Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 | Pashu Kisan Credit Card Yojana | किसानों को पशुपालन के लिए मिलेगा 3 लाख का लोन

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 | Pashu Kisan Credit Card Yojana | किसानों को पशुपालन के लिए मिलेगा 3 लाख का लोन

4/5 - (6 votes)

पशु किसान क्रेडिट कार्ड, पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पशु क्रेडिट कार्ड, लोन कैसे लें? योजना के लाभ, आवेदन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट (Pashu Kisan Credit Card 2024, Pashu Kisan Credit Card Yojana, Pashu Credit Card Online Apply, Download PDF Form, PM Udyogini Yojana, How To Apply, Official Website)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2022 में की गई थी। इस योजना के तहत पशुपालन करने वाले किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे, जिसके माध्यम से यह पशुपालक किसान बिना किसी जमानत के 1.6 लाख से लेकर 3 लाख तक का लोन ले सकेंगे। पशु किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले इस लोन पर ब्याज दर मात्र 4% की रहेगी इसके साथ ही सरकार 3% छूट भी देगी।

हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देने तथा किसानों की आय को दुगना करने के लक्ष्य के साथ Pashu Kisan Credit Card Yojana को शुरू किया है। इस क्रेडिट कार्ड से मिलने वाला लोन पशुओं के हिसाब से अलग-अलग रहेगा। जैसे- यदि कोई गाय पालने वाला लोन लेना चाहता है तो उसे 4783/- रुपए प्रति गाय तक लोन मिलेगा, वहीं भैंस के लिए यह 6249/- रुपए है। इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पशुओं की बीमारी तथा उनकी देखभाल के लिए किसानों को किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। वह क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके उचित समय पर पशुओं का उपचार कर सकेंगे।

यदि आप भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: लोन कैसे मिलेगा?, आवेदन कैसे करें?, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Pashu Kisan Credit Card Yojana Key Points

Name Of The YojanaPashu Kisan Credit Card Yojana 2024
Purpose of the Yojanaराज्य में पशुपालन को बढ़ावा देकर किसानो की आय में वृद्धि करना।
Loan Ammount3 लाख तक
Start of Yojana2022
Sector of YojanaState Government (Haryana)
Department Of Yojanaकृषि एवं किसान कल्याण विभाग
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaहरियाणा के पशुपालक किसान
Apply ProcessOnline
Official WebsiteUpdate Soon
Download AppUpdate Soon
Helpline NoUpdate Soon

Also Read: किसान ऋण पोर्टल  | Kisan Rin Portal | अब सब्सिडी वाला KCC लोन मिलना होगा और भी आसन | जाने कैसे आवेदन करे?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ / Benifits

  1. Pashu Kisan Credit Card Yojana पशुपालक किसानों को उनके व्यवसाय में उन्नति करने का अवसर देगी ।
  2. इस कार्ड के माध्यम से 1.6 लाख तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के मिलेगा।
  3. वैसे आम तौर पर बैंकों द्वारा 7% का ब्याज लिया जाता है, लेकिन यह योजना केवल 4 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन देगी।
  4. ब्याज की राशि का भुगतान 1 साल के अंदर होना आवश्यक है तभी लाभार्थी को अगली राशि मिल पाएगी।
  5. इस लोन के माध्यम से किसान न केवल अपने पशुओं की देखभाल कर सकेंगे बल्कि नए पशुओं की खरीद कर अपने बिजनेस का विस्तार भी कर सकेंगे।
  6. यदि कोई 1.6 लाख से अधिक का लोन लेना चाहता है तो उसे अधिक ब्याज देना पड़ सकता है।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता/ Eligibility Criteria

  1. आवेदक को हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक के पास पशु होना चाहिए।
  3. जिन जानवरों के लिए लोन चाहिए उनका बीमा और स्वास्थ्य कार्ड होना चाहिए।

Also Read: प्राण वायु देवता योजना हरियाणा 2023 | Pran Vayu Devata Yojana Haryana: अब पेड़ों की देखभाल करने वाले को हर साल मिलेंगे 2750/- रुपए

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज/ Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. पहचान पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  7. जानवरों के लिए लोन चाहिए उनका बीमा और स्वास्थ्य कार्ड

Also Read: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Ration Card Aadhar Link Online | Ration Card Aadhar Link Check | Ration Card Aadhar Link Status

