Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना

यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना 2023। UP Krishi Yantra Subsidy Yojana । कृषि उपकरण योजना । कृषि यन्त्र खरीदने पर भारी सब्सिडी दे रही सरकार । यहाँ से करे अप्लाई

4.8/5 - (5 votes)

यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना 2023, यूपी कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना, योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, कृषि यन्त्र सब्सिडी के लिए टोकन कैसे प्राप्त करें?, हेल्पलाइन नंबर (Krishi Yantra Subsidy Yojana, UP Krishi Yantrikaran yojana in Hindi) ( How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, How to get token for Krishi yantra subsidy?, Official Website, Helpline Number)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना 2023 क्या है?

यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना 2023 की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 2023 में की गयी है। सरकार इस योजना के माध्यम से प्रदेश के किसानों के लिए कृषि उपकरणों की खरीद पर 40% से 80% तक की सब्सिडी देगी ।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि में आधुनिक मशीनरी को बढ़ावा देकर किसानों की आय में वृद्धि करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में कृषि यंत्र सब्सिडी योजना अहम है। कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में प्रदेश के लघु, सीमांत एवं पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले किसानों को 10000/- रूपए से ऊपर मूल्य के किसी भी कृषि यन्त्र को खरीदने पर सरकार द्वारा 25% से 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। वहीँ दूसरी तरफ फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना पर 80% तक का अनुदान दिया जायेगा।

फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु केवल FPO (किसान उत्पादक संगठन) ही पात्र होंगे। यह अनुदान कृषि विभाग द्वारा जारी टोकन के माध्यम से दिया जाएगा। अर्थात यदि आप कृषि उपकरण खरीदने जाते है तो कृषि विभाग सब्सिडी के रूप में टोकन जारी करता है और फिर आपके द्वारा चुने हुए कृषि यन्त्र का मूल्य कम कर दिया जाता है।

अगर आप किसान है और यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना 2023 मे Apply करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है जैसे: योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें?, टोकन कैसे प्राप्त करें?, पंजीकरण कैसे करें आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

UP Krishi Yantrikaran yojana 2023 Key Points

Name Of The Yojanaकृषि यांत्रिकीकरण योजना 2023
Purpose of the Yojanaकृषि में आधुनिक मशीनरी को बढ़ावा देने के लिए किसी भी कृषि यन्त्र को खरीदने पर सरकार किसानों को 25% से 80% तक की सब्सिडी प्रदान करना।
Start of Yojana2023
Sector of YojanaState Government (UP)
Income Support10000/- रूपए से ऊपर मूल्य के किसी भी कृषि यन्त्र को खरीदने पर 25% से 50% तक की सब्सिडी तथा फार्म मशीनरी बैंक स्थापना के लिए 80% तक का अनुदान।
Ministry of Yojanaकृषि विभाग।
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaउप्र राज्य के सभी किसान।
Apply ProcessOnline
Official Websiteupagriculture.com
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline No7235090578, 8795617569

यूपी कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना 2023 के लाभ / Benefits

  1. यूपी कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना का लाभ केवल प्रदेश के किसानो को ही मिलेगा।
  2. योजना पोर्टल upagriculture.com में पंजीकृत सभी किसान नागरिक कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  3. कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ उठाकर किसान अपनी खेती को आसान बना सकते हैं
  4. UP Krishi Yantra Subsidy Scheme के अंतर्गत यंत्रों की खरीद में किसानों को 25% से लेकर 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  5. इससे उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी किसान कम लागत पर कृषि उपकरण खरीद पाएंगे।
  6. यंत्रों के अनुसार अलग-अलग रूप में सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
  7. किसानों को कम समय में ज्यादा पैदावार होगी किसानों को समय की बचत होगी।
  8. इस योजना में नए आधुनिक उपकरण मिलेंगे जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
  9. कुल मिलाकर यह योजना किसानो के जीवन स्तर को सुधारने एवं खेती की गुणवत्ता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।

Also Read: उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023 | UP Matra Bhumi Yojana|Apply Online | लाभ | पात्रता व कार्यान्वयन | Official Website

यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना 2023 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  • यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए ।
  • राज्य के लघु एवं सीमांत किसान ही योजना में आवेदन के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक किसान के पास आधार कार्ड से लिंक एक बैंक खाता होना चाहिए।
  • उम्मीदवार किसी अन्य कृषि सब्सिडी योजना से लाभ न ले रहा हों।
  • किसानो को सरकार के निर्धारित सभी मानकों को पूरा करना होगा।
  • फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु केवल FPO (किसान उत्पादक संगठन) ही पात्र होंगे।

Also Read: आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023 | How To Check Aadhar Card Status

यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

यदि आप यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास यह सभी दस्तावेज होना आवश्यक है-

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. बैंक खाता विवरण जो आधार से लिंक हो तथा पासबुक
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. जमीन के दस्तावेज

Also Read: नंदनी कृषक समृधि योजना 2023 | UP Cow Subsidy Yojana | किसानो को देसी नस्ल की 25 गाय देगी योगी सरकार

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

UP Krishi Yantrikaran yojana Official WebsiteCLICK HERE
पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल Official WebsiteCLICK HERE
कृषि यंत्रों हेतु बुकिंग करेCLICK HERE
ऑनलाइन किसान पंजीकरणCLICK HERE
अपना पंजीकरण नंबर जानेCLICK HERE
कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण हेतु चयन की स्थिति जानेCLICK HERE
UP Krishi Yantrikaran yojana APPCOMING SOON
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

30 नवंबर से करे अपना राजिस्ट्रेशन

यूपी के फतेहपुर के किसान अब कृषि यंत्रीकरण योजना से लाभान्वित होंगे। कृषि में उपयोग आने वाले यंत्रों को कृषि विभाग द्वारा किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी देकर लाभान्वित किया जाएगा। आवेदक कृषि विभाग की वेबसाइट पर 30 नवंबर से किसान अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया हमने इसी आर्टिकल में दे दी है। किसानों को रजिस्ट्रेशन करते समय फीस के रूप में टोकन मनी भी जमा करना पड़ेगा। जिले में कुल 407 यंत्रों को बांटने का दिया लक्ष्य रखा गया है।

लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा चयन

  1. कृषि उप निदेशक के मुताबिक इस योजना के तहत किसानों को पंजीकरण कराने के बाद लॉटरी सिस्टम से इसका चयन किया जाएगा।
  2. चयनित किसान जो भी यंत्र खरीदना चाहते हैं, उसे अपने पैसे से खरीद कर उसका बिल विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दें और दूसरी प्रति विभाग में लाकर जमा करना पड़ेगा।
  3. विभागीय जांच के बाद यंत्रों का सब्सिडी अकाउंट किसानों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना में आवेदन(टोकन) बुक कैसे करें / How To Apply

यदि आप यूपी कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपका कृषि विभाग में किसान / लाभार्थी पंजीकरण होना आवश्यक है। जिन लाभार्थियों का पंजीकरण नहीं है वे पंजीकरण हेतु अपने विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी अथवा जिले के उप कृषि निदेशक कार्यालय से संपर्क करें।
जिन लाभार्थियों का पंजीकरण है वे अपने द्वारा चुने हुए कृषि यंत्रों में से एक या एक से अधिक यंत्र लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-

  1. सर्वप्रथम ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर कृषि यंत्रों हेतु बुकिंग करे, के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
  2. फिर आपके सामने एक ऐसा पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी।
  3. पंजीकरण संख्या दर्ज करते ही आपके सामने लाभार्थी का पूरा विवरण खुल जायेगा।
  4. यही पर आपको अपने पसंद के उपकरण को चुन लेना है।
  5. अब आपको आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  6. इस पेज पर आपको सभी पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। तथा सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  7. इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  8. इस प्रकार आप यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
  9. बुकिंग स्वीकार किए जाने के पश्चात sms प्राप्त होगा।
  10. टोकन कंफर्म करने का sms भी आवेदक के मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  11. इस तरह आप कृषि यन्त्र खरीद सकते हैं।

ध्यान दें- चालान रशीद पोर्टल पर अपलोड नहीं करनी है , बल्कि यन्त्र खरीदने के पश्चात बिल को पोर्टल पर अपलोड करना है।

Also Read: मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना 2023 | देसी गायों को खरदने पर सरकार देगी 40000/- रूपए का अनुदान

ऑनलाइन किसान पंजीकरण कैसे करें?/ How To Register?

