Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

Odisha Subhadra Yojana 2024 | उड़ीसा सुभद्रा योजना : महिलाओं के लिए हर साल मिलेंगे 10,000/- रुपये | यहां से करें अप्लाई

Odisha Subhadra Yojana 2024 | उड़ीसा सुभद्रा योजना : महिलाओं के लिए हर साल मिलेंगे 10,000/- रुपये | यहां से करें अप्लाई

4.4/5 - (5 votes)

सुभद्रा योजना, उड़ीसा सुभद्रा योजना, ऑनलाइन आवेदन, योजना के लाभ, Form PDF, आवेदन कैसे करें? अधिकारिक वेबसाइट? हेल्पलाइन नंबर (Odisha Subhadra Yojana 2024, Subhadra Yojana, Online Apply, Yojana Benefits, Yojana Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

उड़ीसा सुभद्रा योजना 2024 क्या है?

उड़ीसा राज्य सरकार ने अपने राज्य में उड़ीसा सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत उड़ीसा की महिलाओं को प्रति वर्ष ₹10,000/- की आर्थिक सहायता राशि को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर(DBT) के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।

Odisha Subhadra Yojana को अगले 5 वर्षों तक उड़ीसा की सरकार चलाएगी और योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि दो किस्तों में प्रदान की जाएगी पहली किस्त अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस(8 मार्च) के उपलक्ष्य पर और दूसरी किस्त रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाएगी। योजना के जरिए उड़ीसा राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना चाहती है और साथ ही जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहती है।

यदि आप भी उड़ीसा सुभद्रा योजना 2024 मे आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Odisha Subhadra Yojana 2024 Key Points

Name Of The YojanaOdisha Subhadra Yojana 2024
Purpose of the Yojanaमहिलाओं को हर वर्ष 10000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
Start of Yojana2024
Sector of YojanaState Government (Odisha)
Department Of The Yojanaमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaउडीसा राज्य की महिलाएं
Apply ProcessOffline
Official Websiteजल्द जारी की जाएगी ।
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline Noजल्द जारी की जाएगी ।

उड़ीसा सुभद्रा योजना के लाभ / Benefits

  1. योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  2. 1 वर्ष में महिलाओं को ₹10,000/- की आर्थिक सहायता राशि योजना के अंतर्गत मिलेगी।
  3. योजना को अगले 5 वर्षों तक चलाया जाएगा यानि प्रत्येक लाभार्थी महिला को ₹50,000/- की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
  4. योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि दो किस्तों में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।
  5. इससे महिलाएं अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेंगी।

Also Read: PMEGP Loan Documents : अपना व्यापार शुरू करने के लिए पायें सरकार से 50 लाख तक लोन, 35% माफ़ करेगी सरकार, ऐसे करो अप्लाई

Odisha Subhadra Yojana के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक महिला ओडिशा की मूल निवासी होनी चाहिए।
  2. केवल विवाहित महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
  3. उम्र 23 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  4. एक परिवार से केवल एक महिला ही पात्र होगी।
  5. आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  6. आवेदक सरकारी नौकरी या आयकर दाता नहीं होनी चाहिए।
  7. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी पात्र होंगी।
  8. एकल महिलाएं पात्र नहीं होंगी।
  9. केवल गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं ही पात्र होंगी।

Also Read: UP EV Subsidy Portal | यू० पी० इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सब्सिडी पोर्टल | यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार देगी 1 लाख तक की सब्सिडी

उड़ीसा सुभद्रा योजना के लिए डॉक्यूमेंट / Required Document

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. वोटर कार्ड
  6. राशन कार्ड
  7. जाति प्रमाणपत्र (यदि हो)
  8. मोबाइल नंबर

Also Read: मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना 2023 | देसी गायों को खरदने पर सरकार देगी 40000/- रूपए का अनुदान

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Odisha Subhadra Yojana 2024 pdf Form CLICK HERE
Odisha Subhadra Yojana 2024 Official WebsiteUPDATE SOON
Odisha Subhadra Yojana 2024 Apply OnlineUPDATE SOON
Odisha Subhadra Yojana APP DownloadUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

उड़ीसा सुभद्रा योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / Apply Offline?

  1. महिला को आंगनबाड़ी केंद्र से या ब्लॉक ऑफिस या मो-सेवा केंद्र और जन सेवा केंद्र पर जाना होगा।
  2. वहीं से आपको योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन Form को प्राप्त करना होगा।
  3. अब आप आवेदन Form में पूछी जा रही जानकारी को ध्यान से भरें।
  4. मांगे जा रहे सभी जरूरी दस्तावेज की Photocopy को आवेदन Form में संलग्न कर दें।
  5. अब आपको अपने आवेदन Form को उसी जगह पर जमा करना होगा, जहां से अपने आवेदन फार्म को प्राप्त किया था।
  6. इस प्रकार से आप सुभद्रा योजना के अंतर्गत Offline आवेदन कर पाएंगी।

Also Read: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना उ० प्र० 2023| Mukhyamantri Gramodhyog Rojgar Yojana UP | लाभ | पात्रता व दस्तावेज | Official Website

Odisha Subhadra Yojana 2024 Form PDF?

  1. सुभद्रा योजना का pdf Form का Link ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS सेक्शन मे दे दिया गया है।इसके आलावा सुभद्रा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको आवेदन pdf Form को आंगनबाड़ी केंद्र से या ब्लॉक ऑफिस या मो-सेवा केंद्र और जन सेवा केंद्र के माध्यम से ही प्राप्त करना होगा।

Also Read: यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना 2023 | Mukhyamantri Good Samaritan Yojana UP | दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करने वाले नेक व्यक्ति को सरकार देगी 2000-/ रूपये

FAQ

Q. उड़ीसा सुभद्रा योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?

सुभद्रा योजना को उड़ीसा राज्य में शुरू किया गया है।

Q. उड़ीसा सुभद्रा योजना के अंतर्गत किन महिलाओं को लाभ प्राप्त होगा?

इस योजना के अंतर्गत विवाहित महिला और गरीब वर्ग की महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।

Q. Odisha Subhadra Yojana क्या है?

सुभद्रा योजना के अंतर्गत गरीब एवं विविधता महिला को दो किस्तों में 1 वर्ष में ₹10,000/- की सहायता राशि प्रदान की जाएगी और इस योजना को अगले 5 वर्षों तक चलाया जाएगा।

Q. Odisha Subhadra Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

सुभद्रा योजना के अंतर्गत केवल ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media