Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

अबुआ आवास योजना

अबुआ आवास योजना झारखण्ड 2024 | Abua awas Yojana Jharkhand: झारखण्ड के हर गरीब को मिलेगा 3 कमरों का पक्का घर

4.1/5 - (30 votes)

अबुआ आवास योजना झारखण्ड, अबुआ आवास योजना, झारखण्ड अबुआ आवास योजना, झारखण्ड आवास योजना, लिस्ट 2024 में नाम कैसे देखें, योजना के लाभ, लाभार्थी सूची, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें? हेल्पलाइन नंबर (Abua Awas Yojana in Hindi) Jharkhand Abua Awas Yojana, Abua awas Yojana Jharkhand: How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

अबुआ आवास योजना झारखण्ड 2024 क्या है?

अबुआ आवास योजना झारखण्ड की शुरुआत 15 अगस्त 2023 को झारखण्ड सरकार द्वारा की गयी थी। जबकि इसके लिए पहली क़िस्त 23 जनवरी 2024 को जारी कर दी गयी है। इस योजना के माध्यम से झारखण्ड के गरीब वर्ग के लोगों या जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है उनको 2 लाख रुपए की लागत वाला 3 कमरों का पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो पीएम आवास योजना का लाभ किसी वजह से नहीं ले पाए हैं।

Abua Awas Yojana के अंतर्गत 31 मार्च 2026 तक 8 लाख गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत अब तक 31 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिसमें से 29.97 लाख आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है। झारखण्ड अबुआ आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए लाभुकों को 2 लाख रुपए की राशि पांच किस्तों में दी जाएगी। पहली क़िस्त में लाभार्थियों को पक्का घर बनवाने के लिए सम्पूर्ण लागत का अर्थात 2 लाख रुपए का 15 प्रतिशत ही प्रदान किया जायेगा।

यदि आप भी अबुआ आवास योजना 2024 मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें?, लिस्ट 2024 में नाम कैसे देखें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Abua Awas Yojana 2024 Key Points

Name Of The YojanaAbua Awas Yojana 2024
Purpose of the Yojanaझारखण्ड के गरीब बेघर लोगों को बुनियादी सुबिधाओं सहित 3 कमरों वाला पक्का घर उपलब्ध करना।
Start of Yojana15 अगस्त 2023
Sector of YojanaState Government (Jharkhand)
Ministry Of The Yojanaझारखण्ड ग्रामीण विकास विभाग
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaझारखण्ड के गरीब तथा बेघर नागरिक
Apply ProcessOnline/Offline
Official Websitehttps://aay.jharkhand.gov.in/
Download Appअभी जारी नहीं की गयी है
Helpline Noअभी जारी नहीं की गयी है

अबुआ आवास योजना के लाभ एवं विशेषताएं / Benefits

  1. Abua Awas Yojana के माध्यम से झारखंड राज्य के बेघर लोगों, कच्चे मकान में रहने वाले परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान मुहैया कराया जाएगा।
  2. यह आवास उन लोगों को दिए जाएंगे, जिन्हें पीएम आवास योजना के तहत मकान नहीं मिल पाया है।
  3. 3 कमरों के इस मकान में सभी आधुनिक सुविधाएँ होंगी जैसे किचेन, टॉयलेट आदि।
  4. मकान बनाने के लिए 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता राशि 5 किस्तों में प्रदान की जा रही है।
  5. योजना के तहत प्रदान की जा रही राशि को सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जायेगा।
  6. इस योजना के तहत आगामी तीन सालों में कुल 8 लाख आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Also Read: पीएम सूर्योदय योजना 2024 | PM Suryoday Yojana 2024: सरकार दे रही है मुफ्त में सोलर पैनल 1 करोड़ घरों के लिए | यहाँ से करे आवेदन

अबुआ आवास योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक को झारखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए।
  3. लाभार्थी इनमें से किसी एक वर्ग से सम्बन्ध रखता हो- परिवार कच्चे मकान में रहता हो, या बेघर या निराश्रित परिवार हो, या विशेष रूप से कमज़ोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) के परिवार से सम्बंधित हो, या प्राकृतिक आपदा का शिकार परिवार, या कानूनी तौर से रिहा किया गए बंधुआ मजदूर।
  4. आवेदक ने पीएम आवास योजना या बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना या इंदिरा आवास योजना या बिरसा आवास योजना का लाभ न लिया हो।

Also Read: किसान ऋण पोर्टल | Kisan Rin Portal | अब सब्सिडी वाला KCC लोन मिलना होगा और भी आसन | जाने कैसे आवेदन करे?

