UPI ATM, UPI ATM से पैसे कैसे निकाले?, क्या एटीएम में यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं?, UPI एटीएम से नकद निकासी सीमा कितनी है?, किस बैंक ने UPI एटीएम लॉन्च किया? (UPI ATM in Hindi) How to withdraw money from UPI ATM?, Can UPI be used in ATM?, What is the Cash Withdrawal Daily limit from UPI ATM?, Which bank launched UPI ATM?
UPI ATM क्या है?
यूपीआई का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है। UPI ATM को इंडियन गवर्नमेंट के National Payments Corporation of India(NPCI) ने सितम्बर 2023 को लांच कर दिया है। UPI ATM के द्वारा UPI ऐप्प का इस्तेमाल करके बिना ATM कार्ड या क्रेडिट कार्ड के आप Cash भी निकाल सकते हैं।
UPI एटीएम को मुंबई में Global Fintech Fest में Showcase किया गया है। इस एटीएम को National Payments Corporation of India(NPCI) किया है और जापान की Company हिटाची ने इसे बनाया है। इसके साथ ही यूपीआई को लेकर कई नए फीचर्स भी लॉन्च हुए हैं, जिसमें बोलकर यूपीआई पेमेंट की सुविधा भी शामिल है। ये एटीएम उसी तरह काम करता है जैसे सामान्य एटीएम मशीन।
फर्क बस ये है कि एटीएम से पैसे निकालने के लिए Debit Cards का इस्तेमाल करना होता है लेकिन यूपीआई एटीएम से पैसे निकालने के लिए बस आपके मोबाइल फोन में कोई भी यूपीआई App Download होनी चाहिए। और फिर जिस तरह आप क्यूआर कोड को Scan करके यूपीआई Payment करते हैं उसी तरह एटीएम में क्यूआर code scan करके Cash Withdrawal भी कर पाएंगे। जिस तरह UPI के द्वारा अब आपको जेब में Cash रखने की जरूरत नहीं पड़ती उसी तरह से UPI ATM लग जाने के बाद आपको Cash निकालने के लिए ATM कार्ड या क्रेडिट कार्ड रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आप UPI ATM का लाभ लेना चाहते हैं तथा इसके द्वारा पैसे निकलना चाहते है तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: UPI ATM से पैसे कैसे निकाले?, क्या एटीएम में यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं? | यूपीआई एटीएम से नकद निकासी सीमा कितनी है?,किस बैंक ने UPI एटीएम लॉन्च किया? आदि ।
इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
UPI ATM Key Points
Name Of The ATM | UPI ATM |
Purpose of the ATM | UPI ATM के द्वारा UPI ऐप्प का इस्तेमाल करके बिना ATM कार्ड या क्रेडिट कार्ड के आप Cash निकाल सकते हैं। |
Daily Withdrawal Limit | 10000/- per day |
Start of The ATM | सितम्बर 2023 |
Sector of The ATM | Central Government |
Department of ATM | National Payments Corporation of India(NPCI) |
Current Status | Active |
Beneficiary of ATM | देश के सभी नागरिक। |
Apply Process | Online |
BHIM UPI APP Download | Download BHIM UPI APP |
Helpline No | NA |
UPI ATM के लाभ एवं विशेषताएं
- UPI ATM से पैसे निकलने के लिए ATM कार्ड या क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- कार्ड से जुड़े फ्रॉड से भी बच पाएंगे, क्योंकि ग्राहकों को कोई कार्ड नंबर, पिन नंबर नहीं डालना पड़ेगा।
- ATM कार्ड की क्लोनिंग और कार्ड की इनफार्मेशन चोरी से बजा जा सकेगा।
- देश मे ऑनलाइन ट्रांसेक्शन तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
- नकद निकासी की सीमा प्रति लेनदेन 10,000/- रुपये है, यह आपके मौजूदा डेली यूपीआई लिमिट का हिस्सा होगा।
UPI ATM के लिए पात्रता / Eligibility Criteria
- UPI ATM का उपयोग करने के लिए आपका किसी बैंक मे खाता खुला होना चाहिए।
- आपका बैंक खाता आधार से जुड़ा होना होना चाहिए।
- आपके मोबाइल मे भीम UPI APP एक्टिव होनी चाहिए।
UPI ATM से पैसे कैसे निकाले?(How to withdraw money from UPI ATM?)
