप्शन पर CLICK करना होगा। जिससे एक नया पेज खुल जायेगा।
  3. अब आपको इस पेज पर Pensioner ‘s Treasury का चयन करना होगा।
  4. इसके बाद आपको अपना Account Number दर्ज कर दिए गए कैप्चा कोड संख्या को दर्ज करना होगा।
  5. अंत में आपको Show Data ऑप्शन पर CLICK करते ही आपके सामने पेंशन पेमेंट डिटेल्स से संबंधित जानकारी आ जाएगी।

Also Read: प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023| PM Yasasvi Scholarship Yojana |आवेदन कैसे करें | लाभ | पात्रता व दस्तावेज | Official Website

कोशवाणी पोर्टल पर Category Wise Pensioner को कैसे खोजें?

  1. इसके लिए सर्वप्रथम ऊपर दी गयी Useful Important Link में जाकर Koshvani Portal Pension Payment Details के सामने दिए गए LINK पर CLICK करें।
  2. इसके बाद आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए “Pensioner’s Corner” वाले अनुभाग तक जाएं।
  3. उसके बाद आप उसी अनुभाग में “Category wise pensioner” पर CLICK करें।
  4. CLICK करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी, आप वहीँ से देख सकते हैं।
  5. इसके अतिरिक्त आप चाहें तो Treasury/Category-wise pensioner, Age-wise pensioners, Search a pensioner के बारे में जानकारी आप “Pensioner’s Corner” से प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना(OTS) 2023 | Ek Must Samadhan Yojana UP: बिजली के बिल पर मिलेगी 100% तक की छूट | यहाँ से करें आवेदन

FAQ

Koshvani Portal क्या है?

Koshvani Portal UP को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2023 में लांच किया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी अपने वेतन की पर्ची को ऑनलाइन देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

Koshvani Portal पर लॉगिन कैसे करे?

आप Koshvani Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर फिर होम पेज पर आपको Right साइड मे Login का ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन कर सकते है।

Koshvani Portal का क्या उद्देश्य है ?

राज्य के किसी भी सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को उनके मासिक व वार्षिक वेतन, पेंशन आदि से संबंधित जानकारी प्रदान करना तथा राज्य की वित्तीय सेहत को दुरुस्त रखने और सरकारी लेन-देन में पारदर्शिता लाना।

Koshvani Portal पर salary slip डाउनलोड कैसे करें?

सबसे पहले Koshvani Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर आए। फिर होम पेज पर आपको Features सेक्शन में Employee Salary Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वह पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media