Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

यूपी सेवायोजन पोर्टल | UP Sewayojan Portal | Rojgaar Sangam Portal | Private and Government Jobs | Login, Registration, Apply Online, रोजगार मेला

यूपी सेवायोजन पोर्टल | UP Sewayojan Portal | Rojgaar Sangam Portal | Private and Government Jobs | Login, Registration, Apply Online, रोजगार मेला

4.4/5 - (5 votes)

यूपी सेवायोजन पोर्टल, यूपी सेवायोजन पोर्टल, ऑनलाइन आवेदन, पोर्टल के लाभ, Form PDF, आवेदन कैसे करें? अधिकारिक वेबसाइट?, हेल्पलाइन नंबर (UP Sewayojan Portal 2024, Uttar Pradesh Sewayojan Portal 2024, Online Apply, Portal Benefits, Registration, Apply Online, Private and Government Jobs, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

UP Sewayojan Portal 2024 क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर देने के उद्देश्य से UP Sewayojan Portal की शुरुआत की है। इसे “रोजगार संगम” पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद, नागरिक अपनी योग्यताओं के आधार पर नौकरियों की खोज कर सकते हैं और उन पर आवेदन कर सकते हैं।

यूपी सेवायोजन पोर्टल प्रदेश के सभी बेरोजगार युवकों को न केवल सरकारी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी देगा बल्कि यहाँ से रोजगार मेला की जानकारी भी मिल सकेगी। उत्तर प्रदेश सरकार इस पोर्टल के माध्यम से ऐसे बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता से भी जोड़ेगी जो आर्थिक रूप से गरीब वर्ग में आते हैं।

यदि आप भी UP Sewayojan Portal में आवेदन करके इस पोर्टल का लाभ लेना चाहते हैं, तो नीचे दी गई सभी जानकारी प्राप्त करें, जैसे: रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, पोर्टल के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजना की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: UP Patrakar Pension Yojana | यूपी पत्रकार पेंशन योजना: अब यूपी के 60 साल से अधिक आयु के सभी पत्रकारों को मिलेगी पेंशन, यहाँ से करें आवेदन

UP Sewayojan Portal Key Points

Name Of The PortalUP Sewayojan Portal
Purpose of the Portalयूपी के बेरोजगार युवाओं को एक स्थान पर Private and Government Jobs, रोजगार मेले से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाना
Start of Portal1960
Sector of PortalState Government (Uttar Pradesh)
Department Of The Portalसेवायोजन विभाग
Current StatusActive
Beneficiary of Portalउत्तर प्रदेश के सभी बेरोजगार युवा
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://sewayojan.up.nic.in/
Download Appजल्द जारी की जाएगी
Helpline No0522-2638995

UP Sewayojan Portal के लाभ / Benefits

  1. यूपी सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से रोजगार मेला की Latest Update चेक कर सकते हैं।
  2. यहां से बेरोजगार लोग अपनी योग्यता के मुताबिक नौकरी ढूंढ सकते हैं।
  3. अगर कोई कंपनी अपने लिए Employee ढूंढ रही है, तो वह यहां से आसानी से एम्पलाई भी ढूंढ सकती है।

Also Read: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना यूपी 2023 | Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana UP | यूपी सरकार देगी 5 साल में दो करोड़ युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन

यूपी सेवायोजन पोर्टल के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  1. आवेदक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  2. केवल बेरोजगार ही पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।
  3. उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से लेकर के 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  4. पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार के कुल परिवार की वार्षिक आय ₹2,00000/- या फिर इससे कम होनी चाहिए।

Also Read: UP EV Subsidy Portal | यू० पी० इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सब्सिडी पोर्टल | यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार देगी 1 लाख तक की सब्सिडी

Rojgaar Sangam Portal में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाणपत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. 10वीं और 12वीं का सर्टिफिकेट
  6. किसी भी विशेष क्षेत्र में अगर डिप्लोमा या डिग्री हासिल किया है, तो उसका सर्टिफिकेट
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. स्थाई मोबाइल नंबर

Also Read: यूपी पंख पोर्टल 2024 | UP Pankh Portal: Registration @uppankh.in, Pankh Portal Login

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

UP Sewayojan Portal Official Website LinkCLICK HERE
UP Sewayojan Portal Direct Apply LinkCLICK HERE
Scheme Application LinkCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

UP Sewayojan Portal पर कौन-कौन सी सर्विस के लिए पंजीकरण कर सकते हैं / Sewayojan Portal Service List 2024

यूपी सेवायोजन पोर्टल पर कई सारी सर्विसेज के लिए आवेदन किया जा सकता है और उनमें से कुछ इस प्रकार से नीचे लिस्ट में बताई गई है:

  1. रोजगार मेला की जानकारी
  2. सरकारी तथा प्राइवेट नौकरी मे आवेदन करना
  3. कंपनियां अपने लिए कर्मचारी ढूंढ सकती हैं

Also Read: पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना 2024 | PM Suryaghar Muft Bijli Yojana 2024 | मुफ्त 300 यूनिट बिजली और 78000/- रूपए

UP Sewayojan Portal में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? / How To Registration Online?