यूपीआई एटीएम से cash निकालने के लिए ix steps follow करने हैं:
- स्टेप One: सबसे पहले आप अपनी नजदीगी UPI ATM मशीन पर जाकर यूपीआई Cash withdrawal का option चुने।
- स्टेप Two: वो Amount चुने जो आप निकालना चाहते हैं
- स्टेप Three: machine पर यूपीआई क्यूआर code दिखेगा
- स्टेप Four: क्यूआर code को आप अपने मोबाइल के यूपीआई app के जरिए scan करें
- स्टेप Five: लेनदेन की पुष्टि के लिए अपने UPI APP मे UPI पिन डालें
- स्टेप Six: अपना cash collect करें
Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)
यूपीआई एटीएम से नकद निकासी सीमा कितनी है?(What is the cash withdrawal limit from UPI ATM?)
अभी देश मे करीब 700 UPI ATM मशीनों को लगाया जाएगा और शुरुआत में ग्राहक एक दिन मे एक transaction में 10000/- रूपए तक का Cash निकाल सकेंगे यानी जिस तरह UPI की वजह से अब आपको जेब में Cash रखने की जरूरत नहीं पड़ती उसी तरह से UPI ATM लग जाने के बाद आपको cash निकालने के लिए card रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
किन-किन बैंक ने UPI एटीएम लॉन्च किया है?
- बैंक ऑफ बड़ौदा
दूसरे बैंक के ग्राहक भी निकाल सकेंगे UPI एटीएम से पैसे
बैंको ने UPI ATM के लिए इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस तकनीक के द्वारा नकदी निकालने के लिए किसी कार्ड की जरूरत नहीं होती है। बैंक का कहना है कि उसके और अन्य बैंक ग्राहक भी यूपीआई-इनेबल्ड मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा यूपीआई एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे।
Also Read: आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023 | How To Check Aadhar Card Status
बैंक ऑफ बड़ौदा ने UPI ATM सर्विस को लॉन्च किया है
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने UPI ATM सर्विस को लॉन्च कर दिया है। बैंक ने अपने 6000 ATM पर यूपीआई एटीएम की सुविधा शुरू कर दी है। 8 सितंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से इसकी घोषणा की गई यानी अब इन एटीएम पर कार्ड के बिना यूपीआई की मदद से कैश निकाला जा सकता हैं।
Also Read: TAFCOP Portal | आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें
UPI पर क्या हैं नए फीचर्स?
NPCI ने बुधवार को पेमेंट प्लेटफॉर्म यूपीआई पर नए भुगतान विकल्प लांच किये थे, इसमे बोलकर भुगतान करने की सेवा भी शामिल है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के उत्पाद पेश किए है।
जिसमे एक उत्पाद ‘Hello UPI’ पेश किया गया है, इसके द्वारा ऐप, फोन कॉल और IOT (Internet of Things) उपकरणों के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में आवाज से यूपीआई भुगतान किया जा सकता है। NPCI ने कहा कि UPI के द्वारा ‘क्रेडिट लाइन’ (UPI Credit Line) सुविधा से बैंक ग्राहक को इसके माध्यम से बैंकों से प्री-अप्रूव्ड लोन लेने की सुविधा मिला करेगी। इसके अलावा, बैंक उपभोक्ता एक अन्य उत्पाद ‘Lite X’ का उपयोग कर रुपये का लेनदेन ऑफलाइन भी कर सकेंगे।
Also Read: Sahara Refund Portal (सहारा रिफंड पोर्टल): ऐसे करें आवेदन सबको मिलेगा फॅसा जमा पैसा घर बैठे
FAQ
Q. UPI ATM क्या है?
UPI ATM को इंडियन गवर्नमेंट के national payments corporation of India ने सितम्बर 2023 को लांच कर दिया है। इसमे क्यूआर कोड को scan करके यूपीआई payment की तरह बिना एटीएम कार्ड के कैश निकला जा सकता है।
Q. UPI ATM से पैसे कैसे निकाले?
अपने भीम UPI APP के द्वारा क्यूआर कोड को scan करके यूपीआई payment की तरह बिना एटीएम कार्ड के कैश निकला जा सकता है।
Q. किन-किन बैंक ने UPI एटीएम लॉन्च किया है?
बैंक ऑफ बड़ौदा
Q. देश मे कितनी करीब 700 UPI ATM मशीनों लगायी गयी है?
शुरुआत मे करीब 700 UPI ATM
Q. क्या आप एटीएम में UPI का उपयोग कर सकते हैं?
जिन बैंको ने UPI ATM सर्विस को लॉन्च किआ है जैसे: बैंक ऑफ बड़ौदा
Q. यूपीआई एटीएम से नकद निकासी सीमा कितनी है?
(10000/- रूपए)