प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2024, योजना के लाभ, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, हेल्पलाइन नंबर, स्कूल की लिस्ट किस प्रकार देखे। (PM Yasasvi Scholarship Yojana in Hindi) How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, How to see the school list?
प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2024 क्या है ?
प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ 2022 में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा किया था। इस योजना के माध्यम से 9वीं और 11वीं के छात्रों को क्रमशः 75,000/- से 1,25,000/- की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
PM Yasasvi Scholarship Yojana का लाभ लेने के लिए जो भी छात्र इस ( OBC/ EBC/ DNT SAR/NT/SNT ) श्रेणी से आते है वह इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते हैं।
अगर आप प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गई है जैसे: योजना के लाभ, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, हेल्पलाइन नंबर, स्कूल की लिस्ट किस प्रकार देखे,आदि।
इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
PM Yasasvi Scholarship Yojana 2024 Key Points
Name Of The Yojana | प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना |
Purpose of the Yojana | कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र/छात्राओं को 75,000 से 1,25,000 की छात्रवृत्ति OBC, EBC और DNT/NT/SNT वर्ग के छात्र/ छात्राओं को प्रदान करना । |
Start of Yojana | 2022 |
Sector of Yojana | Central Government |
Application Begin | 11- जुलाई-2023 |
Last Date of Apply | 10- अगस्त-2023 |
Date of Examination | 29- सितंबर-2023 |
Mode of Examination | Computer-Based Test ( CBT ) |
Examination Fee | 0/- Fees |
Income Support | 75,000/- प्रतिवर्ष कक्षा 9 तथा 1,25,000/- प्रतिवर्ष कक्षा 11वीं के छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी । |
Ministry of Yojana | Ministry of Social Justice and Empowerment (MSJ&E) |
Current Status | Active |
Beneficiary of Yojana | देश के 9 और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं |
Apply Process | Online & Offline |
Official Website | https://yet.nta.ac.in/ |
Download App | https://play.google.com/store/apps/details?id=com.abhyas.nta.com |
Helpline No | 011-40759000 / 011-69227700 |
प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लाभ / Benefits
- प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना केवल कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्रों के लिए लाभ प्रदान करती है ।
- इस योजना का लाभ भारत के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EBC) और गैर-अधिसूचित, घुमंतू और अर्ध घुमंतु-जनजाति (DNT) वर्ग के उम्मीदवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत नौवीं कक्षा के छात्र को ₹ 75,000 प्रति वर्ष साथ ही कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों को प्रतिवर्ष ₹ 1,25,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
- इस योजना में Apply करना चाहते हैं तो आप इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की पात्रता / Eligibility Criteria
- प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए सबसे पहले भारत का स्थाई नागरिक होना आवश्यक है।
- इस योजना में केवल OBC, EBC, DNT, NT, SNT श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
- इस योजना के अंतर्गत में कक्षा 9वी तथा कक्षा 11वी के छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होना आवश्यक है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों का 8वीं पास तथा 10वीं पास होना जरूरी है।
- आवेदन कर्ता के अभिवावक की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना आवश्यक दस्तावेज/Required Documents
- आधार कार्ड
- 8वीं पास का प्रमाण पत्र
- 10वी पास का प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- फोन नंबर
- कास्ट सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)
SOME USEFUL IMPORTANT LINKS
PM Yasasvi Scholarship Yojana New Candidate Register | CLICK HERE |
PM Yasasvi Scholarship Yojana Apply Online | CLICK HERE |
PM Yasasvi Scholarship Yojana Know Your School List | CLICK HERE |
PM Yasasvi Scholarship Yojana Official Notification | CLICK HERE |
PM Yasasvi Scholarship Yojana Official Website | CLICK HERE |
PM Yasasvi Scholarship APP Download | CLICK HERE |
Join Our Telegram Channel | CLICK HERE |
Join Our Whatsapp Group | CLICK HERE |
प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें / How To Apply
Step-1 सबसे पहले ऊपर दिये गये USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर New Candidate Register के लिंक पर क्लिक करें।
Step-2 इस लिंक को ओपन करने के बाद ( National Testing Agency ) का होम पेज ओपन होगा।