  1. सबसे पहले आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर ऑनलाइन किसान पंजीकरण, के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. फिर आपके सामने कुछ इस तरह डिस्क्लेमर पेज खुल जायेगा।
  3. यहाँ पर आपको सहमति देनी है फिर सहमति देकर आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
ऑनलाइन किसान पंजीकरण कैसे करें?/ How To Register?
  1. इसके पश्चात् आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  2. OTP संख्या दर्ज करने के पश्चात आपको अपना विवरण डालना होगा।
  3. इस तरह किसान पंजीकरण कर सकते हैं।

Also Read: TAFCOP Portal | आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें

यदि पंजीकरण नंबर खो गया है तो किसान पंजीकरण नंबर कैसे जाने?

यदि आपका पंजीकरण नंबर खो गया है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। नीचे दिए गए स्टेप की मदद से आप अपना खोया हुआ पंजीकरण नंबर प्राप्त कर सकते हैं:

  1. इसके लिए आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर अपना पंजीकरण नंबर जाने, के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना में किसान पंजीकरण नंबर कैसे जाने?
  1. यहाँ आपको अपना पंजीकरण नंबर जाने पर क्लिक करना होगा।
यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना में किसान पंजीकरण नंबर कैसे जाने?
  1. अब मांगी गयी जानकारी को भर के आप सफलतापूर्वक पंजीकरण नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० 2023 | Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana UP | इलेक्ट्रिक सोलर फेंसिंग तारबाड़ लगाने के लिए मिलेगा अनुदान

कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण हेतु चयन स्थिति कैसे देखें?

  1. इसके लिए आपको ऊपर SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण हेतु चयन की स्थिति जाने, के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण हेतु चयन स्थिति कैसे देखें:
  1. फिर आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल जायेगा।
  2. यहाँ आपको जिले का नाम तथा अपना किसान पंजीकरण नंबर डालकर खोजे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

Also Read: UP EV Subsidy Portal | यू० पी० इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सब्सिडी पोर्टल | यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार देगी 1 लाख तक की सब्सिडी

यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना में दिए जाने वाले अनुदान राशि का विवरण

50% सब्सिडी वाले यंत्र40% सब्सिडी वाले यंत्र25% सब्सिडी वाले यंत्र
स्प्रिंकल सेट- निर्धारित मूल्य का 50%, या अधिकतम 75000/ रूपए, जो भी कम हो।
बुंदेलखंड क्षेत्र में इस उपकरण हेतु 90% अनुदान है।
पावर टिलर (8 H .P या उससे अधिक )-निर्धारित किये मूल्य का 40% या अधिकतम 45000/- रूपए, जो भी कम हो।एरो ब्लास्टर स्प्रेयर- निर्धारित किये गए मूल्य का 25% या अधिकतम 25000/-रूपए, जो भी कम हो।
लेजर लैंड लेवलर- निर्धारित किये गए मूल्य का 50% या अधिकतम 50000/- रूपए, जो भी कम हो।शुगर केन कटर प्लांटर ,रीपर जीरो टिल सीड ड्रिल ,बाइंडर -निर्धारित की गयी राशि का 40% या अधिकतम 20000/- रूपए, जो भी कम हो।ट्रैक्टर (40 H .P तक )
निर्धारित की गयी राशि का 25% या अधिकतम 45000/- रूपए, जो भी कम हो।
रोटावेटर -निर्धारित किये गए मूल्य का 50% या अधिकतम 30000/- रूपए, जो भी कम हो।पावर थ्रेशर-निर्धारित की गयी राशि का 25% या अधिकतम 4000/- रूपए, जो भी कम हो।
जीरोटिल सीडड्रिल ,मल्टीक्राफ्ट थ्रेशर फेरो प्लांटर , सीडड्रिल – निर्धारित किये गए मूल्य का 50% जिसकी अधिकतम राशि 15 हजार रूपए से कम हो।ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर- निर्धारित मूल्य का 25% एवं जो अधिकतम 4 हजार रुपये से कम हो।
पम्प सेट- निर्धारित राशि का 50% जिसकी अधिकतम राशि 10 हजार रूपए से कम हो।विनोइंग फैन चेफ कटर-तय किये मूल्य के 25% अधिकतम राशि 2 हजार रूपए से कम हो।
फुट स्प्रेयर ,नैपसैक स्प्रेयर ,पावर स्प्रेयर -निर्धारित राशि का 50% जिसकी अधिकतम राशि 3 हजार रूपए से कम है।

