Yojana Sarkar

www.yojanasarkar.in

LIC Jeevan Pragati Plan

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान | LIC Jeevan Pragati Plan: 200/- रुपये के निवेश पर मिलेगा 28 लाख लाखों रुपयों का रिटर्न

5/5 - (1 vote)

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान क्या है, एलआईसी जीवन प्रगति योजना, एलआईसी प्लान 5 साल डबल मनी, ऑनलाइन आवेदन, योजना के लाभ, Form PDF, आवेदन कैसे करें? अधिकारिक वेबसाइट? हेल्पलाइन नंबर, एलआईसी जीवन प्रगति प्लान किसके लिए है?(LIC Jeevan Pragati Plan in Hindi, LIC Jeevan Pragati scheme, LIC Jeevan Pragati Yojana detail, LIC Jeevan Pragati plan benefits, LIC Jeevan Pragati plan apply process, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

LIC Jeevan Pragati Plan क्या है?

बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन (LIC) ने LIC Jeevan Pragati Plan योजना शुरू की है। यह योजना आपको कुछ ही सालों में लखपति बना सकती है। इस योजना के तहत, अगर आप हर रोज 200/- रुपये निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 28 लाख रुपये तक की रकम मिल सकती है।

अगर आप LIC में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो जीवन प्रगति योजना एक अच्छी पॉलिसी हो सकती है। इस पॉलिसी में जीवन बीमा के साथ-साथ जोखिम का लाभ भी मिलता है, जिससे आपका निवेश सुरक्षित रहता है। एलआईसी जीवन प्रगति योजना में नियमित प्रीमियम का भुगतान करने पर मृत्यु लाभ भी मिलता है। इस योजना में आपको सुरक्षा के साथ अधिक मुनाफा भी मिलता है।

“यदि आप भी एलआईसी जीवन प्रगति प्लान योजना, मे आवेदन करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी नीचे दी गयी है” जैसे: आवेदन कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, योजना के लाभ, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी yojanasarkar.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 

Also Read: लखपति दीदी योजना 2024 | Lakhpati Didi Yojana: देश की 3 करोड़ महिलाओं को सरकार बनाएगी लखपति दीदी । यहाँ से करें आवेदन

LIC Jeevan Pragati Plan 2024 Key Points

Name Of The SchemeLIC Jeevan Pragati Plan
Name of the Policy CompanyLIC
Purpose of the Schemeपॉलिसी धारा की मृत्यु होने पर 100% लाभ प्राप्त होता है
Start of The Scheme2024
Premium Amount₹200/- प्रतिदिन अथवा ₹6000/- प्रति माह
After maturity Refundमैच्योरिटी की अवधि समाप्त होने पर 28 लाख रुपए की राशि
Current StatusActive
Duration Of Policyन्यूनतम 12 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष
Beneficiary of Schemeदेश के सभी नागरिक
Apply ProcessOnline and Offline
Official Websitehttps://licindia.in/lic-s-jeevan-pragati-plan-no-838-uin-512n306v01-
Download Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.lic.liccustomer&hl=en_IN
Helpline Noजल्द ही जारी किया जाएगा।

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान में कैसे मिलेगा रिटर्न

पॉलिसी धारक इस योजना के तहत प्रतिदिन 200/- रूपए निवेश करता है। इस तरह महीने में ₹6000 और साल भर में 72000/- रूपए निवेश किए जाते हैं। अगर आप इस योजना को 20 साल के लिए लेते हैं, तो आपको कुल मिलाकर लगभग 14,40,000/- रुपए निवेश करने होंगे। इस अवधि के अंत में, योजना के लाभों को मिलाकर, आपको कुल 28 लाख रुपए का फंड प्राप्त होगा।

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023)

LIC Jeevan Pragati Plan में रिस्क कवरेज की जानकारी

एलआईसी के जीवन प्रगति योजना में हर 5 साल पर आपके रिस्क कवर की राशि बढ़ जाती है। इसका मतलब है कि हर 5 साल बाद आपको मिलने वाली रकम में बढ़ोतरी होगी। अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके बाद इंश्योरेंस की राशि, साधारण लाभ और अंतिम लाभ मिलाकर नॉमिनी को दिया जाएगा।

Also Read: Udyogini Scheme | उद्योगिनी योजना: महिलाओं को मिल रहा है बिज़नेस के लिए 3 लाख का ब्याजमुक्त लोन और 30% सब्सिडी | यहाँ से करें आवेदन

LIC Jeevan Pragati Plan लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट / Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  4. स्थाई मोबाइल नंबर
  5. ईमेल आईडी

Also Read: नैनो उर्वरक सब्सिडी योजना 2024: Nano Fertilizer Subsidy Scheme | AGR-2 Yojana | किसानों को उर्वरकों पर मिलेगी 50% की सब्सिड

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS

LIC Jeevan Pragati Plan Official websiteCLICK HERE
LIC Jeevan Pragati Plan PDF form LinkCLICK HERE
LIC Official AppCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

LIC Jeevan Pragati Plan लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? / How To Apply Online?