Step-3 इसी होम पेज पर आपको अलग अलग ऑप्शन आपकी स्क्रीन पर दिखेंगे। उन सभी ऑप्शन में से नीचे लेफ्ट साइड मे एक ऑप्शन कुछ इस प्रकार लिखा होगा ( New Candidate Register Here ) आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step-4 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जो फॉर्म से संबंधित है पेज के अनुसार आपको नीचे आके ( Check Box ) के ऑप्शन पर टिक करके साथ ही ( Click Here To Proceed) के ऑप्शन को क्लिक करके आगे बड़ जाना है ।
Step-5 इसके बाद आपको फॉर्म से जुड़ी सभी डिटेल्स को भरना होगा । सबसे पहले आपको ( Apply For ) में दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमे अगर आप कक्षा 9वी के लिए आवेदन करना चाहते है तो कक्षा 9वी चुने और अगर कक्षा 11वी के लिए आवेदन करना चाहते है तो कक्षा 11वी को चुने इसके बाद आपको ( Candidate Name , Email Address, Confirm Email Address, Mobile number, Alternate Mobile number, Date Of Brith, आपके द्वारा बनाया गया Password, Confirm Password, Security Questions मे दो ऑप्शन मिलेंगे अपने अनुसार ऑप्शन चुने, Security Answer, Enter security Pin ) सभी डिटेल्स को भरने के बाद ( Submit and Send OTP ) बटन को क्लिक कर दे।
Step-6 इसके बाद आपको सिस्टम से जेनरेटेड एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा। इस एप्लीकेशन नंबर को भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा। उस Application Number को नीचे दिये गये USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर Apply Online के लिंक पर क्लिक करें। फिर Apply Online पेज ओपन होने के बाद आपको अपना ( Application Number, Password, Security Pin ) डाल कर Login वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
Step-7 इसके बाद आपको एक्चुअल फॉर्म भरना होगा। जिसमे आपको अपनी सभी डिटेल्स को भरना होगा।जो डिटेल्स कुछ इस प्रकार से होगी जैसे :- ( Basic Details, Exam Details, Address, Education Details, Other Details, Upload Documents, Upload Photo and Signature) यह सब डिटेल्स को भरने के बाद आप कन्फर्म एंड सेव के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
Step-8 जिसके बाद आपका ऑनलाइन एंट्रेंस रजिस्ट्रेशन पूर्णता से सम्पन्न हो जायेगा।
स्कूल की लिस्ट किस प्रकार देखे।
Step-1 सबसे पहले ऊपर दिये गये USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर Know Your School List के लिंक पर क्लिक करें।
Step-2 इस लिंक को ओपन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज ओपन होगा। उसमे आपको नीचे लेफ्ट साइड मे ( Click Here To Know Your School ) का ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन को क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
Step-3 इसके पश्चात आपके स्क्रीन पर न्यू पेज ओपन होगा। ओपन होने के बाद आपको सभी दी गई जानकारी भरनी होगी जो कुछ की इस प्रकार है ( School For में कक्षा 9वी या कक्षा 11वी मे से एक को चुने State of the school, District of the School ) सभी ऑप्शन को भरने के बाद आप Search के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
Step-4 इसके बाद आपको अपने District के स्कूलों की लिस्ट आपके स्क्रीन पर शो हो जायेगी।
कक्षा 9 की छात्रवृत्ति कितनी आती है 2024?
कक्षा 9 की छात्रवृत्ति ₹6,250 प्रतिमाह तथा ₹75,000 प्रतिवर्ष आती है।
कक्षा 9 तथा 11 की छात्रवृत्ति कब आएगी 2024?
कक्षा 9 की छात्रवृत्ति अनुमानित जनवरी 2024 तक आ सकती है।
FAQ
1-प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है?
इस योजना के माध्यम से 9 और 11वीं के छात्रों को क्रमशः 75,000 से 1,25,000 की छात्रवृत्ति प्रदान करना।
2-प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की पात्रता क्या है?
इस योजना के अंतर्ग्रत कक्षा 9वी तथा कक्षा 11वी के छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होना चाहिए। और साथ ही छात्रों के माता पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नही होनी चाहिए।
3-प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना मैं आवश्यक दस्तावेज क्या है?
भारत का स्थाई नागरिक होना, आधार कार्ड , 8वी और 10वी पास प्रमाण पत्र, ईमेल आई डी, आय प्रमाण पत्र , फोन नंबर , कास्ट सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो ।
4-प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना मैं कितना पैसा मिलेगा।
9वीं कक्षा के लिए ₹75,000 प्रति वर्ष मिलेगा तथा 11वीं कक्षा के छात्रों को ₹1,25,000 प्रति वर्ष मिलेगा।
5-कक्षा 9 की छात्रवृत्ति कितनी आती है 2023?
कक्षा 9 की छात्रवृत्ति ₹75,000 प्रतिवर्ष आएगी।
6-कक्षा 9 तथा 11 की छात्रवृत्ति कब आएगी 2023?
कक्षा 9 की छात्रवृत्ति अनुमानित जनवरी 2024 तक आ सकती है।
4 thoughts on “प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2024 | PM Yasasvi Scholarship Yojana | How to Apply | लाभ | पात्रता व दस्तावेज | Official Website”
Mujhe bhi is chhatar virti ki sakt jarurat ha
9th pass karke 10th ke liye scholarship chahiye please
9th pass karke 10th ke liye scholarship chahiye please sir
श्रीमान आप से निवेदन करता हूं कि आप मुझे नोबल पुरस्कार मिला है
mahendra