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

Haryana Govt. Official WebsiteCLICK HERE
Pashu Kisan Credit Card Yojana Check StatusUPDATE SOON
Pashu Kisan Credit Card Yojana PDF FormUPDATE SOON
Pashu Kisan Credit Card Yojana Download APPUPDATE SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

Pashu Kisan Credit Card Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? / Apply Online

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी CSC केंद्र में जाना होगा। वही से आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। क्योंकि Pashu Kisan Credit Card सरकार द्वारा निर्धारित बैंकों द्वारा बनाया जायेगा।

Also Read: हरियाणा अविवाहिता पेंशन योजना 2023 | Haryana Unmarried Pension Yojana: अब 40 वर्ष से अधिक उम्र के कुंवारों को पेंशन देगी सरकार

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? / Offline Application Process

  1. सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा।
  2. बैंक में पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी।
  3. अब बैंक से ही आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन फॉर्म मिलेगा। इस फॉर्म को ध्यान से भरें तथा मांगे गए सभी दस्तावेजों को साथ में संलग्न करें।
  4. इसके बाद आपको Pashu Kisan Credit Card के लिए KYC करनी होगी जो उसी बैंक में आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद कर दी जाएगी।
  5. अगर पशुपालक पात्र हुए तो 30 दिन के अंदर पशु किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।

Also Read: हरियाणा छात्र परिवहन सुरक्षा योजना 2023 | Chhatra Parivahan Suraksha Yojana Haryana: अब छात्रों को स्कूल जाने के लिए मिलेगी फ्री बस सेवा

Pashu Kisan Credit Card Yojana Form PDF

Pashu Kisan Credit Card PDF Form लिए आपको बैंक जाना होगा। वही से आवेदन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है।

Also Read: Udyogini Scheme | उद्योगिनी योजना: महिलाओं को मिल रहा है बिज़नेस के लिए 3 लाख का ब्याजमुक्त लोन और 30% सब्सिडी | यहाँ से करें आवेदन

कौन से बैंक पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक:

  • एक्सिस बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • आदि जैसे शीर्ष बैंकों द्वारा पेश किए जाते हैं।

Also Read: पीएम होम लोन ब्याज सब्सिडी योजना 2023 | PM Home Loan Subsidy Yojana | आवास ऋण सब्सिडी योजना | अब 50 लाख तक के होम लोन पर मिलेगी भारी सब्सिडी

किस पशु पर कितना लोन मिलेगा?

पशुलोन की राशि
गायों के लिए40,783/- रुपये प्रति गाय
भैंस के लिए60,249/- रुपये प्रति भैंस
भेड़ और बकरी के लिए4,063/- रुपये प्रति भेड़/बकरी
मुर्गी पालन के लिए720/- रुपये प्रति यूनिट

Also Read: पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना 2024 | PM Suryaghar Muft Bijli Yojana 2024 | मुफ्त 300 यूनिट बिजली और 78000/- रूपए

FAQ

Q. Pashu Kisan Credit Card Yojana क्या है?

इस योजना के तहत पशुपालन करने वाले किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे, जिसके माध्यम से यह पशुपालक किसान बिना किसी जमानत के 1.6 लाख से लेकर 3 लाख तक का लोन ले सकेंगे।

Q. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?

हरियाणा राज्य में।

Q. पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर कितना है?

Pashu Kisan Credit Card Yojana के अंतर्गत पशुपालकों केवल 4 प्रतिशत ब्याज दर पर ही लोन मिल जाता है

Q. पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

पशुपालक किसान, पशुधन मालिक और मछली किसान जैसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित व्यक्ति पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

अभी जारी नहीं की गयी है।

Recent Posts

Related Post

2 thoughts on “पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 | Pashu Kisan Credit Card Yojana | किसानों को पशुपालन के लिए मिलेगा 3 लाख का लोन”

  1. मैं एक छोटा सा बिजनेस करना चाहता हूं उसके लिए मुझे आर्थिक सहायता के लिए 10 लख रुपए की आवश्यकता है कृपया इनकी मुख्य वेबसाइट कौन-कौन सी हैं जहां से मेरा काम जल्द से जल्द हो सके

    Reply

Leave a Comment

Follow us on Social Media