  1. ऑनलाइन एलआईसी पॉलिसी खरीदने के लिए आपको ऊपर दिए गए Some Useful Important Links में जाना है और LIC Jeevan Pragati Plan Official website पर CLICK कर देना है।
  2. होम पेज पर आपको ऑनलाइन खरीदें नाम के ऑप्शन पर CLICK कर देना है।
  3. दी गई लिस्ट में से एलआईसी जीवन प्रगति प्लान ढूंढना है और उसके ऊपर CLICK करना है।
  4. इतना करने के बाद आपको LIC Jeevan Pragati Plan के बारे में संपूर्ण जानकारी पढ़ने को मिलेगी।
  5. इसके बाद आपको पॉलिसी के अवधि का चुनाव करना होगा।
  6. आपको आगे आवेदन फॉर्म मिलेगा और आप आवेदन फार्म में पूछे जा रही जानकारी को ध्यान से भरे।
  7. जरूरी डॉक्यूमेंट को भी वेबसाइट पर अपलोड कर दें।
  8. अब आवेदन करने की अंतिम प्रक्रिया में अन्य जानकारी को ध्यान से पूरा करके अपना LIC प्लान खरीद लें।
  9. प्लान खरीदने के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर और Email पर कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा।
  10. साथ ही आपको प्लान खरीदने से संबंधित कुछ PDF फाइल भी प्राप्त होगी और आप इसे डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रखें।

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना | 5% ब्याज दर पर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का ऋण

LIC Jeevan Pragati Plan लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?/How To Apply Offline?

  1. अगर आप पॉलिसी को ऑफलाइन लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी LIC एजेंट से मिलना होगा। एजेंट आपको प्लान के बारे में अच्छे से इनफॉरमेशन देगा और सारा कुछ कैलकुलेशन करके भी समझाएगा।
  2. इसके बाद एजेंट आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स मांगेगा एवं आपसे आवेदन फार्म को भर देगा।
  3. Plan लेने की संपूर्ण प्रक्रिया एजेंट अपने माध्यम से पूरी करेगा और उसके बाद एक-दो दिन का समय लेकर के वह आपको Plan खरीदने एवं इससे जुड़ी हुई अन्य सभी डॉक्यूमेंट देगा।

Also Read: पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना 2024 | PM Suryaghar Muft Bijli Yojana 2024 | मुफ्त 300 यूनिट बिजली और 78000/- रूपए

LIC Jeevan Pragati Plan PDF Form

LIC Jeevan Pragati Plan की PDF ऊपर दिए गए Some Useful Important Links में जाकर LIC Jeevan Pragati plan PDF Form Link पर CLICK करके DOWNLOAD कर लें। LIC Jeevan Pragati Plan की PDF फॉर्म में पॉलिसी की पूरी जानकारी दी गई है। आप PDF फॉर्म को पढ़कर आसानी से पॉलिसी के बारे में और भी बेहतर जानकारी समझ सकते हैं, ताकि इन्वेस्टमेंट करने में आपको कोई भी समस्या ना हो और ना ही किसी भी प्रकार का आपके मन में पॉलिसी को लेकर संदेह हो।

Also Read: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें? Ration Card Aadhar Link Online | Ration Card Aadhar Link Check | Ration Card Aadhar Link Status

FAQ

Q. एलआईसी जीवन प्रगति प्लान क्या है?

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान में अगर आप ₹200 रोजाना निवेश करते हैं, तो 20 साल में आपको 28 लाख रुपए का रिटर्न प्राप्त होगा।

Q. LIC Jeevan Pragati Plan में कितने समय के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं?

इस प्लान में आप 12 वर्ष के लिए और 20 वर्ष के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Q. LIC Jeevan Pragati Plan किसके लिए है?

12 वर्ष से लेकर के 45 वर्ष की उम्र में आने वाले लोगों के लिए यह योजना है।

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media