इसके अलावा भी अन्य उपकरणों पर अनुदान दिया जा रहा है। अगर आप इसकी समस्त जानकारी विस्तार से प्राप्त करना चाहते है तो अपने विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी से संपर्क करें या फिर यूपी कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना 2023 Key Points की टेबल में सबसे नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।

UP Krishi Yantrikaran yojana के अंतर्गत उपलब्ध कुछ प्रमुख यंत्र

यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में अनुदान पर कृष‍ि यंत्र दिए जाने के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो पाने के कारण, शेष बचे यंत्रों पर भी सरकार ने सब्सिडी देने का फैसला किया है। इन यंत्रों में सबसे ज्यादा प्राथमिकता फसल अवशेष यंत्रों को दी जाएगी। इसके अलावा भूसा बनाने वाली अत्याधुनिक मशीनों पर भी सब्सिडी प्रदान की जाएगी। कुल मिलाकर इन सभी उपकरणों को किसान नागरिक उचित मूल्य दर में खरीद सकते है।

  1. हेरो
  2. कल्टीवेटर
  3. मिनी राइस मिल
  4. पावर टिलर
  5. लेजर लैंड लेवलर
  6. मल्टी क्रॉप थ्रेशर
  7. पावर चैफ कटर
  8. ट्रैक्टर माउंडेड स्प्रेयर
  9. डिस्क प्लाऊ
  10. आयल मिल विद फ़िल्टर प्रेस
  11. रोटावेपर
  12. स्ट्रा रीपर
  13. पैकिंग मशीन
  14. आलू खुदाई मशीन
  15. कस्टम हायरिंग सेंटर आदि।
  16. जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
  17. सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम
  18. पैडी स्ट्रॉ चॉपर
  19. श्रेडर
  20. श्रव मास्टर
  21. मल्चर
  22. हाइड्रोलिक प्लाऊ
  23. क्रॉप रीपर
  24. रोटरी स्लेशर
  25. स्ट्रॉ रेक
  26. बेलिंग मशीन
  27. रीपर कम बाइंडर

यूपी कृषि यांत्रिकीकरण योजना 2023 के उद्देश्य

  • किसानो की फसल की रक्षा कर उनकी आय में ब्रद्धि करना ।
  • छोटे, लघु, सीमांत किसानों को नयी तकनीक अपनाने में आर्थिक मदद प्रदान करना।
  • फसल उत्पादन में राज्य को सशक्त बनाकर अग्रणी राज्य का दर्जा प्राप्त करना
  • किसानो को आत्मनिर्भर बनाना।

FAQ

यूपी कृषि उपकरण योजना का लाभ कौन से किसान प्राप्त कर सकते है?

लघु एवं सीमान्त किसान कृषि उपकरण योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत कितनी जमानत राशि जमा करनी होगी?

किसान नागरिकों को 10000/- रूपए से लेकर 1 लाख तक के कृषि यंत्रों के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत 25 सौ रूपए की जमानत राशि जमा करनी होगी।

क्या पंजीकृत किसान नागरिक ही UP Krishi Yantra Subsidy Schem का लाभ प्राप्त कर सकते है?

हाँ केवल पोर्टल पर पंजीकृत किसान ही UP Krishi Yantra Subsidy Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते है।

यूपी कृषि उपकरण योजना के अंतर्गत किसानों को कितना प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा?

कृषि उपकरणों पर 25% से लेकर 50% सब्सिडी दी जाएगी तथा फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु 80% तक का अनुदान दिया जायेगा।

कृषि यंत्र सब्सिडी हेतु चयनित किसान लिस्ट कैसे देखें?

UP krishi yantra subsidy Scheme 2023 के अंतर्गत चयनित किसानो की लिस्ट देखने के लिए SOME USEFUL IMPORTANT LINKS में जाकर कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरण हेतु चयन की स्थिति जाने, के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/ पर आवेदन करना है।

Recent Posts

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media