Abua Awas Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़ / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. राशन कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  7. बैंक खता विवरण

Also Read: पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना झारखण्ड 2023 | Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana Jharkhand: 25 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी पेड़ लगाने पर

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Abua Awas Yojana Official WebsiteCLICK HERE
PM Awas Yojana Official WebsiteCLICK HERE
Abua Awas Yojana Application Form PDFCLICK HERE
Abua Awas Yojana District ListCLICK HERE
Abua Awas Yojana Mobile APPUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

Abua Awas Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? / How To Apply Online?

  1. इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में Abua Awas Yojana Yojana PDF के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा।
  2. अब आपके सामने योजना का PDF फॉर्म खुल जायेगा जिसे डाउनलोड करके उसमे मांगी गयी सभी जानकारी को भरना होगा।
  3. अब इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके अपने ब्लाक में जमा कर दें।

Also Read: मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 | My Bill My Adhikar Yojana 2023 | खरीदे गए सामान का बिल अपलोड करके जीत सकते हैं 1 करोड़ रुपये तक का कैश प्राइज

अबुआ आवास योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?/Appply Offline

  1. अबुआ आवास योजना में मकान बनाने हेतु आवेदन पत्र ब्लाक कार्यालय, पंचायत कार्यालय और ग्राम सभा कार्यालय में निशुल्क मिलता है।
  2. यह आवेदन पत्र आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।
  3. आवेदन पत्र मिलने के बाद उसको भरकर तथा सभी जरूरी दस्तावेज़ों के साथ उसी कार्यालय में जमा करना होगा।
  4. अब आपके आवेदन पत्र तथा दस्ताबेजों की जांच सम्बंधित अधिकारीयों द्वारा गहनता से की जाएगी।
  5. जांच के पश्चात पात्रता सूची जारी होगी, जिन लाभार्थियों का नाम होगा उन्हें SMS के माध्यम से उनके मोबाइल पर सूचित किया जायेगा।

Also Read: मेरा युवा भारत पोर्टल | MY Bharat Yojana | Mera Yuva Bharat Portal : युवा जुड़ेगा तो राष्ट्र बढेगा

Download Abua Awas Yojana Application PDF Form

ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में Abua Awas Yojana Application Form PDF के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना करें। अब आपके सामने योजना का pdf फॉर्म खुल जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

अबुआ आवास योजना लिस्ट 2024 में अपना नाम कैसे चेक करें?

  1. ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में PM Awas Yojana Official Website के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना करें।
  2. अब आपके सामने पीएम आवास योजना का होम पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आपको Awaassoft ऑप्शन के अंदर Report के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  5. अब आपको नए पेज पर Abua Awas Yojana List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  6. क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  7. आपको इस पेज पर अपने जिला, ब्लाक और गांव के नाम का चयन करना होगा।
  8. चयन करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  9. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने अबुआ आवास योजना लिस्ट 2024 आ जाएगी।

Also Read: छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना 2023 | Griha Laxmi Yojana Chattisgarh | कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को मिलेंगे 15000/- रुपए प्रतिवर्ष

Abua Awas Yojana की जिलेवार लिस्ट कैसे देखें।/Check District List

  1. ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में Abua Awas Yojana Yojana DISTRICT LIST के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना करें।
  2. अब आपके सामने योजना के लाभार्थियों की जिलेवार लिस्ट खुल जाएगी।

Also Read: पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2023 | PM Home Loan Subsidy Yojana | आवास ऋण सब्सिडी योजना | अब 50 लाख तक के होम लोन पर मिलेगी भारी सब्सिडी

FAQ

Q. झारखंड Abua Awas Yojana 2024 क्या है?

झारखंड में गरीब लोगों या जिनके पास रहने के लिए जगह नहीं है, उन्हें 30/- रुपये में तीन कमरे का घर मिलेगा। इस योजना के तहत 2 लाख रु. किसी भी कारण से जो लोग पीएम आवास योजना का लाभ नहीं ले पाए, उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी।

Q. झारखंड अबुआ आवास योजना 2024 का लाभ किसे मिलेगा?

झारखण्ड राज्य के सभी लोग जो गरीब एवं बेघर हैं।

Q. झारखंड अबुआ आवास योजना 2024 का PDF Form कैसे डाउनलोड करें?

पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए, आपको लेख में ऊपर उल्लिखित सभी महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग पर जाना होगा। वहां अबुआ आवास योजना पीडीएफ फॉर्म के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने पीडीएफ खुल जाएगी, वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. झारखंड अबुआ आवास योजना 2024 का कुल बजट कितना है?

इस योजना का कुल बजट रु. 15,000 करोड़. है।

Recent Posts

Related Post

3 thoughts on “अबुआ आवास योजना झारखण्ड 2024 | Abua awas Yojana Jharkhand: झारखण्ड के हर गरीब को मिलेगा 3 कमरों का पक्का घर”

Leave a Comment

Follow us on Social Media