  1. इसके लिए आप आप ऊपर दिए गए “SOME USEFUL IMPORTANT LINKS” के Section में जाएं “Sewayojan Porta Direct Apply Link” के सामने दिए गए Link पर CLICK करना होगा।
  2. अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो “Job Seeker” पर CLICK करें, और अगर आप नौकरी देने वाले हैं, तो “Employer” विकल्प चुनें।
  3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको “New User? Signup” बटन पर CLICK करना होगा।
  4. अब आपको अपना नाम, Email ID, Mobile Number, Password और Captcha Code जैसे जरूरी विवरण भरने होंगे। सभी जानकारी भरने के बाद, “Submit” बटन पर CLICK करें।
  5. इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा। उस OTP को दिए गए बॉक्स में भरकर “Submit” करें। इस प्रक्रिया के बाद आपका Registration पूरा हो जाएगा।

Also Read: लखपति दीदी योजना 2024 | Lakhpati Didi Yojana: देश की 3 करोड़ महिलाओं को सरकार बनाएगी लखपति दीदी । यहाँ से करें आवेदन

Rojgaar Sangam Portal पर नौकरी कैसे ढूंढे / How to find Jobs On Sevayojan Portal

  • इसके लिए आप आप ऊपर दिए गए “SOME USEFUL IMPORTANT LINKS” के Section में जाएं “Sewayojan Porta Official Website” के सामने दिए गए Link पर CLICK करना होगा।
  • होमपेज पर पहुँचने के बाद, “Jobs” विकल्प पर CLICK करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आप विभिन्न प्रकार की नौकरियों को तलाश सकते हैं। अपनी ज़रूरत के अनुसार, इनमें से किसी भी विकल्प का चयन करें:
  • आउटसोर्स नौकरियाँ
  • प्राइवेट नौकरियाँ
  • सरकारी नौकरियाँ
  • रोजगार मेला नौकरियाँ
  • चयन करने के बाद, संबंधित नौकरी की सूची आपके सामने होगी। यहां से आप नौकरी से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं और इच्छानुसार Online आवेदन भी कर सकते हैं।

Also Read: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना उ० प्र० 2023| Mukhyamantri Gramodhyog Rojgar Yojana UP | लाभ | पात्रता व दस्तावेज | Official Website

UP Sewayojan Portal पर रोजगार मेला की जानकारी कैसे ढूंढे / How To Get Rojgar Mela Details

  1. इसके लिए आप आप ऊपर दिए गए “SOME USEFUL IMPORTANT LINKS” के Section में जाएं “Sevayojan Portal Direct Login Link” के सामने दिए गए Link पर CLICK करना होगा।
  2. अब यहां पर आप सीधे Login Page पर पहुंच जाएंगे।
  3. अपने Username और Password का इस्तेमाल करके Portal पर Login करें।
  4. Login होने के बाद आपको यहां पर रोजगार मेला का Option दिखाई देगा और आपको इसके ऊपर CLICK कर देना है।
  5. अब जहां पर भी रोजगार मेला चलाया जा रहा होगा, उसकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी और आप चाहे तो उसी जगह से रोजगार मेला में खुद अपना Online पंजीकरण कर सकते हैं।

Also Read: यूपी संभव पोर्टल | UP Sambhav Portal : अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे | सरकारी काम होगा मिनटों मे

UP Sewayojan Portal 2024 Application PDF Form

Rojgaar Sangam Portal पर अपना अगर अपना पंजीकरण करना है और तो आपको इसके लिए Application PDF Form की आवश्यकता है, तो आप ऐसे में इसके लिए ऊपर दिए गए “SOME USEFUL IMPORTANT LINKS” के Section में जाएं “Scheme Application Link” के सामने दिए गए Link पर CLICK करना होगा। इसके बाद आप आसानी से Application PDF Form डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read: TAFCOP Portal | आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें

FAQ

Q. उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों लोगों के लिए कौन सा पोर्टल शुरू किया गया है?

उत्तर प्रदेश में बेरोजगार लोगों के लिए सरकार ने सेवायोजन पोर्टल को शुरू किया है जहां पर आसानी से नौकरी ढूंढी जा सकती है और कंपनियां अपने लिए एम्पलाई भी ढूंढ सकती हैं।

Q.क्या Rojgaar Sangam Portal पर पंजीकरण के लिए कोई शुल्क देना होगा?

शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

Q. Rojgaar Sangam Portal पर कौन-कौन पंजीकरण कर सकता है?

Rojgaar Sangam Portal पर नौकरी ढूंढने वाला और नौकरी प्रदाता कंपनी (फिर वह सरकारी या फिर गैर सरकारी ही क्यों ना हो) करने वाला दोनों ही पक्ष अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

Q. UP Sewayojan Portal 2024 से संबंधित सहायता संपर्क नंबर क्या है?

यूपी सेवायोजन पोर्टल 2024 से संबंधित निशुल्क सहायता संपर्क नंबर 0522-2638995 है।

Q. Sewayojan Portal पर रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि क्या है?

इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई भी अंतिम तिथि नहीं है अर्थात जब चाहे तब इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Q. UPBOCW Portal पर रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि क्या है?

इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई भी अंतिम तिथि नहीं है अर्थात जब चाहे तब इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Related Post

1 thought on “यूपी सेवायोजन पोर्टल | UP Sewayojan Portal | Rojgaar Sangam Portal | Private and Government Jobs | Login, Registration, Apply Online, रोजगार मेला”

Leave a Comment

Follow us on Social Media